Speedy Publications


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Блоги


प्रत्येक माह फ्री स्पीडी करेंट अफेयर्स E-Book, डेली टेस्ट सीरीज, G.K, क्विज, करेन्ट अफेयर्स, फ्री पीडीएफ बुक्स एवं नोट्स, जॉब, कैरियर तथा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु लेटेस्ट अपडेट के लिए Speedy Publications का नया Telegram चैनल से जुड़े।

Связанные каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Блоги
Статистика
Фильтр публикаций


बिहार_पुलिस_साल्व्ड_पेपर_6.pdf
3.5Мб
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -6
+++++
टेलीग्राम चैनल लिंक-
https://tx.me/speedypatna
------
whatsapp चैनल लिंक-
https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
+++++
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -1
https://t.me/speedypatna/1598
-----
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -2
https://t.me/speedypatna/1600
-----
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -3
https://t.me/speedypatna/1602
-----
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -4
https://t.me/speedypatna/1608
-----
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -5
https://t.me/speedypatna/1645

855 0 2 10 11

2 नवम्बर, 2023 का करेंट अफेयर्स
+++++

2 नवम्बर, 2023 को एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है -विराट कोहली
-----
2 नवम्बर, 2023 को देश का पहला राज्य कौन बना है जहां एक साथ एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपा गया है –बिहार
-----
2 नवम्बर, 2023 को जापान के टोक्यो में संपन्न हुए तीसरे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन में भारत की ओर से किसने भाग लिया -राकेश पाल (भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक)
-----
2 नवम्बर, 2023 को भारत ने मॉरीशस के किस द्वीप में एक मिलिट्री बेस का निर्माण पूरा किया है-अगालेगा द्वीप
-----
2 नवम्बर, 2023 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने तीन दिवसीय 'इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो' का उद्घाटन कहाँ किया है -बेंगलुरु में
-----
2 नवम्बर, 2023 को पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने देश में किस तिथि को आम चुनाव कराने की घोषणा की है -11 फरवरी, 2024 को
-----
2 नवम्बर, 2023 को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कौशल की कमी को पाटने के लिए किसके साथ साझेदारी की है-HCL टेक्नोलॉजीज
-----
2 नवम्बर, 2023 को जर्मनी के प्रसिद्ध 'हाउजर पेन' ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है -रणबीर कपूर को
-----
2 नवम्बर, 2023 को निर्मला सीतारमण ने किस देश में SBI की शाखा का उद्घाटन किया है -श्रीलंका (जाफना और त्रिंकोमाली में)
-----
2 नवम्बर, 2023 को भारतीय निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और चुनाव प्रबंधन के लिए किस नाम से एक ऐप लांच किया है-इनकोर ऐप
-----
2 नवम्बर, 2023 को ब्रिटेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंध‍ित जोखिम को रोकने के लिए भारत और यूरोपीय संघ समेत कुल कितने देशों ने 'ब्लैीच्लेे घोषणापत्र' पर हस्ताोक्षर किए है -28
-----
2 नवम्बर, 2023 को किस राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से सभी सामाजिक पेंशन राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने की घोषणा की है –हरियाणा
-----
2 नवम्बर, 2023 को श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के आगमन की दो सौवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कोलंबो में आयोजित कार्यक्रम को किसने संबोधित किया है -निर्मला सीतारामण
-----
2 नवम्बर, 2023 को कौन सा दिवस मनाया गया -पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड से मुक्ति समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
-----
1 नवम्बर, 2023 को सचिन तेंदुलकर की 14 फ़ुट की आदमकद कांस्य प्रतिमा कहाँ लगाई गई है-वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में
-----
1 नवम्बर, 2023 को भारतीय नौसेना ने दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण कहाँ किया है-बंगाल की खाड़ी में
-----
1 नवम्बर, 2023 को WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक किसे नियुक्त किया गया है-साइमा वाजेद (बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की बेटी)
-----
1 नवम्बर, 2023 को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के CEO & MD कौन नियुक्त हुए है -दीपेश नंदा
-----
31 अक्टूबर, 2023 को कोलकाता के राजभवन में स्थित प्रतिष्ठित ‘सिंहासन कक्ष’ का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है -सरदार वल्लभभाई पटेल एकता कक्ष
-----
31 अक्टूबर,2023 को यूपी कैब‍िनेट किन तीन मंडलों में राज्य विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी दी है - गोंडा, मिर्जापुर और मुरादाबाद में
-----
31 अक्टूबर, 2023 को रिलायंस रिटेल ने किस सार्वजनिक बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच किया है –SBI
-----
डेली करेंट अफेयर्स, G.K, क्विज, फ्री PDF बुक्स / नोट्स के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल पर speedypatna सर्च कर चैनल JOIN करे।
---
या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम या व्हाट्सएप चैनल JOIN करे-

टेलीग्राम चैनल लिंक-
https://tx.me/speedypatna
------
whatsapp चैनल लिंक-
https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S


2 नवम्बर, 2023 को एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है -विराट कोहली

# विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ा है।

# सचिन तेंदुलकर ने सात बार 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में एक कैलेंडर ईयर में वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

# जबकि विराट कोहली ने आठवीं बार 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में यह मुकाम हासिल किया है।


1 नवम्बर, 2023 को सचिन तेंदुलकर की 14 फ़ुट की आदमकद कांस्य प्रतिमा कहाँ लगाई गई है-वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में

# यह प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास लगाया गया है।

# इस प्रतिमा में सचिन तेंदुलकर शॉट (स्ट्रेट लॉफ्टेड ड्राइव) खेलने की पोज़िशन में हैं।

# यह प्रतिमा सचिन तेंदुलकर के जीवन के 50 सालों को समर्पित है।


1 नवम्बर, 2023 को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के CEO & MD कौन नियुक्त हुए है -दीपेश नंदा

# भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक, टाटा पावर ने अपनी सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) के सीईओ और एमडी के रूप में दीपेश नंदा की नियुक्ति की घोषणा की है।

# नंदा ने आशीष खन्ना का स्थान लिया है।


31 अक्टूबर, 2023 को कोलकाता के राजभवन में स्थित प्रतिष्ठित ‘सिंहासन कक्ष’ का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है -सरदार वल्लभभाई पटेल एकता कक्ष

# कोलकाता के राजभवन में प्रतिष्ठित ‘सिंहासन कक्ष’, जो ब्रिटिश युग की भव्यता का प्रमाण है, का नाम बदलकर स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत की स्मृति में रखा गया है।

# यह निर्णय, पटेल की जयंती के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस द्वारा लिया गया है।


1 नवम्बर, 2023 को WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक किसे नियुक्त किया गया है - साइमा वाजेद (बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की बेटी)

# बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद, जो एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं, को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अगले क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नामित किया गया है।

# वाजेद 1 फरवरी, 2024 को पदभार ग्रहण करेंगी।

# साइमा 2024 से 2028 तक इस पद पर रहेंगी।


2 नवम्बर, 2023 को ‘पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड से मुक्ति समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया।


31 अक्टूबर, 2023 को रिलायंस रिटेल ने किस सार्वजनिक बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच किया है -SBI

# SBI Card ने Reliance Retail के साथ मिलकर Reliance SBI Card लॉन्च किया है।

# इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से विभिन्न रिलायंस रिटेल आउटलेट्स पर खरीदारी करते समय ग्राहक आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

# ये कार्ड दो वेरिएंट में आता है इसमें रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम शामिल है।


2 नवम्बर, 2023 को भारत की तरफ से मॉरीशस के किस द्वीप में एक मिलिट्री बेस का निर्माण पूरा किया गया है-अगालेगा द्वीप

# इस बेस का निर्माण हिंद महासागर में चीन के खिलाफ रणनीतिक बढ़त हासिल करने के लिए किया गया है।

# इस बेस पर हवाई और नौसैनिक संपत्तियों को लंबे समय तक तैनात किया जा सकता है।


1 नवम्बर, 2023 को भारतीय नौसेना ने दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण कहाँ किया है-बंगाल की खाड़ी में

# ब्रह्मोस मिसाइल, भारत और रूस का संयुक्त उद्यम और सबसे खतरनाक मिसाइल है।

# यह मिसाइल पनडुब्बियों, जहाज़ों, विमानों, या ज़मीन से लॉन्च की जा सकती है।

# यह मिसाइल 200 किलोग्राम वजन के परमाणु बम ले जाने में सक्षम हो गई है।

# इसकी रेंज में चीन और पाकिस्तान का पूरा क्षेत्र आ चुका है।

# ब्रह्मोस की जमीन से जमीन पर मार करने वाले वर्जन की मारक क्षमता अब 450 किलोमीटर तक हो गई है।

# ब्रह्मोस मिसाइल का नाम ब्रह्मपुत्र और मॉस्को नदियों के नाम को मिलाकर रखा गया था।

# ब्रह्मोस एयरोस्पेस की स्थापना 1998 में हुई थी।


2 नवम्बर, 2023 को देश का पहला राज्य कौन बना है जहां एक साथ एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपा गया है -बिहार

# इनमें 57 हजार 854 महिला शिक्षक शामिल हैं, जो कुल नवनियुक्त शिक्षकों में 48 प्रतिशत से अधिक हैं।

# बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा कराई गई परीक्षा के बाद बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, असम, केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

# इनमें से 25 हज़ार शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपे, बाकी शिक्षकों को उनके ज़िले में ही नियुक्ति पत्र दिए गए।


╭──────────────╮
🔰 Wednesday, 01 Nov 2023 🔰
╰──────────────╯

🎯 ᴛʜᴇ ʜɪɴᴅᴜ ᴠᴏᴄᴀʙᴜʟᴀʀʏ ғᴏʀ ʙᴀɴᴋɪɴɢ, ssᴄ, ᴜᴘsᴄ, ʀᴀɪʟᴡᴀʏ ᴀɴᴅ ᴀʟʟ ᴄᴏᴍᴘᴇᴛɪᴛɪᴠᴇ ᴇxᴀᴍs.

1-Lethal (adjective) : likely to cause or capable of causing death
Synonyms : deadly, fatal, poisonous
Antonyms : healthy, nonlethal, beneficial
Sentence : All these knives are absolutely lethal.
-----
2-Cachinnation (noun) : as in laughter
Synonyms : chuckle, giggle
Antonyms : cry, groan, wail
Sentence : He starts Cachinnation very fast after watching comedy shows.
-----
3-Plethora (noun): an amount or supply more than sufficient to meet one’s needs
Synonyms : plenty, abundance, wealth
Antonyms : deficiency, insufficiency, inadequacy
Sentence : There’s a plethora of books about the royal family.
-----
4-Munificence (noun) : the quality or state of being generous
Synonyms : kindness, generosity, bountifulness
Antonyms : selfishness, cheapness, meanness
Sentence : A number of poor communities now have school computers as a result of that
billionaire’s munificence
-----
5-Irascible (adjective) : easily irritated or annoyed
Synonyms: irritable, fiery, peevish
Antonyms: affable, gregarious, friendly
Sentence : forced to endure a memorably irascible boss on her first job after college.
-----
6-Obsolete (adjective) : having passed its time of use or usefulness
Synonyms: archaic, antiquated, medieval
Antonyms: modern, new, current
Sentence : New technology has rendered my old computer obsolete.
-----
7-Banal (adjective) : used or heard so often as to be dull
Synonyms: boring, usual, tired
Antonyms: new, original, fresh
Sentence : The allegations ranged from the banal to the bizarre.
-----
8-Pandemonium (noun) : a state of noisy, confused activity
Synonyms: hurry, disturbance, commotion
Antonyms: rest, peace, calm
Sentence : Pandemonium reigned in the classroom until the teacher arrived.
-----
9-Harried (adjective) : bothered by many problems or worries
Synonyms: frustrated, annoyed, exasperated
Antonyms: happy, pleased, satisfied
Sentence : An overbooked flight only added to the exasperation of the harried travelers.
-----
10-Gist (noun) : the central part or aspect of something under consideration
Synonyms: essence, point, core
Sentence : It is difficult to convey the gist of Reich’s ideas simply.
-----
डेली करेंट अफेयर्स, G.K, क्विज, फ्री PDF बुक्स / नोट्स के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल पर speedypatna सर्च कर चैनल JOIN करे।
---
या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम या व्हाट्सएप चैनल JOIN करे-

टेलीग्राम चैनल लिंक-
https://tx.me/speedypatna
------
whatsapp चैनल लिंक-
https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S


बिहार_पुलिस_साल्व्ड_पेपर_5.pdf
3.7Мб
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -5
+++++
टेलीग्राम चैनल लिंक-
https://tx.me/speedypatna
------
whatsapp चैनल लिंक-
https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
+++++
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -1
https://t.me/speedypatna/1598
-----
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -2
https://t.me/speedypatna/1600
-----
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -3
https://t.me/speedypatna/1602
-----
बिहार पुलिस साल्व्ड पेपर -4
https://t.me/speedypatna/1608


1 नवम्बर, 2023 का करेंट अफेयर्स
+++++

1 नवम्बर, 2023 को यूनेस्को ने किस भारतीय शहर को क्रमशः 'साहित्य का शहर' और 'संगीत का शहर' के रूप में नामित किया है-कोझिकोड (केरल) और ग्वालियर (मध्य प्रदेश) को
-----
1 नवम्बर, 2023 को बाड़मेर स्थित उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से किस लड़ाकू विमान की विदाई दी गई है-मिग-21
-----
1 नवम्बर, 2023 को केंद्र सरकार ने किस ब्रांड के तहत सस्ते आटा बेचने की घोषणा की है -भारत ब्रांड
-----
1 नवम्बर, 2023 को फीफा वर्ल्ड कप 2034 की मेजबानी किसे मिला है -सउदी अरब
-----
1 नवम्बर, 2023 को ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे दूसरा 'रोहिणी नैय्यर पुरस्कार' प्रदान किया गया है - दीनानाथ राजपूत को
-----
1 नवम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सयुक्त रूप से किस तीन प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली उद्घाटन किया है -अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, मोंगला पोर्ट रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट का
-----
1 नवम्बर, 2023 को एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया है -बकिंघमशायर (इंग्लैंड)
-----
1 नवम्बर, 2023 को मेघालय उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है -न्यायमूर्ति हमरसन सिंह थांगख्यू को
-----
1 नवम्बर, 2023 को ‘कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर’ पुस्तक के लिए किसे ब्रिटिश अकादमी बुक प्राइज 2023 से सम्मानित किया गया है- नंदिनी दास को
-----
1 नवम्बर, 2023 को कोलिंस डिक्शनरी ने किस शब्द को शमिल किया है - बाजबॉल को
-----
1 नवम्बर, 2023 को किस 7 भारतीय राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों ने अपना स्थापना दिवस मनाया है -आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, केरल और मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप और पुडुचेरी
-----
1 नवम्बर, 2023 को दुनियाभर में कौन सा दिवस मनाया गया-विश्व शाकाहारी दिवस
-----
31 अक्टूबर, 2023 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में किस नाम से देश का पहला सबसे बड़ा लग्जरी मॉल लॉन्च हुआ है -जियो वर्ल्ड प्लाजा
-----
31 अक्टूबर, 2023 को जारी आकड़ो में देश के कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी पहले के 23 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में कितना हो गया है -37 प्रतिशत
-----
31 अक्टूबर, 2023 को गोवा में होने वाले 54वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल का नेतृत्व किसे सौपा गया है -शेखर कपूर को
-----
हाल ही में दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित सातवीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 में 'ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया है -दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) और IIIT हैदराबाद को
-----
हाल ही में लंदन में आयोजित प्रतिष्ठित वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर (WPY-2023) प्रतियोगिता में 10 वर्षीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर का पुरस्कार किसे दिया गया है -विहान तल्या विकास को
-----
डेली करेंट अफेयर्स, G.K, क्विज, फ्री PDF बुक्स / नोट्स के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल पर speedypatna सर्च कर चैनल JOIN करे।
---
या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम या व्हाट्सएप चैनल JOIN करे-

टेलीग्राम चैनल लिंक-
https://tx.me/speedypatna
------
whatsapp चैनल लिंक-
https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S


1 नवम्बर, 2023 को कोलिंस डिक्शनरी ने किस शब्द शमिल किया है - बाजबॉल को

# यह शब्द इंग्लैंड की क्रिकेट टीम द्वारा अपनाए गए बेफिक्र और आक्रामक रवैये के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

# न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज मैकुलम का उपनाम बाज है।

# इस साल एशेज श्रृंखला के दौरान बाजबॉल शब्द का काफी उपयोग किया गया था।


1 नवम्बर, 2023 को ‘कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर’ पुस्तक के लिए किसे ब्रिटिश अकादमी बुक प्राइज 2023 से सम्मानित किया गया है- नंदिनी दास को

# भारत में जन्मी लेखिका नंदिनी दास को ग्लोबल कल्चरल अंडरस्टैंडिंग के लिए 2023 ब्रिटिश अकादमी बुक प्राइज पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है।

# यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गैर-गल्प पुरस्कार है जिसमें इनाम के तौर पर 25,000 पाउंड की राशि दी जाती है।

# दास की यह किताब, ‘मुगल दरबारों में इंग्लैंड के पहले राजनयिक अभियान के माध्यम से बताई गई ब्रिटेन और भारत की सच्ची मूल कहानी’ का वर्णन करती है।


1 नवम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सयुक्त रूप से किस तीन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली उद्घाटन किया है -अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, मोंगला पोर्ट रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट का

# अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश को दी गई 392.52 करोड़ रुपए की ग्रांट से बनाया गया है। यह 12.24 किमी लंबा है। बांग्लादेश में इसकी लंबाई 6.78 किमी है। वहीं, भारत के त्रिपुरा में यह 5.46 किमी का है।

# खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन परियोजना को भारत सरकार की रियायती कर्ज सुविधा के तहत 388.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर से तैयार किया गया है। इस परियोजना से बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह मोंगला ब्रॉड-गेज रेलवे नेटवर्क से भी जुड़ गया है।

# मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए भारत ने बांग्लादेश को 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का लोन दिया है। यह 1320 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के रामपाल में बनाया गया है।


23 अक्टूबर, 2023 को लंदन में आयोजित प्रतिष्ठित वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर (WPY-2023) प्रतियोगिता में 10 वर्षीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर का पुरस्कार किसे दिया गया है -विहान तल्या विकास को

# इस पुरस्कार को 'फ़ोटोग्राफ़ी का ऑस्कर' भी कहा जाता है।

# बेंगलुरु के 10 वर्षीय विहान तल्या विकास ने अपने फोटोग्राफ में एक मकड़ी को आकर्षक मुद्रा में दर्शाया है, जो उनके शहर के बाहरी इलाके में स्थित भगवान कृष्ण की मूर्ति के बगल में स्थित है।


1 नवम्बर, 2023 को ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे दूसरा 'रोहिणी नैय्यर पुरस्कार' प्रदान किया गया है - दीनानाथ राजपूत को

# इंजीनियर से सामाजिक कार्यकर्ता बने दीनानाथ राजपूत को छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके काम के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।

# यह पुरस्कार दिवंगत अर्थशास्त्री-प्रशासक डॉ. रोहिणी नैय्यर की स्मृति में प्रदान किया गया।

# इसके साथ एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

# डॉ. रोहिणी नैय्यर भारत सरकार की अग्रणी अर्थशास्त्रियों में से एक थीं।

# 2021 में उनका निधन हो गया।

# डॉ. रोहिणी नैय्यर की स्मृति में रोहिणी नैय्यर पुरस्कार की स्थापना की गई है।

# पहला रोहिणी नैय्यर पुरस्कार पूर्वी नागालैंड के श्री सेथ्रीकेम संगतम को दिया गया था।

Показано 20 последних публикаций.

6 281

подписчиков
Статистика канала