क्या पढ़े ?
परीक्षा के संदर्भ में ये सर्वाधिक पूछे जाने वाला प्रश्न है । इस प्रश्न का कोई एक आदर्श उत्तर नहीं हो सकता है, क्योंकि इस परीक्षा के लिए बाजार में बहुत सारे किताब, नोट्स आदि उपलब्ध है, और उसमें से सबके अपने लाभ एवं कमियां हैं। अतः मेरे अनुसार मैटेरियल के संदर्भ में कुछ बातों का ध्यान रखें -
1️⃣ NCERT के किताब का अध्ययन आधारभूत समझ विकसित करने के लिए कीजिए।
2️⃣किसी भी विषय की एक ही स्टैंडर्ड किताब पढ़े जैसे आधुनिक भारत के इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम, राजव्यवस्था के लिए लक्ष्मीकांत आदि।
3️⃣यदि आप बहुत अधिक किताबें पढ़ते है तो रिवीजन करना कठिन हो जाएगा। इसीलिए सोच समझ कर कोई एक सोर्स निर्धारित करे तथा उसे ही पढ़े।
4️⃣ ये भी सत्य है कि सभी सवाल आपके उस एक स्टैंडर्ड सोर्स से नहीं सॉल्व हो पाएगा । इसलिए आपको नए नए नोट्स किताब पढ़ने की इच्छा होगी । परन्तु आपको ये सदैव ध्यान रखना चाहिए इस परीक्षा का कट ऑफ 50% से भी कम जाता है, इसलिए आपको सभी सवाल के बारे में जानकारी होना अनिवार्य नहीं है ।
5️⃣ इस परीक्षा में सफलता के लिए रिवीजन अत्यधिक आवश्यक है, इसीलिए आप सोर्स को सीमित रखते हुए बार बार रिवीजन करने विषय की बेहतर समझ विकसित कीजिए।
6️⃣ करेंट अफेयर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण सोर्स न्यूज़पेपर ही है तथा उसका कोई विकल्प नहीं है, इसलिए न्यूज पेपर को प्रतिदिन जरूर पढ़िए । इसके अतिरिक्त किसी भी अच्छे कोचिंग की एक मैगजीन पढ़िए ।