Smriti Irani Office


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Politics


Office of Smt. Smriti Irani Ji

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Politics
Statistics
Posts filter


To every girl out there—know that your voice matters, your aspirations are powerful, your potential is limitless!

Today, on International Girl Child Day, we reaffirm our commitment to breaking barriers and creating a more inclusive world where every girl can lead and shine.


सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन में अमूल्य योगदान देने वाले 'भारत रत्न' लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने ‘संपूर्ण क्रांति’ के माध्यम से युवाओं को अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट किया।

भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उन्होंने भीषण संघर्ष का नेतृत्व किया। उनके आदर्श, त्याग, और समानता के प्रति उनके विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं।

ऐसे लोकनायक की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।


‘भारत रत्न’ श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी ने देश की ग्रामीण आबादी के उत्थान एवं राष्ट्र सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया।

उन्होंने एकात्म मानववाद के आधार पर ग्रामीण भारत के विकास की रूपरेखा रखी और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा ग्रामीण स्वावलंबन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर आगामी पीढ़ियों को प्रेरित किया।

ऐसे महान राष्ट्रऋषि की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
महानवमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

मां सिद्धिदात्री से प्रार्थना है कि वे हम सभी को शक्ति, साहस और सद्बुद्धि प्रदान करें।

जय माता दी!🙏


श्री राम रामलीला समिति बाल ड्रामाटिक क्लब द्वारा आयोजित भव्य रामलीला मंचन में विगत शाम श्रीमती स्मृति इरानी जी सम्मिलित हुईं।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

जय सिया राम!🙏

📍South Delhi


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।

मां भगवती सभी का कल्याण करें तथा शक्ति एवं सामर्थ्य के आशीर्वाद से हमें परिपूर्ण करें, ऐसी प्रार्थना करती हूं।




भाजपा सदस्यता अभियान के परिप्रेक्ष्य में आज दिल्ली में आयोजित ‘अधिवक्ता सम्मेलन’ में श्रीमती स्मृति इरानी जी ने प्रतिभाग किया।

इस आयोजन में उपस्थित अधिवक्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत' के विजन से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ली और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

इस सफल आयोजन के लिए भाजपा लीगल सेल, दिल्ली टीम को हार्दिक बधाई।


नवरात्रि के पावन अवसर पर विगत शाम गाजियाबाद के पूजा पंडाल में जाकर श्रीमती स्मृति इरानी जी ने माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की।

शक्ति, भक्ति और समर्पण का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।


श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 'भव्य रामलीला' में श्रीमती स्मृति इरानी जी सम्मिलित हुईं।

ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक परंपराओं का अद्वितीय प्रतीक हैं, जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों और जीवन मूल्यों को सजीव रूप में प्रस्तुत करता है।

📍मयूर विहार, दिल्ली


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
संघे शक्ति युगे युगे!


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
As I revisit Kipling's 'If', I'm reminded of the strength found in patience, resilience and purpose. A poem can ignite passions and be a guide in life's journey. If 'if' has been a part of my journey, tell me which poem has been your friend for life? #kipling #poetrylove #lifelessons ♥️♥️


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
While Green Day might want to be woken up when September ends... we were wide awake through every impactful meeting, campaign and heartwarming celebration! 🤪🤓

September was a month full of growth, collaboration, and endless opportunities.


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥

माँ आदिशक्ति को समर्पित शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

जगज्जननी, हम सभी के जीवन में सुख, शांति और आरोग्यता का वरदान दें, ऐसी कामना करती हूं।

जय माता दी!🙏


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
श्रद्धेय महात्मा गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा और आत्मबल का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अतुलनीय भूमिका निभाई और राष्ट्रजागरण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।

गांधी जी को उनके आदर्शों और विचारों के लिए पीढ़ियों तक प्रेरणापुंज के रूप में याद किया जाएगा।

आज बापू की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
राष्ट्रपुरुष लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और निःस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर न सिर्फ राष्ट्र को एकता के नए सूत्र में बांधा, बल्कि अपनी दूरदर्शी सोच से भारत को आत्मनिर्भरता और साहस का मार्ग दिखाया।

नैतिक मूल्यों और देशभक्ति से परिपूर्ण उनका विराट व्यक्तित्व हम सभी के लिए आदर्श है।

आज शास्त्री जी की जयंती पर उनकी शिक्षाओं और विचारों को आत्मसात् कर सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें।


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Glimpses from the 44th FIP Awards: Celebrating Excellence in Book Production across 14 Indian languages! 📚🤓


Smt. Smriti Irani attended the 44th FPI Awards for Excellence in Book Production to honor and celebrate the achievements of 16 publishing companies across 14 Indian languages.

The FIP stands as a cornerstone in nurturing India’s vibrant literary landscape, fostering a culture of knowledge and creativity.


भाजपा ने अपने 10 वर्षों में हरियाणा को स्थिर शासन, तीव्र विकास और सशक्त नेतृत्व प्रदान किया है।

प्रदेश आज कट, कमीशनखोरी और किसानों की जमीन लूटने वाली कांग्रेस पार्टी को सत्ता से कोसों दूर रखने के लिए पुनः भाजपा को जिताने जा रहा है।

श्रीमती स्मृति इरानी जी ने हिसार में आयोजित तीनों जनसभाओं में आकर अपना समर्थन देने के लिए क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।


रोहतक में भाजपा हरियाणा द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को आज श्रीमती स्मृति इरानी जी ने संबोधित किया।

उन्होंने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित भाजपा सरकार की नीतियों के विषय में पत्रकारों से वार्ता की।

प्रदेश के विकास के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध हैं।

20 last posts shown.