─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─


Гео и язык канала: Индия, Хинди


Cross and paid promotion
Contact us @jagriti544

Buy ads: https://telega.io/c/Life_Motivation_Suvichar

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Статистика
Фильтр публикаций


🍃🌿🌿

            🌷 03 June 2024 🌷
              
           🦋 आज की प्रेरणा 🦋

जीवन एक सफर है, जिसमें हर दिन नई चुनौतियाँ और अवसर होते हैं। आज का दिन आपके सपनों को सच करने का एक और मौका है। आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने लक्ष्यों की ओर दृढ़ संकल्प से कदम बढ़ाएं।

याद रखें, सफलता निरंतर प्रयासों का परिणाम होती है। आज का हर छोटा कदम आपके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। सकारात्मक सोच के साथ अपने दिन की शुरुआत करें और सफलता की ओर अग्रसर हों।

   💧 TODAY'S INSPIRATION 💧

Life is a journey filled with new challenges and opportunities each day. Today is another chance to make your dreams come true. Move forward with confidence and take determined steps towards your goals.

Remember, success is the result of consistent efforts. Every small step today will lay the foundation for a bright future. Start your day with a positive mindset and move towards success.

🍃✨🍃✨🍃✨🍃✨🍃✨🍃


परिस्थितियां जितनी ज्यादा

आपको तोड़ती है,

उससे कहीं ज्यादा

आपको मजबूत बना देती हैं...!!


✍🏻 अगर नहीं दिख रहा तुम्हें अपने पिता की खामोशी के पीछे की बेचैनी,
नहीं दिख रहा तुम्हें मां की मुस्कुराहट के पीछे की चिंता,
नहीं दिख रहा रिश्तेदारों की हंसी के पीछे तुम्हारा तिरस्कार,
नहीं दिख रही तुम्हें अपने परिवार की स्थिति

तो यकीन मानो दुनियां का कोई भी मोटिवेशन तुम्हारे काम का नहीं

4.3k 0 20 13 60



💎 90 / 20 का Rules -

• 90 मिनट काम करो, उसके बाद 20 मिनट
का आराम लो

• फिर उसी 20 मिनट में आप थोड़ी देर चल सकते
हो

• कोई सा अपना मनपसंद गाना सुन सकते हो, या
थोड़ी देर आराम कर सकते हो

• इससे क्या होगा जब आप अगले 90 मिनट काम
करोगे

• तो आपका माइंड रिफ्रेश होगा और आप इस
एनर्जी से अगले 90 मिनट अच्छे से मन लगाकर
काम कर सकते हो


ये 6 काम आज से ही शुरू कर दो -

1️⃣हमेशा मुस्कराते रहो, आप के रोने से किसी को 🤪कोई फर्क नहीं पड़ता।

2️⃣किताबें पढ़ना शुरू करों, एक अच्छी
किताब🤪एक हजार दोस्तों के बराबर होती है।

3️⃣GF | BF के चक्कर में मत पडो, यहां सिर्फ🤪
🤪आपको धोका मिलेगा। जो आपको अंदर ही 🤪अंदर खोकला कर देगा।

4️⃣मूवीज, वेब सीरीज देखना बंद करो, और 🤪
🤪अपनी स्किल पर ध्यान दो।

5️⃣पैसे को सेव करो, फिजूलखर्जी बंद कर दो, 🤪
🤪नहीं तो आपको कोई बबर्बाद होने से कोई नहीं 🤪बचा सकता।

6️⃣बोलने से ज्यादा सुनों, इसलिए भगवान ने हमें 🤪एक मुँह और दो कान दिए है।


तीव्र बुद्धि वाले लोग आत्मा
परमात्मा की चर्चा करते हैं।

मध्यम बुद्धि वाले संसार की
घटनाओं पर चर्चा करते हैं।

और कम बुद्धि वाले तो एक
दूसरे की निंदा चुगली करते हैं।

🌺🌸 नमस्कारं 🌸🌺


बहाने वे ही बनाते हैं..
जो अपने सपने को
शिद्दत से नहीं चाहते..!!

🌺🌸 आप का दिन मंगलमय हो 🌸🌺


जंगल में हर रोज सुबह होने पर हिरण सोचता है कि मुझे शेर से ज्यादा तेज भागना है नहीं तो शेर मुझे मार के खा जाएगा और शेर हर सुबह उठ कर सोचता है कि...मुझे हिरण से तेज़ भागना है, वरना मैं भूखा मर जाऊंगा।

आप शेर हो या हिरण, उससे कोई मतलब नहीं है। अगर आप अच्छी ज़िंदगी जीना चाहते हैं तो हर रोज भागना पड़ेगा।

"संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता हैं।"

━━━━✧❂✧━━━━


अहंकार दूसरों को
झुकाकर खुश होता है..

संस्कार स्वयं
झुककर खुश होता है..!!

5k 0 12 3 46

जितने भी ताने मिले हैं सब...

पर ताला लगाकर रखा है ....

वक्त आने दो मूल ब्याज ....

समेत सबका हिसाब करेंगे...!!


😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊




एक राजा था,,😘😂😁😉,
उसने एक सर्वे करने का सोचा
कि
मेरे राज्य के लोगों की
घर गृहस्थी
पति से चलती है
या
पत्नी से...?
उसने एक ईनाम रखा कि "  जिसके घर में पति का हुक्म चलता हो,
उसे मनपसंद घोडा़ ईनाम में मिलेगा
और
जिसके घर में पत्नी की चलती है
वह एक सेब ले जाए..
🐴🍎
एक के बाद एक सभी नगरवासी
🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎
सेब उठाकर जाने लगे ।
राजा को चिंता होने लगी..
क्या मेरे राज्य में सभी घरों में
पत्नी का हुक्म चलता है,,🤔🤔
इतने में एक लम्बी लम्बी मुछों वाला,
मोटा तगडा़ और लाल लाल आखोंवाला जवान आया और बोला.....
" राजा जी मेरे घर में मेरा ही हुक्म चलता है .. घोडा़ मुझे दीजिए .."🐴
राजा खुश हो गए और कहा जा अपना मनपसंद घोडा़ ले जाओ..
चलो कोई एक घर तो मिला
जहाँ पर आदमी की चलती है 😀😀
जवान काला घोडा़ 🐴लेकर रवाना हो गया ।
घर गया और फिर थोडी़ देर में घोडा 🐴लेकर दरबार में वापिस लौट आया।
राजा: "क्या हुआ...? वापिस क्यों आ गये..??"
जवान : " महाराज,मेरी घरवाली कह रही है काला रंग अशुभ होता है, सफेद रंग शांति का प्रतिक होता है आप सफेद रंग वाला 🦄घोडा लेकर आओ...
इसलिए आप मुझे सफेद रंग का घोडा़ 🦄दीजिए।
राजा: अच्छा... "घोडा़ रख🐴.....और सेब 🍎लेकर चलता बन,,,
इसी तरह रात हो गई ...दरबार खाली हो गया,, लोग सेब 🍎🍎🍎🍎🍎लेकर चले गए।
आधी रात को महामंत्री ने दरवाजा खटखटाया,,,
राजा : "बोलो महामंत्री कैसे आना हुआ...???"
महामंत्री : " महाराज आपने सेब 🍎और घोडा़ 🐴ईनाम में रखा है,
इसकी जगह
अगर एक मण अनाज या सोना वगेरह रखा होता तो लोग  कुछ दिन खा सकते या जेवर बना सकते थे,,,
राजा : "मैं भी ईनाम में यही रखना चाह रहा था लेकिन महारानी 👸🏻ने कहा कि सेब 🍎और घोडा़🐴 ही ठीक है इसलिए वही रखा,,,,
महामंत्री : " महाराज आपके लिए सेब 🍎काट दूँ..!!!😊
राजा को हँसी आ गई और पूछा यह सवाल तुम दरबार में या कल सुबह भी पूछ सकते थे आप आधी रात को ही क्यों आये.. ???
महामंत्री: "महाराज,मेरी धर्मपत्नी ने कहा अभी जाओ और अभी पूछ के आओ,,,सच्ची घटना का पता तो चले।
राजा ( बात काटकर ): "महामंत्री जी, सेब 🍎आप खुद ले लोगे या घर भेज दिया जाए ।"
समाज चाहे जितना भी पुरुष प्रधान हो लेकिन
संसार स्त्री प्रधान ही है..!!
मुझे पत्नी ने कहा अभी ये कहानी इस ग्रुप में भेजो। मैं सेब खाते हुए आप सब को भेज रहा हूँ। ....
दोस्तो आप सेब यहीं खाओगे या घर ले जाओगे
😊😊😁


जिंदगी मिली है तो
कुछ करके दिखाओ,
अगर वक्त खराब है तो
उसे बदल कर भी दिखाओ।

🌺🌸 नमस्कारं 🌸🌺






हर चुभने वालीं चीज़ का
मकसद गलत नहीं होता..
सुई जब चलती है तो बेहतरीन
पोशाख बना देती हैं..!!

🌺🌸 नमस्कारं 🌸🌺


विचार कितने ही उत्तम क्यों न हो,

जब तक व्यवहार में नहीं आते तब

तक उनका कोई महत्व नहीं।


हमारी सबसे बड़ी ग़लतियों में

से एक ये भी है कि

हम खुद को बेहतर बनाने की जगह,

खुद को बेहतर दिखाने में लगे हुए हैं…!


✍जीवन की सारी समस्याएँ
हमारे मन और मन पर
पड़ने वाले प्रभाव पर निर्भर करती है।
यदि हम अपने मन पर
कोई प्रभाव नहीं पड़ने दें
तो उन बातों का कोई मूल्य नहीं है।


इसलिए अपने मन को किसी भी व्यर्थ बात से दूर रखें...


All the problems are stuck between Mind and Matter. If you don’t Mind, it doesn’t Matter!

So keep your mind away from any useless things.

Показано 20 последних публикаций.