Фильтр публикаций


इसमें मेरी नहीं तेरी तौहीन हैं,समझ

प्यासा रहूँ अगर मैं हसीं लब के बाद भी..!




और फिर ख्वाहिशें ज़रा-ज़रा करके खत्म हो जाती है,

हमारी उम्र के लड़के और कुछ भी नहीं ज़िंदा लाश हैं!


तेरे आने का इन्तज़ार किया,तुझसे भी ज़्यादा तुझे प्यार किया,
तेरे चेहरे की गुलाबी वो हँसी,तेरे होठों पे दिल निसार किया,

ना किया शामिल ख़्वाबों में कोई,बस तेरी ख़ुशबू को शुमार किया,
ना मैं भूला ना धड़कन भूली,याद हर साँस ने हर बार किया।


नाम हो सकता है,लहजा तो नहीं हो सकता ना,

कोई हुबहु...तुम जैसे तो नहीं हो सकता ना।।


कोई एक शख़्स तो यूं मिलें

की वो मिले तो
सुकून
मिलें

💌




हम तो है सीधे सादे बंदे तुम हो बड़ी बवाल प्रिये,
7 फ़रवरी को मेरी तरफ से रख लो एक गुलाब प्रिये!! 🌹


भूल जाना और भुला देना फक़त एक वहम है,
कहां‌ भूलते हैं वो‌ लोग जिन पर चाहतें वारी हों!


हो चेहरे पे फिदा तो इसमे क्या ख़ास है,
दिल पे कोई फिदा हो तो कोई बात है,

दिल मे बसने की बात तो सब करते हैं,
दिल मे अगर कोई बसा ले तो कोई बात है...!!!!
#GoodMorning❤️


अब शौक़, क़ायदे, उसूल आदतें क्या,
बेज़ार है हम, हाथ पकड़िये कहीं भी ले चलिए।


दर्द लिखूँ तो तेरी
शिकायत होती है...!!

मोहब्बत लिखूँ तो
मेरी नुमाईश होतीं है..!!

वो लफ्ज़ तू खुद
आकर लिख जा जिसमें

मुकम्मल इश्क की
गुंजाइश होती है....!!


बेवफाओं के शहर में हमारा अब नहीं बसेरा,

ये दो चेहरों के लोग हमसे देखे नहीं जाते।।


ढूँढ़ लेना खुद को मेरे अल्फाज़ों की बारिश में,

सरेआम जो तेरा नाम लिखा तो आम हो जाओगी।
#GoodMorning❤️


इतना लिख चुका हूं तुमको कि,
अब पूर्णविराम लगाना चाहता हूं,

हां सच है ये मैं तुमको भूल जाना चाहता हूं!


तुम्हारे दिल में...
एक दुनिया बसाने का इरादा है...!

निखर जाने की ख्वाहिश में..
बिखर जाने का इरादा है...!!


दोस्ती हो या इश्क़,
दोनों हीं कुर्बानी चाहता है।
समुंदर भी बढ़ने के लिए,
दरिया का पानी चाहता है।
सच्ची मोहब्बत किसको चाहिए,
यहां तो हर कोई..
प्यार बस जिस्मानी चाहता है..।

2k 0 5 12 13

झुका के रखती हैं वो अपनी नजरें,
कहीं कोई इन झुकी नजरों में मुझे न देख लें ..😍


सोचता हूँ कुछ किस्से कहूँ,
फिर सोचता हूँ किस से कहूँ!!


ये टूटा दिल
संभल क्यों नहीं जाता,

जो कल था
आज बदल क्यों नहीं जाता,

कुछ लोग कबके
जा चुके हैं मेरी ज़िंदगी से,

फिर उनका जिक्र
जहन से निकल क्यों नहीं जाता...
❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹

Показано 20 последних публикаций.