Amar Ujala Official


Channel's geo and language: India, Hindi


Amar Ujala is India’s 4th largest newspaper with a total readership of 4.70 crore readers as per the latest Indian Readership Survey (IRS). Amar Ujala has 21 editions, in 6 states and 2 Union Territories covering 179 districts. 70 Mn Users & 280 Mn Visits

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Statistics
Posts filter


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार अपनी किसी भी योजना के लिए किसी भी मंदिर से कोई पैसा नहीं लेगी। यह बात उन्होंने आज मंडी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/himachal-pradesh/himachal-deputy-cm-mukesh-agnihotri-said-government-will-not-take-money-from-temples-for-government-schemes-2025-03-02


राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के अनुसंधान और विकास केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक गुप्ता ने ब्लड कैंसर के अदृश्य जीन की खोज करने की तकनीक को ढूंढ निकाला है। अब ब्लड कैंसर के जीन को ऑप्टिकल जीनोम मैपिंग की मदद से पकड़ा जाएगा। भारत में पहली बार यह तकनीकी आने वाली है।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/delhi-ncr/noida/doctors-discover-a-technique-to-discover-the-invisible-genes-of-blood-cancer-2025-03-02#google_vignette


फायर फ्लाई एयरोस्पेस के चंद्रमा मिशन ब्लू घोस्ट ने चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करने में सफलता हासिल की है। यह लैंडिंग चांद के मेयर क्रीसियम क्षेत्र में हुई। यह मिशन तीन बड़े स्पेस मिशन की शुरुआत है, जो चांद के इस न देखे गए हिस्से में उतरेंगे। 15 जनवरी 2025 को ब्लू घोस्ट मिशन की शुरुआत हुई थी, जब इसे स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 से अंतरिक्ष में भेजा गया।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/world/firefly-aerospace-blue-ghost-lunar-landed-has-successfully-touched-down-on-the-moon-mare-crisium-region-2025-03-02?src=tlh&position=8


'बागी 4' के निर्माताओं ने अभिनेता टाइगर श्रॉफ को जन्मदिन पर खास तोहफा देते हुए फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में टाइगर फुल एक्शन में खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/entertainment/baaghi-4-new-poster-release-on-birthday-of-actor-tiger-shroff-by-filmmakers-2025-03-02?src=tlh&position=4


राजद प्रमुख लालू यादव रविवार को जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत चंद्रिका प्रसाद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर एक बयान दिया, जिसके बड़े मायने निकाले जा रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान जब सी-वोटर सर्वे को लेकर लालू यादव से सवाल किया गया, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि 2025 में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। लालू यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब एक नई सरकार चाहती है, जो उनके हितों की रक्षा कर सके। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सरकार बनाएगी और बिहार को आगे ले जाने का काम करेगी।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/bihar/gaya/bihar-election-lalu-yadav-on-cm-nitish-kumar-s-son-nishant-says-government-will-be-formed-by-tejashwi-yadav-2025-03-02?src=tlh&position=5


निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मथुरा में मंदिर बनाने के लिए सपा को आगे आना चाहिए, क्योंकि पार्टी में 90 फीसदी यदुवंशी हैं। सरकार पूरा साथ देगी।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/jhansi/up-minister-sanjay-nishad-said-that-samajwadi-party-should-come-forward-to-build-a-temple-in-mathura-2025-03-02?src=tlh&position=13


बसपा में घमासान मचा हुआ है। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। कहा कि मेरे जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। रिश्ते नातों का कोई महत्व नहीं है।

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए कमेंट बोक्स में दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/lucknow/mayawati-removed-akash-anand-from-all-posts-said-there-will-be-no-successor-till-i-am-alive-2025-03-02


बालैनी के ओगटी गांव में बरात लेकर आए मेरठ जिले के अग्निवीर की पहली शादी के फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी गई। इससे दुल्हन पक्ष और ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने दूल्हे और उसके दोस्तों की पिटाई कर बरात को बंधक बना लिया। दुल्हन पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। बाद में पंचायत में समझौता होने के बाद ही दूल्हे और उसके पिता समेत 10-12 लोगों को रोककर बाकी बरातियों को वापस भेज दिया गया।

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए कमेंट बोक्स में दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/baghpat-photos-of-the-groom-s-first-wedding-were-sent-before-the-wedding-beat-the-groom-2025-03-02


कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल भले चार दिन से घर नहीं आई, लेकिन उसने दो दिन पहले अपनी आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। इसमें वह एक गीत पर नृत्य करती दिखाई दे रही है। पिछले चार दिन से उसके घर पर ताला लटका है। पड़ोसियों का कहना है कि घर से निकलते समय वह फोन पर किसी से शादी में जाने की बात कह रही थी। वह घर पर अकेली रहती थी।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/photo-gallery/haryana/rohtak/himani-narwal-murder-case-himani-had-not-come-home-for-four-days-she-had-posted-her-last-post-two-days-ago-2025-03-02?src=tlh&position=3#google_vignette


बदरीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है। सर्वविदित है कि विष्णु भगवान को शंख प्रिय है, लेकिन बदरीनाथ मंदिर में शंख ध्वनि वर्जित है। इसके धार्मिक के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी हैं। कहा जाता है कि शंख ध्वनि के कंपन से हिमस्खलन न हो जाए, इसके लिए मंदिर में शंख नहीं बजाया जाता है।

लेकिन मौजूदा समय में बदरीनाथ मास्टर प्लान के साथ ही सड़कों के निर्माण में हथौड़े से लेकर जेसीबी तक गरज रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि माणा घाटी बेहद संवेदनशील है। यहां मानवीय गतिविधियां कम से कम हो, जिससे ग्लेशियरों पर इसका बुरा असर न पड़े।

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/photo-gallery/dehradun/badrinath-dham-where-conches-are-not-blown-due-to-fear-of-avalanches-hammers-are-being-used-there-2025-03-02?src=tlh&position=5


ग्रैमी नॉमिनेटेड आर एंड बी गायिका एंजी स्टोन की शनिवार सुबह एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। वह 63 वर्ष की थीं। स्टोन ऑल-फीमेल हिप-हॉप ट्रायो द सीक्वेंस की सदस्य थीं। वह अपने गाने ‘विश आई डिड नॉट मिस यू’ के लिए जानी जाती थीं।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

http s://www.amarujala.com/entertainment/grammy-nominated-singer-angie-stone-dies-at-age-of-63-in-car-crash-as-per-reports-2025-03-02?src=tlh&position=3


उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के जिलों में शनिवार को बारिश होने से मौसम में नरमी आई है। रविवार की सुबह भी कई जिलों में ओला गिरने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने के साथ गर्मी बढ़ने के आसार जताए जा रहे है।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/lucknow/up-weather-alert-of-rain-and-hail-in-many-districts-know-weather-condition-of-your-district-2025-03-02


हरियाणा के सांपला में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव सूटकेस में मिला है। हाथों में मेहंदी लगी है। गले में चुन्नी थी। नाक से खून बह रहा था। घर पर चार दिन से ताला लटका मिला है।

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://amarujala.com/photo-gallery/haryana/rohtak/congress-leader-himani-narwal-murder-body-found-in-suitcase-police-investigation-news-in-hindi-2025-03-02


प्रदेश के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए भरपूर लोन मिलेगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लोन देने के लिए हर बैंक शाखा का लक्ष्य तय होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऋण जमानुपात (सीडी रेशियो) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

.
https://www.amarujala.com/lucknow/up-capital-crisis-of-small-industries-will-end-in-the-state-youth-will-get-ample-loans-cm-yogi-gave-these-i-2025-03-02?src=tlh&position=5


पुराने वाहनों की पहचान ‘आवेग सिस्टम’ से की जाएगी। पंद्रह साल पुराने वाहनों को पेट्रोल नहीं देने की योजना मार्च से 500 पंपों पर बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू की जाएगी।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

https://www.amarujala.com/delhi-ncr/aaveg-system-will-detect-old-vehicles-in-the-capital-2025-03-02


पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का काम 12 अप्रैल से शुरू होगा। इसके चलते वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 10 ट्रेनें गोमतीनगर तक ही चलाई जाएंगी।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/lucknow/railways-more-than-50-trains-will-be-canceled-from-april-stations-of-many-trains-will-change-book-tickets-o-2025-03-01


सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रौब दिखाने वालों की खैर नहीं। खासकर हथियार लहराते हुए फोटो डालकर लोगों में डर पैदा करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। दिल्ली पुलिस इस साल अब तक एक दर्जन से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। ऐसे युवाओं को हथियार मुहैया करवाने वालों पर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/delhi-ncr/those-who-show-off-their-weapons-on-social-media-are-in-trouble-2025-03-02


राजकुमारी एस्ट्रिड की अगुवाई में बेल्जियम के करीब 70 लोगों का डेलीगेशन रविवार को बिजनौर चांदपुर मार्ग स्थित एग्रीस्टो मासा कंपनी की फैक्टरी में पहुंचेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। गैर जनपदों से भी पुलिस फोर्स की डिमांड की गई है। पहले इस मौके पर सीएम योगी के आने की खबर थी लेकिन अब उनके आने की संभावना खत्म हो गई हैं। अब मंत्री सुरेश खन्ना ही विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/up-belgian-princess-and-cm-yogi-will-come-to-bijnor-on-sunday-along-with-70-foreigners-this-is-the-reason-2025-02-28


टीसीएस मैनेजर की मौत के बाद एक के बाद एक कर कई राज खुलते जा रहे हैं। एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद टीसीएस मैनेजर की पत्नी ने अपने अतीत में हुई गलतियों के बारे में खुलकर बताया है। ये वीडियो मानव शर्मा की मौत से पहले का बताया जा रहा है। मामले की जांच कर रही थाना सदर पुलिस को मानव की बहन ने कई साक्ष्य मुहैया कराए हैं। इसमें एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें निकिता अपने विवाह पूर्व संबंधों को लेकर पति से खेद जता रही हैं। माना जा रहा है कि पत्नी के इस कुबूलनामे के बाद ही मानव ने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। इस वीडियो में वे अभिषेक के साथ विवाह से पूर्व संबंध होने की बात कर रही हैं। वहीं अपने मामा पर भी गंभीर आरोप लगा रही हैं।


इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/tcs-manager-manav-sharma-suicidecase-new-video-of-tcs-manager-s-wife-surfaced-2025-03-01



20 last posts shown.