Hindi Motivational Vichar Quotes


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Другое


आप के इरादों और सोच में जान लाए:
✷ 100% सफल होने के अचूक उपाय,
✷ सकारात्मक विचार व कहानियां,
✷ प्रेरणात्मक विचार व कहानियां,
✷ दिल को छूने वाली सच्ची बातें
Buy ads: https://telega.io/c/+oe1NvDiR0VtiMDVl

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Другое
Статистика
Фильтр публикаций


🌺 आज का सुविचार 🌺
    
🌷एक दिन मैं बैठूंगा...
और खुद को बधाई दूंगा,
मुस्कराऊंगा और कहूंगा...
यह इतना कठिन था,
लेकिन मैने कर दिखाया..!!☺️🌹

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 शुभ सायं 🙏


━━━━✧❂✧━━━━

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━


औरत मां हो तो सम्मान दीजिए,

बीवी हो तो इज्जत दीजिए,

बहन हो तो स्नेह दीजिए,

अगर बेटी हो तो गर्व कीजिए

और अजनबी हो तो सुरक्षा दीजिए...😊


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं...🙏

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें ♥️

5.9k 0 19 27 214

आप सभी से निवेदन है इस कहानी को पूरा पढ़े और अपने मात पिता की सच्चे मन से सेवा और आदर करें 🙏🙏


.
जरूर वह कोई आपका दुश्मन होगा। यहां तो एक पैसे में मुट्ठी भर लोंग मिलते हैं। यहां लोंग को कौन खरीदेगा? और तुम क्या कमाओगे?
.
धर्मपाल ने कहा: मुझे यही देखना है, कि यहां भी मुनाफा होता है या नहीं।
.
मेरे पिता के आशीर्वाद से आज तक मैंने जो धंधा किया, उसमें मुनाफा ही मुनाफा हुआ। तो अब मैं देखना चाहता हूं कि उनके आशीर्वाद यहां भी फलते हैं या नहीं।
.
सुल्तान ने पूछा: पिता के आशीर्वाद? इसका क्या मतलब?
.
धर्मपाल ने कहा: मेरे पिता सारे जीवन ईमानदारी और प्रामाणिकता से काम करते रहे। परंतु धन नहीं कमा सकें।
.
उन्होंने मरते समय मुझे भगवान का नाम लेकर मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिए थे, कि तेरे हाथ में धूल भी सोना बन जाएगी।
.
ऐसा बोलते-बोलते धर्मपाल नीचे झुका और जमीन की रेत से एक मुट्ठी भरी और सम्राट सुल्तान के सामने मुट्ठी खोलकर उंगलियों के बीच में से रेत नीचे गिराई तो..
.
धर्मपाल और सुल्तान दोनों का आश्चर्य का पार नहीं रहा। उसके हाथ में एक हीरेजड़ित अंगूठी थी। यह वही सुल्तान की गुमी हुई अंगूठी थी।
.
अंगूठी देखकर सुल्तान बहुत प्रसन्न हो गया। बोला: वाह खुदा आप की करामात का पार नहीं। आप पिता के आशीर्वाद को सच्चा करते हो।

धर्मपाल ने कहा: फकीर के आशीर्वाद को भी वही परमात्मा सच्चा करता है।

सुल्तान और खुश हुआ। धर्मपाल को गले लगाया और कहा: मांग सेठ। आज तू जो मांगेगा मैं दूंगा।

धर्मपाल ने कहा: आप 100 वर्ष तक जीवित रहो और प्रजा का अच्छी तरह से पालन करो। प्रजा सुखी रहे। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं चाहिए।

सुल्तान और अधिक प्रसन्न हो गया। उसने कहा: सेठ तुम्हारा सारा माल में आज खरीदता हूं और तुम्हारी मुंह मांगी कीमत दूंगा।

पिता का आशीर्वाद हों, तो दुनिया की कोई ताकत कहीं भी तुम्हें पराजित नहीं होने देगी।

पिता और माता की सेवा का फल निश्चित रूप से मिलता है। आशीर्वाद जैसी और कोई संपत्ति नहीं।

बालक के मन को जानने वाली मां और भविष्य को संवारने वाले पिता यही दुनिया के दो महान ज्योतिषी है।

अपने बुजुर्गों का सम्मान करें! यही भगवान की सबसे बड़ी सेवा है।
साभार 🙏

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें ♥️

7.3k 0 41 1 150

♦️ पिता का आशीर्वाद! ♦️

कर्नाटक में बेंगलुरु के एक व्यापारी की यह सत्य घटना है। जब मृत्यु का समय सन्निकट आया तो पिता ने अपने एकमात्र पुत्र धनपाल को बुलाकर कहा कि..
.
बेटा मेरे पास धनसंपत्ति नहीं है कि मैं तुम्हें विरासत में दूं। पर मैंने जीवनभर सच्चाई और प्रामाणिकता से काम किया है।
.
तो मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं कि, तुम जीवन में बहुत सुखी रहोगे और धूल को भी हाथ लगाओगे तो वह सोना बन जायेगी।
.
बेटे ने सिर झुकाकर पिताजी के पैर छुए। पिता ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और संतोष से अपने प्राण त्याग कर दिए।
.
अब घर का खर्च बेटे धनपाल को संभालना था। उसने एक छोटी सी ठेला गाड़ी पर अपना व्यापार शुरू किया।
.
धीरे धीरे व्यापार बढ़ने लगा। एक छोटी सी दुकान ले ली। व्यापार और बढ़ा।

अब नगर के संपन्न लोगों में उसकी गिनती होने लगी। उसको विश्वास था कि यह सब मेरे पिता के आशीर्वाद का ही फल है।
.
क्योंकि, उन्होंने जीवन में दु:ख उठाया, पर कभी धैर्य नहीं छोड़ा, श्रद्धा नहीं छोड़ी, प्रामाणिकता नहीं छोड़ी इसलिए उनकी वाणी में बल था।
.
और उनके आशीर्वाद फलीभूत हुए। और मैं सुखी हुआ। उसके मुंह से बारबार यह बात निकलती थी।
.
एक दिन एक मित्र ने पूछा: तुम्हारे पिता में इतना बल था, तो वह स्वयं संपन्न क्यों नहीं हुए? सुखी क्यों नहीं हुए?
.
धर्मपाल ने कहा: मैं पिता की ताकत की बात नहीं कर रहा हूं। मैं उनके आशीर्वाद की ताकत की बात कर रहा हूं।
.
इस प्रकार वह बारबार अपने पिता के आशीर्वाद की बात करता, तो लोगों ने उसका नाम ही रख दिया बाप का आशीर्वाद!
.
धर्मपाल को इससे बुरा नहीं लगता, वह कहता कि मैं अपने पिता के आशीर्वाद के काबिल निकलूं, यही चाहता हूं।
.
ऐसा करते हुए कई साल बीत गए। वह विदेशों में व्यापार करने लगा। जहां भी व्यापार करता, उससे बहुत लाभ होता।
.
एक बार उसके मन में आया, कि मुझे लाभ ही लाभ होता है !! तो मैं एक बार नुकसान का अनुभव करूं।
.
तो उसने अपने एक मित्र से पूछा, कि ऐसा व्यापार बताओ कि जिसमें मुझे नुकसान हो।
.
मित्र को लगा कि इसको अपनी सफलता का और पैसों का घमंड आ गया है। इसका घमंड दूर करने के लिए इसको ऐसा धंधा बताऊं कि इसको नुकसान ही नुकसान हो।
.
तो उसने उसको बताया कि तुम भारत में लौंग खरीदो और जहाज में भरकर अफ्रीका के जंजीबार में जाकर बेचो। धर्मपाल को यह बात ठीक लगी।
.
जंजीबार तो लौंग का देश है। वहां से लौंग भारत में लाते हैं और यहां 10-12 गुना भाव पर बेचते हैं।
.
भारत में खरीद करके जंजीबार में बेचें, तो साफ नुकसान सामने दिख रहा है।
.
परंतु धर्मपाल ने तय किया कि मैं भारत में लौंग खरीद कर, जंजीबार खुद लेकर जाऊंगा। देखूं कि पिता के आशीर्वाद कितना साथ देते हैं।
.
नुकसान का अनुभव लेने के लिए उसने भारत में लौंग खरीदे और जहाज में भरकर खुद उनके साथ जंजीबार द्वीप पहुंचा।
.
जंजीबार में सुल्तान का राज्य था। धर्मपाल जहाज से उतरकर के और लंबे रेतीले रास्ते पर जा रहा था ! वहां के व्यापारियों से मिलने को।
.
उसे सामने से सुल्तान जैसा व्यक्ति पैदल सिपाहियों के साथ आता हुआ दिखाई दिया।
.
उसने किसी से पूछा कि, यह कौन है?
.
उन्होंने कहा: यह सुल्तान हैं।
.
सुल्तान ने उसको सामने देखकर उसका परिचय पूछा। उसने कहा: मैं भारत के गुजरात के खंभात का व्यापारी हूं। और यहां पर व्यापार करने आया हूं।
.
सुल्तान ने उसको व्यापारी समझ कर उसका आदर किया और उससे बात करने ल

धर्मपाल ने देखा कि सुल्तान के साथ सैकड़ों सिपाही हैं। परंतु उनके हाथ में तलवार, बंदूक आदि कुछ भी न होकर बड़ी-बड़ी छलनियां है।
.
उसको आश्चर्य हुआ। उसने विनम्रता पूर्वक सुल्तान से पूछा: आपके सैनिक इतनी छलनी लेकर के क्यों जा रहे हैं।
.
सुल्तान ने हंसकर कहा: बात यह है, कि आज सवेरे मैं समुद्र तट पर घूमने आया था। तब मेरी उंगली में से एक अंगूठी यहां कहीं निकल कर गिर गई।
.
अब रेत में अंगूठी कहां गिरी, पता नहीं। तो इसलिए मैं इन सैनिकों को साथ लेकर आया हूं। यह रेत छानकर मेरी अंगूठी उसमें से तलाश करेंगे।
.
धर्मपाल ने कहा: अंगूठी बहुत महंगी होगी।
.
सुल्तान ने कहा: नहीं! उससे बहुत अधिक कीमत वाली अनगिनत अंगूठी मेरे पास हैं। पर वह अंगूठी एक फकीर का आशीर्वाद है।
.
मैं मानता हूं कि मेरी सल्तनत इतनी मजबूत और सुखी उस फकीर के आशीर्वाद से है। इसलिए मेरे मन में उस अंगूठी का मूल्य सल्तनत से भी ज्यादा है।
.
इतना कह कर के सुल्तान ने फिर पूछा: बोलो सेठ, इस बार आप क्या माल ले कर आये हो।
.
धर्मपाल ने कहा कि: लौंग!
.
सुल्तान के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। यह तो लौंग का ही देश है सेठ। यहां लौंग बेचने आये हो? किसने आपको ऐसी सलाह दी।

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें ♥️


मोबाइल ने हमसे क्या
कुछ नही छिना !💔🥀


सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

5.8k 0 13 1 139

🌺 आज का सुविचार 🌺
    
🌷परमात्मा को अपना,
वकील बनाने वाला इंसान...
जिंदगी का,
हर मुकदमा जीत लेता है....!!🌹

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏


━━━━✧❂✧━━━━

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━

7.8k 0 18 8 103

🌺 आज का सुविचार 🌺

मुझसे भी ज्यादा,
प्यार करता था क्या वो...?
बाप ने पंखे से लटके,
बेटी की लाश से पूछा..!!

🙇‍♂जय श्री कृष्णा🙇‍♂
🙏शुभ सायं🙏

━━━━✧❂✧━━━━

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━

11.1k 0 15 16 153

🕉️ ॐ नमः पार्वतिपतये शिव
हर हर महादेव
🕉️

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ‼️🙏


हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से हैं,
किसी के नजरिए से नहीं ! 💯🌿


𝐓𝐫𝐮𝐞 💯

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

12.8k 0 17 18 121

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती…💯🌿


True 💯

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

14.5k 0 45 29 149

हमें अपने जीवन में हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए.. क्या पता कौन सी कोशिश कामयाबी का रास्ता खोल दे..!!




╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧 Us. ✅✅
@Top_motivation_in_Hindi
@Top_motivation_in_Hindi

14.5k 0 21 13 107

🌺 आज का सुविचार` 🌺
    
     🌷 रास्ते कहां खत्म होते है,
       जिंदगी के सफर में...
         मंजिल तो वही है,
   जहां ख्वाहिशें खत्म हो जाए....!!🌹

    🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
       🙏 शुभ सायं 🙏


     ━━━━✧❂✧━━━━

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━


🌺 आज का सुविचार 🌺
    
🌷रुपया कभी,
इतना नहीं गिरा...
जितना रुपए के लिए,
इंसान गिर गया..!!🌹

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏


━━━━✧❂✧━━━━

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━

15.1k 0 23 13 116

इंसानियत..

"वो काॅलेज से बाहर निकली तो जोर की भूख लग आयी थी ।
वह सडक पार कर मोहन चाटवाले के ठेले पर पहँची और एक चाट बनाने को बोलेकर खडी हो गयी।
सामने ही तीन लडके चाट खा रहे थे।उन्होंने उसपर फब्तियाँ कसनी शुरू कर दी।
"ओये होये अकेले अकेले।हम भी तो हैं"
वह बहुत असहज महसूस करने लगी।उसकी बेचैनी और चुप्पी देखकर लडको का हौसला और बढ़ गया।

अचानक तभी वहाँ एक बाइक सवार आया।
अपना हेलमेट उतारा और उससे बोला अरे संजना यहाँ अकेले क्या कर रही है?
ओह अपने भाई से छुपकर चाट खा रही है।
पर मै भी ढीठ हूँ ।जहाँ मेरी बहन वहा मैं।चल मेरे लिए भी चाट मंगा।
उसको कुछ समझ नही आया पर तीनों लडके इस दृश्य को देखकर वहाँ से खिसक लिये।
उसकी जान मे जान आ गई ।राहत की साँस लेते हुए बाइक सवार से बोली,-"पर मेरा नाम संजना नही है और ना ही मैं तुम्हारी बहन हूँ।"
बाइक सवार ने अपना हेलमेट पहना , बाइक स्टार्ट किया और बोला-"कोई बात नही

किसी की तो बहन हो।"
और आगे बढ़ गया।
उसकी आखों से टप टप आसूँ गिरने लगे।उसने सोचा काश दुनिया का हर मर्द ऐसा होता।

चाटवाले ने उसे चाट दी और बोला -बेटी मेरी दुकान पर ग्राहक तो बहुत आते हैं पर इंसान कभी कभी आते हैं

हर हर महादेव

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

15k 0 26 16 253

सबसे अच्छे टीचर Khan Sir Teams के  टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

इतिहास"”""""""""”""""क्लिक करें

भूगोल"”""""""""”""""""क्लिक करें

अर्थशास्त्र"”""""""""”""क्लिक करें

संविधान"”""""""""”"""क्लिक करें

विज्ञान"”""""""""”""""""क्लिक करें

कंप्यूटर"”""""""""”"""""क्लिक करें

All Subject"”""""""क्लिक करें

यह चैनल जल्दी से ज्वाइन करें अन्यथा फिर लिंक नहीं मिलेगा । धन्यवाद


एक वृद्ध ट्रेन में सफर कर रहा था, संयोग से वह कोच खाली था। तभी 8-10 लड़के उस कोच में आये और बैठ कर मस्ती करने लगे।

एक ने कहा - "चलो, जंजीर खीचते है". दूसरे ने कहा - "यहां लिखा है 500 रु जुर्माना ओर 6 माह की कैद." तीसरे ने कहा - "इतने लोग है चंदा कर के 500 रु जमा कर देंगे."

चन्दा इकट्ठा किया गया तो 500 की जगह 1200 रु जमा हो गए. जिसमे 200 के तीन नोट, 2 नोट पचास के बांकी सब 100 के थे

चंदा पहले लड़के के जेब मे रख दिया गया। तीसरे ने कहा, "जंजीर खीचते है, अगर कोई पूछता है, तो कह देंगे बूढ़े ने खीचा है। पैसे भी नही देने पड़ेंगे तब।"

बूढ़े ने हाथ जोड़ के कहा, "बच्चो, मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, मुझे क्यो फंसा रहे हो?"

लेकिन नही । जंजीर खीची गई। टीटी आया सिपाही के साथ, लड़कों ने एक स्वर से कहा, "बूढे ने जंजीर खीची है।"

टी टी बूढ़े से बोला, "शर्म नही आती इस उम्र में ऐसी हरकत करते हुए?"

बूढ़े ने हाथ जोड़ कर कहा, "साहब" मैंने जंजीर खींची है, लेकिन मेरी बहुत मजबूरी थी।"

उसने पूछा, "क्या मजबूरी थी?"

बूढ़े ने कहा, "मेरे पास केवल 1200 रु थे, जिसे इन लड़को ने छीन लिए और इस पहले लड़के ने अपनी जेब मे रखे है।" जिसमे 200 के तीन नोट, 2 नोट पचास के बांकी सब 100 के हैं

अब टीटी ने सिपाही से कहा, "इसकी तलाशी लो".

जैसा बूढ़े ने कहा नोट मिलाये गए लड़के के जेब से 1200रु बरामद हुए, जिनको वृद्ध को वापस कर दिया गया और लड़कों को अगले स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के साथ जाते समय लड़के ने वृद्ध की ओर घूर के देखा तो वृद्ध ने सफेद दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा -

"बेटा, ये बाल यूँ ही सफेद नही हुए है!"
समझा.....!!

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

15.6k 0 36 12 190

🚩 जय श्री राम 🚩

राम नाम का अर्थ


मैं हाथ काट के रख दूंगा,
यह नाम समझ आ जाए तो...
कितनी दिक्कत होगी,
अगर राम समझ आ जाए तो.!

राम-राम तो कह लोगे,
फिर राम सा दुख भी सहना होगा...
पहली चुनौती ये होगी,
कि मर्यादा में रहना होगा.!

और मर्यादा में रहना मतलब,
कुछ खास नहीं कर जाना है...
बस त्याग को गले लगाना है,
और अहंकार को जलाना है.!

अब अपने राम-लला के खातिर,
इतना न कर पाओगे?
अरे! सबरी का झूठा खाओगे,
तभी तो पुरुषोत्तम कहलाओगे.!

काम क्रोध के भीतर रहकर,
तुमको शीतल रहना होगा...
बुद्ध भी जिसकी छांव में बैठे,
वैसा पीपल बनना होगा.!

बनना होगा ये सब कुछ,
और वो भी शून्य में रहकर प्यारे...
तभी तो तुमको समझ में आएगा,
कितने अद्भुत राम हमारे..!!


सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

14k 0 35 45 176

कलयुग बड़ा विकराल रूप ले रहा हैं, आज का राम, दशरथ को वनवास दे रहा हैं !

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

16.6k 0 18 35 172

खुश रहना है तो दिल को पत्थर
बना लीजिए अगर मोम जैसा
नाजुक दिल लेकर फिरोगे तो लोग
पिघलाकर चले जाएंगे..!!

सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें

🌹 बस 𝟐𝟎𝟎 𝗟𝗶𝗸𝗲 ❣️ चाहिए

Показано 20 последних публикаций.