Mission Rpsc (RAS, SI) Exams™


Channel's geo and language: India, English
Category: Other


ग्रुप मे सभी माननीय सदस्यों का स्वागत है, आशा करते है कि यह ग्रुप आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा।
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना टेलीग्राम चैनल 📖✅
Buy ads: https://telega.io/c/Rajasthan_gk_ras_si_examss
Owner @Ankit5517

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, English
Category
Other
Statistics
Posts filter


“टूटा था वो लड़का पिछली रात सपने के पूरा न होने से,


लेकिन सुबह उठकर बोला
जो.
      
….. READ MORE ……


हवामहल कहां स्थित है ?


UPSC व अन्य राज्य स्तरीय एग्जाम्स (स्टेट PCS) मुख्य परीक्षा (mains exam) का उत्तर लिखते समय निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुसरण करें -

• प्रश्न की सटीक समझ व उत्तर की व्यवस्थित रूपरेखा

• संक्षिप्त, टू-द-पॉइंट लेखन शैली

• प्रामाणिक तथ्यों का समुचित उपयोग

• अधिकतम ज़रूरी बिंदुओं का समावेश

• सरकारी दस्तावेज़ों (मंत्रालयों/आयोगों की रिपोर्ट्स, पॉलिसी पेपर्स आदि) के संदर्भों की चर्चा

• प्रभावी भूमिका व निष्कर्ष

• समकालीन घटनाओं/प्रसंगों को उत्तर से जोड़ना

• दृष्टिकोण में संतुलन, समावेशन व गहराई

• अच्छी, साफ-सुथरी हैंडराइटिंग

• भाषा में प्रवाह

• आवश्यकतानुसार डायग्राम्स, नक्शों आदि का प्रयोग

• तकनीकी शब्दावली का सटीक उपयोग

• सुंदर प्रस्तुति शैली (छोटे पैराग्राफ्स रखना, महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन करना आदि)

• विराम चिन्हों का समुचित प्रयोग

• भाषा में वर्तनी व व्याकरण की शुद्धता


हंँसती हुई ''मांँ'' से खूबसूरत
इस दुनियांँ में कुछ भी नही।❤️🙏


Connect Civils Par RAS Prelims ki free तैयारी ✍️ -

By IITians 🚀 & RAS Selected 👮‍♀️ mentors

1. Economic Survey 📖
2. Current Affairs 🗞
3. Free Indian Economy Lectures 📈
4. Daily test and detail solution

Lectures 📹 + Notes 📕 + Test series ✍️ सब कुछ मिलेगा यहाँ

Only sincere aspirants join करें 👇 - https://t.me/ConnectRAS


🔰 प्रमुख नदियां एवं उनकी सहायक नदियां :-

• सिंधु - झेलम, चिनाब, रावी, व्यास एवं सतलुज‌।

• गंगा - यमुना, चंबल, सोन, दामोदर, महाकाली, घाघरा, रामगंगा, कोसी, गंडक

• यमुना - टोंस, हिंडन, चंबल, सिंध, बेतवा, केन ।

• चंबल‌ - बनास, सिंध, बेतवा, केन ।

• सोन - जोहिला, गोपद, रिहंद, कन्हार, उत्तरी कोयल |

• नर्मदा - अमरावती, भुखी, तवा, बांगर।

• ब्रह्मपुत्र - सुबंसिरी, कामेंग, बेलसीर, धनसिरी, मानस, संकोश, तीस्ता, डिब्रू, दिहिंग, कलंग, बूढ़ी, दिखू।

• महानदी - इब, हस्दो, श्योनाक, सोंढूर, पैरी, ओंग, दूरभाष।

• गोदावरी - पेनगंगा, वर्धा, वेनगंगा, इंद्रावती, सबरी, मंजीरा |

• कृष्णा ‌ - कोयना, तुंगभद्रा, घाटप्रभा, मालप्रभा, भीम, मुसी, मुनेरु ।

• कावेरी - हरंगी, हेमावती, काबिनी, भवानी, अर्कावती, लक्ष्मण तीर्थ, नोय्याल और अर्कावती।

Share जरूर करें ‼️....


Q. हाल ही में चर्चा में रहे ‘पंप और डंप स्कीम' का संबंध है -
Poll
  •   A. सौर ऊर्जा परियोजनासे
  •   B. निर्यात प्रोत्साहन से
  •   C. शेयर मार्केट से
  •   D. भू-जल संरक्षण से
2386 votes


Q. हाल ही में कौन-से राज्य ने जबरन धर्मांतरण के विरुद्ध अपना स्वयं का कानून लाने की घोषणा की है ?
Poll
  •   A. राजस्थान
  •   B. उत्तर प्रदेश
  •   C. मध्य प्रदेश
  •   D. तमिलनाडु
2321 votes


Q. हाल ही में महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों को जोड़कर बनाए जा रहे महाराणा प्रताप सर्किट में कौन-सा स्थल सम्मिलित नहीं है ?
Poll
  •   A. कुंभलगढ़
  •   B. गोगुंदा
  •   C. जयपुर
  •   D. हल्दीघाटी
2402 votes


देश के कुल उत्पादन में राजस्थान का योगदान

एक नज़र में…
❤️👆


Q. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में दो दिवसीय मारवाड़ उत्सव का आयोजन किया गया ?
Poll
  •   A. जयपुर
  •   B. जोधपुर
  •   C. अजमेर
  •   D. अलवर
2895 votes


Q. हाल ही में चर्चा में रहा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क किस राज्य में स्थित है ?
Poll
  •   A. राजस्थान
  •   B. गुजरात
  •   C. मध्यप्रदेश
  •   D. उत्तरप्रदेश
2877 votes


Q. हाल ही में राजस्थान में किस योजना का नाम बदलकर ‘‘पन्नाधाय बाल गोपाल योजना'' कर दिया गया है ?
Poll
  •   A. मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना
  •   B. बाल मित्र योजना
  •   C. दूध वितरण योजना
  •   D. स्वास्थ्य योजना
2796 votes


Q. हाल ही में राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किस यूनिट का गठन किया गया है ?
Poll
  •   A. महिला सुरक्षा यूनिट
  •   B. कालिका यूनिट
  •   C. शक्ति यूनिट
  •   D. नारी शक्ति यूनिट
2694 votes


🔰 राजस्थान महत्वपूर्ण भौगोलिक तथ्य :-

राजस्थान में भौतिक प्रदेश की संख्या -  चार

• राजस्थान की सबसे लंबी नदी - चंबल नदी

• राजस्थान का सर्वोच्च शिखर - गुरु शिखर ( 1722 मी.)

• राजस्थान की मरुगंगा - इंदिरा गांधी नहर

• राजस्थान की कामधेनु - चंबल नदी

• राज्य में सर्वाधिक वर्षा वाला ज़िला - झालावाड़

• सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान - माउंट आबू

• राज्य का सर्वाधिक शुष्क स्थान - फलौदी

• राज्य का सर्वोच्च पठार - उड़िया का पठार

• राज्य की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील - जयसमंद झील (उदयपुर)

• राज्य की सबसे बड़ी खारे पानी की झील
- सांभर झील

• राजस्थान की सबसे बड़ी नहर - इंदिरा गांधी नहर

• सर्वाधिक वनावरण (प्रतिशत) वाला जिला - उदयपुर

• न्यूनतम वनावरण (प्रतिशत) वाला ज़िला
- जोधपुर

• मरुस्थल का कल्पवृक्ष - खेजड़ी

• राज्य में प्राचीनतम पर्वतमाला - अरावली

• मारवाड़ का अमृत सरोवर - जवाई बाँध

• कांठल की गंगा - माही नदी

Share जरूर करें ‼️....


संविधान दिवस पर विशेष❤️🙏


LDC Cut off👆🏻


LDC24_Result_25112024.pdf
11.6Mb
One app for all your Word, Excel, PowerPoint and PDF needs. Get the Microsoft 365 app: https://aka.ms/GetM365


🔰 राजस्थान में संचालित प्रमुख अभियान:-

(RAS Pre, Reet व सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी)

● स्वच्छता ही सेवा अभियान - राजस्थान में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये  स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई ।
साथ ही‌ राज्य ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पेड़ लगाने पर एक्ट्रा मार्क्स देने की एक नई पहल शुरू की है।


ऑपरेशन सवेरा - राजस्थान के जोधपुर रेंज पुलिस और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त प्रावधान से नशे के खिलाफ ऑपरेशन सवेरा अभियान की शुरुआत हुई है।

मानस अभियान - हाल ही में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में युवाओं को जागरूक करने तथा नशा की रोकथाम के लिये मानस नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

गिव अप अभियान - राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मुफ्त राशन पा रहे सक्षम व्यक्तियों से स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने के लिये गिव अप अभियान की शुरुआत की है।

एक पेड़ एक जिंदगी अभियान - दैनिक भास्कर समूह ने राजस्थान के जयपुर में औषधीय पौधों, देशी पौधों की प्रजातियों के हमारे जीवन और आजीविका में महत्त्व, संरक्षण, उपयोग और उपयोगिता के बारे में अधिक जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिये इस अभियान की शुरुआत की है।

ऑपरेशन एंटी-वायरस - राजस्थान के मेवात इलाके में पुलिस ने साइबर अपराध और साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये चलाया अभियान।

मिशन सरहद संवाद - 10 अक्तूबर, 2024 को राजस्थान के बीकानेर जिले से सरहदी क्षेत्र के गाँवों में पहुँचकर ग्रामीणों से संवाद करने और उनकी समस्याएँ सुनने के लिये 'मिशन सरहद संवाद' कार्यक्रम चलाया गया।

देवमाली गाँव - 27 सितंबर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गाँव को सर्वश्रेष्ठ  पर्यटन गाँव पुरस्कार से सम्मानित किया‌ है।

सुरक्षित माँ, स्वस्थ बच्चा जागरूकता अभियान

• 11 सितंबर, 2024 को राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित शक्ति उत्सव में "सुरक्षित मां, स्वस्थ बच्चा" अभियान की शुरुआत की गई।

• "सुरक्षित माँ, स्वस्थ बच्चा" जागरूकता अभियान राजस्थान में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये एक महत्त्वपूर्ण पहल है।

• इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित गर्भधारण, उचित पोषण, प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात् देखभाल के बारे में जागरूक करना है।

• इसके साथ ही इस अभियान का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित करना तथा समाज में स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में कदम उठाना है।

प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान

• 9 सितंबर, 2024 को राजस्थान में स्कूली छात्रों में रीडिंग स्किल विकसित करने के लिये प्रखर राजस्थान अभियान की शुरुआत की गई, जिसका आयोजन 2 अक्तूबर तक किया जाना है।

• इस अभियान में छात्रों में पढ़ने-लिखने के बेसिक ऑपरेशन को विकसित करने और उनको कक्षा के स्तर के अनुरूप लाने के लिये प्रदेश के सभी विद्यालयों में इस अभियान की शुरुआत की गई।

• भारत सरकार के निपुण मिशन का हिस्सा प्रखर राजस्थान अभियान के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा दिया जाएगा।

Share जरूर करें ‼️....


RAS PRE Exam

70 दिन का खेल बचा है...जो अपने स्तर पर अच्छी तैयारी कर पा रहे हैं वो बिना इधर उधर भटके अपनी तैयारी continue रखें 👍👍

कोई नहीं देखता आपकी मेहनत, library में बिताए दिन , घर से दूर बिताए कई साल ये सब.....लोग देखते हैं सिर्फ परिणाम..!!

वरना लोग बड़ी आसानी से कह देते हैं कि तुमने मेहनत नहीं की। जीते तो हीरो और हारे तो जीरो!!......

सिर्फ 70 दिन Left

Ras pre exam date 2/2/2025 ❤️🙏

20 last posts shown.