𝗠𝗔𝗦𝗧𝗜 𝗞𝗜 𝗣𝗔𝗧𝗛𝗦𝗛𝗔𝗟𝗔 😁


Channel's geo and language: India, Hindi


👉 Full Entertainment😍
👉 रोजाना नये जोक्😂
👉 बेस्ट हिंदी जोक्स 😝
#Memes #Jokes #Comedy

https://telega.io/c/BEST_HINDI_JOKES

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Statistics
Posts filter


दुनिया ऐसे मूर्खों से भरी पड़ी है जो हर बात का जवाब "नहीं" में ही देते हैं...



क्या आप भी उनमे से एक हैं??


अपना जवाब कॉमेंट करे 😝

😂😂😂😂😂😂

897 0 9 10 26

एक छोड़कर गई तो क्या हुआ

दूसरी तैयार होके बैठी है

सेटिंग कि नहीं टेंशन की बात कर रहा हूं यार
😄😄😄


अभी मैंने पड़ोसन से पूछा.... 🙈
डिनर 🍱में क्या खाया ?

पड़ोसन बोली
तुम्हे अपना बनाने की कसम
😜😜😜😜🙏🙏🙏





और फिर कही
और बाबा जी कैसा लगा मेरा मजाक

मैं: अरे पड़ोसन ऐसे मजाक न करो दिल का दौरा पड़ते पड़ते बचा है 🙈🙈


Video is unavailable for watching
Show in Telegram

1.6k 0 10 28 24

हिंदी की परीक्षा में "भाखड़ा नांगल डैम" पर

निबंध लिखने को आया।

एक बालक ने इसका जवाब कुछ यूँ लिखा

भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है।

सतलज नदी पंजाब में है।


पंजाब सरदारो का देश है।

सरदार पटेल भी एक सरदार थे।


उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है।

लोहा टाटा में बनता है।


टाटा हाथ से किया जाता है।


क़ानून के हाथ बड़े लंबे होते है

पंडित जवाहर लाल नेहरू भी
क़ानून जानते थे।

उन्हें बच्चे
चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे।


चाचा नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था।

गुलाब 3 किस्म के होते हैं।
पीने वाला शरबत, खिलने वाला और गुलाबरी होता है।


गुलाबरी बहुत मीठा होता है।


मीठी तो चीनी भी होती है।


चीनी अक्सर चींटी खाती है।


हाथी की चींटी से सख्त नफरत है।


लंदन का हाथी बहुत विख्यात है।

लंदन जर्मनी के पास है।

जर्मनी का वार बहुत फेमस है।

वार 8 तरह के होते हैं....
सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार,
शुक्रवार, शनिवार, रविवार और वर्ल्डवार।


वर्ल्ड वार बहुत खतरनाक होते हैं।


खतरनाक तो शेर भी होता है।

40 सेर का एक मन होता है।

मन बहुत चंचल होता है।

चंचल मेरे पीछे बैठती है।


चंचल मधुबाला की छोटी बहन है।

मधुबाला ने फ़िल्म शक्ति में काम किया है।


शक्ति मुठ्ठी में होती है।

छोटे छोटे झगडे में मुठ्ठी बांध कर
मारने का शौक़ पंजाबियों का होता है।

पंजाबी पंजाब में रहते हैं और
पंजाब में ही "भाखड़ा नांगल डैम" है।


कॉपी चेक करने वाला आज भी
इस अद्भुत बालक को ढूंढ रहा हैं।
😜😭😂😳😳😂😣😝😜
🙋

1.9k 0 19 38 68

#प्रश्न

अगर कोई पौधा आपकी पर्सनैलिटी को दर्शाता, तो वो कौन-सा होता और क्यों?
सोचिए –

क्या आप कैक्टस जैसे सख्त बाहर से लेकिन सॉफ्ट अंदर से हैं?

या मनी प्लांट जैसे, जहां भी जाओ वहाँ छा जाते हो?

बताओ – आप कौन-से पौधे जैसे हो?
और उस पौधे की कौन-सी बात आपसे मिलती है?


प्रश्न कॉपी करके अपने ग्रुप में दोस्तों से पूछने से पहले यहाँ जवाब देते जाना 😁

2k 0 5 33 25

अब ये अफवाह कौन फैला रहा कि लड़किया शादी में नागिन डांस इस लिए भी नहीं करती … 🤨🤨



=



कहीं नाचते - नाचते कहीं असली रूप में आ गई तो पोल खुल जाएगी … 😅😅


मै तो उस शख्स को ढुंढ रहा हूँ जिसने कहाँ था की

मैं तुम्हारी गर्मी एक मिनट में निकाल दुंगा। 😄😄

2.5k 0 23 14 57

मेरा अनुभव है

तलाक हो ना हो लेकिन,


3 बार I Love You बोलने से
Block जरुर हो जाओगे !!


😂😂😂😂😂😂

2.6k 0 14 149 58

एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे
समझाया अपने मरीज को।

दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें।

दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक – एक गोली।

लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

दिल मेरा इश्क करने पर रजामंद रहेगा,
इतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा।😂😂😂

2.7k 0 15 13 52

सुनो फलानी

तुम्हारा होना इतवार के जैसा है ,
कुछ सूझता नहीं है बस अच्छा लगता है ♥️🫰🏻


*💫 ब्रेकिंग न्यूज 💫*

*नींबु महंगे होने से भूत,प्रेत,चुड़ैल,*

*और...*

*भटकती आत्माओं में,*
*खुशी,हर्षोल्लास का माहौल...!!*🥺

😈👹💀☠️👽👻✌️😂😁😝

2.9k 0 26 24 63

हमारे ग्रुप की लड़कियां बहुत ही मासूम, सीधी, भोली, और शांति प्रिय हैं … 🙂🙂



                                  



अब इससे ज़्यादा झूठ नहीं बोल सकता … 🫣


खाना किधर खाये अब 🤭🤭🤭😂😂

3k 0 19 296 76

Mumbai Live - channel about the latest news in Mumbai.
Brief updates, clear summaries and engaging visuals!
Join to Mumbai Live!


143 करोड़ की जनसंख्या मैं 10% कब्जा तो..🙄

नेहा प्रीति आशा ओर पूजा नाम की लड़कियों ने कर रखा है..😬😜😂😂🤦🤦


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
बिना मेहनत घर बैठे वज़न घटाने की निंजा टेक्नीक… 🤪🤪

3.1k 0 16 33 44

रोज एक लड़की की रिक्वेस्ट आना.. और बीवी का मायके में होना...
...
क्या ये सिर्फ इतेफाक है..?😂

3.3k 0 10 97 54

न्यूज़ चैनल वाले कह रहे है,पहाड़ो पर बर्फ की चादर बीछी हुई है

चलो दो तीन चादर वहां से ले आते है
गर्मी के दिनों मे ओढ़ लेंगे 😂😜

क्या कहते हो दोस्तों

3.3k 0 12 163 50

#बाबा का ज्ञान 😛

3.5k 0 25 29 71
20 last posts shown.