🇮🇳 Crack All Exams™


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education



Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


☑️India General Knowledge Questions in Hindi

✅भारत में राष्ट्रीय कैलेंडर कब लागू किया गया था -22 March 1957

✅शुंग वंश के संस्थापक कौन थे -पुष्यमित्र

✅रबर उत्पादन में अग्रणी देश कौन है -थाइलैण्ड

✅भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है, जो केसर का उत्पादन करता है -जम्मू कश्मीर

✅भारत के राष्ट्रीय गान के गाने का निर्धारण समय है -52 सेकेंड

✅राजा भोज द्वारा बनवाई गई विशाल झील कहाँ स्थित है -भोपाल

✅मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था -गजनी

✅बंगाल का प्राचीन नाम क्या था -गौड़

✅जिप्सम उत्पादन में अग्रिणी राज्य कौन-सा है -राजस्थान

✅पित स्त्रावित होता है -यकृत

✅एक एथलीट को त्वरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है -कार्बोहाइड्रेड

✅भारत सबसे ज्यादा निर्यात क्या करता है -चाय

✅भारत की एंटी-टैंक मिसाइल है -नाग

✅डीगो-गार्सिया किस महासागर द्वीप है -हिन्द महासागर

✅कावेरी जल विवाद किन-किन राज्यों से संबंधित है -तमिलनाडु एवं कर्नाटक

✅किस देश का राष्ट्रीय ध्वज सबसे पुराना है -मिस्र

✅गैल्वनाइज करने के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है -जस्ता

✅सार्क सम्मेलन किस उद्देश्य से आरंभ किया था -क्षेत्रीय सहयोग

✅यू. एन. एच. सी. आर. संस्था सम्बन्धित है -शरणार्थियों से

✅अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट आॅफ का प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है -नगेंद्र सिंह

✅कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था –इल्तुतमिश


✅चौसा की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह से पराजित-1539 ई.

✅बिलग्राम (कन्नौज) की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह सूरी से पराजित, शेरशाह का शासन प्रारंभ-1540 ई.

✅हुमायूँ का दिल्ली पर पुन: कब्जा-1555 ई.

✅सीढियों से गिरने से हुमायूँ की मृत्यु, पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू की पराजय मुगल प्रधानमंत्री बैरम खाँ के हाथों पराजय-1556 ई.

✅अकबर ने हिन्दुओं के ऊपर से जजिया कर हटाया-1564 ई.


सामान्य ज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans► 23.30

Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
Ans.—– हिरण

Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
Ans— संयुक्त राज्य अमरीका

Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
Ans. — विद्युत

Q.  विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Ans. — हेनरी शीले ने

Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है.

Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
Ans — बढ़ता है

Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है?
Ans— तीसरा नियम .

Q.  ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
Ans.— गंधक

Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
Ans. —– हेनरी बेकरल ने

Q. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans► परिक्रमण

Q. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

Q. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans► सौर वर्ष

Q. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans.► 6 घंटे

Q. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans► शुक्र

Q.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
Ans► पांचवां


☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 24 #LucentGeo

प्रश्‍न 231. भारत में प्रायद्वीपीय नदी से जुड़ा सबसे ऊँचा निकास बेसिन कौन-सा है ?
उत्तर – कृष्णा नदी

प्रश्‍न 232. भारत की किस नदी को वृद्धा गंगा कहा जाता है ?
उत्तर – गोदावरी नदी

प्रश्‍न 233. नासिक किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – गोदावरी नदी

प्रश्‍न 234. तिब्बत में किस नदी को संगपो कहा जाता है ?
उत्तर – ब्रह्मपुत्र नदी

प्रश्‍न 235. भारत की कौन-सी नदी विब्रांश घाटी से होकर बहती है ?
उत्तर – नर्मदा, ताप्ती और दामोदर नदी

प्रश्‍न 236. भारत में तलछट ले जाने वाली प्रमुख नदियां कौन-सी है ?
उत्तर – गंगा नदी

प्रश्‍न 237. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
उत्तर – कोसी नदी

प्रश्‍न 238. इंद्रावती, प्राणहिता और सबरी किसकी उप-नदियां है ?
उत्तर – गोदावरी नदी

प्रश्‍न 239. कौन-सी नदी अंततः अरब सागर में गिरती है ?
उत्तर – नर्मदा नदी

प्रश्‍न 240. विवादा किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – कृष्णा नदी


❇️Geography One Liner Questions❇️

1. भूगोल का पिता किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ इरेटोस्थनीज

2. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु क्या है ?
Ans ➺ इंदिरा प्वांइट (अंडमान-निकोबार)

3. पृथ्वी को सबसे पहले किसने गोलाकर माना था ?
Ans ➺ अरस्तु

4. मानव भूगोल का पिता किसे कहते हैं ?
Ans ➺ फ्रेडरिक रेटजेल

5. सबसे पहले भारत का मानचित्र किसने बनाया था ?
Ans ➺ एनविले (1752 ई.)

6. अध्ययन के लिए स्वतंत्र विषय के रूप में भूगोल को कब मान्यता मिली थी ?
Ans ➺ 19 वीं शताब्दी

7. भारत को सर्वप्रथम विश्व मानचित्र पर किसने दर्शाया था ?
Ans ➺ टॉलेमी

8. पृथ्वी की परिधि का करीब सही मापन किसने किया था ?
Ans ➺ इरैटोस्थनीज

9. कौन एंथ्रोपोजियोग्राफी ग्रंथ के रचियता थे ?
Ans ➺ फ्रेडरिक रेटजेल

10. ज्यौग्रेफिका शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?
Ans ➺ इरैटोस्थनीज

11. किसने सबसे पहले विश्व का मानचित्र मापक बनाया था ?
Ans ➺ एनेक्सीमींडर

12. सबसे पहले किसने चंद्रग्रहण का कारण चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया का पड़ना बताया था ?
Ans ➺ आर्यभट्ट

13. किसने सबसे पहले भौगोलिक तत्वों का पीरियोडिस यानी पृथ्वी का वर्णन पुस्तक के माध्यम से क्रमबद्ध किया था ?
Ans ➺ हिकेटियस


✅सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर
सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए


आवेश की मात्रा का मात्रक है
Ans – एम्पियर – सेकेण्ड

डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है
Ans – नाइट्रोग्लिसरीन

शरीर में एनीमिया रोग उत्पन्न होता है
Ans – आयरन की कमी

नींबू में पाया जाने वाला अम्ल है
Ans – साइट्रिक अम्ल

वायुमंडलीय हवा का सर्वाधिक घटक है
Ans – नाइट्रोजन (78.03 %)

गैसोहॉल बनता है
Ans – पेट्रोल तथा इथेनॉल के मिश्रण से

अंधापन किस विटामिन की कमी से होता है
Ans – विटामिन- A

कार्बन के दो मुख्य अपरूप है
Ans – हीरा एवं ग्रेफाइट

शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है
Ans – फीमर

मानव शरीर में कुल हड्डीयों की संख्या है
Ans – 206

प्रकाशवर्ष मात्रक है
Ans – दूरी का

पोजीट्रॉन की खोज की थी
Ans – एंडरसन ने

पानी का अधिकतम घनत्त्व होता है
Ans – 4 °C पर

सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करता है
Ans – ओजोन परत

डायनेमो का आर्मेचर बना होता है
Ans – इस्पात से

पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600 N है , उसका वजन चाँद पर होगा
Ans – 100 N

सोना का आपेक्षिक घनत्त्व है
Ans – 19.30

ठोस कोण की इकाई है
Ans – स्टेरेडियन

गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्पना किसने की
Ans – जॉन नेपियर

रेडियोधर्मिता की खोज किसने की (General Science gk in Hindi)
Ans – हेनरी बेकुरल ने

मूलांकुर से विकसित होने वाली जडे़ क्या कहलाती है?
Ans – मूसला जड़े

प्रोटीन जोकि कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है यह किसके द्वारा संश्लेषित होती है?
Ans – मुक्त राइबोसोमस द्वारा

सिल्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वैशाखा है जिसके अंतर्गत वर्णन किया जाता है?
Ans – शैवालों के संवर्धन का

किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं लेकिन बीज नग्न रूप में पौधे पर ही लगे रहते हैं?
Ans – जिम्नोस्पर्म

सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाया जाता है?
Ans – टेरिडोफाइट्स में

किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
Ans – एजोला

एजोला क्या है?
Ans – एक जलीय फार्म

बीजों की प्रकृति किस में उत्पन्न हुई है?
Ans – टेरिडोफाइट्स में

मिर्गी नामक रोग की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त की जाती है?
Ans – परमेलिया

जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में भी खाते हैं?
Ans – इंडोकार्पन

कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
Ans – एक्स किरणें

पायरोमीटर किसे मापने में प्रयुक्त किया जाता है?
Ans – उच्च तापमान

साइक्लोट्रॉन किस को तरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
Ans – परमाणु

चंद्रा एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान पर रखा गया है
Ans – एस. चंद्रशेखर

कौन सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है?
Ans – स्टैथोस्कोप

रडार का क्या उपयोग है?
Ans – रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करना

उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकंड घूर्णन किससे मापी जाती है?
Ans – स्ट्रॉबोस्कोप

सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
Ans – एक्टिओमीटर

भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया?
Ans – आइंस्टीन ने

टैकियांन से क्या तात्पर्य है?
Ans – प्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण


❇️विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय❇️

1. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा

2. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा

3. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा

4. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा

5. नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग

7. यूनिसेफ – न्यूयॉर्क

8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु

9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी

10. गैट (GATT) – जेनेवा

11. रेडक्रॉस – जेनेवा

12. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)

13. एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला

14. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

15. अमेरिकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
प्रिय अभ्यर्थियो,

'संस्कृति IAS' आप सभी के लिए लाया है अपने ऑनलाइन, पेनड्राइव एवं डीएलपी कोर्सेज़ पर 50% का भारी डिस्काउंट!

GS फाउंडेशन लाइव कोर्स में मिलने वाली सुविधाएँ:
1: 3 साल की कोर्स वैधता
2: असीमित बार वीडियो देखने की सुविधा
3: EMI की सुविधा
4: और भी बहुत कुछ...

--------------------------
ऑफर की वैधता : 28 अप्रैल तक
--------------------------
कोर्स डेमो: bit.ly/41R9Zvh
--------------------------

अधिक जानकारी के लिए, विजिट करें : www.sanskritiias.com
या कॉल करें : 9555124124 | 7428085758


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
प्रिय अभ्यर्थियो,

'संस्कृति IAS' आप सभी के लिए लाया है अपने ऑनलाइन, पेनड्राइव एवं डीएलपी कोर्सेज़ पर 50% का भारी डिस्काउंट!

GS फाउंडेशन लाइव कोर्स में मिलने वाली सुविधाएँ:
1: 3 साल की कोर्स वैधता
2: असीमित बार वीडियो देखने की सुविधा
3: EMI की सुविधा
4: और भी बहुत कुछ...

--------------------------
ऑफर की वैधता : 28 अप्रैल तक
--------------------------

अधिक जानकारी के लिए, विजिट करें : www.sanskritiias.com
या कॉल करें : 9555124124 | 7428085758


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
𝐍𝐨𝐭𝐞: Limited Seats Available Registration will Close Soon

📍𝐀𝐥𝐥 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐎𝐩𝐞𝐧 𝐌𝐨𝐜𝐤 𝐓𝐞𝐬𝐭𝐬 🎯

🗒️𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐃𝐚𝐭𝐞: 𝟑𝟎 𝐀𝐩𝐫𝐢𝐥
🗒️𝐓𝐢𝐦𝐢𝐧𝐠𝐬:
𝐆𝐒 - 𝟎𝟗:𝟑𝟎𝐀𝐌 - 𝟏𝟏:𝟑𝟎𝐀𝐌
𝐂𝐒𝐀𝐓- 𝟎𝟐:𝟑𝟎𝐏𝐌 - 𝟎𝟒:𝟑𝟎 𝐏𝐌

👉𝐑𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐍𝐨𝐰:
https://smart.link/hzsijbf4t2b0w
https://smart.link/hzsijbf4t2b0w

✅𝐓𝐞𝐬𝐭𝐬 𝐨𝐧 𝐔𝐏𝐒𝐂 𝐏𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫𝐧
✅𝐀𝐥𝐥 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐑𝐚𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠
✅𝐓𝐞𝐬𝐭𝐬 𝐈𝐧 𝐎𝐟𝐟𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐌𝐨𝐝𝐞 𝐀𝐭 𝟏𝟓+ 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐀𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚

देर किस बात की जल्दी कीजिए Registration बिल्कुल Free है


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
⚠️ Delay Now, Regret Later!
You have 48 Hours to take action or the prices of the UPSC WALLAH BATCHES will increase.

Grab your Dream Batch here 👇
https://smart.link/qrmo4l84je0ni

Note: use Code 𝐒𝐏𝐋𝟐𝟎𝟎𝟎 and get an 𝐄𝐱𝐭𝐫𝐚 𝟐𝟎𝟎𝟎 𝐨𝐟𝐟 on 𝐀𝐥𝐥 𝐔𝐏𝐒𝐂 𝐅𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐎𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 & 𝐂𝐨𝐦𝐛𝐨 𝐁𝐚𝐭𝐜𝐡𝐞𝐬.

Hurry! clock is ticking. 😰, kickstart your UPSC prep. 😍


❣❣Previous years questions

प्रश्‍न 1- किस मौर्य राजा ने दक्‍कन पर विजय प्राप्‍त की थी।

उत्‍तर - कुणाल ने।

प्रश्‍न 2- मेगास्‍थीनीज द्वारा अपनी पुस्‍तक में समाज को कितने भागों में बाँटा गया था।

उत्‍तर - पाँच ।

प्रश्‍न 3- अर्थशास्‍त्र किससे सम्‍बन्धित है।

उत्‍तर - राजनीतिक नीतियों से ।

प्रश्‍न 4- पाटलिपुत्र में चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य का महल किसका बना था।

उत्‍तर - लकडी का।

प्रश्‍न 5- किस अभिलेख में यह सिद्ध होता है कि चन्‍द्रगुप्‍त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था।

उत्‍तर - रूद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख।

प्रश्‍न 6- सर्वप्रथम भारतीय साम्राज्‍य किसने स्‍थापित किया।

उत्‍तर - चंद्रगुप्‍तमौर्य ।

प्रश्‍न 7- किस स्‍तम्‍भ में अशोक ने स्‍वयं को मगध का सम्राट बताया है।

उत्‍तर - भाब्रू स्‍तंभ।

प्रश्‍न 8- उत्‍तराखंड में अशोक का शिलालेख कहॉ स्थित है।

उत्‍तर - कालसी में।

प्रश्‍न 9- अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।

उत्‍तर - जेम्‍स प्रिंसेस।

प्रश्‍न 10- कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षत्रियों का वर्णन किस शिलालेख में है।

उत्‍तर - 13वें शिलालेख में।

प्रश्‍न 11- कौन सा शासक जनता के सम्‍पर्क में रहता था।

उत्‍तर - अशोक ।

प्रश्‍न 12- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के लिए वृषल का प्रयोग किया गया है।

उत्‍तर - मुद्राराक्षस।

प्रश्‍न 13- किस राज्‍यादेश में अशोक के व्‍यक्तिगत नाम का उल्‍लेख मिलता है।

उत्‍तर - मास्‍की।

प्रश्‍न 14- श्रीनगर की स्‍थापना किस मौर्य शासक ने की।

उत्‍तर - अशोक ।

प्रश्‍न 15- किस ग्रंथ में शुद्रों के लिए आर्य शब्‍द का प्रयोग हुआ है।

उत्‍तर - अर्थशास्‍त्र में।

प्रश्‍न 16- किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा था।

उत्‍तर - मेगास्‍थनीज ने।

प्रश्‍न 17- मौर्य काल में एग्रनोमाई किसको कहा जाता था।

उत्‍तर - सड़क निर्माण अधिकारी को।

प्रश्‍न 18- अशोक के बारे में जानने के लिए महत्‍वपूर्ण स्‍त्रोंत क्‍या है।

उत्‍तर - शिलालेख।

प्रश्‍न 19- भारतीय लिखने की कला नहीं जानते है। यह किसने कहा।

उत्‍तर - मेगास्‍थनीज ने।

प्रश्‍न 20- बिन्‍दुसार की मृत्‍यु के समय अशोक एक प्रान्‍त का गवर्नर था, वह प्रान्‍त कौन सा था।

उत्‍तर - उज्‍जैन ।


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
📣 सिविल सेवा दिवस विशेष ऑफर !!

📌 इस सिविल सेवा दिवस को बनाएँ और भी खास

🎁 पाएं 50% की छूट ↴↴

हमारे सभी ऑनलाइन,पेनड्राइव कोर्सेज़ तथा टेस्ट सीरीज़ पर ↴↴

📆 21 अप्रैल, 2023 ↴↴

📝 GS फाउंडेशन कोर्स पर EMI की सुविधा डिस्काउंटेड फीस पर भी उपलब्ध !!

💁🏻‍♀ ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें ➛ https://drishti.link/CivilServicesDay-DiscountOffer

🎁 अन्य कोर्सेज़ में छुट पाने के लिए क्लिक करें ➛ https://drishti.link/CSD-OnlineCourse

☎️ संपर्क करें ➛ 8750187501/ 8010440440


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
📣 सिविल सेवा दिवस विशेष ऑफर !!

🎁 पाएं 50% की छूट ↴↴

हमारे सभी ऑनलाइन,पेनड्राइव कोर्सेज़ तथा टेस्ट सीरीज़ पर ↴↴

📆 21 अप्रैल, 2023 ↴↴

📝 GS फाउंडेशन कोर्स पर EMI की सुविधा डिस्काउंटेड फीस पर भी उपलब्ध !!

💁🏻‍♀ ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें ➛ https://drishti.link/CivilServicesDay-DiscountOffer

🎁 अन्य कोर्सेज़ में छुट पाने के लिए क्लिक करें ➛ https://drishti.link/CSD-OnlineCourse

☎️ संपर्क करें ➛ 8750187501/ 8010440440


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
📣 UPPCS प्रिलिम्स 2023 ➛ करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स

📌 लाइव ऑनलाइन (दृष्टि लर्निंग ऐप द्वारा) ↴↴

🧑🏻‍💻 एडमिशन ओपन ↴↴

📝 कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ ↴↴

➥ लगभग 50+ घंटों की कक्षाएँ।
➥ जून, 2022 से अप्रैल, 2023 तक की समसामयिक घटनाओं का कवरेज।
➥ वैधता अवधि तक असीमित बार देखने की सुविधा।
➥ प्रिलिम्स के 3 मॉक टेस्ट पेपर (करेन्ट अफेयर्स टेस्ट) की निशुल्क सुविधा।

🎯 एडमिशन के लिए विजिट करें इस लिंक पर ➛ https://drishti.link/UPPCS-Prelims-Current-Affairs

अधिक जानकारी पाने हेतु कॉल बैक रिक्वेस्ट के लिये क्लिक करें ➛ https://drishti.link/CallbackForm-OnlineCourses

📱 डाउनलोड करें Drishti Learning App !!

📞 कॉल करें ➛ 9311406441 पर या विजिट करें www.drishtiIAS.com


❇️कछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति PART#01❇️

1. रामकृष्ण मिशन  – स्वामी विवेकानंद

2. मुगल साम्राज्य की स्थापना   – बाबर

3. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना   –  हरिहर व बुक्का

4. दिल्ली सल्तनत की स्थापना    –  कुतुबुद्दीन ऐबक

5. दास प्रथा का उन्मूलन  – अब्राहम लिंकन

6. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा

7. बैंको का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी

8. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना
– श्रीमती कमला देवी

9. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय

10. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला

11. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

12. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी

13. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस

14. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे

15. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
🏆 SANKALP 4.0 BATCH 🏆
(For UPSC 2024) @9999/-

✨(Click To Join Hindi Batch:👉
https://smart.link/qrmo4l84je0ni

✨Click To Join Hinglish Batch:👉
https://smart.link/3fmxgwltvp7so

⚠️अगर अभी भी अपने Enroll नही किया है तो जल्दी कर लीजिए⏱

🗒️Note:* use Code 𝐒𝐏𝐋𝟐𝟎𝟎𝟎 and get an 𝐄𝐱𝐭𝐫𝐚 𝟐𝟎𝟎𝟎 𝐨𝐟𝐟 on 𝐀𝐥𝐥 𝐔𝐏𝐒𝐂 𝐅𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐎𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 & 𝐂𝐨𝐦𝐛𝐨 𝐁𝐚𝐭𝐜𝐡𝐞𝐬.


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
📢Breaking News🔥
आप सब की भारी Demand & Saksham 1.0 की भरपूर सफलता के बाद
PW PSC Wallah लेकर आया है Saksham 2.0 batch 🏆 @3999/-

📚 अगर अभी भी अपने Enroll नही किया है तो जल्दी कर लीजिए
✨UPPSC Course Link👉https://smart.link/1zu60pf817twy
✨BPSC Course Link👉https://smart.link/3sihf2ia1hajz

✅ लीक हुआ कोड PSC1000 Use करोगे तो 1000 Rs Off तो मिल ही जायेगा


जल्दी करो ! आखिरी मौका ⏱


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
UPPCS मेन्स - 2023 जी.एस. पेपर - 5 & 6

नए पाठ्यक्रम पर आधारित
मोड : लाइव ऑनलाइन कोर्स (दृष्टि लर्निंग ऐप द्वारा)

एडमिशन ओपन

कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ
➡️100+ घंटों की कक्षाएँ।
➡️वैधता अवधि तक असीमित बार देखने की सुविधा।
➡️जी.एस. पेपर-5 & 6 की 2 पुस्तकें।
➡️7 प्रश्नपत्रों की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़।

🎯एडमिशन के लिए विजिट करें इस लिंक पर : https://drishti.link/UPPCS-Mains-Paper-2023

अधिक जानकारी पाने हेतु कॉल बैक रिक्वेस्ट के लिये क्लिक करें : https://drishti.link/CallbackForm-OnlineCourses

📱 डाउनलोड करें Drishti Learning App !

📞 कॉल करें: 9311406441 पर या विजिट करें www.drishtiIAS.com


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
📣 UPPCS प्रिलिम्स 2023 ➛ करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स

📌 लाइव ऑनलाइन (दृष्टि लर्निंग ऐप द्वारा)

🧑🏻‍💻 एडमिशन ओपन ↴↴

कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ ↴↴

➥ लगभग 50+ घंटों की कक्षाएँ।
➥ जून, 2022 से अप्रैल, 2023 तक की समसामयिक घटनाओं का कवरेज।
➥ वैधता अवधि तक असीमित बार देखने की सुविधा।
➥ प्रिलिम्स के 3 मॉक टेस्ट पेपर (करेन्ट अफेयर्स टेस्ट) की निशुल्क सुविधा।

🎯 एडमिशन के लिए विजिट करें इस लिंक पर ➛ https://drishti.link/UPPCS-Prelims-Current-Affairs

💁🏻‍♀ अधिक जानकारी पाने हेतु कॉल बैक रिक्वेस्ट के लिये क्लिक करें ➛ https://drishti.link/CallbackForm-OnlineCourses

📱 डाउनलोड करें Drishti Learning App !!

📞 कॉल करें ➛ 9311406441 पर या विजिट करें www.drishtiIAS.com


Forward from: Gk Quiz For All Exams™
UPPCS मेन्स - 2023 जी.एस. पेपर - 5 & 6

नए पाठ्यक्रम पर आधारित
मोड : लाइव ऑनलाइन कोर्स (दृष्टि लर्निंग ऐप द्वारा)

एडमिशन ओपन
कक्षा आरंभ : 15 अप्रैल 2023 🗓️🗓️

कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ
➡️100+ घंटों की कक्षाएँ।
➡️वैधता अवधि तक असीमित बार देखने की सुविधा।
➡️जी.एस. पेपर-5 & 6 की 2 पुस्तकें।
➡️7 प्रश्नपत्रों की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़।

🎯एडमिशन के लिए विजिट करें इस लिंक पर : https://drishti.link/UPPCS-Mains-Paper-2023

अधिक जानकारी पाने हेतु कॉल बैक रिक्वेस्ट के लिये क्लिक करें : https://drishti.link/CallbackForm-OnlineCourses

📱 डाउनलोड करें Drishti Learning App !

📞कॉल करें: 9311406441 पर या विजिट करें www.drishtiIAS.com

20 last posts shown.

15 676

subscribers
Channel statistics