Фильтр публикаций


जब में चूड़िया खरीदने के काबिल हुआ
तब.....वो सोने के कंगन पहन चुकी थी।


विरह से कांप जाते है वफ़ा से ऊब जाते है,
मोहब्बत के नुकसान से मुकर खूब जाते है।

बहुत आसान समझते है मोहब्बत को नए मजनू,
नसों को काट लेते है और नशे में डूब जाते है!!


फिर देखते ही देखते… .
मेरी हसरते तमन्नाए और खुशीया… .
सब दिल मे ही कही दफ़न हो गए… .


या तो मेरी ज़िन्दगी को उदास रहने देते तुम,
या फिर खुद को मेरे पास रहने देते तुम।

या फिर रहने देते वो तमाम हादसे बरकरार,
या फिर उलझनों में एहसास रहने देते तुम!!


लड़कों तुम जिसके बारे में, सोच कर रोते हो,,
वो तुम्हारे बारे में किसी और को, बता कर हंसती हैं!!


हटाओ हाथ आँखों से, ये तुम हो जानता हूँ मैं,
तुम्हें ख़ुशबू से नहीं, आहट से भी पहचानता हूँ मै।


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram


कमाने की अपनी ज़रूरत के पीछे,
सभी दौड़ते हैं मुसीबत के पीछे।

अभी चाहिए और कितनी बुलन्दी,
कि सहमा है सूरज इमारत के पीछे।

तिरंगे में लिपटे हज़ारो सिपाही,
मिटे हैं वतन की हिफ़ाज़त के पीछे।

पिता ने कमाया था बेटे की खातिर,
उड़ाया गया सब बुरी आदत के पीछे।

वकीलों से पूछो सबूतों की गिनती,
ख़रीदे गए जो अदालत के पीछे।

बेमतलब कोई झुकाता नहीं सर,
छुपे है लालच इबादत के पीछे!!


लोग कहते है की सिगरेट छोड़ दो की जल्द मर जाओगे,

लोग... कहते है की सिगरेट छोड़ दो.. की जल्द मर जाओगे,

में कहता हूँ की रफ्ता रफ्ता मारना पसंद है मुजे की पहली मौत तो अचानक से उनको किसी और के साथ देखने पे हो ही चुकी है!


तेरी तस्वीरें रखी है फोन में या शायद,

तेरी तस्वीरों के लिए ही फोन रखा है!!


कैसे बदलोगे मुझे
मैं सवेरा हुं,हर रात के बाद आऊंगा,

कैसे ठुकराओगे मुझे
मैं हकीकत हूं, हर ख़्वाब के बाद आऊंगा,

कैसे समझाओगे मुझे
मैं जवाब हूं, हर सवाल के बाद आऊंगा,

कैसे भुलाओगे मुझे
मैं याद हूं, हर मुलाकात के बाद आऊंगा,

कैसे संभालोगे मुझे
मैं सैलाब हूं, तूफ़ान के बाद आऊंगा।
#GoodMorning❤️


मोहब्बत ज़िस्म मांगती है,

एक साथ बूढ़ा होने के लिए!!


लफ़ज़ो में छिपा दर्द लिख रहा हूँ,
में इश्क़ ना करना सलाह लिख रहा हूँ,

अगर कर भी लो तो इलाज लिख रहा हूँ,
मैं तुम्हें क़ामयाब होने कि सलाह लिख रहा हूँ,

प्रेम कहानी का अंत लिख रहा हूँ,
मैं तुम्हें बर्बाद ना होने की सलाह लिख रहा हूँ!


ब्याज भरती है उम्रभर आंखे,

गलती ऐसा उधार होता है!!


तुम्हें पाने का मोह त्याग चुके है हम,

अब रही प्रेम की बात वो हमेशा रहेगा!!




बिखरना भी गवारा हैं मुझें, तुम जो सवारते रहो,

बस इतनी सी चाहत है, तुम ऐसे ही चाहते रहो.!!


कुछ गलतियां केवल गलतियां नहीं होती है,
वो आपके किरदार की रसीदें होती है!!

और अगर किरदार मेरा अच्छा ना होता,
तो आपकी औकात एक स्क्रीनशॉट की है!!


है वाकिफ फ़ितरत से तेरी पर जुआरी हम भी बड़े है,

इश्क का फंदा लिए गले में उम्मीद की बर्फ पर खडे है!!


लंबे अरसे बाद लिख रहा हूँ में,
में उसके लौट आने की उम्मीद कर रहा हूँ...

जानता हूँ ना आ पाएगी वो,
की किसी और की हो चूकीगे वो,

जनता हूँ... ना आ पाएगी वो,
की किसी और की हो चुकी ही वो...

में अपनी आख़री सांस को,
थोड़ा और ठहरने को समझा रहा हूँ!

Показано 20 последних публикаций.