✅
22 November 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on November 21,
'World Television Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 21 नवंबर को दुनियाभर में ‘
विश्व टेलीविजन दिवस’
मनाया जाता है।
➼
'India' has won the title for the third time by defeating China 1-0 in the final of the Women's Asian Champions Trophy.
‘भारत’ ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है।
➼
The Asian Development Bank (ADB) has approved a $200 million policy-based loan to help strengthen Sri Lanka's financial sector.
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने श्रीलंका के वित्तीय क्षेत्र को सशक्त बनाने में सहायता करने के लिए 200 मिलियन डॉलर के पॉलिसी आधारित ऋण की मंजूरी दी है।
➼ Dominica President Sylvanie Berton has conferred her highest national honour, the 'Dominica Award of Honour', to
Prime Minister Narendra Modi .
डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री ‘
नरेंद्र मोदी’ को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान
‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया है।
➼ Prime Minister
Narendra Modi has been awarded Guyana's
highest honour, The Order of Excellence . While Barbados has honoured PM Modi with
the 'Honorary Order of Freedom of Barbados' .
प्रधानमंत्री ‘
नरेंद्र मोदी’ को गयाना के ‘
सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सिलेंस’ से सम्मानित किया गया है। जबकि बारबाडोस ने पीएम मोदी को
‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया हैं।
➼ Union Science and Technology Minister Dr Jitendra Singh has launched the first indigenous antibiotic drug called
'Naphithromycin' for resistant infections .
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रतिरोधी संक्रमणों के लिए
‘नैफिथ्रोमाइसिन’ नामक पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक दवा लॉन्च की है।
➼
'Northern Railway' has launched Digital Life Certificate Campaign 3.0 to simplify the digital process of life certificate for pensioners.
‘उत्तर रेलवे’ ने पेंशन भोगियों के जीवन प्रमाण पत्र की डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 की शुरुआत की है।
➼ A group of 26 Nepali diplomats and officials from 10 key ministries and departments of
the Government of Nepal are on a visit to India from 21 November to 30 November 2024. During this period, these diplomats and officials will attend the first special training program for Nepali diplomats and officials at the '
Sushma Swaraj Institute of Foreign Service' (SSIFS), Ministry of External Affairs, New Delhi.नेपाल सरकार के 10 प्रमुख मंत्रालयों और विभागों के 26 नेपाली राजनयिकों और अधिकारियों का एक समूह 21 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक भारत की यात्रा पर है। इस दौरान यह राजनयिक और अधिकारी ‘
सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस’ (SSIFS), विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में नेपाली राजनयिकों और अधिकारियों के लिए पहले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर... ✅