_SSC परीक्षा सेंटर पर रेड, संचालक समेत 35 अभ्यर्थी अरेस्ट: पूर्णिया पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षा केंद्र किया सील, एग्जाम भी रद्द_
_पूर्णिया में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा के दौरान गुरुवार को पुलिस ने सेंटर पर रेड की। इस दौरान एग्जाम सेंटर संचालक समेत 35 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेंटर पर संचालक की मिलीभगत से फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। इस सूचना पर छापेमारी की गई थी।_
_सेंटर पर 12 अक्टूबर से SSC मल्टी टास्किंग, नॉन टेक्निकल और हवलदार (CBIC & CBN) की परीक्षा संचालित की जा रही है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक तीन शिफ्ट में परीक्षा चल रही थी। पेपर डेढ़ घंटे का था, जिसमें मैथ्स, रिजनिंग, जीएस और इंग्लिश के 90 प्रश्न पूछे जा रहे थे। मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित पूर्णिया डिजिटल ऑनलाइन परीक्षा सेंटर का है_
Reason 👆👆