Hindi Motivational Vichar Quotes


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Other


आप के इरादों और सोच में जान लाए:
✷ 100% सफल होने के अचूक उपाय,
✷ सकारात्मक विचार व कहानियां,
✷ प्रेरणात्मक विचार व कहानियां,
✷ दिल को छूने वाली सच्ची बातें
Buy ads: https://telega.io/c/+oe1NvDiR0VtiMDVl

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Other
Statistics
Posts filter




कलयुग बड़ा विकराल रूप ले रहा हैं, आज का राम, दशरथ को वनवास दे रहा हैं !

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए


खुश रहना है तो दिल को पत्थर
बना लीजिए अगर मोम जैसा
नाजुक दिल लेकर फिरोगे तो लोग
पिघलाकर चले जाएंगे..!!

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

5.2k 0 27 7 135

सब उनका का है !💯🌿

8.2k 0 15 53 158

True 💯

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

10.2k 0 27 41 185

🌺 आज का सुविचार 🌺
    
🌷ताकत आवाज में नही,
अपने विचारो में रखिए क्योंकि...
आपका विचार ही तय करता है,
कि आपका आवाज कैसा होगा...!! 🌹

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 शुभ सायं 🙏


━━━━✧❂✧━━━━

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━


जो हो रहा है होने दो 💯🌿

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

10.8k 0 22 38 168

यकीन है ❤️‍🩹🌿

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

10.3k 0 14 12 159

किसी को कोई फर्क़ नहीं पड़ता ❤️‍🩹🌿

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए


𝐓𝐫𝐮𝐞 💯🌿

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

10.8k 0 12 22 128

. 🔺 चार मोमबत्तियां की कहानी 🔺

एक लड़का गांव मे एक छोटा सा कमरा मे रहता था, उसके माँ-बाप इस दुनिया मे नहीं थे वह लड़का इनपेंडेंस लाइफ जी रहा था और किसी बगल के दुकान पर काम भी करता था. अक्सर काम के वजह बाहर जाना पड़ता था

एक दिन चार मोमबत्ती जलाकर किसी काम से बाहर चला गया. रात का समय था। चारो तरफ गहरा अँधेरा छाया हुआ था। केवल एक ही कमरे में उजाला था जिसमें चार मोमबत्तियां जल रही थी। चारो मोमबत्तियां एकांत देखकर आपस में बातें करने लगी।

पहली मोमबत्ती बोली, “मैं शांति हूँ। जब मैं इस दुनिया को देखती हूँ तो बहुत दुखी हो जाती हूँ। चारो और आपाधापी, लूटकसोट और हिंसा का बोलबाला है। ऐसे में यहाँ रहना मुश्किल है। अब मैं यहाँ और नहीं रह सकती।” इतना कहकर पहली मोमबत्ती बुझ गई।

दूसरी मोमबत्ती भी अपनी मन की बात कहने लगी, “मैं विस्वास हूँ। मुझे लगता है कि झूठ, धोखा, फरेब और बेईमानी मेरा वजूद खत्म करते जा रहे हैं। यह जगह मेरे लायक नहीं है। मैं भी जा रही हूँ।” इतना कहकर दूसरी मोमबत्ती भी बुझ जाती है।

तीसरी मोमबत्ती दुखी थी। वह कहने लगी, “मैं प्रेम हूँ। मैं हर किसी के लिए हर पल जल सकती हूँ पर अब किसी के लिए मेरे पास वक्त नहीं बचा। स्वार्थ और नफरत मेरी जगह लेते जा रही है। लोगों के मन में अपनों के प्रति प्रेम-भावना नहीं बची। मैं और सहन नहीं कर सकती। मेरे लिए जाना ही ठीक होगा।” यह कहकर तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गई।

तीसरी मोमबत्ती के बुझते ही कमरे में एक बच्चा आता है। मोमबत्तियों को बुझा देखकर उसे बहुत दुख होता है। उसके आँखों से आँसू बहने लगते है। वह दुखी मन से बोला, “इस तरह बीच में ही मेरे जीवन में अँधेरा कर कैसे जा सकती हो तुम। तुम्हे तो अंत तक जलना था लेकिन तुमने मेरा साथ छोड़ दिया। अब मैं क्या करूँगा?”

बच्चे की बात सुनकर चौथी मोमबत्ती बोली, “तुम घबराओ मत, मैं आशा हूँ और मैं तुम्हारे साथ हूँ। जब तक मैं जल रही हूँ तुम मेरी आग से दूसरे मोमबत्तियों को जला दो।”

चौथी मोमबत्ती की बात सुनकर उस बच्चे को विश्वास हो गया। उसने आशा के साथ शांति, विश्वास और प्रेम को फिर से जला दिया।

इसलिए जीवन में समय एक सा नहीं रहता, कभी उजाला रहता है तो कभी अँधेरा। जीवन में अँधकार आए, मन अशांत हो जाए, विश्वास डगमगाने लगे और दुनिया पराई लगने लगे तब आशा का दीपक जला लेना। जब तक आशा का दीपक जलता रहेगा जीवन में कभी अँधेरा नहीं हो सकता। इसलिए आशा का साथ कभी न छोड़े।

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

12.2k 0 63 51 214

वो तो बस जीवन का
एक छोटा सा हिस्सा था 💯
🌿

11.6k 0 21 76 148

वो भी दान है 🌸💯

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए


सही इंसान का इंतजार करो...❤️‍🩹🌿

𝐑𝐢𝐠𝐡𝐭 💯

13.4k 0 29 12 158

𝐑𝐢𝐠𝐡𝐭 💯

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

14.1k 0 15 29 222

विश्वास अगर मुरली वाले पर है,
तो डर कैसा...
अगर किसी बात का डर है,
तो विश्वास कैसा..!!



𝐓𝐫𝐮𝐞 💯

🌹 बस 𝟏𝟓𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

15.6k 3 17 25 162

𝐓𝐫𝐮𝐞 💯

🌹 बस 𝟏𝟓𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

13.1k 0 10 35 124

𝐓𝐫𝐮𝐞 💯

🌹 बस 𝟏𝟓𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

13.7k 0 13 10 139

🙇🙌❤️

𝐓𝐫𝐮𝐞 💯

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए


हस्ती हुई माँ और मुस्कुराते हुए पापा,
से सुंदर कुछ नहीं है दुनिया में 💯🌿


𝐓𝐫𝐮𝐞 💯

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

13.1k 0 28 30 269
20 last posts shown.