🛑कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान🛑
चर्चा में क्यों ??> भूजल स्तर की गिरावट को रोकने के लिए '
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान' की पहल ।
🛑
मुख्य बिंदुः-• मुख्यमंत्री की पहल पर वर्षा जल सहेजने की परम्परा को पुनर्जीवित करने के लिए 'कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान' प्रदेश में शुरु किया गया।
• यह भूजल स्तर की गिरावट को रोकने में महती भूमिका निभाएगा।
• इस अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार भामाशाहों और प्रवासी राजस्थानियों को साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ्ट संरचनाओं का निर्माण करायेगी।
• यह अभियान प्रधानमंत्री की '
कैच द रेन' संकल्पना से पेरित है।
• शुरुआती स्तर पर इस अभियान के अंतर्गत
सिरोही, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझनू और जयपुर जिलों में कार्य प्रारंभ किए गए हैं।
• सतही जल की एक-एक बूंद के संचय, संग्रहण और पुनर्भरण पर कार्य किया जाएगा
इस अभियान के अंतर्गत प्रवासी बंधुओं की जनभागीदारी के माध्यम से, मातृभूमि के विकास में योगदान के रूप में, राज्य में भूजल स्तर में बढ़ोतरी के लिए,
45 हजार ट्यूबवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण होगा।
❤️
टेलीग्राम चैनल से जुड़े 👇
https://t.me/Nanak_classes