Motivational Quotes Hindi Shayari Status


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


Quotes जो आप को Motivate करें💯
Be Positive😇
आने वाला पल जाने वाला है⏳
𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧|➛ @Aakash273
Ads policy:
https://telegra.ph/Ads-policy-for-this-channel-09-15-2
Buy ads: https://telega.io/c/Hindi_Quotes_shayari_love_status

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में
लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में
और असफल होने पर एक सीख के रूप में।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कोई भी आदत इतनी बड़ी नही होती,
की आप उसे छोड़ नही सकते,
बस अंदर से एक मजबूत फैसले की
जरूरत होती है..!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


अपने शरीर को स्वस्थ रखना भी
एक कर्तव्य है,
अन्यथा आप अपनी मन और सोच को
अच्छा और साफ़ नहीं रख पाएंगे।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


किसी घर में एक साथ रहना
परिवार नहीं कहलाता..

बल्कि एक साथ जीना,
एक दूसरे को समझना
और एक दूसरे की परवाह करना
परिवार कहलाता है…!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


खाना, सोना, बच्चे पैदा करना और मर जाना
ये गुण तो जानवर के भी हैं,
मनुष्य बनने के लिए
तर्क, बुद्धि और सामाजिक लक्ष्य जरुरी है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


अपनी आत्मा को कभी मत बेचिए।
यही एक-मात्र चीज है
जो आप संसार में ले के आये थे,
और यही चीज है जो जाते समय लेकर जाएंगे !!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद
अपने मूल स्वभाव में आकर
शीतल हो जायेगा।

इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,
अशांति में रह लें पर थोड़ी देर बाद
निर्भयता में और प्रसन्नता में हमें आना ही होगा
क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


व्यक्ति का व्यवहार भी
किसी आईने से कम नहीं है,
इसमें उसका अहंकार और संस्कार
दोनों ही दिख जाते है...!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कुछ चीजे निकट आने पर
बिना मांगे ही मिल जाती है,

जैसे अग्नि से गर्माहट,
बर्फ से शीतलता,
और फूल से सुगंध।

इसलिए... ईश्वर से भी कुछ मत मांगिए,
बस उनसे निकटता बढ़ाइए,
सब कुछ बिना मांगे मिलने लगेगा..!

🙏🌹 जय श्री कृष्णा 🌷🙏

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


घमंड कहता है
कि किसी की भी ज़रूरत नहीं,
पर समय बताता है
कि राख की भी ज़रूरत पड़ती है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


दुःख पीछे की ओर देखता है,
और चिंता इधर-उधर देखती है।
केवल विश्वास ही है जो हमेशा
आगे की ओर देखता है।
इसलिए विश्वास की ज्योति
कभी बुझने ना दें..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


गुस्से की दवा..

एक स्त्री थी। उसे बात बात पर गुस्सा आ जाता था। उसकी इस आदत से पूरा परिवार परेशान था। उसकी वजह से परिवार में कलह का माहौल बना रहता था। एक दिन उस महिला के दरवाजे एक साधू आया। महिला ने साधू को अपनी समस्या बताई। उसने कहा, “महाराज! मुझे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। मैं चाहकर भी अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाती। कोई उपाय बताइये।” साधू ने अपने झोले से एक दवा की शीशी निकालकर उसे दी और बताया कि जब भी गुस्सा आये। इसमें से चार बूंद दवा अपनी जीभ पर डाल लेना। 10 मिनट तक दवा को मुंह में ही रखना है।

10 मिनट तक मुंह नहीं खोलना है, नहीं तो दवा असर नहीं करेगी।” महिला ने साधू के बताए अनुसार दवा का प्रयोग शुरू किया। सात दिन में ही उसकी गुस्सा करने की आदत छूट गयी। सात दिन बाद वह साधू फिर उसके दरवाजे आया तो महिला उसके पैरों में गिर पड़ी। उसने कहा, “महाराज! आपकी दवा से मेरा क्रोध गायब हो गया। अब मुझे गुस्सा नहीं आता और मेरे परिवार में शांति का माहौल रहता है।” तब साधू महाराज ने उसे बताया कि वह कोई दवा नहीं थी। उस शीशी में केवल पानी भरा था।

शिक्षा: गुस्से का इलाज केवल चुप रहकर ही किया जा सकता है। क्योंकि गुस्से में व्यक्ति उल्टा सीधा बोलता है, जिससे विवाद बढ़ता है। इसलिए क्रोध का इलाज केवल मौन है..!!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


आपको
सिर्फ स्वयं को ढूंढना है,
बाकी सब
गूगल पर उपलब्ध है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कुछ भी शुरू करने के लिए
हमारा महान होना महत्वपूर्ण नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए
हमारा कुछ शुरू करना आवश्यक है…!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


आप केवल उन्ही लोगों द्वारा अनदेखा,
अस्वीकृत और नज़रअंदाज़ किये गये हैं,
जिन्हे आपके जीवन में नहीं होना चाहिए।
शांति से उन्हें जाने दें और कृतज्ञता के साथ
जीवन में आगे बढे..!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जो तुम्हें मिल रहा है
वही तुम्हारे लिये बेहतर है,
ये तुम नहीं जानते,
लेकिन देने वाला बखूबी जानता है...!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!

दु:ख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!

फिर भी जिंदगी में वही कामयाब है,
जिसका खुद पर विश्वास है..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले,
बल्कि ये होना चाहिए की,
मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए।

जो अपने कदमों की
काबिलियत पर विश्वास रखते हैं
वे अक्सर मंजिल पर पहूँचते है ...!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


मन और मकान को समय-समय पर
साफ करना बहुत जरूरी है,
क्योंकि मकान में बेमतलब समान और
मन में बेमतलब ग़लतफ़हमियां भर जाती हैं…!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


रिश्ते कभी भी हमारी उम्र, सुंदरता
या व्यक्त्वि पर निर्भर नहीं करते हैं,
रिश्ते तो हमेशा सच्चाई एवं
हमारे द्वारा दिए गए साथ, समय, सम्मान
और अपनत्व पर निर्भर करते हैं…!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

20 last posts shown.