Broken Shayari


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Цитаты


जब खामोश आँखों से बात होती है,🌺
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,🌹🌹🌹
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
https://telega.io/c/Broken_Heart_Shayari
📞 |➛ @Rishavvk 👥

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Цитаты
Статистика
Фильтр публикаций


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


अजीब इतफ़ाक है
प्रेम की कोई सीमा नहीं होती,
पर 
सीमा में रहकर प्रेम भी नहीं होता..😘




यह कमबख्त तीन लफ्जों का इश्क

जवानी के तीस साल बर्बाद कर देता है




लडके जो नहीं रोए शमशान में,
वो भी रो पड़े देर से मिली सफलता पर




हुसैन उससे कहो न आकर सुलाए मुझे
अब नींद का बोझ उठाया नहीं जा रहा




जितनी मोहब्बत मेरी बात ने की है
आपसे
उससे कहीं ज्यादा मोहब्बत मेरी खामोशी करती है आपसे !


गुरुर नही यकीन है
झूठ नही सच्चाई है

तुम्हारी पूरी ग़ज़ल है
मेरा फकत एक शेर है

तुम्हारी पूरी दास्तान है
मेरे दो लफ्जों की मार है

बराबरी नही कर सकते हैं
मेरे मयार के आप नही है

आप बदनामी कर सकते हैं
मुझे बदनामी की आदत है

आप हाथो पे दाग रखते हैं
लगाइए मेरे हाथ में दामन है




इश्क करने का एक उसूल ये भी है कि

जब कोई पसंद आ जाए तो
दूसरो से नही पूछा करते की वो कैसा है...

Broken......




कोई चराग़ जलाता नहीं सलीक़े से,
मगर सभी को शिकायत हवा से होती है।




गर मिल गई हो फुर्सत अपनो की खुशियों से

तो आओ ज़ख़्म देने हम दिल को थामे बैठे है

✍🏻




बड़ी सिद्दत से जिया है हर लम्हा तेरे साथ,

यू ही खूबसूरत खूबसूरत नहीं लगती मुझे

तेरी यादे ,

सुकून मिलता है तुम्हारी बातों मे, हम यू ही

नहीं तरसते तुमसे बात करने को..........!!



Показано 20 последних публикаций.