Pathshala classes Jaipur


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education



Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


19 July 2022 Current Affairs


किस राज्य में देश का पहला मंकीपॉक्स मामला पाया गया है?
Ans. केरल - संयुक्त अरब अमीरात से केरल आये व्यक्ति में पहला मंकीपॉक्स मामला पाया गया है. उसके नमूने पुणे के नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट भेजे गए, जिसमें बीमारी की पुष्टि हुई, यह पहली बार 1958 में बंदरों में पाया गया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित किया गया है?
Ans. सौरव गांगुली - भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष, सौरव गांगुली को हाल ही में ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्होंने वर्ष 2002 में भारत को नेटवेस्ट ट्रॉफी दिलाई थी और ठीक 20 साल बाद उसी दिन उन्हें उसी शहर में सम्मानित किया गया है.

वेदांत ने किस आईआईटी संस्थान में स्थापित स्टार्टअप डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है ?
Ans. आईआईटी मद्रास - आईआईटी मद्रास में हाल ही में वेदांत ने स्थापित स्टार्टअप डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है और अपनी सभी व्यावसायिक इकाइयों में टी-पल्स एचएसएसई मॉनिटरिंग सिस्टम तैनात किया है.

भारती एयरटेल ने हाल ही में किस कंपनी को 1 बिलियन अमरीकी डालर में 1.2% इक्विटी शेयर आवंटित किए है?
Ans. गूगल - भारती एयरटेल ने हाल ही में गूगल को 1 बिलियन अमरीकी डालर में 1.2% इक्विटी शेयर आवंटित किए है. गूगल के पास अब भारत के 2 दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में 1.2% हिस्सेदारी है.

भारत के किस शहर को शंघाई सहयोग संगठन की पहली “सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी” घोषित किया जायेगा?
Ans. वाराणसी - भारत के वाराणसी को शंघाई सहयोग संगठन की पहली "सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी" घोषित किया जायेगा. सदस्य राज्यों के बीच लोगों से लोगों के संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संगठन द्वारा एक नई घूर्णन पहल के तहत वाराणसी 2022-23 के लिए एससीओ की बन जाएगा.

किस खिलाडी ने हाल ही में अपने करियर का पहला सुपर 500 खिताब जीता है?
Ans. पीवी सिंधु - बैडमिंटन स्टार खिलाडी पीवी सिंधु ने हाल ही में अपने करियर का पहला सुपर 500 खिताब जीता है. उन्होंने सिंगापुर ओपन के फाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया है.

किसने हाल ही में आरईसी लिमिटेड के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?
Ans. वीके सिंह - वीके सिंह ने हाल ही में आरईसी लिमिटेड के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. इस पदोन्नति से पहले, सिंह आरईसी में कार्यकारी निदेशक थे. वे आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड के बोर्ड में एक निदेशक भी हैं.

एएमएल-सीएफटी का मुकाबला करने में सहयोग बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और किसके बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है?
Ans. बैंक इंडोनेशिया - एएमएल-सीएफटी का मुकाबला करने में सहयोग बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है. आरबीआई और बीआई केंद्रीय बैंकिंग के क्षेत्र में संचार और सहयोग में सुधार करने के लिए सहमत हुए है.


★ ऑफ़लाइन_बैच की विशेषताएँ

● विख्यात विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन।
● OMR पैटर्न पर नियमित टेस्ट।
● डिजिटल क्लासरूम में इंटरैक्टिव अध्यापन।
● परीक्षा के दिनों में मॉडल टेस्ट पेपर्स द्वारा अभ्यास।
● ऑफ़लाइन बैच के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोर्स फ़्री में !!

★ अधिक जानकारी व किसी तकनीकी सहायता के लिए 7611897930 पर संपर्क करें।
.
For more updates
📱Download Pathshala Classes Jaipur App👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pathshala.android

पता ~ त्रिवेणी चौराहा‚ अपना स्वीट्स वाली गली ,गोपालपुरा बाइपास रोड‚ जयपुर


♦️राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र PART-1

◾ केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान – अविकानगर जिला टौंक

◾ केन्द्रीय सूखा क्षेत्र अनुसंधान संस्थान – जोधपुर

◾ राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र – सेवर जिला भरतपुर

◾ राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र – जोहड़बीड़, बीकानेर

◾ सुदूर संवेदन केन्द्र – जोधपुर

◾ अखिल भारतीय खजूर अनुसंधान केन्द्र – बीकानेर

◾ राष्ट्रीय मरु बागवानी अनुसंधान केन्द्र – बीकानेर

◾ राजस्थान कृषि विपणन अनुसंधान संस्थान – जयपुर

◾ केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म – सूरतगढ़ जिला गंगानगर

◾ राजस्थान राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान – अजमेर

--------------------------------------------


1531 में राव गंगा के बाद मारवाड़ का शासक कौन बना
Poll
  •   मालदेव
  •   राय सिंह
  •   राव जोधा
  •   कूपा


जहांगीर ने दलथमभन की उपाधि किसे दी ?
Poll
  •   दलपत सिंह
  •   तख्त सिंह
  •   गजसिंह
  •   जसवंत सिंह




जो बुद्धि सिद्धांत बुद्धि में सम्मिलित मानसिक प्रक्रियाओं (जैसे परा-घटक ) और बुद्धि द्वारा लिए जा सकने वाले विविध रूपों (जैसे सृजनात्मक बुद्धि) को शामिल करता है, वह है-
Poll
  •   बुद्धि का सावेंट सिद्धांत
  •   थर्स्टन की प्राथमिक मानसिक योग्यताएँ
  •   स्पीयरमैन का 'जी' कारक
  •   स्टर्नबग का बुद्धिमता का त्रितंत्र सिद्धांत


NCF-2005 के अंतर्गत कितने केन्द्र समूह गठित किये गये थे?
Poll
  •   21
  •   23
  •   22
  •   20




सितारों का शहर किसे कहा जाता है
Poll
  •   उदयपुर
  •   सीकर
  •   करौली
  •   जयपुर


पुष्प प्रदेश किसे कहते है
Poll
  •   उदयपुर
  •   सिरोही
  •   डूंगरपुर
  •   गंगानगर


एंटीसोल्स मृदा राजस्थान के किस क्षेत्र में पाई जाती है
Poll
  •   पूर्वी
  •   पश्चिमी
  •   दक्षिणी
  •   उपरोक्त में से कोई नहीं


ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते है
Poll
  •   कुरंजा
  •   गोडावण
  •   चिंकारा
  •   साइबेरियन सारस


चुरू में तालछापर क्यों प्रसिद्ध है
Poll
  •   विशाल एनिकट के कारण
  •   काले हिरण के कारण
  •   ताल महादेव मंदिर के कारण
  •   हथकरघा उद्योग के कारण


वनस्थली विद्या पीठ किस जिले में है
Poll
  •   जयपुर
  •   टोक
  •   सवाई माधोपुर
  •   अजमेर


अरावली पर्वत माला दक्षिण पश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ होकर उतर पूर्व जाती हैं
Poll
  •   जालौर
  •   उदयपुर
  •   प्रतापगढ़
  •   सिरोही


ईश्वरसिंह द्वारा जयपुर में निर्मित इसरल्लट कित्तने मंजिली है
Poll
  •   5
  •   7
  •   9
  •   12


राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी को कब बनाया?
Poll
  •   1991
  •   1983
  •   1981
  •   1982


राजस्थान की हेरिटेज सिटी किसे कहते है
Poll
  •   जयपुर
  •   अजमेर
  •   जोधपुर
  •   कोटा


सुवटिया लोकगीत का सम्बन्ध किससे है
Poll
  •   गरासिया स्त्री से
  •   वीरांगना स्त्री से
  •   सती स्त्री से
  •   भील स्त्री से

20 last posts shown.

1 015

subscribers
Channel statistics