Posts filter


कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है पर आज वो तारीख है जो कैलेंडर को

ही बदल देगी इसलिए सब्र रखें, वक्त हर किसी का आता है।


*मेरे मन तू क्यों रोता है*
*जो लिखा है वही होता है..*

*रास्ते दस और खुलते हैं*
*जब एक बंद होता है..*

*जिन पेड़ों पर फल नहीं होते* 
*क्या वहाँ चिड़ियों का बसेरा नहीं होता है?*

*हिम्मत हारने से तुझे क्या मिलेगा,*
*रात के बाद ही तो सवेरा होता है..*

*कितनी भी उड़ान भर ले आसमान में,*
*मिलना तो सबको जमीं पर होता है..*

*मत मायूस हो दुनिया की क्रूरता*
*ख़ुद पर पाकर,*
*सुना है जिसका कोई नहीं*
*उसका भगवान होता हैं....*

━━━━✧❂✧━━━━


ख़ुद को शिक्षित समझकर भगवान को भूलने ने की कोशिश मत कीजिए...! काल कर्म देखता है, डिग्री नहीं..!!


दोस्ती मजबूत रखिए जनाब, जमाना जड़े काट भी दे तो दोस्त गिरने नहीं देते।


जो अपने लिए नियम नहीं बनाते उनको
दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है




संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है चाहें वो कितना भी कमजोर क्यों न हों।


मेहनत तो हर फिल्ड में करनी पड़ेगी दोस्त,
बेकार पड़े रहने से तो लोहे में भी जंक लग जाती है।


हर लहर पे नाव बदलने वाले, मंजिल तक नहीं पहुंचते !


सब सही हो रहा है..


ख़ुद को इतना काबिल बना लो, कि कोई है ना कह पाए की मेरे बिना तेरा क्या होगा।


शेर को भी सर्कस मैं नाचना पड़ता दुनिया के लिए इसलिए जिंदगी अपने उसूल पर जिओ दुनिया के नही..!!


Be patient

because every new change is difficult before it becomes easy..!!




जिंदा रहना है तो जिंदगी से लड़ो,
आसमां से रोटियाँ नहीं आएगी !




बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी हैं,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है...!


कुदरत के फैसले पर शक ना करना अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा..!!


दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है
कि जरिया बनकर किसी को बचाया जाए !


डर से डरोगे तो कुछ बड़ा कैसे करोगे..!!

20 last posts shown.