*अधिशेष शिक्षकों का समायोजन काफी लंबे समय से लंबित है परंतु विभाग द्वारा अब यह कार्रवाई की जा रही है,गौर तलब है कि पूर्व में भी अधिशेष शिक्षकों के समायोजन हेतु अभी जो आदेश जारी किए हैं हुबहू वही आदेश जारी किए थे परंतु इस आदेश में बहुत बड़ी कमी यह है कि अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में समानीकरण के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है जबकि अधिशेष शिक्षकों के समायोजन हेतु स्थितियां अलग है। ऐसे में अगर इन निर्देशों के आधार पर अधिशेष का समायोजन होता है तो निश्चित रूप से विरोधाभास की स्थिति बनेगी और शिक्षक आंदोलन करने को विवश होंगे दूसरी और वर्षों से डीपीसी व 6(3)की कार्रवाई नहीं होने से कई शिक्षक इसकी जद में आ जाएंगे। विभाग को चाहिए कि वह तृतीय से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति करें व 6D जिसे अब 6(3) नियम कहा जाता है उसकी कार्रवाई करें ।*
*अगर स्थाई पदोन्नति में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन आ रही है तो अस्थाई पदोन्नति का मार्ग विभाग द्वारा खुला है उसका उपयोग किया जाना चाहिए ।*
*तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदौन्नति सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पूरी होने तक नियम -35 के तहत अस्थाई पदोन्नति यथा नियम-26 के तहत परिलाभ देते हुए विधालयो में शिक्षकों की कमी की समस्या को पूरा किया जाए ताकि बच्चों को पढ़ाने हेतु शिक्षक उपलब्ध हो सके।*
*इस मार्ग के उपयोग से न सिर्फ तृतीय श्रेणी शिक्षकों को उनका जायज हक मिल पाएगा वरन विभाग को आगामी दिनों में आने वाले विरोधाभास की स्थिति से भी बचाया जा सकेगा।*
👑 *श्री विजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष*
*👩🏻🏫 राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन 🧑🏻🏫*
*अगर स्थाई पदोन्नति में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन आ रही है तो अस्थाई पदोन्नति का मार्ग विभाग द्वारा खुला है उसका उपयोग किया जाना चाहिए ।*
*तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदौन्नति सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पूरी होने तक नियम -35 के तहत अस्थाई पदोन्नति यथा नियम-26 के तहत परिलाभ देते हुए विधालयो में शिक्षकों की कमी की समस्या को पूरा किया जाए ताकि बच्चों को पढ़ाने हेतु शिक्षक उपलब्ध हो सके।*
*इस मार्ग के उपयोग से न सिर्फ तृतीय श्रेणी शिक्षकों को उनका जायज हक मिल पाएगा वरन विभाग को आगामी दिनों में आने वाले विरोधाभास की स्थिति से भी बचाया जा सकेगा।*
👑 *श्री विजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष*
*👩🏻🏫 राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन 🧑🏻🏫*