काफी लम्बे समय से बहुत से साथी लगातार इस मुहिम के लिए संघर्ष कर रहे है हर जिले से ज्ञापन , बड़े बड़े मंत्रियों को ज्ञापन , बहुत से न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल , social media , जहाँ से भी possible हो पा रहा है रात दिन कोशिश कर रहे हैं ।
ये मांग पूरी होती है तो हजारो विद्यार्थियों के घर मे खुशियां आएगी । सरकार भी चाहती है पर काम तभी होगा जब इनको अपना वोट संख्याओं में नजर आएगा इसलिय ये किसी एक कि मांग या किसी एक का स्वार्थ नही हम सब की मांग है ।
आप भी अगर सहमत है तो साथ जरूर दें कल धरने की permission मिलते ही आपको सूचित कर दिया जायेगा 6 जून को साथ देकर इस मुहिम को कामयाब जरूर बनाए ।
स्थान शहीद स्मारक जयपुर 6 जून 2023
विशेष मांग
1 रीट के पद 60000 किए जाए।
2 प्रथम श्रेणी,, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती नियुक्ति क्रम से दिलवाए।
Bed लेवल 2 के कम किए गए 4500 पदों को पुनः जोड़ा जाए ।
आवाज दो .... हम एक है 🤝🇮🇳
अधिक सूचना के लिये इस ग्रुप में जुड़ सकते हैं ।
https://t.me/Grade3rdpad60Kबाकी जिनको सही ना लगे ignore करें ।
धन्यवाद 😊 Jai Hind 🇮🇳
@EasyScienceSajidSir