MOTIVATION POINT ❤


Channel's geo and language: India, English


Stay Motivated and do your best 👍💯
You can achieve anything by hard work
For PAID Promotion = comment in group
#Motivation
#Jee
#Neet
#upssc

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, English
Statistics
Posts filter


गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,

सुख, समृद्धि और सफलता का हार,

मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।

*आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं*


होली के मौसम में भी हमारे हाथों में लगे रहते हैं कलम का रंग...

एक बेरोजगार के लिए होली, दिवाली उसके रोजगार पाने के बाद ही होता है...!!



Happy Holi ❤️ 💥


औरत का रुतबा खुदा ने इतना बड़ा रखा है
रेहमत बनकर आती है और जन्नत बन कर जाती है
❤️
Happy Women's Day


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !

मेहनत के दिए जलाये जा
सफलता के परचम लहराए जा
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !

तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी
आज का की ये कड़ी मेहनत
कल खुशियों की बारात लाएगी !

संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जिस-जिस पर ये जग हँसा है
उसी ने इतिहास रचा है !


Right 💯

Join👉


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
आपकी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा आप खुद हैं,
इसलिए खुद को हर दिन बेहतर बनाओ।
आज का संघर्ष, कल की सफलता का बीज है।

जो लोग मेहनत करते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है।
शिक्षा वह चाबी है जो सभी दरवाजे खोलती है।

Right 💯

Join👉


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
मन के जीते जीत है मन के हारे हार

हार गए जो बिन लड़े उन पर है धिक्कार

उन पर है धिक्कार जो देखे न सपना

सपनों का अधिकार असल अधिकार है अपना

अपनों के खातिर करना कुछ आज हमें

अजर अमर कर देना है स्वराज हमें

तु मटी का लाल है कोई कंकड़ या धूल नहीं

तु समय बदल के रख देगा इतिहास लिखेगा भूल नहीं

तु भोर का पहिला तारा है परिवर्तन का एक नारा है

ये अंधकार कुछ पल का है फिर सब कुछ तुम्हारा है

Right 💯


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
रास्ते में आएंगी रुकावटें बहुत!!
मगर तू बढ़ते जाना!
रोकेगा ज़माना तुझे!!
पर तू चलते जाना!
जब रहेगी सामने मंज़िल तेरे!!
तो रुकावटों पर नज़र भी नहीं जा पाएगी!
रास्ते हो जाएंगे आसान तेरे!!
जब सपनो में भी मंज़िल नज़र आएगी!

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ 
आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना 
सिर्फ उड़ान देखता है।

उम्र थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती, अगर जिद हो जितने की तो
परिस्थितिया भी हरा नहीं सकती...

ज्यादातर महान लोगों को उनकी सबसे बड़ी सफलता उनकी सबसे बड़ी असफलता के बाद मिली।


Right 💯

Join👉


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Right 💯

Join👉


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Keep believing in your dreams- your destiny is calling you.

Right 💯


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
जिंदगी में आगे बढ़ने का सबसे अच्छा सबक ।🙌🏻

Right 💯


कण-कण में शिव बसे, हर कण को शिव की आस,
हर कण मैंने ढूंढा शिव को, और शिव थे मेरे पास

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् !!

🕉 नमः शिवाय 🔱✨️📿

सबको महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामना भोला बाबा सबको हमेशा खुश रखा


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
😊राधे कृष्णा💗


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
सफलता के 3 गुरु-मंत्र:


🙂 ख़ुद को समझना:
यदि आपको ये नहीं पता की
आप किस काम में ज़्यादा अच्छे है
और किस में थोड़ा कम तो सफलता
पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं॥

🙂 धैर्य रखना:
ये सबसे बड़ी Problem है
लोगों की, ज़्यादातर लोग रातों-रात
सफलता पाना चाहते है जबकि
सफलता के लिए धैर्य ज़रूरी है॥

🙂 फ़ालतू बातें Ignore करना:
लोग आपके बारे में क्या कहते है
इन बातों पर ध्यान मत दीजिए क्योंकि
ज़्यादातर लोग आपको ख़ुद से आगे
बढ़ते देखना नहीं चाहते…॥


Right 💯

Join👉


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Right 💯

Join👉


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
हमारी सभी उंगलियां
लंबाई में बराबर नहीं होती,
किंतु जब वे मुड़ती है तो
बराबर दिखाई देती है।

इसी प्रकार यदि हम
किन्हीं परिस्थितियों में
थोड़ा सा झुक जाते है
तो ज़िंदगी बहुत आसान
व आनंदित हो जाती है।

सदैव मुस्कुराते रहिए,
हंसते रहिए और इस कठिन
परिस्थिति में सबको हंसाते रहिए।


Right 💯


Video is unavailable for watching
Show in Telegram


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Right 💯

Join👉


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Right 💯

Join👉


🎗 🎗


🎗 🎗

20 last posts shown.