Hindi News Daily


Channel's geo and language: India, English


🗞 हिंदी में समाचार रोज 🗞
🇮🇳 राष्ट्रीय समाचार 🇮🇳
🌏 दुनिया के समाचार 🌏
📺 मनोरंजन समाचार 📺
💰💼 बिज़नेस समाचार 💰💼
Subscribe to this channel to get Live Hindi news daily. Please tell your family & friends to join this channel.@hindinewsdaily

Related channels

Channel's geo and language
India, English
Statistics
Posts filter


हिमाचल में भूस्खलन के बाद 1 हफ्ते से बंद शिमला-कालका हाईवे छोटे वाहनों के लिए खुला

हिमाचल प्रदेश के सोलन में 2 अगस्त को भूस्खलन आने के बाद से बाधित शिमला-कालका हाईवे को मंगलवार को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया। भूस्खलन से सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा दरक गया था जिसके चलते यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया था। बकौल रिपोर्ट्स, पहाड़ी से अभी भी रूक-रूककर मलबा गिर रहा है।
@hindinewsdaily


राजस्थान के जयपुर में चलती गाड़ी में लगी आग, अकाउंट ऑफिसर की ज़िंदा जलकर हुई मौत

राजस्थान के जयपुर में मंगलवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई जिसमें एक शख्स की ज़िंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राहुल चौधरी के रूप में हुई है और वह उपभोक्ता विभाग में अकाउंट ऑफिसर थे। पुलिस ने बताया कि आशंका है कि गाड़ी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।
@hindinewsdaily


आज़मगढ़ में प्रिंसिपल व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में आज यूपी में बंद रहे अधिकतर निजी स्कूल

आज़मगढ़ (यूपी) में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज (मंगलवार) राज्य के अधिकतर प्राइवेट स्कूल (सीबीएसई/आईसीएसई/यूपी बोर्ड) बंद रहे। दरअसल, स्कूल में एक 17-वर्षीय लड़की द्वारा आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था जिसके विरोध में प्राइवेट स्कूल संगठनों ने बंद का आह्वान किया था।
@hindinewsdaily


यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की हत्या की साज़िश को लेकर महिला को किया गया गिरफ्तार

यूक्रेनी सुरक्षा सेवा एसबीयू ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की हत्या की साज़िश को लेकर एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसबीयू ने कहा कि रूस को खुफिया जानकारी देने की कोशिश के दौरान महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बकौल एसबीयू, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की मिकोलाइव क्षेत्र की यात्रा के बारे में महिला खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रही थी।
@hindinewsdaily


संसद में पीएम मोदी के मणिपुर पर मौन व्रत को तोड़ने के लिए लाए अविश्वास प्रस्ताव: गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को लोकसभा में 'अविश्वास प्रस्ताव' पर चर्चा के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर मुद्दे पर संसद में मौन व्रत रखा हुआ है।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के मौन व्रत को तोड़ने के लिए ही विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया। उन्होंने अब तक मणिपुर के लिए संवेदना नहीं जताई है।"
@hindinewsdaily


दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के 2 बेडरूम वाले घर की तस्वीर आई सामने

अमेरिकी लेखक वॉल्टर आइज़क्सन ने टेक्सस (अमेरिका) के बोका चीका स्थित दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के 2 बेडरूम वाले घर की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके घर के किचन और लिविंग-रूम की झलक दिख रही है। $231 बिलियन की संपत्ति वाले मस्क ने पिछले साल बताया था कि उन्होंने अपने सभी घर बेच दिए हैं।
@hindinewsdaily


भारतीय मूल के शख्स को सिंगापुर में यौन उत्पीड़न के मामले में मिली जेल व 12 कोड़ों की सज़ा

सिंगापुर में भारतीय मूल के 44-वर्षीय शख्स को एक घरेलू सहायिका का यौन उत्पीड़न करने के लिए 18 साल की निवारक हिरासत और 12 कोड़ों की सज़ा मिली है। उसने 2017 में एक फ्लैट में घुसकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था। घटना से कुछ समय पहले वह एक रेप केस में 16 साल की सज़ा काटकर बाहर आया था।
@hindinewsdaily


क्या समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया?: हरियाणा के नूंह में ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट

पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने नूंह (हरियाणा) में हिंसा के बाद चलाए गए ध्वस्तीकरण अभियान पर रोक लगाते हुए सोमवार को पूछा कि क्या प्रशासन द्वारा समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया है। कोर्ट ने कहा, "प्रतीत हो रहा है कि बिना किसी ध्वस्तीकरण आदेश या नोटिस के कानून-व्यवस्था की समस्या की आड़ में इमारतें ढहाई जा रही हैं।"
@hindinewsdaily


यूपी में शिक्षिका ने छात्रा को मारे 25-30 डंडे, परिजन बोले- 6 दिन आईसीयू में रही भर्ती

बरेली (यूपी) के एक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पौधा लगाने से मना करने पर शिक्षिका ने 10वीं की छात्रा को कथित तौर पर 25-30 डंडे मारे जिससे वह बेहोश हो गई। छात्रा के माता-पिता ने कहा, "लड़की 5-6 दिन आईसीयू में भर्ती रही...अब भी उसकी हालत ठीक नहीं है।" स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोपों का खंडन किया है।
@hindinewsdaily


खाना ऑर्डर करने पर अहमदाबाद में महिला से वसूले गए कंटेनर के ₹60, ज़ोमैटो ने दी प्रतिक्रिया

एक महिला ने ट्वीट किया है कि अहमदाबाद (गुजरात) में ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर करने पर उससे फूड कंटेनर के लिए ₹60 वसूले गए। महिला ने बिल की तस्वीर शेयर कर लिखा, "कंटेनर की कीमत मेरे द्वारा ऑर्डर किए गए खाने की कीमत के बराबर है।" ज़ोमैटो ने इस पर कहा, "पैकेजिंग चार्ज रेस्टोरेंट वसूलते हैं...इससे रेस्टोरेंट ही कमाते हैं।"
@hindinewsdaily


'बेटी बचाओ...' अभियान की ऐम्बैसडर ने एमपी में ससुरालवालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

मुरार (मध्य प्रदेश) की रेसलर रानी राणा ने अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रैंड ऐम्बैसडर राणा ने मामले में केस भी दर्ज करवाया है। बकौल रिपोर्ट, राणा के पति एक जिम ट्रेनर हैं जो नया जिम शुरू करने के लिए उनसे पैसे मांग रहे हैं।
@hindinewsdaily


यूपी में झाड़-फूंक की आड़ में धर्मांतरण की कोशिश कर रहे मौलाना को महिला ने चप्पल से पीटा

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के एक धार्मिक स्थल में झाड़-फूंक कर बीमारी ठीक करने की आड़ में कथित तौर पर धर्मांतरण की कोशिश कर रहे मौलाना को एक महिला द्वारा चप्पल से पीटे जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ अन्य लोग भी दिख रहे हैं। बकौल पुलिस, आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
@hindinewsdaily


मैं नाम नहीं लूंगा, बहुत कॉन्ट्रोवर्सी होती है: 'पाक के सबसे मुश्किल गेंदबाज़ कौन हैं' पर रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 'पाकिस्तान के सबसे मुश्किल गेंदबाज़ कौन हैं' पूछे जाने पर कहा है, "सभी गेंदबाज़ अच्छे हैं। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा भाई, बहुत कॉन्ट्रोवर्सी होती है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी एक का नाम लूंगा तो दूसरा बुरा मान जाएगा और दूसरे का नाम लिया तो तीसरा बुरा मान जाएगा। सारे खिलाड़ी अच्छे हैं।"
@hindinewsdaily


हॉलीवुड ऐक्ट्रेस नैटली पोर्टमैन के पति के अफेयर के बाद अलग हुआ दंपति: रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड ऐक्ट्रेस नैटली पोर्टमैन और उनके पति बेंजामिन मिलेपाइड शादी के 11 साल बाद अलग हो गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बेंजामिन के एक पर्यावरण कार्यकर्ता केमियेल इतेन के साथ कथित अफेयर के बाद दंपति ने अलग होने का फैसला किया। नैटली और बेंजामिन का एक 12 वर्षीय बेटा और 6 वर्षीय बेटी है।
@hindinewsdaily


पृथ्वी पर अब तक का सबसे गर्म महीना रहा जुलाई 2023

यूरोपीयन यूनियन की क्लाइमेट सर्विस 'कॉपरनिकस' ने इस बात की पुष्टि की है कि पृथ्वी पर अब तक का सबसे गर्म महीना जुलाई 2023 दर्ज किया गया है। इसने जुलाई 2019 के रिकॉर्ड को 0.33°C के अंतर से तोड़ दिया। 'कॉपरनिकस' ने कहा, "यह महीना 1991-2020 तक की जुलाई के ऐवरेज से 0.72 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था।"
@hindinewsdaily


झूठा केस बनाकर राघव की राज्यसभा सदस्यता छीनना चाहते हैं शाह: आप सांसद संजय सिंह

राज्यसभा में 'आप' सांसद संजय सिंह ने राघव चड्ढा पर लगे दिल्ली सेवा बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने के प्रस्ताव में 5 सांसदों के हस्ताक्षर से हेरफेर करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "जैसे अमित शाह ने झूठा केस बनाकर राहुल गांधी की सदस्यता छीनी, उसी तरह वह राघव की राज्यसभा सदस्यता छीनना चाहते हैं।"
@hindinewsdaily


प. बंगाल कैबिनेट ने प्राइवेट स्कूलों में बांग्ला को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को दी मंज़ूरी

'पीटीआई-भाषा' के अनुसार, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने अंग्रेज़ी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। एक अधिकारी ने कहा, "दूसरी भाषा के रूप में बांग्ला चुनने का विकल्प है लेकिन अधिकांश छात्र हिंदी या अन्य भाषा चुनते हैं जिसके चलते छात्र बांग्ला ठीक से नहीं सीख पा रहे हैं।"
@hindinewsdaily


यह विधेयक पूरी तरह से वैध है: दिल्ली सेवा बिल पर पूर्व सीजेआई व राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई

पूर्व सीजेआई और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई ने सोमवार को संसद में चर्चा के दौरान दिल्ली सेवा बिल का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "यह कहना गलत है कि मामला कोर्ट में लंबित है और इसपर बिल नहीं आ सकता। यह विधेयक पूरी तरह वैध है।" बकौल गोगोई, संसद के पास केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कानून बनाने का अधिकार है।
@hindinewsdaily


यूपी में ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी कार, 2 सगे भाइयों सहित 4 लोगों की हुई मौत

बुलंदशहर (यूपी) में रविवार रात ट्रक ने ईको गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी जिसमें कार सवार 2 सगे भाइयों सहित 4 की मौत हो गई जबकि 1 शख्स घायल हो गया। बकौल रिपोर्ट्स, ओवरटेक के चलते यह हादसा हुआ और टक्कर के बाद कार खाई में गिर गई। वहीं, कटर से कार को काटकर शवों को निकाला गया।


@hindinewsdaily


राजस्थान पुलिस ने 42 साल से फरार डकैती के वांछित को साधु के भेष में किया गिरफ्तार

राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने डकैती के मामले में 42 साल से फरार चल रहे वांछित को मुरैना (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, आरोपी ने एक गांव में 'जागा गैंग' के साथ मिलकर 1981 में डकैती डाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी को पुलिस ने साधु के भेष में गिरफ्तार किया है।

@hindinewsdaily

20 last posts shown.

450

subscribers
Channel statistics