सेवा में
परीक्षा नियामक प्राधिकारी
( प्रयागराज )
विषय :- डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2023 एवं डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2022 के परीक्षा आयोजन के संबंध में
महोदय
निवेदन है की डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2023 एवं डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2022 की परीक्षाएं पहले ही सेशन लेट होने की वजह से काफी लेट हो चुकी है इसको और लेट ना किया जाए एवं परीक्षाओं का आयोजन फरवरी के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में कर लिया जाए क्योंकि अगर फरवरी में भी परीक्षाओं का आयोजन ना हुआ तो परीक्षाएं यूपी बोर्ड की परीक्षाओं एवं मूल्यांकन के बाद ही संभव है जो की काफी लेट हो जाएगा ,जिससे छात्रों का बहुत बड़ा नुक़सान होगा
महोदय जहां उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की उम्मीद नहीं है वहीं बिहार में TRE 4.0 अप्रैल में आने की संभावना है अगर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ही अप्रैल में आयोजित होगी तो पिछले तीन साल से डीएलएड प्रशिक्षितों के हाथों से भर्ती निकल जाएगी,आगमी भर्ती कब होगी उसकी कोई उम्मीद नहीं है.....!!
महोदय इसलिए हम सभी छात्रों का निवेदन है परीक्षा तिथि घोषित करके परीक्षा का आयोजन ससमय कर लिया जाए जिससे छात्र TRE 4.0 में सम्मिलित हो सकें
डीएलएड छात्र
दिनांक:-02/02/2025