『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Цитаты


दिल के जज़्बात अल्फ़ाज़ बनकर कलम से निकलते है।
❤️Lᴏᴠᴇ Sʜᴀʏᴀʀɪ❤️
☕Cʜᴀʏ Sʜᴀʏᴀʀɪ☕
🖤Sᴀᴅ Sʜᴀʏᴀʀɪ🖤
💝Mᴏᴛɪᴠᴀᴛɪᴏɴᴀʟ Sʜᴀʏᴀʀɪ💝
💔Bʀᴀᴋᴇᴜᴘ Sʜᴀʏᴀʀɪ💔
🌴Nᴀᴛᴜʀᴇ Sʜᴀʏᴀʀɪ🌴
Fᴏʀ Mᴏʀᴇ Jᴏɪɴ Oᴜʀ Cʜᴀɴɴᴇʟ
☞︎︎︎ @kalam_ae_ishk
☞︎︎︎ @collectionsofstatus
Owner ☞︎︎︎ @m_rwriter

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Цитаты
Статистика
Фильтр публикаций








हालातों की मार खायी मोहब्बत ,

ताउम्र  खयालातों में  जीती है!

~Abhiwrites🫰🌻


Репост из: लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
वो पहन तो सामने आई बनारसी साड़ी कमाल की,
देखते रह गए लेकिन हम खूबसूरती उनके रेशमी रूमाल की।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
🙈❤️


Репост из: लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
मेरा राज़ क्या है, क्या ही कहू अब तुमसे,
तेरा आईना ख़ूब जानता है मेरा राज़ क्या है।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻


और तुम हमेशा की तरह मेरे जीवन का वो मनपसंद दौर रहोगे..☺️❤️
जिससे मैं न कभी आगे बढ़ सकती हूं..☺️
और न ही उसे पीछे छोड़ सकती हूं..🥰
तुम्हें साथ लेकर चलना ही मेरी नियति है..😚
मेरे जीवन की श्रेष्ठतम अवस्थिति है..❤️

मेरे प्रियतम माही❤️💋
नए वर्ष की शुभकामनाएं


तुम श्रेष्ठ हो तुम...!!
सर्व श्रेष्ठ हो तुम...!!

मेरे लिए....!!
मेरे आर्य श्रेष्ठ हो तुम...!!
🖤❤️


Happy new year ⭐️⭐️🌟 to all my 『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』" family❤️🎆🎁

Welcome 2K25

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩


एक साल और गुजर जाने दो,
अगले साल फिर यही दोहराएंगे,
करके बुराई तुम्हारी सुनो आने वाले
2025 तुमको भी हम इसी तरह भगाएंगे 😂😂


कुछ बिछड़े दोस्त
कुछ नए मिले
कुछ टूटे ख़्वाब
कुछ नए बुने...

कुछ आँखें रोईं
कुछ लब मुस्काए
किसी ने हाथ छोड़ा
किसी ने गले लगाए...

बहुत बातें कही
बहुत सी अनकही
ये साल भी आज़ गुज़रा
कुछ कहा कुछ सुना...

अब नई साल की कहानी शुरू
चलो जो भी हुआ भूल जाते हैं
कुछ से हम माफ़ी मांगते है
कुछ को हम माफ कर देते है
कुछ के दिए गमों को भूल जाते हैं...

जैसा भी गुज़रा ये साल
फ़िर भी इस साल का शुक्रिया....!!☺️🙌

#By_by_2024


Репост из: लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
नशीली आंँखें 🤣🤣🥺

उसकी निगाहों में हम कुछ इस तरह खोए
रातों की नींद में क्या हम तो सुबह भी सोए।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻


•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

किसी के प्यार का धोखा लिखना था,
किसी के प्यार का तोहफा लिखना था,

हम तो ठहरे आवारा हमें तो बस ,
अपनी ही प्रेम कहानी में
खुद को बेवफा लिखना था।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

2024 में बहुत सारी अच्छी चीजें हुई मेरे साथ,
और सुनो उनमें से एक था मेरा तुमसे मिलना ।।

उम्मीदें नहीं थी 24 से ज्यादा कुछ खास सी,
अंत तक के इस सफर में नवंबर की शुरुआत में,

तुमसे मिलना हुआ इन सर्दियों की रात में,
मन के विचारों के आदान प्रदान से ,


जाना तुमने मुझको थोड़ा ही सही,
मगर तुम्हारे विचारों से हम भी अंजान नहीं

सुनो माना बहुत कुछ बुरी यादें दी इस साल ने,
मगर उन सब से ज्यादा प्यारी मित्रता दी इस साल ने,

2024 में बहुत सारी अच्छी चीजें हुई मेरे साथ,
और सुनो उनमें से एक था मेरा तुमसे मिलना ।।

और मिलकर कुछ यादों का बुनना,
जारी रहेगा ये सफर यूं ही नए साल में,


#मित्र❤️
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

उनका हाय कहना भी क्या ही कमाल था,
वो उनके साथ आख़िरी बीता जो साल था।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

जाने वाले तुम आज चले जाना,
अब जाकर फिर लौट मत आना,

बहुत हुआ अब तुम्हारा आना जाना,
चलो आखिरी अलविदा अब कभी मत आना

2024 का दिसंबर बन तुम जाओ,
सारी यादों को समेट अपने संग ले जाना

2025 की सुबह मुझे सुकून से है बिताना
सुनो अब जाकर तुम फिर वापस न आना,
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


सुबह दरीचे पर,
देख ख्वाबों की
फेहरिस्त,
ज़िम्मेदारियाँ
मासूमियत पर
मुस्कुरा जाती हैं...

जिम्मेदारियां
ख्वाबों को
खा जाती हैं...🖤


कुछ समय के बाद मिलेंगे ☺️🖤


•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

खूबसूरत चेहरे तो मिल जाते है कई सारे,मगर
एक उसकी मासूमियत कहीं नजर नहीं आती ।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


शायरी पढ़ने तक ही,
ताल्लुक रखते हैं लोग...
किसी ने अभी तक,
मेरी महबूबा का नाम नहीं पूछा...😢🙊

Показано 20 последних публикаций.