Quote:-511 (25.02.2025)• महाशिवरात्रि का अर्थ महाशिवरात्रि का शाब्दिक अर्थ 'शिव की महान रात्रि' होता है, जो भगवान शिव को समर्पित है।
• त्योहार की तिथि यह पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है, जो आमतौर पर फरवरी या मार्च में पड़ती है।
• शिव-पार्वती विवाह धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है।
• शिवलिंग पूजन - महाशिवरात्रि के दिन भक्तगण शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, शहद, घी और बेलपत्र से करते हैं, जिससे सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
• रात्रि जागरण - इस दिन रात्रि जागरण (शिव जागरण) करने का विशेष महत्व होता है, जिसमें लोग पूरी रात भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत में लीन रहते हैं।
• मंत्र जाप - महाशिवरात्रि पर "ॐ नमः शिवाय" और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
• व्रत और उपवास इस दिन भक्त निर्जला या फलाहारी व्रत रखते हैं, जिससे तन-मन शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
🚩
जय श्री राम 🚩
❤️
जय श्री कृष्ण ❤️
➡️
𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 🌐