बापू परिसर सेंटर, पटना का 13 तारीख का पेपर कैंसल कर दिया गया है। अब तक मिली सूचना के अनुसार अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि नॉर्मलाईजेशन नहीं होगा। इसका मतलब है पेपर 13 तारीख वाले पैटर्न पर ही फिर से आएगा। अब जो भी अभ्यर्थी बापू परिसर में पेपर दिए हैं, उनके पास फिर से एक सुनहरा मौका है।