“SSC काउंसलिंग सेमिनार & प्राइज़ टेस्ट”
कड़ी मेहनत भी यदि दिशाहीन हो तो परिणाम शून्य ही रहता है। इसलिए अपनी मेहनत को दीजिए विश्वसनीय मार्गदर्शन ताकि मिल सकें लक्ष्य तक पहुँचने की आसान राह।
SSC की तैयारी कर रहें विद्यार्थी कैसे करें परीक्षा की तैयारी? क्या पढ़ें? कितना पढ़ें और कैसे पढ़ें?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानिए
डॉ. निर्मल गहलोत सर, Current Affairs Expert
कुमार गौरव सर, SSC CGL AIR-1 मोहित चौधरी तथा उत्कर्ष के विषय विशेषज्ञों से।
दिनांक : 4 जून, 2023
समय : प्रातः 10 बजे
पता : Utkarsh Complex, Gaurav Path Rd, near Ashapurna Mall, Sector-E, Shastri Nagar, Jodhpur
लिंक : https://bit.ly/SSC-Seminar-TGमेगा काउन्सलिंग सेमिनार के मुख्य बिंदु :
• इस सेमिनार हेतु ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
• सेमिनार में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को विस्तृत सिलेबस की बुकलेट प्रदान की जाएगी।
• सेमिनार में उत्कर्ष के संस्थापक डॉ. निर्मल गहलोत सर, करेंट अफेयर्स के विशेषज्ञ विद्यार्थियों के प्रेरक कुमार गौरव सर व एसएससी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहित चौधरी उपस्थित रहेंगे।
• SSC में सफलता हासिल करने की विशेष रणनीति, तनावमुक्त जीवन, उत्कर्ष के ऑफलाइन/ऑनलाइन बैचेज की विशेषताओं सहित सम्पूर्ण जानकारियों पर विस्तृत परिचर्चा की जाएगी। यक़ीन मानिए यह सेमिनार आपकी तैयारी की दशा व दिशा बदल सकता है और आपके कॅरियर में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
विशेष : काउंसलिंग सेमिनार में टेस्ट देने वाले विद्यार्थियों के लिए
विशेष उपहार।
तो, देर किस बात की!
आज ही रजिस्ट्रेशन करवाएँ और अपना स्थान सुनिश्चित करें।
★ अधिक जानकारी व किसी तकनीकी सहायता के लिए
9829213213 पर संपर्क करें।