Motivational Quotes Shayari


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर
ज़िंदगी के हर सफर मे हमसफ़र नही मिला करते!
𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧|➛ @Aakash273
Ads policy:
https://telegra.ph/Ads-policy-for-this-channel-09-15-2
Buy ads: https://telega.io/c/Motivational_Quotes_Hindi_Shayar

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो ये यकीन दिलाती है कि सब अच्छा ही होगा।
इसीलिए सदा उम्मीद का दामन थामे रखें...


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कोई जब पूछे कैसे हो…??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है…

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों….
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है।

माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती…
यहाँ आदमी आदमी से जलता है।

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि उसके जीवन में सब मंगल है या नहीं।

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।

विपरीत परस्थितियों में
कुछ लोग टूट जाते हैं,
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

उचित समय पर पिए गये कड़वे घूँट
सदैव जीवन मीठा कर दिया करते है।

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


अगर ज़िंदगी को खुशहाल
बनाना चाहते हो, तो अपने
विचारों को चुनना सीखो।

हमारे विचार व व्यवहार ही
हमारी प्रशन्नता, और व्यथित
होने के परिचायक है,,!!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


इंसान को इंसान धोखा नहीं देता,
बल्कि इंसान को उसकी
उम्मीदें धोखा देती है..
जो वो दूसरों से रखता है !

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


मेरे मन तू क्यों रोता है
जो लिखा है वही होता है..

रास्ते दस और खुलते हैं
जब एक बंद होता है..

जिन पेड़ों पर फल नहीं होते 
क्या वहाँ चिड़ियों का बसेरा नहीं होता है?

हिम्मत हारने से तुझे क्या मिलेगा,
रात के बाद ही तो सवेरा होता है..

कितनी भी उड़ान भर ले आसमान में,
मिलना तो सबको जमीं पर होता है..

मत मायूस हो दुनिया की क्रूरता
ख़ुद पर पाकर,
सुना है जिसका कोई नहीं
उसका भगवान होता हैं....

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


दिल जब घबराये तो खुद को
एक किस्सा सुना देना,
जिन्दगी कितनी भी मुश्किल
क्यूँ ना हो मुस्कुरा देना..

आसानी से सब कुछ हासिल हो
तो उसकी कदर कहाँ ?
जरूरी है कुछ पाने के लिए
कुछ गंवा देना..

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


आवाज ऊँची होगी
तो कुछ लोग सुनेंगे,
किंतु बात ऊँची होगी
तो बहुत लोग सुनेंगे !

अब विचार आपको करना है
कि आपको किसे ऊँचा करना है !!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जब आप धन कमाते है,
तब घर मे चीजे आती है !

लेकिन जब आप किसी की
दुआंए कमाते हैं..
तो धन के साथ खुशी, सेहत
और प्यार भी आता है !

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


"पिता" कभी नहीं कहते
मेरे पास "पैसे" नहीं है..

"मां" ने कभी नही कहा
मेरी तबियत खराब है..

इन्ही दो झूठ की वजह से
आप की दुनिया सुंदर बनी हुई है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


प्यास लगी थी गजब की... मगर पानी मे जहर था... पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते... बस यही दो मसले जिंदगीभर ना हल हुए!!

ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!! वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!! सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!

"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता...

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कुदरत के फैसले पर
शक ना करना..
अगर सजा मिल रही है तो
गुनाह भी हुआ होगा..!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जिंदगी में सबसे बडा
धनवान वो इंसान होता हैं...
जो दुसरो को अपनी
मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता हैं...!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


सफल होते ही दुनियां आपके भीतर
अनेक खूबियां ढूंढ लेती है..!!
पर असफल होते ही
हजार कमियां भी ढूंढ लेगी..!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


घमंड बहुत भूखा होता है
और इसकी सबसे मनपसंद
ख़ुराक हैं रिश्ते..!!
इसीलिए इससे जितना दूर रहें
उतना ही अच्छा है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


मिलता तो बहुत कुछ है
इस ज़िन्दगी में..                               
बस हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका !


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


अमीर के घर का कौआ
भी सबको मोर लगता है !
और गरीब जब भूखा होता है
तब भी सबको चोर लगता है !


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


कोई आपका विश्वास तोड़े
तो दिल से उसका धन्यवाद करो,
क्योंकि वही लोग सिखाते है
की विश्वास सोच समझ कर करो।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


जो बाप कि कदर करता है,
वो कभी गरीब नही होता ।।
और जो मां की कदर करता है,
वो कभी बदनसीब नही होता ।।

अमीर तो हर गली में मिल जाते हैं,
मुश्किल तो जमीर वालों को ढूंढना है ।।

कलयुग चल रहा है..
इसलिए ये विचार दिल से निकाल दीजिए
कि बिना स्वार्थ कोई आपसे रिश्ता रखेगा ।।

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━


हार को भी सहना सीखिए
क्योंकि हर रास्ते पर
जीत नहीं लिखी होती..!!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

20 last posts shown.