RAS Exam™


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Образование


राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल

नाम ही काफी है । ☑️

Admin 👉 @RAS_Exam_bot
Official #Rajasthan #RASExam
#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Образование
Статистика
Фильтр публикаций


🎁 RPSC द्वारा विगत 15 वर्षों में पूछे गए 16,000+ प्रश्नों का विषयवार टेस्ट फॉर्मेट एवं PDFs में संकलन

🎁 RSMSSB द्वारा विगत 10 वर्षों में पूछे गए 12,000+ प्रश्नों का विषयवार टेस्ट फॉर्मेट एवं PDFs में संकलन

🎯 RPSC & RSMSSB विषयवार प्रश्नोत्तरी 🔥
👉 राजव्यवस्था (भारत एवं राजस्थान)
👉 इतिहास, कला संस्कृति (राजस्थान)
👉 भूगोल (राजस्थान, भारत एवं विश्व)
👉 भारत का इतिहास 👉 मनोविज्ञान
👉 समसामयिकी       👉 सामान्य विज्ञान
👉 हिंदी व्याकरण       👉 अंग्रेजी ग्रामर 
👉 गणित & रीजनिंग  👉 कंप्यूटर ICT

http://on-app.in/app/home?orgCode=xfewx  Join Riseup Classes ☝️
🎁 विशेष ऑफ़र 16 फरवरी 2025 तक वेलिड


38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर कौन था ? (Most Important Question)
Опрос
  •   शेरा
  •   मौली
  •   गिब्बी
  •   मिलु
3595 голосов


38वे नेशनल गेम्स में राजस्थान ने अब तक 41 पदक जीते

▪️राजस्थान का नेशनल गेम्स 2025 में पदक

🔻स्वर्ण पदक - 9
🔻रजत पदक - 11
🔻कांस्य पदक - 21

▪️निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका ने स्किट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता

▪️राजस्थान बीच कबड्डी टीम ने हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

▪️कुश्ती में छगन मीणा ने 77 किलो बार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


मोंट्रेक्स रिकॉर्ड में राजस्थान का कौनसा स्थल सूचीबद्ध है ? (Most important question)
Опрос
  •   सांभर झील
  •   केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
  •   पचपदरा झील
  •   रैवासा झील
1321 голосов


🌟Golden Chance 🌟




✅ कठिन परिस्थितियों में भावनाओं को संभालने की कला सीखने के लिए

✅ नकारात्मक भावनाओं से मुक्त होने के लिए

✅ मानसिक शांति और बेहतर रिश्तों के लिए


ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन

कल 16 फरवरी को शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक ✅

आज ही रजिस्टर करें 👇👇👇
https://forms.gle/2yKZ55gmJGd2JGhM7

⏳ 15 फरवरी, शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन खुले है ! (Free)

सीटे सीमित है। इसलिए लिंक देखते ही क्लिक करके फ्री रजिस्ट्रेशन कर लेवे। स्टूडेंट्स के लिए अति उपयोगी । आपको बस 60 मिनिट देने है।

पूरा फायदा उठाने के लिए कॉपी पेन लेकर बैठे । ✅


✨✨✨


अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव 2025

▪️संस्करण- 31वा

▪️आयोजन - 10 से 12 जनवरी 2025

▪️स्थान - शहीद पूनम सिंह स्टेडियम, बीकानेर

🔷 विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता

▪️मिस मरवण - महक दफ्तरी

▪️मिस्टर बिकाणा - योगेश सेवग

▪️ढोला मरवण - श्रवण कुमार सोनी और संजू सोनी

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


2024 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा ? (Most Important Question)
Опрос
  •   93
  •   96
  •   100
  •   110
1149 голосов


मणिपुर में राष्ट्रपति शासन किस अनुच्छेद के तहत लागू किया गया है ? (Most Important Question)
Опрос
  •   (अ) अनुच्छेद 352
  •   (ब) अनुच्छेद 356
  •   (स) अनुच्छेद 360
  •   (द) अनुच्छेद 365
1009 голосов


⚙️ RPSC EO RO 2024 ⚙️

🚨RPSC EO RO : सम्पूर्ण समाधान
1) Part A & B + Test Series
2) Part B With Test + Polity + C.A.
3) Part B + Test Series (Part B)
4) Test Series : Part A & B (41+)
( Part B Test वीडियो एक्सप्लेनेशन है )

(NOTE : COURSE पूरा हो गया है आपको बस पढ़ना है l आपकी सुविधा के लिए नोट्स प्रिंट (A4) निकाल सकते हो, ताकि आप समय रहते कवर कर सको l)

☑️ App : Numbers Academy
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.numbers.academy
📞📱 9057778877

🚀 अब बस मेहनत करों, सलेक्शन अपना है I
🔊 Hurry Up Limited Time 🎉☝️

आज तक का सबसे बढ़ा ऑफर l ये ऑफर नहीं एक अवसर है l 🎯🥳

Note : Test Series में पार्ट B के एक्स्ट्रा टेस्ट भी ऐड किए जा रहे है l ⬆️


राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

▪️काम्या कार्तिकेयन ने 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर विजय प्राप्त की

▪️सूर्यकिरण अभ्यास भारतीय सेना की 334 कर्मियों वाली टुकड़ी बटालियन स्तरीय संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण के 18 वें संस्करण में भाग लेने के लिए नेपाल के लिए रवाना हुई। यह अभ्यास 31 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक नेपाल के सलझंडी में आयोजित किया जाएगा

▪️भारत वर्ष 2025 में पहली बार विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी करेगा।
यह संपूर्ण मीडिया और मनोरंजन स्पेक्ट्रम को कवर करने वाला पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन होगा

▪️स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को जनवरी 2025 से जनवरी 2026 तक के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट, इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' का दर्जा दिया गया है।( लगातार दूसरी बार)

▪️ISRO ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट से 2 छोटे स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किए गए।इस मिशन का नाम SpaDeX रखा गया है।
क्या है SpaDeX मिशन?
ISRO ने SpaDeX मिशन के तहत 229 टन वजन के पीएसएलवी रॉकेट से दो छोटे उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है।
ये उपग्रह 470 किलोमीटर की ऊंचाई पर डॉकिंग और अनडॉकिंग करेंगे।

▪️सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट राज्य का पहला "सुपर" थर्मल पॉवर प्लांट जो दे रहा है प्रदेश के अन्य 11 थर्मल प्लांट्स को अकेला टक्कर, आठ इकाइयों से 2820 MW बिजली उत्पादन के साथ कुल बिजली का 1/3 हिस्सा बनाकर राज्य का हैं सबसे बड़ा बिजली उत्पादक तापीय प्लांट

▪️देश की 1st इंफ्रारेड वैधशाला, माउंट आबू (सिरोही) में नैनीताल (HP) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा (2.5 मीटर) टेलिस्कॉप, इससे तारों के बनने की प्रक्रिया को जाना जा सकेगा,बेल्जियम के सहयोग से बना यह टेलिस्कॉप, माउंट आबू

▪️राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड
राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत् राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की तर्ज पर राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड की शुरुआत की गई है।

▪️रक्षा मंत्रालय ने साल 2025 को 'सुधारों का वर्ष' घोषित किया। वर्तमान एवं भविष्य के सुधारों को गति देने के लिए ही रक्षा मंत्रालय में सर्वसम्मति से साल 2025 को ‘सुधार वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों को तकनीकी रूप से उन्नत और युद्धक परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार बल में रूपांतरित करना है, जो बहु-क्षेत्रीय एकीकृत संचालन में सक्षम हो।

▪️सुर्खियों में राजस्थान की कन्याएं
मिस वैदिक कन्या - फरहीन
क्वीन ऑफ इंडिया सीजन-3' की मिस कैटेगरी का खिताब दिव्यांशा शर्मा ने अपने नाम किया है।
मिसेज कैटेगरी - समता जैन

▪️हाल ही में पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के आसपास के क्षेत्रों में एंटी-डिप्रेडेशन स्क्वॉड (ADS) की शुरुआत की गई ,पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, असम के गुवाहाटी के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है।

▪️हाल ही में पश्चिम बंगाल ने अपनी 33वीं संतोष ट्रॉफी जीती है।
इसने फाइनल में केरल को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। (score 1-0)
यह संतोष ट्रॉफी 78वां संस्करण था।
इसका फाइनल 31 दिसंबर 2024 को खेला गया था।ये तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में खेला गया।

▪️मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर गाँव में अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की भावना के तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं

▪️पहला खो- खो विश्वकप 13 जनवरी से नई दिल्ली मे
शुभंकर - तेजस व तारा

▪️'राजस्थान मरु उड़ान' – महिला सशक्तिकरण अभियान
शुरुआत- 9 नवंबर 2024 को बाड़मेर में "मरू उड़ान" के नाम से हुई, और अब 9 जनवरी 2025 से राज्यभर में "राजस्थान मरू उड़ान" के नाम से विस्तारित होगा।
बाड़मेर जिला प्रशासन ने महिला सशक्तीकरण के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मरू उड़ान कार्यक्रम शुरू किया है।

▪️'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान राजस्थान में वर्षा जल सहेजने की परंपरा पुनर्जीवित होगी।शुरुआती स्तर पर इस अभियान के तहत सिरोही,पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और जयपुर जिलों में कार्य प्रारम्भ किए गए हैं।

▪️स्टेट रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर का उपकेंद्र जयपुर में खोला जाएगा।
बजट 2024 25 के अनुसार राजस्थान एथलेटिक्स खेल अकादमी अजमेर में खोली जाएगी।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


✅ केवल टेस्ट सीरीज को समर्पित एकमात्र संस्थान

✅ मूल्यांकन Academy द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली ऑनलाइन / ऑफलाइन टेस्ट सीरीज


✅ टेस्ट सीरीज की विशेषताओं के बारे में और अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें -
7891-166-266, 7891-266-166 (WhatsApp)

📍 Exam Centre Locations :- 👇

📍Jaipur | Dausa | Bandikui | Alwar | Phalodi | Sikar


Follow us on 👇👇

YouTube
https://youtube.com/@mulyankanacademy?si=t5UZGnG-umPfOu14

" पढ़ें कहीं से मूल्यांकन यहीं से "


अमेरिका ने किस संगठन से हटने की घोषणा की ? (Important question)
Опрос
  •   (अ) नाटो
  •   (ब) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
  •   (स) संयुक्त राष्ट्र
  •   (द) यूनिसेफ
752 голосов


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
Day 15 ✨




बागोर सभ्यता के उत्खनन का कार्य किसके निर्देशन में हुआ ? (Important questions)
Опрос
  •   डॉ . मजूमदार
  •   आर . एस . बिष्ट
  •   ए . घोष
  •   डॉ . वी . एन . मिश्र
3091 голосов


हाल ही में फॉय सागर झील का नाम बदल दिया गया है, यह झील किस राज्य में है ? (Most Important Question)
Опрос
  •   असम
  •   मणिपुर
  •   राजस्थान
  •   हिमाचल प्रदेश
10 голосов


पहला ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स 2027 कहां आयोजित किया जाएगा ? (Most Important Question)
Опрос
  •   (अ) पेरिस, फ्रांस
  •   (ब) टोक्यो, जापान
  •   (स) रियाद, सऊदी अरब
  •   द) लॉस एंजेलेस, अमेरिका
3 голосов


L.S.A.pdf
71.3Кб
पशुधन सहायक भर्ती 2024 में पदों में वृद्धि (संशोधित पद 2540)से संबंधित विज्ञप्ति....

आवेदन की अंतिम तिथि 01/03/2025

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW


बहुत ही जल्द थानेदार की भर्ती आने वाली है तो अभी से तैयारी शुरू कर दें

Показано 20 последних публикаций.