Motivational Quotes Hindi Shayari Status


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


Quotes जो आप को Motivate करें💯
Be Positive😇
आने वाला पल जाने वाला है⏳
𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧|➛ @Aakash273
Ads policy:
https://telegra.ph/Ads-policy-for-this-channel-09-15-2
Buy ads: https://telega.io/c/Hindi_Quotes_shayari_love_status

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


असफलता निराशा का संदेश नहीं,
बल्कि और अधिक प्रयास करने की
अग्रिम चेतावनी है…!

जीवन में कभी भी आशा को न छोड़े
क्योंकि आप कभी यह नहीं जान सकते
की आने वाला कल आपके लिए
क्या लाने वाला है।

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


"किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना
जो आप के "समर्पण" की कद्र करे !"

संपत्तियां, पैसा, उपलब्धियाँ, प्रतिष्ठा,
सम्मान, पद... कुछ भी मायने नहीं रखता,
अगर आप खुश़ नहीं हैं...

इस जिंदगी की सबसे पहली जरूरत है...
आपका ख़ुश रहना !!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
एक समझदार इंसान की
यह तीन खूबी हमेशा याद रखना:-

वह अपने से कमजोर इंसान को
कभी भी नीचा नहीं दिखाता है,
हमेशा उसका हाथ पकड़कर
उसे आगे बढ़ाता है।

वह हमेशा अपनी गलतियों को मानता है,
उसे सुधारता है और कभी
उसे दोहराता नहीं है।

वह हमेशा उचित समय आने पर ही
जवाब देता है, बाकी समय चुप रहता है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


🟡संस्कार 🟡

एक राजा के पास सुंदर घोड़ी थी। कई बार युद्ध में इस घोड़ी ने राजा के प्राण बचाए और घोड़ी राजा के लिए पूरी वफादार थी, कुछ दिनों के बाद इस घोड़ी ने एक बच्चे को जन्म दिया, बच्चा काना पैदा हुआ, पर शरीर हृष्ट पुष्ट व सुडौल था।

बच्चा बड़ा हुआ, बच्चे ने मां से पूछा- मां मैं बहुत बलवान हूं, पर काना हूं...। यह कैसे हो गया, इस पर घोड़ी बोली- बेटा जब मैं गर्भवती थी, तब राजा ने मेरे ऊपर सवारी करते समय मुझे एक कोड़ा मार दिया, जिसके कारण तू काना हो गया। यह बात सुनकर बच्चे को राजा पर गुस्सा आया और मां से बोला- मां मैं इसका बदला लूंगा।

मां ने कहा, राजा ने हमारा पालन-पोषण किया है। तू जो स्वस्थ है, सुन्दर है, उसी के पोषण से तो है। यदि राजा को एक बार गुस्सा आ गया, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि हम उसे क्षति पहुचाएं। मगर, उस बच्चे के समझ में कुछ नहीं आया। उसने मन ही मन राजा से बदला लेने की ठान ली।

वह लगातार राजा से बदला लेने के बारे में सोचता रहता था और एक दिन यह मौका घोड़े को मिल गया। राजा उसे युद  पर ले गया। युद्व लड़ते-लड़ते राजा एक जगह घायल हो गया। घोड़े के पास राजा को युद्ध के मैदान में छोड़कर भाग निकलने का पूरा मौका था।

यदि वह ऐसा करता, तो राजा या तो पकड़ा जाता या दुश्मनों के हाथों मार दिया जाता। मगर, उस वक्त घोड़े के मन में ऐसा कोई ख्याल नहीं आया और वह राजा को तुरंत उठाकर वापिस महल ले आया। इस पर घोड़े को ताज्जूब हुआ और उसने मां से पूछा- मां आज राजा से बदला लेने का अच्छा मौका था, पर युद्व के मैदान में बदला लेने का ख्याल ही नहीं आया और न ही राजा से बदला ले पाया।

मन ने गवाही नहीं दी, राजा से बदला लेने की। ऐसा क्यों हुआ। इस पर घोडी हंस कर बोली- बेटा तेरे खून में और तेरे संस्कार में धोखा है ही नहीं, तू जानबूझकर तो धोखा दे ही नहीं सकता है। तुझसे नमक हरामी हो नहीं सकती, क्योंकि तेरी नस्ल में तेरी मां का ही तो अंश है। मेरे संस्कार और सीख को तू कैसे झुठला सकता था।

वाकई.. यह सत्य है कि जैसे हमारे संस्कार होते हैं, वैसा ही हमारे मन का व्यवहार होता है। हमारे पारिवारिक-संस्कार अवचेतन मस्तिष्क में गहरे बैठ जाते हैं, माता-पिता जिस संस्कार के होते हैं, उनके बच्चे भी उसी संस्कारों को लेकर पैदा होते हैं। हमारे कर्म ही 'संस्‍कार' बनते हैं और संस्कार ही प्रारब्धों का रूप लेते हैं । यदि हम कर्मों को सही व बेहतर दिशा दे दें, तो संस्कार अच्छे बनेंगे और संस्कार अच्छे बनेंगे, तो जो प्रारब्ध का फल बनेगा, वह अच्छा होगा।

शिक्षा:-
हमें प्रतिदिन कोशिश करनी होगी कि हमसे जानबूझकर कोई गलत काम न हो और हम किसी के साथ कोई छल कपट या धोखा भी न करें। बस, इसी से ही स्थिति अपने आप ठीक होती जाएगी और हर परिस्थिति में प्रभु की शरण न छोड़ें तो अपने आप सब अनुकूल हो जाएगा..!!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


दुःख इंसान का सबसे सच्चा मित्र है,
जब तक साथ रहता है
बहुत सबक सिखाता है!

और जब छोड़कर जाता है
तो सुख अवश्य देकर जाता हैं..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर छांव हमेशा ठंडी देता हैं।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


अपनी किस्मत को कभी
भी दोष मत दीजिए,
इंसान के रूप में जन्म मिला है,
ये किस्मत नहीं तो और क्या हैं?


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


यदि आपके पास अहंकार भाव हैं तो समझ लेना अब आपको किसी और शत्रु की जरुरत ही नहीं हैं।

क्योंकि अहंकार वो सब काम कर देगा
जो काम शायद ही कोई महाशत्रु भी नहीं कर सकें।

अहंकार शक्तिशाली ही नहीं महा शक्तिशाली शत्रु होता हैं।

वो अहंकार ही तो था जिसके बल पर रावण ने साक्षात त्रिभुवनपति श्रीराम जी को ही चुनौती दे डाली,

जिसके बल पर कंस ने जगत पालक को बालक मान कर उसे मारने के प्रयत्न शुरू कर दिए,

जिसके बल पर दुर्योधन ने एक सती नारी के चीर हरण करने का आदेश भरी सभा में दे दिया था,

अहंकार आग की वो धधकती लपटें हैं, जो गर्म तो नहीं मगर जलाकर राख अवश्य कर देती हैं।

अतः अहंकार में नहीं
अपितु प्यार और उपकार में जीने का प्रयास शुरू करके अपने जीवन के अर्थ को सार्थक करें..!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


रीश्तो की खूबसूरती
एक दूसरे की आदते बर्दास्त करने में है..

बाकी खुद के जैसा इंसान ढूंढने जाओगे
तो अकेले रह जाओगे..!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


समय के साथ नहीं
बदलने वाले लोग
हमेशा दुखी रहते हैं,

क्योंकि वे भूल जाते हैं
कि परिवर्तन हीं
संसार का नियम है..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


हमें हर संबंध को समय देना चाहिए,
क्या पता कल हमारे पास समय हो
पर संबंध ना हो..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
आज खास
Quote आपके लिये💯


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जो लिखा है वो होकर रहेगा।
एक रास्ता बंद करने से पहले
भगवान 10 रास्ते खोल देते है।

गर्मी के मौसम में पत्ते सूखने के बाद भी
पंछी घोसला नहीं छोड़ते
क्यूंकि वो भी जानते है फिर से बरसात आएगी
और पेड़ पर नए पत्ते आएंगे।

जो हुआ उसे भूल कर
नई शुरुआत करो और याद रखो
जिसका कोई नहीं होता
उसका भगवान होता है।
🙏

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


पेड़ पर क्षमता से ज़्यादा
फ़ल लग जाएँ तो
उसकी डालियाँ टूटने लगती हैं ।

इन्सान को क्षमता से ज़्यादा
मिल जाये तो
वह रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है ।

नतीजा
आहिस्ता आहिस्ता
पेड़ फ़ल से वञ्चित हो जाता है
औऱ इन्सान अपने रिश्तों से।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


उनकी परवाह कभी मत करो
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाएं,
परवाह सदा उनकी करो
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आपका वक्त बदल जाएं।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


Video is unavailable for watching
Show in Telegram


"दीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो।
माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
शुभ धनतेरस!"


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


Life में आपके 99% Problems
का Reason है कि आप खुद को
Busy नहीं रखते हो,

जब आप Free रहते हो
तो आपका मन भटकता रहता है,
इसलिए खुद को Busy रखो
और खाली मत बैठो…!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जब दूसरे सो रहे हो
तब पढ़ाई करो,

जब दूसरे आराम कर रहे हो
तब काम करो,

जब दूसरे खेल रहे हो
तब तैयारी करो,

और जब दूसरे पछता रहे होगे
तब तुम अपनी जिंदगी आराम से जी रहे होगे।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कोई भी चीज़ हकीकत में होने से
पहले आपके दिमाग में होती है..
उसी तरह सपने पुरे तो बाद में होंगे
सबसे पहले सपने देखने होंगे..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

20 last posts shown.