Hindi Motivational Quotes Videos ™ 🇮🇳


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


✆ Contact & Promotions
@Aarav723
.
जब पढ़ाई में मन न लगे...
तो मोटिवेट होने के लिए ज्वाइन करें...❤️
.
.
.
Buy ads: https://telega.io/c/Hindi_Quotes_Motivational_Videos

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


दिल टूटा है दिमाग नहीं
पढ़ ले आलसी!!



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

8.9k 0 28 182 258

ना तुममें कोई योग्यता है।
ना तुम्हारी कोई औकात है।
ना तुम इस लायक हो कि कोई तुम्हें पसंद करे। 💔

तुम सिर्फ दूसरों से प्यार और इज़्ज़त पाने के लिए गिड़गिड़ा रहे हो
दुनिया में मुफ्त में कुछ नहीं मिलता।
अगर मेहनत और हौसला नहीं है, तो तुम्हें हमेशा नाकामी ही मिलेगी। पावरफुल बनो, वरना जलील होते रहो, सबसे दबते रहो।

जो लोग खुद की काबिलियत साबित नहीं कर पाते, वो दूसरों के रहम पर जीने को मजबूर हो जाते हैं। अपने अंदर ताकत पैदा करो, वरना ये दुनिया तुम्हें हमेशा कमजोर समझेगी। 🔥

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

15.4k 0 93 127 416

पढ़ाई थोड़ी सी ही सही, मगर
"Revision" लगातार होना चाहिए



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

19.2k 0 73 224 525

परिवार के दबाव में आकर गलत जगह रिश्ते जोड़ने से बेहतर है जीवनभर अकेले ही रहो। अभी सिर्फ आप अकेले दुःखी हो, बाद में पूरा परिवार दुःखी रहेगा। इसलिए सोच-समझकर और दिल से फैसला लें, क्योंकि जिंदगी में रिश्ते मजबूरी से नहीं, समझदारी से बनने चाहिए। गलत फैसले से न केवल आप, बल्कि भविष्य भी प्रभावित होता है।

जीवन साथी वो होना चाहिए जो आपके सपनों, मूल्यों और खुशियों को समझ सके, न कि किसी दबाव में लिया गया फैसला। ❤️

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

24.5k 0 107 279 363

लड़के शादी करने के लिए
पढ़ते हैं...
लड़कियां शादी से बचने के लिए
पढ़ रही हैं....


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

25.2k 0 100 420 587

पढ़ाई में आलस करना
अपने माता पिता के बलिदानों
का मजाक उड़ाना है...



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

27.1k 0 87 226 538

कर लो इन किताबों से दोस्ती ये जमाना,
अब दिल लगाने के काबिल कहां


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

29.3k 0 56 210 489

यह हमारे ग्रुप के सभी बालक-बालिकाओं के लिए

Happy Children's Day 🎉🌟

31k 0 6 46 204

जिंदगी में रोकने - टोकने वाला कोई है
तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते
वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं...



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...✨

33.9k 0 84 145 448

1️⃣. फालतू टीवी देखना

2️⃣. काम करते समय ध्यान न देना

3️⃣. दिनभर आलस करना

4️⃣. बहुत ज्यादा गेम खेलना

5️⃣. फालतू गप्पे लड़ाना

6️⃣. फालतू में घूमना

7️⃣. चिंता करते रहना

8️⃣. बिना मतलब पार्टी करना

9️⃣. दिनभर मोबाइल चलाना।

1️⃣0️⃣. फ़ालतू की लड़ाई करना

याद रखो कि हर मिनट जो तुम बर्बाद कर रहे हो, वो तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य से दूर ले जा रहा है. ⏳ सोचो, अगर हर दिन थोड़ी मेहनत करोगे, तो साल के अंत में कितनी तरक्की कर सकते हो! 📈 समय किसी का इंतजार नहीं करता, तो क्यों इसे बेवजह गँवाना?

जब भी समय बर्बाद करने का मन हो, ये सोचो कि इस मेहनत से तुम्हें क्या मिलेगा: कामयाबी का एक साफ रास्ता, पढ़ाई का कम तनाव, और खुद पर भरोसा. 💪 आज की छोटी-छोटी कोशिशें ही तुम्हें तुम्हारी मंजिल के करीब ले जाएंगी. 🎯

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

33.2k 0 149 167 380

हमेशा वो मत देखो जो
दिखाया जा रहा है वो देखो
जो छुपाया जा रहा है...



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

31.1k 0 51 143 322

तू अपनी खूबियां ढूंढ, कमियां निकालने के लिए
लोग हैं।

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख, पीछे खींचने के लिए
लोग हैं।

सपने देखने ही है तो ऊंचे देख, निचा दिखाने के लिए
लोग हैं।

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का, जलने के लिए
लोग हैं।

अगर बनानी है तो यादें बना, बातें बनाने के लिए
लोग हैं।

प्यार करना है तो खुद से कर, दुश्मनी करने के लिए
लोग है।

इन बातों को ध्यान रखना । अगर आपको लगा हो अपने कुछ अच्छा सिखा तो आप इस पोस्ट को सभी को शेयर करें...


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

35k 0 137 167 481

इस दुनिया में शिव से बड़ा कोई सत्य नहीं
और हनुमान से बड़ा कोई भक्त नहीं ॥



▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

33.2k 0 50 60 528

पहले "PRE" फिर "MAIN" का
इम्तिहान लेती है, ये सरकारी नौकरी है
साहब तड़पा-तड़पा कर जान लेती है..


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

35.5k 0 92 402 530

"दोस्तों, ग्रुप में किसी भी लड़की के मैसेज पर पर्सनल मैसेज करने से पहले सोचें कि क्या ये सही है। यह हमारे संस्कार और इज्जत का मामला है। एक सच्चे और मजबूत इंसान की पहचान उसके व्यवहार और सोच से होती है, न कि किसी को अनावश्यक रूप से मैसेज भेजने से। 🙏

सभी से कहना है कि इस तरह की चीजों में उलझने से कुछ नहीं मिलेगा। असली सफलता तो अपने करियर, जॉब और अच्छे भविष्य पर फोकस करने से मिलेगी। इस वक्त को बर्बाद करने के बजाय, उसे अपने लक्ष्य को पाने और खुद को बेहतर बनाने में लगाएं। 🎯💼

साथ ही, सभी लड़कियों से निवेदन है कि अगर कोई लड़का आपको पर्सनल मैसेज करता है और आपको असहज महसूस कराता है, तो ऐसे मैसेज का जवाब न दें। तुरंत उसे ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें ताकि आपकी सुरक्षा बनी रहे। 🚫🔒

हमारा उद्देश्य एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाना है, जहाँ हर कोई एक-दूसरे की इज्जत करे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े। असली प्रेरणा वहीं से मिलेगी, जहाँ आप खुद को और अपने सपनों को प्राथमिकता देंगे। ✨💪"

35.2k 0 50 505 450

कोई नहीं देखता आपकी मेहनत,
लाइब्रेरी में बिताई रातें...
घर से दूर बिताये गये साल...
दो बार की जगह एक बार का खाना...
परीक्षा के लिए दूसरे शहर की यात्रा

जिसमें स्टेशन से केन्द्र तक की दूरी पैदल माप देना

लोग देखते है सिर्फ "परिणाम"
यदि तुम सफल हुऐ तो "योग्य"
असफल रहे तो "शून्य"
||

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

42.3k 0 169 633 665

जिंदगी में चाहे 10 बार फेल हो जाओ
या 100 बार, पर कसम खाओ की
अपनी जिंदगी में आम आदमी बनकर
नहीं जीना है..!!

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

40.3k 0 70 454 514

आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं..!!❤️🙏

40.1k 0 25 341 215

1️⃣. परिवार से ज्यादा भरोसा एक दूसरे पर है।

2️⃣. एक दूसरे की तरक़्क़ी से जलते नहीं हो।

3️⃣. पैसों से ज्यादा रिश्ते को महत्व देते हो।

4️⃣. बड़ी गलती भी नजरअंदाज करते हो।

5️⃣. एक दूसरे की समस्या, खुद की समझते हो।

6️⃣. पैसे देकर एहसान नहीं जताते, भूल जाते हो।

7️⃣. तीसरे की बात सुनकर, कभी लड़ते नहीं।

जो दोस्त सच में दिल से दोस्त होते हैं, उनके साथ हर पल खास होता है और आपका दोस्त कितने साल पुराना है? कमेंट में जरूर बताएं
⬇️

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

43.2k 0 110 740 309

जिनके गीत से छठ पर्व की शुरुआत होती थी, कंधे पर छठ का डाला (देउरा) उठाए जब लाउडस्पीकर पर उनके गीत सुनते हुए चलते तो कदम और तेज हो जाता और डाला का भार पता ही नहीं चलता। जादुई -अपनत्वता, स्नेह व कशिश से भरी और सजी आवाज। जिनके गीत बचपन में कानों में मिश्री घोल देते थे, उनकी आवाज और छठ एक -दूसरे के पर्याय थे। छठ मतलब शारदा सिन्हा का गीत,वो सही मायने में बिहार कोकिला थीं।
72 वर्ष की उम्र में शारदा सिन्हा जी का निधन आज एम्स में हो गया। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। 🙏

39.9k 0 38 349 570
20 last posts shown.