Фильтр публикаций


✔️  आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न 

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
→ जी.सी. हिल्टन

2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
→ गोपाल कृष्ण गोखले

3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
→ रौलेट एक्ट

4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
→ चमनदीव (पंजाब)

5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
→ दयालदास

6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
→ खुदीराम बोस

7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
→ महात्मा गांधी

8. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
→ लाला हरदयाल, काशीराम

9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
→ सुभाष चंद्र बोस

10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
→ बदरुद्दीन तैयबजी

12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
→ शिवाजी

13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
→ चौथ, सरदेशमुखी

14. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
→ जहांदार शाह को

15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
→ मुहम्मदशाह को

16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
→ नादिरशाह को

17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
कैप्टन हॉकिन्स

18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
→ गुरु अंगद ने

19. खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
→ गुरु गोविन्द सिंह ने

20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
→ लार्ड वेलेजली ने

21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
लार्ड डलहौजी ने

22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
→ लॉर्ड मेयो

23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
→ लॉर्ड रिपन

34. शिमला समझौता कब हुआ।
→ 1945 ई.

25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
→ लॉर्ड माउंटबेटन

26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
→ रामचन्द्र पांडुरंग

27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
→ दादा भाई नौरोजी

28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।
→ हंसराज

29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।
→ मोतीलाल तेजावत

30. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
→ वाइट मैन कमीशन

31. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।
→ 17 नवम्बर 1930 ई.


📌 हरियाणा और जम्मू कश्मीर की लिस्ट चुनाव के बाद आएगी


📌 GDS की दूसरी लिस्ट 15 सितंबर के बाद जारी हो सकती है ।


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

▶️  1885 का कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन।

◆स्थान -बम्बई।

◆ अध्यक्ष - व्योमेश चन्द्र बनर्जी दो बार अध्यक्ष (1885,1892)

◆ 72 प्रतिनधियों ने भाग लिया।

◆ दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नाम रखा गया।

▶️  1886 कांग्रेस का अधिवेशन ।

◆ स्थान -कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - दादा भाई नौरोजी (तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने 1886,1893,1906)

▶️  1887 का कांग्रेस अधिवेशन ।

◆ स्थान - मद्रास।

◆ अध्यक्ष - बदरुद्दीन तैय्यब ( कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष थे)

▶️  1888 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - इलाहाबाद।

◆ अध्यक्ष - जॉर्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष)

▶️  1896 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - रहीमतुल्ला सयानी।

◆ इस अधिवेशन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का पहली बार गायन किया गया।

▶️  1905 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - वारणसी।

◆ अध्यक्ष - गोपाल कृष्ण गोखले।

◆ स्वदेशी आंदोलन का समर्थन।

▶️  1906 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - दादा भाई नैरोजी।

◆ इस अधिवेशन में पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया गया।

▶️  1907 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - सूरत।

◆ अध्यक्ष - रास बिहारी घोष।

◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन ।

▶️  1911 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - विशन नारायण दर।

◆ इस अधिवेशन में पहली बार जन गण मन का गान किया गया।

▶️  1916 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - लखनऊ।

◆ अध्यक्ष - अम्बिकचरण मजूमदार।

◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस-लीग के बीच लखनऊ पैक्ट (पृथक निर्वाचन स्वीकार)

◆ नरम दल और गरम दल एक हुए।

▶️ 1917 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - एनी बेसेंट ( कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष बनी )

◆ तीन महिलाएं कांग्रेस की अध्यक्ष बनी ।

◆ 1917 में एनी बेसेंट।

◆ 1925 में सरोजिनी नायडू (प्रथम भातीय महिला )

◆ 1933 में नलनी सेन गुप्ता।

▶️ 1919 का कांग्रेस अधिवेशन

◆ स्थान - अमृतसर।

◆ अध्यक्ष - मोती लाल नेहरू ( दो बार अध्यक्ष बने 1919,1928)

▶️  1920 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - नागपुर।

◆ अध्यक्ष - वीर राघवाचारी।

◆ असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पारित हुआ।

◆ कांग्रेस द्वारा पहली बार भाषाई आधार पर प्रान्तों के गठन की बात की गई।

▶️  1924 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - बेलगाँव ( कर्नाटक )

◆ अध्यक्ष - महात्मा गांधी ( मात्र एक बार )

▶️  1929 का कांग्रेस अधिवेशन ।

◆ स्थान - लाहौर।

◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।

◆ इस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ।

◆ 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस मनाने का निश्चय किया गया।

▶️  1931 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कराची।

◆ अध्यक्ष - बल्लभ भाई पटेल।

◆ इस अधिवेशन में मौलिक अधिकार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया।

◆ इसी अधिवेशन में गाँधी ने कहा था गाँधी मर सकते हैं परतन्तु गांधीवाद नहीं।

▶️  1936 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - लखनऊ।

◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।

◆ इसी अधिवेशन में नेहरू ने कहा मैं समाजवादी हूँ।

▶️  1937 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - फैजपुर।

◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।

◆ पहली बार कांग्रेस का अधिवेशन किसी गॉव में हुआ।

▶️  1938 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - हरिपुरा ( गुजरात )

◆ अध्यक्ष - सुभाष चंद्र बोस।

◆ इसी अधिवेशन में राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन।

▶️  1939 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - त्रिपुरी ( जबलपुर, मध्यप्रदेश)

◆ अध्यक्ष -सुभाष चंद्र बोस।

◆ इसी अधिवेशन में गाँधी जी से विवाद होने के कारण सुभाष द्वारा त्यागपत्र दिया जाना तथा  राजेन्द्र प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया।

▶️  1940 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान -  रामगढ़।

◆ अध्यक्ष - अबुल कलाम आजाद।

◆ ये सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे 1940-1945 तक।

▶️ 1947 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ अध्यक्ष - जे.बी. कृपलानी।


✔️  आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न 

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
→ जी.सी. हिल्टन

2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
→ गोपाल कृष्ण गोखले

3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
→ रौलेट एक्ट

4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
→ चमनदीव (पंजाब)

5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
→ दयालदास

6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
→ खुदीराम बोस

7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
→ महात्मा गांधी

8. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
→ लाला हरदयाल, काशीराम

9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
→ सुभाष चंद्र बोस

10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
→ बदरुद्दीन तैयबजी

12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
→ शिवाजी

13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
→ चौथ, सरदेशमुखी

14. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
→ जहांदार शाह को

15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
→ मुहम्मदशाह को

16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
→ नादिरशाह को

17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
कैप्टन हॉकिन्स

18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
→ गुरु अंगद ने

19. खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
→ गुरु गोविन्द सिंह ने

20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
→ लार्ड वेलेजली ने

21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
लार्ड डलहौजी ने

22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
→ लॉर्ड मेयो

23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
→ लॉर्ड रिपन

34. शिमला समझौता कब हुआ।
→ 1945 ई.

25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
→ लॉर्ड माउंटबेटन

26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
→ रामचन्द्र पांडुरंग

27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
→ दादा भाई नौरोजी

28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।
→ हंसराज

29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।
→ मोतीलाल तेजावत

30. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
→ वाइट मैन कमीशन

31. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।
→ 17 नवम्बर 1930 ई.


✅ कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति।

1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय

2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती

3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग

4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर

5. भक्ति आंदोलन – रामानुज

6. सिख धर्म – गुरु नानक

7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध

8. जैन धर्म – महावीर स्वामी

9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब

10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट

11. शक सम्वत – कनिष्क

12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य

13. न्याय दर्शन – गौतम

14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद

15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल

16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली

17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी

18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद

19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त

20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह

21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर

22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का

23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक

24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक

25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी

26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी

27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस

28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे

29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट

30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु

31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल

32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी

33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव

34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल

35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना

36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी

37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष

38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन

39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ

40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर

41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन

42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा

43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी

44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी

45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय

46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला

47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह


🔰 Important Rivers Of India 🔰

1 सिन्धु नदी   
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
--------------------------------------------------------
2 झेलम नदी
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
------------------------------------------------------
3 चिनाब नदी
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
-------------------------------------------------
4 रावी नदी
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
----------------------------------------------

5 सतलुज नदी
•लम्बाई: 1440 (1050)km  •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब

------------------------------------
6 व्यास नदी
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा  •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
-------------------------------------------------------
7 गंगा नदी
•लम्बाई :2,510 (2071)km  •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार
----------------------------------------------
8 यमुना नदी
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
--------------------------------------------
9 रामगंगा नदी
•लम्बाई: 690km
है•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन 
--------------------------------------------------
10 घाघरा नदी
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------------------
11 गंडक नदी
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
----------------------------------------------------
12 कोसी नदी
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,

--------------------------------------------------
13 चम्बल नदी
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
-------------------------------------------------------
14 बेतवा नदी
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
------------------------------------------------------
15 सोन नदी
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
16 दामोदर नदी
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल

---------------------------------------
17 ब्रह्मपुत्र नदी
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
18 महानदी
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
19 वैतरणी नदी
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
20 स्वर्ण रेखा
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
21 गोदावरी नदी
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से 
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश

-----------;;---;--------------------
22 कृष्णा नदी
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
----------------------------------------------------
23 कावेरी नदी
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु


👉 Important

GDS के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको तो , हेल्पडेस्क के नंबर से प्राप्त कर सकते है । नीचे दिए गए लिंक से अपना राज्य (circle )चुनकर Division के नंबर मिल जायेंगे ।

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/HelpDesk.aspx

Note: अभी night में कॉल मत करना । 🤗


◼️पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र


1. पंचवर्षीय योजना (1951-56)

Ans -कृषि की प्राथमिकता।

2. पंचवर्षीय योजना (1956-61)

Ans -उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

3. पंचवर्षीय योजना (1961-66)

Ans - कृषि और उद्योग।

4. पंचवर्षीय योजना (1969-74)

Ans -न्याय के साथ गरीबी, विकास का हटाया।

5. वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)

Ans -गरीबी और आत्म निर्भरता का हटाया।

6. पंचवर्षीय योजना (1980-85)

Ans - 5 वीं योजना के रूप में में वही जोरदिया।

7. वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)

Ans -फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

8. वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)

Ans -रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

9. वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)

Ans -7 प्रतिशत की विकास दर.

10. वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)

Ans - स्व रोजगार और संसाधनों और विकास।

11. वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)

Ans- व्यापक और तेजी से विकास।

12. वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)

Ans -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता {समग्र विकास} का सुधार।


Note - रिजल्ट लिस्ट में ऊपर डॉक्यूमेंट कब और कहां जांच होंगे उससे संबंधित जानकारी और दिनांक दी गई है, सभी चयनित अभ्यर्थी उसे जरूर देखें ।

पहली लिस्ट वालों के लिए अंतिम दिनांक 03.09.24 है ।

दूसरी लिस्ट के लिए अंतिम दिनांक 06.09.24 है ।

बाकी अपने सर्किल स्टेट की लिस्ट जरूर देखें । ✅


* These shortlisted candidates should get their documents verified through the Divisional Head mentioned against their names on or before 06/09/2024.

* The shortlisted candidates should report for verification along with originals and two sets of self attested photocopies of all the relevant documents.

👆👉 इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को 06/09/2024 को या उससे पहले अपने नाम के सामने उल्लिखित प्रभाग प्रमुख के माध्यम से सत्यापित करवाना चाहिए।

👉 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की मूल प्रति और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के दो सेट के साथ सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना चाहिए।


हरियाणा और जम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों की लिस्ट जारी कर दी गई है ।


✅ विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

1. रेडक्रॉस – जेनेवा

2. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)

3. एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला

4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

5. नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग

7. यूनिसेफ – न्यूयॉर्क

8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु

9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी

10. गैट (GATT) – जेनेवा

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा

12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.

13. अरब लीग – काहिरा

14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) – मास

15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा

16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा

17. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) – आदिस-अबाबा

18. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा

19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) – जेनेवा

20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) – वियना

21. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) – बगदाद

22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) – जेनेवा

23. एमनेस्टी इंटरनेशनल – लंदन

24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) – लुसाने

25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) – जेनेवा

26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) – स्ट्रान्सबर्ग

27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) – वियना

28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) – पेरिस

29. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) – ब्रुसेल्स

30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) – लंदन

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) – जेनेवा

32. यूरोपीय संसद – लक्जमबर्ग

33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) – पेरिस

34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) – जेनेवा

35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग – बैंकाक

36. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा

37. यूनेस्को – पेरिस

38. विश्व बैंक – वाशिंगटन डी. सी.

39. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – वाशिंगटन डी. सी.

40. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) – रोम


सभी चयनित अभ्यर्थियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ✌️✌️👌


अब तक जारी राज्यों की लिस्ट जिनकी GDS Result लिस्ट जारी हो गई है।

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/

आज कुछ राज्यों की लिस्ट आ गई है आप लिंक से देख सकते है । उपर भेज दी गई है जिनकी लिस्ट जारी हो चुकी है ।


Uttarakhand_DV_List1.pdf
143.8Кб
उत्तराखंड 👍


UttarPradesh_DV_List1.pdf
474.0Кб
उत्तरप्रदेश






MadhyaPradesh_DV_List1.pdf
415.0Кб
मध्यप्रदेश

Показано 20 последних публикаций.