The Best Motivation 🎯


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


आप के इरादों और सोच में जान लाए:
Motivation की दुनिया ! 👑
सबसे अलग और टेलीग्राम का सबसे अच्छा चैनल! 🥇
𝗔𝗹𝗹 𝘁𝘆𝗽𝗲𝘀 𝗼𝗳 𝗺𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗾𝘂𝗼𝘁𝗲𝘀 💎

🔰ПРОМО/PROMO- @channelHelpChat_supportBot

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
पहले कपड़े उतारने पर
महाभारत हो जाता था

अब कपड़े पहनाने पर
महाभारत हो जायेगा ❤️‍🩹


ब्रह्मचर्य एक तपस्या है,
जो जितना अधिक तपेगा,

अपनी इंद्रियों को Control में रखेगा,
वो उतना ही बलवान और तेजवान बनेगा…!

💯🙌🌿


जीवन में अगर खुश रहना है तो स्वयं को एक शांत सरोवर की तरह बनाएं, जिसमें कोई अंगारा भी फेंके तो खुद बख़ुद ठंडा हो जाए...!


कुछ भी गलत करने से पहले एक बार
उनके बारे जरूर सोचना

जिन्होंने तुम्हारे पैदा होने की खुशी में
"ललना लाल होइहें कुलवा के दीपक" गवाया था.
🙌🌿


उठो संघर्ष करो...❤️‍🔥💯


अपने मन को इतना काबू कीजिए की
15 घंटे भी लगातार पढ़ना या काम करना
पड़े तो, मन आपको रोक ना पाए
💯🌿🙌


अगर आपके पास ...

प्यार करने वाली फैमिली,
कुछ ख़ास दोस्त,

आपका पसन्दीदा खाना और
सर पर छत है

तो यकीन मानिए जितना आप सोचते हैं,
उससे ज़्यादा अमीर है..❤️🌿


जब तक
खुद पर न गुजरे..

एहसास और जज्बात
मजाक ही लगते हैं !!
💯🌿

3k 0 14 1 45

धीरे धीरे सब छोड़ जाते है 💯


लोभ वो अवगुण है,
जो दिन प्रति दिन तब तक बढता ही जाता है,
जब तक मनुष्य का विनाश ना कर दे।
💯🌿🙌


किस्मत में जिसके " राम "हो
उसे जिन्दगी से क्या चाहिए ...

धड़कन मे जिसके"राम" हो
उसे दुनिया से क्या चाहिए....

हम तो जीते है "राम" के गुणगान के लिए.....
वरना इन सांसो से हमे क्या चाहिए .....॥

जय श्री राम 🚩


दूसरों को दुख देने से बढ़कर कोई पाप नहीं है💯🌿


कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या
शत्रु बनकर संसार में नही आता।

हमारा व्यवहार और शब्द ही
लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है..
💯🌿


छीनकर खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता!!

और बांटकर खाने वाला कभी भूखा नहीं मरता!!


असफलता निराशा का संदेश नहीं,
बल्कि और अधिक प्रयास करने की
अग्रिम चेतावनी है, जीवन में कभी भी
आशा को न छोड़ें,क्योंकि आप कभी
यह नहीं जान सकते कि, आने वाला कल
आपके लिए क्या लाने वाला है ।


परखो तो कोई अपना नही

समझो तो कोई पराया नहीं


कुंडली मिले या ना मिले
लेकिन विचारों का मिलना
बहुत जरूरी होता है 💯🌿


यकीन मानो वो सब लौटेगा,
जो आप किसी और को दे रहे हो…!
💯🌿


लक्ष्य मत छोड़ना कभी,
मंजिल तो मिल ही जाएगी!! 🤩🔥


गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले,
एक दिन आपके लिए बीमारी बन
जाएगा और सच्चा व्यक्ति कितना
भी कड़वा लगे, एक दिन औषधि
बनकर आपके काम आएगा।

20 last posts shown.