Local Voice News © Channel (ʟᴠ): Raipur, Durg, Bilaspur, Jagdalpur, Bastar, Dantewada, Kanker, Bijapur, Kondagaon And Sukma


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: Новости и СМИ


🔊 Welcome to Local Voice News Channel. One of the biggest, reliable and fastest News Platform from your Area.
Contact For Ads/Cross Promotion: @lvnewseditor
Maintained / Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).
#lvnews #news #bastar #raipur

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
Новости и СМИ
Статистика
Фильтр публикаций


📡 एलवी: नक्सली हिडमा के गढ़ मे पचास वर्षों बाद शुरू हुई बस सेवा

बीजापुर
छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला अब नक्सलियों के आतंक से आजादी की ओर अग्रसर है। जवानों की मेहनत और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते जिले में तेजी से विकास हो रहा है। जहां कभी बड़ी मुश्किल से दुपहिया वाहन नजर आते थे वहां लगभग 50 सालों बाद यात्री बस सेवा शुरू कर दी गई है।

यह सच्ची कहानी है बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर बसे पामेड़ समेत 7 पंचायतों की। जहां पर पिछले चार महीनों से विकास कार्यों ने ऐसी गति पकड़ी कि, अब इस स्कूल में सड़क, कैंप के साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर दिया गया है। इस इलाके के लिए सबसे बड़ी सौगात यात्री बस सेवा है। अब ग्रामीणों को तेलंगाना से होते हुए अपने गांव जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। अब वे बीजापुर से सीधे पामेड़ पहुंच रहे हैं।

👉 पहले था नक्सलियों का कब्जा
ऐसा नहीं है कि, पामेड़ के इस इलाके में सड़क नहीं थी। बल्कि 50 साल पहले भी यहां सड़क थी लेकिन वाहनों का संचालन नहीं होता था। धीरे-धीरे इस इलाके में नक्सलियों ने अपनी पैठ बढ़ाई और पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। यही कारण था कि, इस इलाको को नक्सलियों की राजधानी कहा जाता था। अब यह इलाका सरकार के बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुका है। यहां पर कैंप खोले जा चुके हैं। सड़कों के विस्तार के साथ ही ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है।


👉 अब चल रही यात्री बस
बीजापुर से सुबह पामेड़ के लिए जाने वाली बस आवापल्ली, बासागुड़ा, तररेम, चिन्नागेल्लूर, गुंडेम कोंडापल्ली जीडपल्ली करवगट्टा और धर्माराम होते हुए पामेड़ पहुंचती है। इस बस में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सफर करने लगे हैं। इन इलाकों में विकास कार्यों के विस्तार के लिए सरकार तो प्रतिबद्ध है ही लेकिन इस इलाके में हो रहे विकास का बड़ा श्रेय उन तमाम जवानों को जाता है जो दिन-रात नक्सली इलाके में डटकर लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में लगे हैं।

👉 हालात बदलने जवानों का विशेष योगदान
इन्हीं जवानों की सुरक्षा में सड़कों का विस्तार किया जा रहा है और लोगों को विकास कार्यों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद निश्चित ही बीजापुर जिला प्रशासन यह कह सकता है कि, अगर विकास देखना है तो एक बार पामेड़ इलाका जरूर जाना चाहिए क्योंकि जिन इलाकों में दुपहिया वाहन तक नहीं चलते थे अब उन इलाकों में चार पहिया वाहनों के साथ यात्री बसें सरपट दौड़ने लगी है।

👉 कलेक्टर बोले, उपलब्ध कराई जाएगी और भी सुविधाएं
इस मामले में बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेलानार के तहत इन इलाकों में कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है और उनकी मनसा अनुरूप ही विकास कार्यों को गति दी जा रही है। कलेक्टर ने आगे कहा कि, ग्रामीणों के लिए बहुत तेजी से आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाया जा रहा है। इसके अलावा अब गांव में ही राशन दुकानें भी संचालित की जा रही है।


👉 हेलीकॉप्टर से पहुंचता था जवानों का सामान
बता दें कि, पामेड़ वह इलाका है जहां पदस्थ जवानों के लिए कभी वेतन से लेकर अखबार तक हेलीकॉप्टर से भेजा जाता था। अब सड़क बनने और बस सेवा के शुरू हो जाने से जवानों का यह कठिन सफर खत्म हो चुका है। जवानों और ग्रामीणों के लिए अच्छी बात यह है कि, उस इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी का भी विस्तार हो चुका है ताकि वह अपने परिवार वालों से बात कर सकें।


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
📡 एलवी: 3.95 लाख का गांजा जप्त, दो आरोपी भेजे गए जेल... कोतवाली पुलिस की कार्यवाई...

👉 बीती रात ही एलवी न्यूज़ ने दिया था आपको अपडेट
👉 ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये दोनो आरोपी
👉 रायपुर रोड से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड जाने बस का इंतजार करते पाये गये आरोपी
👉 दोनो आरोपी दिगर राज्य के निवासी, आमागुडा चौक में की गयी कार्यवाई
👉 आरोपियों से 78.106 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 3,95,000/- रूपये

👉 जप्त संपत्ति:
1. मोबाईल फोन 05 नग
2. आधार कार्ड, पेनकार्ड, एटीएम कार्ड

👉 नाम आरोपी:
1. सैफ अली राउ पिता इरशाद राउ उम्र 22 साल नि0 ज्वालापुर गायत्री विहार सराय थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
2. जिशान अहमद पिता स्व. सुलेमान अहमद उम्र 23 नि0 हाउस नंबर-245 पुरकाजी झोझगांव मोहल्ला थाना पुररकाजी जिला मुजफ्फपुर नगर (उत्तरप्रदेश)


📡 एलवी: सीआरपीएफ की 226 बटालियन ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

सुकमा
आनंद सिंह राजपुरोहित, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालनिक रेन्ज, सीआरपीएफ, सुकमा एवं धनसिंह बिष्ट, कमाण्डेंट 226 बटालियन, सीआरपीएफ, सुकमा के मार्गदर्शन व रणविजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी के निर्देशन एवं उपस्थिति में बी/226 एवं सी/226 बटालियन के मिनपा कैम्प (पुलिस स्टेशन चिन्तागुफा) में केन्द्र सरकार द्वारा निहित सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इस प्रोग्राम के दौरान विभिन्न अतिसंवेदनशील दूरस्थ गावों जैसे मिनपा गाँव के रेगापारा, जु-पारा, बादाम पारा, दुलेर, ताडमेटला एवं बुरकापाल के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा लगभग 600 से अधिक स्कूली बच्चे, पुरुष, महिलाएं तथा बुजुर्ग उपस्थित हुए।

इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ जल के संरक्षण हेतु ग्रामीणों को वाटर सिंटेक्स के वितरण के साथ ही गांव के स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोट-बुक, रबड़, पेंसिल, शार्पनर, पैंसिल बॉक्स, स्कूल बैग, गाँव के पुरूषों को गमछा, लुंगी तथा महिलाओं को साड़ी, वर्तन व बुजुर्गों को कम्बल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट-ग्लास, जरूरतमंद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा तथा मनोरंजन हेतु टेलीविजन, घरों को रोशन करने हेतु सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु विभिन्न खेल सामग्रियों जैसे क्रिकेट किट, टेनिस बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल आदि सामानों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायें "एक पेड़ माँ के नाम" व "हर घर तिरंगा" के तहत् ग्रामीणों व बच्चों को जोड़कर वृक्षारोपण किया गया तथा तिरंगा वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त आस-पास के गांव के बीमार ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों के साथ-साथ 226 बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ० बालाकृष्णा की देख-रेख में रोगियों को दवाई तथा न्यूट्रिशन इत्यादि का वितरण किया गया तथा लगभग 100 रोगियों तथा कुपोषित बच्चों व महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण व ईलाज किया गया। साथ ही सभी उपस्थित नागरिकों हेतु उत्तम भोजन का व्यवस्था किया गया।

उक्त आयोजन के दौरान ग्रामीणों को खेल कुद, प्रशिक्षण एवं पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा किसी भी तरह की समस्या होने पर उनका उचित समाधान करने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। ग्रामीणों ने शासन से जुड़ने का भरोसा दिया।

उक्त आयोजन के दौरान सुरजमल, उप कमाण्डेंट, मुक्तिनाथ पाण्डेय सहायक कमाण्डेंट, अंशुल मिश्रा, सहायक कमाण्डेंट, निरी०/ जीडी हंसराज सिंह मीणा व संजय यादव 226 बटालियन के अतिरिक्त दूरस्थ गांवों के सरपंच/उप-सरपंच आदि भी उपस्थित रहे। आयोजन से भारत सरकार तथा सीआरपीएफ के प्रति स्थानीय नागरिकों का विश्वास तथा आकर्षण बढ़ा है तथा भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रमों का पुनः आयोजन कराने हेतु स्थानीय लोगों ने अनुरोध किया है।


📡 एलवी: शहीद जवानों को दिया गया गार्ड ऑफ़ हॉनर... 31 नक्सलियों को मार कर दी शाहदत...

जगदलपुर
नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबल के जवानों पर बीते कल रविवार को नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. नक्सलियों के इस हमले में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए. वीर शहीद जवानों को आज सोमवार की सुबह पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई.

बता दें कि, बीते कल बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में एंटी नक्सल ऑपेरशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने अचानक हमला करते हुए उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. अचानक हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की. जवानों की इस जवाबी कार्यवाही में 31 नक्सली मारे गए. वहीं इस घटना में सुरक्षाबल में प्रधान आरक्षक के पद में पदस्थ नरेश कुमार ध्रुव निवासी गुर्रा जिला बलौदाबाजार और फागुनदाह डौंडी जिला बालोद निवासी आरक्षक के पद में पदस्थ वसीत कुमार रावटे शहीद हो गए.


बीजापुर पुलिस लाइन में आज सुबह वीर शहीद जवानों को नम आंखों से अंतिम सलामी दी गई. वीर शहीद जवानों को अंतिम सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है.

वीर शहीद जवानों को अंतिम सलामी देने के दौरान छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुण देव गौतम, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव समेत सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारी और जवान भी मौजूद थे.


Voter guide .pdf
7.4Мб
📡 एलवी: राज्य चुनाव आयोग ने जारी की मतदाताओं के लिए निर्देशिका... आप भी पढ़िए...


📡 एलवी विशेष: डोडा चुरा समेत बीते तीन माह में कोतवाली पुलिस ने 15.62 लाख से अधिक का नशीला पदार्थ किया जप्त... 20 आरोपी सलाखों के पीछे...

जगदलपुर
कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में बीते तीन माह में पुलिस ने 15.62 लाख से अधिक का नशीला पदार्थ जप्त कर 20 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को ही हिकमी पारा में डोडा चुरा बिक्री करते पाए गए दो आरोपियों अरुण तिवारी पिता विजय प्रकाश तिवारी और संस्कार तिवारी पिता अरुण तिवारी को 46.152 किलो डोडा चुरा कीमती ₹1,84,608/- के साथ गिरफ्तार किया जिन पर एनडीपीएस के तहत कार्यवाई की गयी. यह मामला गत तीन माह में राशि में सबसे अधिक है.

एक अन्य मामले में कुम्हार पारा निवासी आरोपी विजय नाग से 48 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई जप्त की गयी और मामला पंजीबद्ध किया गया.

गौरतलब है कि नशीली दवाइयों पर ही बीते तीन माह में कुल 15 प्रकरण दर्ज किये गए जिन पर सम्बंधित धाराओं के तहत कार्यवाई की गयी.

ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस की निरंतर ताबड़तोड़ कार्यवाइयों के बाद भी शहरी क्षेत्र (कोतवाली) में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दीगर राज्यों से आ रहे गांजा, दवाई, डोडा इत्यादि पर पूरी तरह से ब्रेक लगाना अब भी टेढ़ा खीर बना हुआ है.

हालांकि, थाना प्रभारी बताते हैँ कि बहुत हद तक इन पर रोक लगाया जा चुका है. अपराधियों और इसके अधिकतम बड़े डीलर आज सलाखों के पीछे हैँ. अन्य पर भी कड़ी कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी.


📡 एलवी: संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अधिकारी सजग होकर संपन्न करवाएं मतदान कार्य - कलेक्टर

👉 समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर
कलेक्टर हरिस एस ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र और पंचायत स्तर के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एसडीएम, पुलिस के अधिकारी, कार्यपालिक दंडाधिकारी और सेक्टर अधिकारी सजग होकर मतदान कार्य सम्पन्न करवाएंगे। इसके अलावा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन को सुनिश्चित करवाएं, साथ ही चुनाव प्रचार में उपयोग की जा रही लाउडस्पीकर का निर्धारित डेसीबल लेबल से अधिक होने पर संबंधितों को समझाईश दें और आवश्यकता के अनुरूप कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर हरिस ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए ।

बैठक में कलेक्टर ने पंचायत निर्वाचन के स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर अपने दायित्व के प्रति सजग रहें और त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन में पूरा प्रयास किया जाए कि मतगणना उसी मतदान केंद्र में पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता और नगरीय निकाय में ईवीएम मशीन डेमो को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में वोटर इनफार्मेशन स्लीप बांटने, नगरीय निकाय निर्वाचन में महिला मतदान कर्मी का उपयोग करने, मतदान और मतगणना स्थल की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने पर चर्चा किए। मतपत्र का प्रूफ रीडिंग कार्य को चरणवार करने पर जोर दिया गया और रूट चार्ट के आधार पर वाहन की व्यवस्था हेतु मतदान में उपयोग करने पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही विभागीय बजट की स्थिति व आवश्यकता के संबंध में चर्चा किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


📡 एलवी: महापौर भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई में नहीं पहुंचा एक भी कांग्रेसी...

जगदलपुर
कांग्रेस ने महापौर सफिरा साहू के भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा तो खटखटाया लेकिन 01 फरवरी को जब इसकी सुनवाई हुई तो एक भी कांग्रेसी अदालत नही पहुंचने के चलते मामला चुनाव परिणाम आने के बाद की तारीख तक बढ़ गया है।

सवाल यह है कि नगर निगम चुनाव के पूर्व कांग्रेस संगठन ने इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति की लेकिन, सुनवाई के दिन कांग्रेसियों का नहीं पहुंच पाना यह संदेश दे रहा है कि इस मामले पर भी कांग्रेस अब बैकफुट में आ गयी है।

कांग्रेस संगठन, महापौर सफीरा साहू के भ्रष्टाचार के मामले पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर जमकर राजनीति की, जब एफआईआर दर्ज नही हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अब कोर्ट में भी कांग्रेसी वैसी गंभीरता नही दिखा रहे है। 01 फरवरी को हुई इस मामले की सुनवाई में पूर्व कांग्रेस पार्षद राजेश राय के अतिरिक्त कोई और भी कांग्रेसी अदालत नही पहुंचने से मामले को आगे बढ़ा दिया गया है। अगली सुनवाई तक निगम का चुनाव के साथ ही परिणाम भी आ जायेगा।

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कांग्रेसी चुनाव पूर्व जिस मुद्दे को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे, चुनाव के दौरान हुई इस मामले की सुनवाई में कांग्रेसियों का नहीं पहुंच पाना बताता है कि कांग्रेसी अब इस मुद्दे से ज्यादा चुनाव लड़ने में व्यस्त हो गये हैँ। अगर इस मामले पर जिस उद्देश्य के लिए कांग्रेसियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, वैसा कुछ निर्णय आ जाता तो निश्चित ही निगम चुनाव की दिशा ही बदल सकती थी।


📡 एलवी: बर्ड फ्लू रोग के रोकथाम हेतु रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित, सतर्कता बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी

👉 बाहर से आने वाले पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद के जांच के निर्देश

जगदलपुर
प्रदेश के रायगढ़ जिले मे बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि होने के पश्चात भारत शासन के निर्देशानुसार बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं रोकथाम सम्बन्धी दिशा-निर्देश का पालन किया जाना है। इस दिशा में कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा जिले में पशुधन एवं पक्षियों में बीमारियों के रोकथाम एवं सतत् निगरानी हेतु रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है।

बर्ड फ्लू रोग के नियंत्रण एवं सर्वलांस के लिए सभी एहतियाती पहल किए जाने के निर्देश पशु चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त उपसंचालक सहित वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, प्रभारी, पशु चिकित्सालय, प्रभारी कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, प्रभारी पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला और प्रबंधक शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र को दिए गए हैं। वहीं बाहर से आने वाले पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद का जांच सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बर्ड फ्लू रोग पक्षियों का संक्रामक एवं घातक रोग है जिससे बैकयार्ड पोल्ट्री पालक एवं पोल्ट्री व्यवसायों को अत्यधिक हानि होता है एवं यह रोग मनुष्यों को भी संक्रमित करता है। राज्य के सीमा पार से बर्ड फ्लू रोग के प्रवेश रोकने एवं पक्षियों में असामान्य बीमारी एवं मृत्यु हेतु सतर्क रहें। बर्ड फ्लू रोग के प्रवेश रोकने संबंधी तैयारी एवं सतर्कता संबंधी कार्ययोजना का अक्षरशः पालन करें। भारत सरकार के गाईड लाईन्स में दिये गये सैम्पल साईज का पालन करते हुये नमूने एकत्र कर राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला रायपुर को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। विकरीय सामग्री विक्रय करने वाले बाजार, पोल्ट्री मार्केट, चेन सप्लाई एरिया, बतख पालन प्रक्षेत्र एवं जंगली व अप्रवासी पक्षियों के इलाको में विशेष निगरानी सुनिश्चित किया जाए। अचानक पक्षियों यथा बतख, कौवे, कुक्कुट एवं प्रवासी पक्षियों की बड़ी संख्या में मृत्यु होने पर बायो-सेक्यूरिटी नियमों का पालन करते हुये मृत पक्षियों का नमूना एकत्र कर राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला रायपुर से समन्वय बनाकर केन्द्रीय अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाए।


बर्डफ्लू रोग के नियंत्रण की दिशा में वन विभाग से समन्वय स्थापित कर अक्सर अप्रवासी पक्षियों के देखे जाने वाले क्षेत्र जैसे नेशनल पार्क, राष्ट्रीय अभ्यारण्य, पोखर, झील को चिन्हांकित कर उन इलाकों के समीप पोल्ट्री पॉपुलेशन सर्वलांस एवं सेरो सर्वलांस हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करें। विभागीय गतिविधियों, शिविरों, पशुपालक गोष्ठी आदि के माध्यम से बर्ड फ्लू रोग के लक्षण बचाव के विषय में प्रचार-प्रसार द्वारा पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को बर्ड फ्लू रोग के जुनेटिक महत्व एवं रोकथाम संबंधी जानकारी से अवगत कराया जाए। बैकयार्ड पोल्ट्री एवं व्यवसायिक पोल्ट्री से जुड़े सभी लोगों को पक्षियों में असामान्य बीमारी एवं मृत्यु की सूचना तुरंत निकटतम पशु चिकित्सा संस्था में देने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। भारत सरकार के गाइड लाईन्स में रोग उदभेद की स्थिति से निपटने आवश्यक उपकरण, रसायन एवं पीपीई किट तैयार रखा जाए।

जिले के शासकीय एवं निजी पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री प्रक्षेत्र, पोल्ट्री व्यवसायिक केन्द्र इत्यादि में जैव सुरक्षा के सभी नियमों से अवगत कराने सहित पालन किये जाने संबंधी निर्देश पारित किया जाए। बर्ड फ्लू रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम सम्बन्धी कार्यों का प्रतिवेदन नियमित तौर पर प्रस्तुत किया जाए।




📡 एलवी ब्रेकिंग: जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला... 8 नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर...

बीजापुर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल को नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की एक संयुक्त टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया था. इलाके की सर्चिंग करते हुए जवान आज सुबह करीबन 8:30 बजे जैसे ही मौके पर पहुंचे तभी पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर ताबतोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होता देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला.


इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की. सूत्रों की माने तो इस मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों का आधुनिक हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. बताया गया है कि जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी रुक रुक कर मुठभेड़ चल रही है.


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram
📡 एलवी: उच्च न्यायालय नें माँगा शासन से जवाब...

उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता हेमंत कुमार साहू निवासी ग्राम पंचायत घुटुरकुंडी जनपद पंचायत पंडरिया जिला कबीरधाम द्वारा अपने अधिवक्ता वैभव पी. शुक्ला व आशीष पाण्डेय के माध्यम से प्रस्तुत याचिका में शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

पंचायत निर्वाचन में ओबीसी आरक्षण हेतु सीटों के आरक्षण के निर्धारण में संशोधित नियमों के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में ओबीसी वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में सीट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है.

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता वैभव पी शुक्ला ने यह तर्क रखा कि ओबीसी की जनसंख्या के संबंध में आंकड़ों के ना होने की स्थिति में राज्य द्वारा आरक्षण आवंटन उचित नहीं है.

न्यायाधिकरण बीडी गुरु ने याचिका स्वीकार कर राज्य निर्वाचन आयोग को एक सप्ताह में जवाब पेश करने को आदेशित किया है.


📡 एलवी: मुखबिरी का आरोप लगाते नक्सलियों नें की ग्रामीण की निर्मम हत्या...

जगदलपुर
बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते उसकी कुल्हाड़ी मारकर निर्ममता से हत्या कर दी है. इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमिटी ने ली है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की शाम ग्राम केशामुंडी निवासी भदरु सोढ़ी (41) की नक्सलियों ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है.

हत्या करने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण के शव के पास एक पर्चा भी फेंका है. इस पर्चे में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमिटी ने भदरु सोढ़ी को पहले ही खत्म करने की बात कही है. इसके साथ ही पर्चे में नक्सलियों ने भदरु पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भैरमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्यवाही करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.


वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता से नक्सली संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही नक्सलियों के कोर क्षेत्र में नए पुलिस कैम्प के निर्माण से नक्सलियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है. इस बात से खीझ नक्सली आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर निकाल रहे है और कभी गद्दारी, कभी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भय का माहौल निर्मित करने के लिए आम लोगों की नृशंस हत्या कर अपने जनविरोधी, आदिवासी विरोधी, विकास विरोधी का परिचय दे रहे है.


📡 एलवी: आज, महापौर हेतु एक तथा पार्षद के लिए 24 नामांकन पत्र खरीदे गए... अब तक महापौर के कुल तीन हुऐ नामांकन पत्र...

जगदलपुर

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार से नाम निर्देशन पत्र दाखिला आरंभ हो गई है। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत जिले के नगर पालिक निगम जगदलपुर हेतु शनिवार को महापौर के लिए एक नामांकन पत्र तथा वार्ड पार्षद हेतु 24 नामांकन पत्र क्रय किए गए।

वहीं, नगर पंचायत बस्तर के लिए शनिवार को अध्यक्ष हेतु एक तथा वार्ड पार्षद के लिए 02 नामांकन पत्र क्रय किए गए। इस तरह अब तक नगर पालिक निगम जगदलपुर हेतु महापौर के लिए 03 तथा पार्षद हेतु 57 नामांकन पत्र क्रय किया गया है। वहीं अब तक नगर पंचायत बस्तर के लिए अध्यक्ष हेतु 02 तथा पार्षद के लिए 05 नामांकन पत्र क्रय किया गया है।

ज्ञातव्य है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जिले के नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। वहीं दूसरे दिन 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 31 जनवरी तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ली जा सकेगी। जिले के दोनों नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगी और 15 फरवरी को मतगणना होगी।


📡 एलवी: तीन नक्सली गिरफ्तार...

बीजापुर

सुरक्षाबल के जवानों ने नैनपाल के जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों से विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गंगालूर थाना व डीआरजी की संयुक्त पार्टी हिरमागुंडा, मल्लूर व नैनपाल की ओर सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। वापसी के दौरान नैनपाल के जंगल से 3 संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा।

संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर लुकते-छिपते भागने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ करने पर अपना नाम सन्नू पोटाम पिता स्व. सुक्कू पोटाम निवासी कोरचोली पटेलपारा, राजू पोटाम पिता बुदरु पोटाम निवासी कोरचोली पटेलपारा व सुकराम उईका उर्फ हेमा उर्फ रमेश पिता स्व. मासा उईका निवासी कमकानार तेलगापारा बताया।


नक्सलियों से 1 तीन किलो का टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, सेफ्टी फ्यूज व पटाखा बरामद किया गया। नक्सलियों के विरुद्ध गंगालूर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया है।




📡 एलवी: सड़क सुरक्षा पर जिला प्रशासन बेहद सख्त...

👉 मुख्य मार्गों पर हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ करें चालानी कार्यवाही - कलेक्टर
👉 जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर
कलेक्टर हरिस एस ने शहर के मुख्य मार्गों पर हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी को सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग नहीं करने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त निर्देश बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित में दिए।

कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हांकन करने हेतु अधिकारियों से चर्चा किया। साथ ही स्कूली बच्चों, नाबालिक बच्चों का वाहन का उपयोग पर प्रतिबंधित करने हेतु स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करने कहा। साथ ही स्कूली बसों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ऑटो और वैन, निजी वाहनों से स्कूल में बच्चों के लाने वाले वाहन चालकों को क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन नहीं करने की समझाईश देने के निर्देश दिए। ऑटो और वैन से बच्चों का आवागमन की जानकारी स्कूलों से लेने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य मार्गों में सिग्नल की स्थिति, मुख्य मार्गों में रिफ्लेक्टर, रबर स्ट्रीप लगाने, अस्थाई होर्डिंग को मुख्य चैराहों पर नहीं लगाने, सांकेतिक बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर में जेब्रा क्रासिंग में सफेद पट्टी लगाने के लिए चर्चा किया गया। कलेक्टर ने चलित अस्थाई विज्ञापन बोर्ड के लिए जगह चिन्हांकित कर उसी जगह लगवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का कड़ाई से पालन करते हुए रात 10 बजे के बाद लाऊड स्पीकर का उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मवेशियों को रोड से हटाने की कार्यवाही पर चर्चा के दौरान नगर निगम द्वारा नवाचार करते हुए गौ आश्रय के लिए प्राइवेट या सामाजिक संस्था से चर्चा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टील प्लांट क्षेत्र में गौशाला बनवाने हेतु चर्चा करने कहा। पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक दलों का उपयोग करने पर जोर दिया। रोटरी क्लब, परिवहन संघ और चेम्बर ऑफ कामर्स के साथ बैठक कर शहर के मध्य पार्किंग स्थल एवं संजय बाजार के पास व्यवस्थित पार्किंग के लिए चर्चा करने की आवश्यकता बताई।

इसके अलावा ले-लाइन के लिए व्हाइट पट्टी के अंदर पार्किंग करने, शुल्क सहित और फ्री-पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हाकित कर करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए। तेलीमारेंगा नियानार चैक में हाईमास्ट लाईट की व्यवस्था करवाने के साथ ही जिला या जगदलपुर शहर के मैप के आधार पर दुर्घटना स्थल-संवेदनशील सड़कों का अवलोकन किया।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने दुर्घटना के आंकड़े का अवलोकन करते हुए कहा कि पिछले दो माह में दुर्घटना की संख्या ज्यादा हुई है इस पर नियंत्रण करना जरूरी है। ब्लैक स्पॉट या दुर्घटना जन्य क्षेत्र में घटना को नियंत्रण करने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करना जरूरी है। साथ ही हाइवे पर एम्बुलेंस की संख्या बढाने पर कार्ययोजना हेतु चर्चा किए।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार की कार्यवाही, सड़क किनारे लगे पेड़ों में रेडियम लगाये जाने की कार्यवाही, मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत् कार्यवाही, द्विपहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के चेकिंग की कार्यवाही, सड़कों पर यातायात संकेतक, चेतावनी-ट्रैफिक कॉलिंग हेतु कार्यवाही, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही, संकेतक बोर्ड का लगाया जाना एवं गति अवरोधक को हाईलाईट करना, स्कूल बसों का निरीक्षण, प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्यवाही, दुर्घटनाओं के पीड़ित हुये लोगों की तत्काल मदद एवं चिकित्सा हेतु प्रबंध एवं ट्रामा सेन्टर की स्थापना, आवारा मवेशी को रोड से हटाने एवं वैधानिक कार्यवाही, यातायात नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, शहर में अस्थायी रूप से वाहनों के पार्किंग की जगह निर्धारित करना, मार्गों का मरम्मत एवं निर्माण कार्य, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने जैसे विषय पर चर्चा किया गया।

बैठक में आयुक्त नगर निगम निर्भय साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता आरके गुरू, ट्रैफिक डीएसपी संतोष जैन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।




📡 एलवी: शहर में मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को पुनः मिली सफलता

👉 आरोपियो ने मिलकर योजना बनाकर चोरी की घटनाओ को दिया जा रहा था अंजाम
👉 आरोपियो ने शहर के विभिन्न स्थानों से किया मोटर साईकिलों की चोरी
👉 सभी चोरी के मोटर साईकिलों का फर्जी आर.सी. बुक बनाकर किया जा रहा था ब्रिक्री
👉 मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का
👉 मामले के तीन आरोपी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे
👉 आरोपियो के कब्जे से 20 मोटर सायकल बरामद
👉 अनुमानित कीमत 10,75,000 रूपये

नाम आरोपी:

1. प्रमोद धु्रव पिता कमलेश धु्रव उम्र 25 वर्ष, निवासी मोंगरापाल सतनामी पारा थाना बस्तर जिला बस्तर (छ.ग.)
2. जोसफ मंडावी पिता झोडिया मंडावी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरिसगुडा थाना बंडाजी जिला बस्तर (छ.ग.)
3. मानस परामानिक पिता गोपाल परामानिक उम्र 37 निवासी लोकमान्य तिलक वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)


📡 एलवी: शहीद स्मारक मे वीर क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू को दी गयी पुष्पाजलि

👉 शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का बस यही निशाँ होगा

सिन्धी समाज अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने अमर शहीद हेमू कालाणी के चित्र पर झूलेलाल अंगवस्त्र और मालयार्पण कर दीप जलाकर पुष्पाजलि अर्पित किया. साथ ही सिन्धी समाज के सभी सदस्यों ने पुष्पाजलि अर्पित की साथ ही मौन धारण भी किया गया.

मनीष ने कहा कि वीर क्रांतिकारी अमर शहीद वीर हेमू कालाणी 21 जनवरी के ही दिन शहीद हुए थे. उनकी शहादत निश्च़ित रुप से आज़ की युवा पीढ़ी को एक नई दिशा प्रदान करती हैं। समूचा भारत देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर उन महान क्रांतिकारियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों का स्मरण करना भी बेहद ही ज़रुरी है, जिनकी वज़ह से हम आज़ खुले वातावरण में चैन से बैठकर आज़ादी की सांसें ले रहे हैं। भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराने के लिए जिन वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया, ऐसे ही नायकों में एक थे क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी, जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये थे। हेमू कालाणी (23 मार्च,1923-21 जनवरी,1943) सिंध के सक्खर (अब पाकिस्तान में) जन्मे थे। अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्म अविभाजित भारत के सिंध प्रांत के सक्खर जिले में 23 मार्च 1923 को हुआ रहा। आपके पिताश्री का नाम पेसूमल कालाणी एवं माताश्री का नाम जेठीबाई कालाणी था। वर्ष 1942 में, पूरे अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में हेमू कालाणी ने अपनी किशोरावस्था में ही अपने साथियों के साथ मिलकर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया।

जब हेमू की आयु मात्र सात वर्ष की थी, तब इस अल्प आयु में भारतमाता का तिरंगा लेकर अपने मित्रों के साथ अंग्रेजों की बस्ती में जाकर निर्भीक होकर भारतमाता को विदेशियों की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लेते थे. भारत सरकार द्वारा 14 अक्टूबर 1983 को भारतीय डाक व तार विभाग द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया गया था। भारत के संसद भवन में 21 अगस्त 2003 को हेमू कालाणी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा का लोकार्पण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा किया गया था।


सिन्धी समाज सचिव हरेश नागवानी ने कहा कि अमर शहीद हेमू को केवल 19 वर्ष की अल्प आयु में ही बर्बर अंग्रेज सरकार द्वारा फांसी दे दी गई थी। वे देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए शहीद होने वाले सबसे कम उम्र के क्रांतिकारियों में से एक थे, जब उनके 20वें जन्मदिन से दो महीने पहले ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों ने उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया था। सन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्होंने सक्रिय क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल होकर संपूर्ण सिंध प्रांत में तहलका मचा दिया था।

सुहिणी सोच की वरिष्ठ महिला चंद्रा देवी नवतानी ने कहा कि वीर क्रांतिकारी अमर शहीद कालाणी को 21 जनवरी 1943 की सुबह अंग्रेजों द्वारा उन्हें को फांसी दे दी गई। अंत में जब उन्हें फांसी दी गई उस समय रक्त़ की मात्रा और वजन बढ़ गया था। इतिहास ऐसे वीरों को हमेशा याद रखेगा जो इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए खुद अपने हाथों से फांसी का फंदा अपने गले में डालकर फांसी के फंदे पर झूल गए जैसे फूलों की माला पहन रहे हों.

समाज के उपाध्यक्ष सुनील दंडवानी ने जारी विज्ञप्ति मे कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सिंध के सपूत हेमू कालानी का बहुत बड़ा याेगदान था। उनकी शहादत ने युवाओं में आजादी के विचार व देशप्रेम की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान की। कालानी की शहादत से आजादी की भावना को बल मिला।

पुष्पाजलि के इस महत्वपूर्ण आयोजन मे मनीष मूलचंदानी, संजय नत्थानी, सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, राजेश दुल्हानी, बसंत मेघानी, अनिल हासानी, सुरेश पोटानी, जीतू नागरानी, राजाराम नवतानी, राजकुमार आडवानी, आलोक हर्जपाल, डब्बू प्रेमचंदानी, प्रेम नवतानी, राम नरेश पांडे, चंद्रा देवी नवतानी, रेशमा भोजवानी व अन्य सभी समाज सदस्यों की उपस्तिथि रही.

Показано 20 последних публикаций.