Crypto News Hindi-क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी🇮🇳


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: не указана


क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी विश्व का नंबर एक हिन्दी क्रिप्टो मीडिया प्लेटफार्म है जो क्रिप्टो और ब्लॉकचेन की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी भाषा में देता है। यहां पर दी गई कोई भी जानकारी आर्थिक सलाह नहीं है।
ट्विटर- @cryptonewshindi

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


USDT दुनिया की हर एक क्रिप्टो एक्सचेंज पर आम ट्रेड के साथ साथ फ्यूचर ट्रेड के लिए भी 90% इसी का इस्तेमाल होता है।
टीथर काफी समय से bitcoin में लगातार निवेश कर रहा है। इस नए टोकन के साथ यह और मजबूत होगा। #TRON ब्लॉकचेन का इस्तेमाल इसकी तेज गति के लिए किया जाता है और अब USDT और टेलीग्राम का साथ इस सिस्टम को और बेहतरीन बनाने के साथ-साथ नई डेवलपमेंट को जन्म देगा और क्रिप्टो की दुनिया में कुछ और बेहतर देखने को मिलेगा।


Tether_to अब @TronixTrx ब्लॉकचेन पर स्टेबलकॉइन को लाकर @telegram के साथ अपने सिस्टम को और बड़ा बनाएगा।
दुबई में क्रिप्टो इवेंट #टोकन2049 में टीथर के सीईओ पाओलो अर्दोइनो और टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव के मुख्य भाषण के साथ ही यह घोषणा की गई है कि टीथर स्टेबलकॉइन ऑपरेटर ओपन नेटवर्क (टीओएन) पर टीथर ( यूएसडीटी ) जैसे अपने स्टेबलकॉइन लॉन्च करके टेलीग्राम के वेब3 इकोसिस्टम के साथ संबंधों को मजबूत कर रहा है। इसी दिशा में आगे बात करते हुए बताया गया कि टीथर ने पुनर्गठन की भी घोषणा की और चार नए बिजनेस डिवीजन पेश किए: टीथर डेटा, टीथर फाइनेंस, टीथर पावर और टीथर एडू। अर्दोइनो के अनुसार, TON और Tether एक खुले और विकेन्द्रीकृत इंटरनेट और एक सीमाहीन वित्तीय प्रणाली का दृष्टिकोण साझा करते हैं।
TON ब्लॉकचेन टेलीग्राम के साथ काम करता है, जिसका अर्थ है कि TON पर USDT और XAUT में टेलीग्राम के उपयोगकर्ता आधार के लिए पीयर-टू-पीयर भुगतान के लिए एक सरल, सीमाहीन अनुभव प्रदान करने की क्षमता है, जिसका अनुमान है कि टेलीग्राम के 900 मिलियन से अधिक वैश्विक उपयोगकर्ता हैं।


इसके बाद महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में कई केस अमित पर हुए लेकिन वह विदेश में छुपा रहा। किसी के जानकारी देने पर अमित को थाइलैंड से गिरफतार किया गया। काफी समय जेल में रहने के बाद अमित का निधन 15 जनवरी 2022 को हृदय गति रुकने से हो गया।
अमित के रिस्तेदार अभी भी इस केस में कोर्ट के चक्कर काट रहें हैं। अमित की पत्नी ने सरकारी विभागों पर अमित से bitcoin लेने और जप्त btc इधर-उधर करने के आरोप भी लगाए हैं।

👉🏻उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर जानकारी कुछ बेहतर है तो शेयर जरूर करें।


2017 में #bitcoin की कीमत में उछाल आया और अमित की कंपनी में लोगों का bitcoin आने की रफ्तार भी बढ़ती गई। अप्रैल में अमित ने एक किताब लॉन्च की जिसका नाम है " करंसी फॉर बिगनर्स"। इस किताब की प्रमोशन के लिए अमित और राज कुंद्रा के बीच अप्रैल में एक डील हुई जिसमें फिल्मी हस्तियों ने इस किताब का प्रमोशन करते हुए ट्वीट किए (ट्वीट फोटो में देखें) इसके लिए राज को bitcoin में कमिशन मिली । 2017 दिसंबर में bitcoin की कीमत में बड़ा उछाल आया। लेकिन अगले वर्ष जब btc की कीमत गिरी तो अमित निवेशकों को सही समय पर 10% bitcoin नहीं दे पाए। इसी बीच चीन में क्रिप्टो माइनिंग पर कुछ प्रतिबंध भी लगाए तो अमित ने मुनाफे के btc के बदले अपना ही एक कॉइन देना शुरू किए जिस MCAP का नाम दिया गया। MCAP को BTCC के अलावा और एक्सचेंज पर भी उपलब्ध करवाया गया लेकिन यह कामयाब नहीं रहा। इसी बीच मुंबई में कुछ लोग #Gainbitcoin सेमिनार कर रहे थे जिन्हें किसी की मुखबिरी के आधार पर गिरफतार किया गया।


📌#CryptoNewsHindi विशेष📌
राज कुंद्रा/शिल्पाशेट्टी, 98 करोड़ की संपत्ति, ED और 2017 में #Bitcoin स्कैम की पूरी कहानी!!
एक भारतीय @amitbitcoin और इनकी एक कंपनी #GainBitcoin जो की अमेज़ माइनिंग एंड ब्लॉकचेन रिसर्च लिमिटेड के अंतर्गत #bitcoin माइनिंग का काम करती थी जिसे GB माइनर के नाम से जाना जाता है जोकि अपने समय में काफी बड़ा bitcoin माइनिंग पूल था। 2016 में अमित ने एक प्लान बनाया और लोगों को अपनी कंपनी में #bitcoin से निवेश करने के बदले में माइनिंग की हैश पावर देने और इसके बदले हर महीने 10% मुनाफा बिटकॉइन से ही देने का वायदा किया। विश्व के कई देशों जिसमें भारत भी एक था अमित की कंपनी का नेटवर्क बढ़ता गया क्योंकि यहां अगर कोई किसी को निवेश करवाता था तो 10% कमिशन मिलती थी #bitcoin के रूप में। #Gainbitcoin की चीन में माइनिंग होती थी जिसे निवेशकों को अमित ने दिखाया भी था।


ED ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्प शेट्टी की करीब 97.79 करोड़ ₹ की चल और अचल संपत्ति को पीएमएलए कानून के अंतर्गत कुर्क किया है। यह मामला गेन बिटकॉइन नाम की एक कंपनी में लोगों के पैसे निवेश करवा माइनिंग में लगाने व उन्हें 10% मुनाफा देने से संबंधित है। इस कंपनी के मालिक अमित का किडनी फैल होने का कारण निधन हो गया है। राज कुंद्रा ने अमित से करीब 200 से ज्यादा bitcoin कमिशन के तौर पर भी प्राप्त किया थे। अमित ने bitcoin के बारे में एक किताब भी लिखी थी जिसका प्रोमोशन शिल्पा शेट्टी व अन्य कई फिल्मी हस्तियों ने किया था और माना जाता है कि यह सब राज कुंद्रा ने ही करवाया था। अमित को थाइलैंड से गिरफतार किया गया था और दिल्ली के हस्पताल में अमित का किडनी में संक्रमण के कारण निधन हो गया था।


अगर आपको क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी टेलीग्राम चैनल पर किसी भी तरह की add इश्तेहार दिखता है तो इस पर क्लिक न करें, यह स्कैम हो सकता है।
हम कभी किसी लिंक पर क्लिक करने जैसे पोस्ट नहीं डालते।
सावधान रहें ।


भारत के एक बड़े समाचारपत्र ने खबर प्रकाशित की है कि @binance 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना दे कर FIU का अनुपालन कर्ता बन कर पंजीकृत इकाई के रूप में भारत में अपनी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला है। आधिकारिक तौर पर @binance ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। हमने इस विषय पर @binance से पूछा है, अगर इसका सही अपडेट हमें मिलेगा तो हम आपके साथ शेयर करेंगे।


चुनावों के दौरान हर दिन सैंकड़ों करोड़ रुपये की राशि नेताओं से मिल रही है जिसे चुनाव में इस्तेमाल किया जाना है। प्रश्न है कि यह कैसे पता चलता है कि यह राशि चुनाव में ही खर्च की जाने वाली है, आतंकवाद में भी तो इसका इस्तेमाल हो सकता है या विदेश में हवाला करने में भी? अभी तक सरकार इसका कोई समाधान नहीं निकाल पायी है जबकि यह हम सबको पता है कि यह हो रहा है।
दूसरी तरफ सरकार और आरबीआई क्रिप्टो पर इसी बात को ले कर प्रतिबंध लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील कर चुकी है जबकि इसके कोई साक्ष्य नहीं है। अगर होते तो सरकार अब तक दुनियाभर में इसके सबूत दिखती।
क्रिप्टो को गैंमबलिंग बता कर इस पर 30% टैक्स लगा दिया जबकि यह 100% तकनीक है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में कई समस्याओं का समाधान करने के लिए किया जाता है। इसके विपरित आज भारत में सैंकड़ों ऐसी गेमिंग एप्लीकेशन चल रही है जो 100% जुआ है और लोग इसमें न केवल अपना पैसा गवां रहे हैं ब्लकि कुछ लोग अपनी जान भी दे रहें हैं लेकिन सरकार को यह क्यों नहीं दिख रहा?यह सब जनता देख रही और समझ भी रही है कि सरकार का नजरिया सही नहीं है।


@okx ने @0xPolygon के सहयोग से अपना लेयर-2 ब्लॉकचेन "एक्स लेयर" लॉच किया।
4 सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज ओकेएक्स ने जानकारी दी है कि उसका नया लेयर-2 ब्लॉकचेन, जिसे एक्स लेयर कहा जाता है, अपने पब्लिक मेननेट पर लाइव हो गया है, जो प्रमुख क्रिप्टो कंपनियों द्वारा अपने स्वयं के वितरित नेटवर्क शुरू करने के युग में एक नई शुरुआत है। यह चौथी एक्सचेंज है जिसने ऐसा किया है। इससे पहले @coinbase भी ऐसा कर चुका है।
@0xPolygon ने जिस तरह अपने प्रोजेक्ट को बनाया है इसे देखते हुए किसी के लिए भी अपने लिए इस तरह की डेवेलपमेंट करना काफी सरल हो गया है।
एक्स लेयर, जिसे पहले एक्स1 के नाम से जाना जाता था, पॉलीगॉन के चेन डेवलपमेंट किट (सीडीके) का उपयोग करता है, एक अनुकूलन योग्य टूलकिट जो डेवलपर्स को शून्य-ज्ञान तकनीक का उपयोग करके अपनी ब्लॉकचेन बनाने की सुविधा देता है ।
ओकेएक्स के मुख्य विपणन अधिकारी हैदर रफीक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हम वेब3 दुनिया के राजमार्ग बुनियादी ढांचे के रूप में एक्स लेयर और अन्य लेयर-2 श्रृंखलाओं की कल्पना करते हैं, बाजार के रूप में डीएपी और वाहन के रूप में स्व-होस्टेड वॉलेट जो आपको वहां ले जाते हैं।


भाजपा का संकल्प
मोदी की गारंटी
में कहीं भी भविष्य की तकनीक ब्लॉकचेन क्षेत्र को विकसित करने और क्रिप्टो को दुनियाभर में मान्यता मिलते देख भारत में भी इसके विकास के बारे में कुछ नहीं है!!
क्रिप्टो क्षेत्र के लिए मोदी जी की कोई गारंटी नहीं।


#Bitcoin
63800$
17 अप्रैल 2024


क्या भारत में कभी क्रिप्टो या ब्लॉकचेन इवेंट होगा??
Top Crypto, Blockchain and Web3 Events – 2024
Paris Blockchain Week. 8 – 12 April. ...
Blockchain Life 2024. 15 – 20 April. ...
Global Blockchain Show. 16-17 April. ...
Outer Edge Riyadh. 23 April. ...
CONF3RENCE. 15 – 16 May. ...
Consensus by CoinDesk. 29 May – 1 June. ...
Bitcoin Conference. 25 – 27 July. ...
Blockchain Futurist Conference. 13-14 August.


3 दिन और 8 घंटे बचे हैं बिटकॉइन हाल्विंग रिवार्ड 3.125 होने वाला है जो 50 बिटकॉइन प्रति ब्लॉक से शुरू हुआ था। हर 10 मिनट में अब 3.125 #bitcoin    बाजार में आएगा।


हॉन्गकॉन्ग में एशियाई बिटकॉइन ETF की मंजूरी की खबर भी आ रही है। ऐसे में बहुत हद तक संभावना है कि आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत ऊपर जानी शुरू होगी और यह जल्द 70,000$ से ऊपर होगी।
बिटकॉइन हाल्विंग भी कुछ ही दिनों में है और यहां पर माइनिंग करने वालों का रिवार्ड 3.125 होने वाला है। ऐसे में मुनाफा आधा होने पर माइनिंग करने वाले नुकसान में तो माइनिंग नहीं करेंगे क्योंकि माइनिंग लागत और अभी की कीमत के हिसाब से माइनिंग करने वाले #Halving2024 के बाद भी मुनाफे में ही रहेंगे। हो सकता है कि कुछ बिकवाली माइनिंग करने वालों की तरफ से हो जाए लेकिन इन्हें एक्सचेंज से बाहर खरीदने की योजना कीमत में गिरावट नहीं आने देगी।
महामारी के दौरान बिटकॉइन बाजार जिस तरह से ऊपर आया था उसे देखते हुए लगता है कि विश्व में कुछ देशों के बीच युद्ध का फायदा भी क्रिप्टो बाजार को मिलेगा। सोना चांदी और तेल की कीमत में तेजी है लेकिन शेयर बाजार नीचे गिर रहे हैं तो संभावना है कि बिटकॉइन की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी।
#Cryptonewshindi #cryptocrash #Bitcoin


ऑनचेन डेटा पर #Bitcoin मजबूत, कीमत में आयेगी तेजी।
#Bitcoin पिछले दिनों 70,000$ की कीमत को तोड़ते हुए 60,000$ से भी नीचे आ गया। कीमत ज्यादा देर नीचे नहीं रही और यह फिर 66000$ से ऊपर आ गई। ऐसा अनुमान था कि हफ्ते के पहले दिन कीमत में उछाल आया है तो यह आगे भी जारी रहेगा लेकिन मंगलवार सुबह फिर यह 63000$ से नीचे ट्रेड हो रहा है।
हाल ही में बिटकॉइन की कीमत को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है बिटकॉइन के ETF ने, कीमत को 50,000 से 70,000$ की तरफ ले जाने में ETF मुख्य कारण रहा है। ETF में निवेश थोड़ा कम हुआ है लेकिन ऑनचेन डाटा दिखाता है कि स्पॉट होल्डिंग अभी भी मजबूत है और हर गिरावट पर खरीद जारी है। ब्लैकरॉक और #microstrategy जैसे बड़े होल्डर लगतार स्पॉट बिटकॉइन में अपनी होल्डिंग बढ़ा रहें हैं।


X(ट्विटर) पर नए अकाउंट बनाने पर ट्विट करने, लाइक, कमेन्ट या बुकमार्क से पहले कुछ वार्षिक फीस देनी होगी। नकली अकाउंट और बोट को रोने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।


बिटकॉइन ईटीएफ आवेदकों का कहना है कि उन्हें ETF की मंजूरी दे दी गई है। इस खबर के बाद 24 घंटों में #bitcoin    2.8% बढ़ गया है।
हांगकांग के बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड फ्यूचर्स कमीशन ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन चाइना एसेट मैनेजमेंट, बोसेरा कैपिटल और अन्य आवेदकों ने सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट (वीक्सिन) पर पोस्ट किया कि उन्हें हांगकांग में स्पॉट बिटकॉइन और ईथर ईटीएफ को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी गई है। अब यह खबर कितनी सही है यह तभी पता चलेगा जब हॉन्गकॉन्ग सिक्युरिटी इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी। फ़िलहाल bitcoin 60000$ से थोड़ा ज्यादा नीचे जाने के बाद लगभग 6000$ तक रिकवर कर चुका है। 5 दिन बाद bitcoin की हाल्विंग भी है इस कारण भी बाजार ऊपर आया है। 72000$ से नीचे आने के करीब 12000 डॉलर की गिरावट ने निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचाया है लेकिन रिकवर करने से कुछ होंसला बना है।
कुछ देशों के बीच हुए युद्ध ने भी शेयर बाजारों को आज नीचे धकेलने का काम किया। उम्मीद है हॉन्गकॉन्ग में आने वाला ETF क्रिप्टो बाजार को मजबूती देगा।


क्या आपको भारतीय एक्सचेंजस से अपना पैसा निकालने में समस्या आ रही है?
Опрос
  •   हां समस्या आ रही है।
  •   नहीं सब सही है।
  •   मैं भारतीय एक्सचेंज इस्तेमाल नहीं करता।
265 голосов


हम भारत का सबसे बडा क्रिप्टो समुदाय बनाना चाहते हैं, जहां पर क्रिप्टो की सही और गहरी जानकारी दे कर भारतीय क्रिप्टो समुदाय को मजबूत बनाया जा सके।
👉आप इस काम में अपने क्रिप्टो समुदाय को हमारे साथ जोड़ कर और विशाल बना सकते हैं।🙏

Показано 20 последних публикаций.