Positive Vibes 😇| Motivation Quotes channel


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


हम आपके साथ कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स (प्रेरणादायक विचार) Motivational Quotes & Thoughts in Hindi शेयर करेंगे जिनसे निश्चित ही आप सफलता (Success) की ओर बढ़ेंगे।
🙏✔️
owner - @prayag_kumar
Buy ads- https://telega.io/c/positive_vibes07

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
One like please 👍


आरम्भ है प्रचंड 🙏


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
True progress is made by CHANGE


तुम टिके तो रहो जीत कर तो दिखाओ,
लोगो का नज़रिया दो मिनट में बदल जाता है..

16k 0 16 2 67

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक गुरुपर्व, जिसे गुरु नानक प्रकाश उत्सव के रूप में भी जाना जाता है, पहले सिख गुरु, गुरु नानक के जन्म का जश्न मनाता है। सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण सिख गुरुओं में से एक और सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक को सिख समुदाय द्वारा अत्यधिक सम्मान दिया जाता है। यह सिख धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है।


जमाना जहाँ से थक हार कर लौट आयेगा... तुम देखना एक परिंदा उस से आगे जायेगा।।

अगर, मगर, किंतु, परंतु, काश टूट जायेंगे.. आत्म बल से अड़चनों के पाश टूट जायेंगे।।

20k 0 21 4 51

Video is unavailable for watching
Show in Telegram
इंसान की ख्वाहिश कभी खत्म नहीं होती।


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Happy birthday mere shyam baba


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh
"Comment" Aur "Share" Zarur Kare...🤗❣


Focus On Your Career, Love Is A Scam.❤️✌️


Never Forget
You are the Leader of
पवित्र भारत महाभियान...
🌻🌻🌻


देर हुई जीत कर जाने में तो
हमें सीने से लगाएगा कौन
माँ, बाप के जीते जी कुछ करना है यार ...
वरना हमारी सफलता पर इतराएगा कोन...!!

21.5k 0 32 10 148

लोग पूछते हैं - "कौन-सी दुनिया में जीते हो ?"

हमने भी कह दिया - "महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?"


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
#Success_Your_Goal

लोगों की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है, लेकिन success तो खुद की मेहनत और लगन से ही मिलती हैं ।


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
#Success_Your_Goal

जिन्होंने आपको झुकाना चाहा, उन्हें ही झुकाना है।

मेरे दोस्त, पानी के ऊपर पानी से पानी लिखकर दिखाना है।।🤗

♡ ㅤ    ❍ㅤ      ⎙       ⌲
ˡᶦᵏᵉ  ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ


!! मोर की शिकायत !!


बार एक मोर था जो बहुत सुन्दर था, उसके पंख बेहद खूबसूरत थे। एक दिन खूब झम–झम बारिश हुई और मोर नाचने लगा। नाचते हुए वह अपनी खूबसूरती को निहार रहा था, पर अचानक उसका ध्यान उसकी आवाज पर गया, जो कि बेहद बेसुरा और कठोर था। इस बात का एहसास होते ही वह बेहद उदास हो गया और उसके आंखों में आंसू आ गएं। तभी अचानक, उसे एक कोयल गाती हुए सुनाई दी।

कोयल की मधुर आवाज को सुनकर, मोर को उसकी कमी एक बार फिर एहसास हुआ। वह सोचने लगा कि भगवान ने उसे सुंदरता तो दी पर बेसुरा क्यों बनाया। तभी एक देवी प्रकट हुई और उन्होंने मोर से पूछा “मोर, तुम क्यों उदास हो?”

मोर ने देवी से अपनी कठोर आवाज के बारे में शिकायत की और उनसे पूछा, “कोयल की आवाज इतनी मीठी है पर मेरी क्यों नहीं? इसलिए मैं दुखी हूँ।

अब मोर की बात सुनकर, देवी ने समझाया, “भगवान के द्वारा सभी का हिस्सा निर्धारित है, हर जीव अपने तरीके से खास होता है। भगवान ने उन्हें अलग–अलग बनाया है और वे एक निश्चित काम के लिए हैं। उन्होंने मोर को सुंदरता दी, शेर को ताकत और कोयल को मीठी आवाज! हमें भगवान के दिए इन उपहारों का सम्मान करना चाहिए और जितना है उतने में ही खुश रहना चाहिए।”

देवी की बातों को सुनकर मोर समझ गया कि दूसरों से तुलना नहीं करनी चाहिए बल्कि खुद के हुनर की सराहना करनी चाहिए और उसे और निखारना चाहिए। मोर उस दिन समझा कि हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से यूनिक होता है।

शिक्षा:-

खुद को स्वीकार करना ही खुशी का पहला कदम है। जो कुछ भी आपके पास नहीं है उसके लिए दुखी होने के बजाय, आपके पास जो है उसे स्वीकार करें।


राह चाहे कठिन हो या सरल,
हौसलों से बढ़ाते हर कदम का बल।
दीपक की तरह जलते रहें हम,
अपने सपनों को सच करते रहें हम.... ✍️


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
Happy diwali status❤️


जिस प्रकार दांत में कुछ फंसा हुआ है तो जीभ बाकी के 31 दांत को छोड़ कर उसी एक दांत पर बार बार जाती है, ये जीभ का स्वभाव नहीं है, ये मन का स्वभाव है।

ठीक उसी प्रकार यदि कोई 100 अच्छी बात बोलने वाला हमें एक बुरी बात बोल दे तो हमारा ध्यान बार बार उस बुरी बात पर ही जाता है। यह हमारा स्वभाव नहीं है, ; हमारे मन का स्वभाव है ।

मन को अपने वश मे करना आवश्यक है क्योंकी मन के कारण ही हमें सुख य़ा दुख की अनुभूति होती है। अच्छी बातें याद रखें और बुरी बातों को भूलने का प्रयास करें तो जीवन सरल हो जायेगा।


Kuch Toh Log Kahenge..
Logo Ka Kaam Hai Khena...

⇆◁ᴜɴᴍᴜᴛᴇ ᴘʟᴇᴀꜱᴇ▷↻

♡ ㅤ    ❍ㅤ      ⎙       ⌲
ˡᶦᵏᵉ  ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ
❍━━━━━━━ლ━━━━━━━❍

20 last posts shown.