Фильтр публикаций


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
Important One liner Static Gk

टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ?
📌अनिल कुंबले

सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ?
📌 रूस

संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ?
📌चीन

राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
📌2

सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ?
📌AB

असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ?
📌 1920

‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
📌 हॉकी

भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ?
📌 लोकसभा

सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ?
📌गुरु नानकदेव ने

भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ?
📌10

मेघदूत किसकी रचना है ?
📌कालिदास

भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
📌क्लेमेंट एटली

एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
📌 त्वचा

‘स्काउट एंड गाइड्स’ संस्था की स्थापना किसने की थी ?
📌 रोबर्ट बाडेन पॉवेल

संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है ?
📌प्रशांत

‘पैनल्टी किक’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
📌 फुटबॉल

रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
📌 क्रिकेट

ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
📌साहित्य

भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है ?
📌राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
📌 1961


जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें⤵️

◆ करंट अफेयर्स 👉 TestUp.in
◆ English 👉 TestUp.in
◆ गणित 👉 TestUp.in
◆ रीजनिंग 👉 TestUp.in
◆ कम्प्यूटर 👉 TestUp.in
◆ अर्थव्यवस्था 👉 TestUp.in
◆ भूगोल 👉 TestUp.in
◆ हिन्दी 👉 TestUp.in
◆ इतिहास 👉 TestUp.in
◆ विज्ञान 👉 TestUp.in
◆ संस्कृत 👉 TestUp.in
◆ मनोविज्ञान 👉 TestUp.in
◆ संविधान/राजव्यवस्था 👉 TestUp.in
◆ राजस्थान GK 👉 TestUp.in
_________________________
Join WhatsApp Group
Join Telegram Channel


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
╭───────────────────╮
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 30 दिसंबर 2021 ⚡️
╰───────────────────╯

1. गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए केंद्र सरकार ने गठित उच्च स्तरीय समिति का किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर : पीएम नरेंद्र मोदी

2. महाराष्ट्र के पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की पहली महिला निदेशक का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : डॉ. खोर्शेद एम पावरी

3. पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं?
उत्तर : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

4. कौन-सा भारतीय विकेटकीपर 26 मैचों में 100 शिकार करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं?
उत्तर : ऋषभ पंत

5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस नए अभियान को लॉन्च किया है?
उत्तर : ड्रग फ्री इंडिया

6. दूरसंचार विभाग ने किन मेट्रो शहरों में जल्द ही 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर : दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलूरु, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे।

7. वित्त उद्योग विकास परिषद् का नया सह-अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : कमलेश गाँधी

8. स्विट्जरलैंड के बेसल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मनुष्य के जबड़े में मांसपेशियों की एक नयी परत की खोज की है उसको क्या नाम दिया गया है?
उत्तर : मस्कुलस मास्सेटर पार्स कोरोनीडिया

9. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड-19 के किन दो नए टीकों के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है?
उत्तर : कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स

10. मैन बुकर अवार्ड से सम्मानित न्यूजीलैंड की किस लेखिका का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : केरी हुल्मे

11. पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : चंद्रप्रकाश गोयल

12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 13,154 केस (268 मौतें)

13. आज के दिन (30 दिसंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : नेशनल बेकन डे, फॉलिंग नीडल्स फैमिली फेस्ट डे और सोडा दिवस का राष्ट्रीय बाइकार्बोनेट।


📚 TOO MANY COOKS SPOIL A DISH, TOO MANY BOOKS SPOIL A DREAM!

👉 Right Strategy and list of popular books & institute’s notes - https://bit.ly/3FnLzy9

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
⬇️🆓 Download complete subject and topic wise UPSC IAS Syllabus - https://bit.ly/3xtrtj0

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
👉 Join Our Telegram Channel For Daily News & Quiz - t.me/crkIAS


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 30-12-2021 🎯
╰───────────────────╯

1. Defence Minister Rajnath Singh and UP CM Yogi Adityanath jointly laid foundation stone of Brahmos missile manufacturing unit and DRDO lab in Lucknow.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई और डीआरडीओ लैब की आधारशिला रखी।

2. World’s largest and most powerful space telescope has been launched successfully into orbit to make breakthrough discoveries on the origins of the Universe and Earth-like planets beyond our solar system. The James Webb Space Telescope, NASA's premier space observatory of the next decade, launched in an Ariane rocket from the European Space Agency's base in French Guiana.

विश्व की सबसे बड़ी और शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन को ब्रह्मांड और सौर मंडल से परे पृथ्वी जैसे ग्रहों की उत्पत्ति पर महत्वपूर्ण खोजों के लिए सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, नासा की अगले दशक की प्रमुख अंतरिक्ष वेधशाला, फ्रेंच गुयाना में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के बेस से एरियन रॉकेट में लॉन्च की गई।

3. The former Urdu newsreader of All India Radio, Waheed Qureshi passed away in New Delhi. He was 79.

ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व उर्दू समाचार वाचक वहीद कुरैशी का नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

4. Prime Minister Narendra Modi has announced that the COVID-19 vaccination for children aged 15-18 years will start from 3rd of next month.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण अगले महीने की तीन तारीख से शुरू किये जाने की घोषणा की है।

5. Bharat Biotech's COVID-19 vaccine 'Covaxin' has received approval for Emergency use in children between 12 to 18 years of age.

भारत बायोटेक के कोविड टीके को-वैक्सीन को 12 से 18 वर्ष के बच्चों में आपात उपयोग की अनुमति मिल गई है।

6. Uttar Pradesh government launched the distribution of tablets and smartphones to 1 crore students, to mark the birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee.

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 1 करोड़ विद्यार्थियों को टेबलेट और स्‍मार्ट फोन देने की शुरूआत की।

7. Former India cricketer Yuvraj Singh’s iconic bat has become the first minted NFT ever to be sent in orbit. A hot-air balloon was launched from earth to orbit, carrying Yuvraj’s bat, which he used to hit his first-ever century in the 2003 ODI match against Bangladesh in Dhaka.

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का ऐतिहासिक बल्ला अंतरिक्ष में भेजे जाने वाला अब तक का पहला बल्ला बन गया है। युवराज के उस बल्ले को पृथ्वी से अंतरिक्ष में भेजा गया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2003 के एकदिवसीय मैच में अपना पहला शतक लगाने के लिए किया था।

8. For 2022, brokerage house HDFC Securities has given a 'buy' call for stocks in Aditya Birla Capital, Gail India, Hindustan Zinc, Ipca Labs, Mahindra & Mahindra, Max Financial, Max Healthcare, State Bank of India, Tech Mahindra and Zee Entertainment.

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने वर्ष 2022 के लिए इन 10 शेयरों- आदित्य बिड़ला कैपिटल, गेल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, इप्का लैब्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मैक्स फाइनेंशियल, मैक्स हेल्थकेयर, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा और जी एंटरटेनमेंट को 'बाय' कॉल दी है।

9. GMR Airports Netherlands, a step-down subsidiary of GMR Airports, has entered into shareholders' agreement and share subscription agreement for operating the Kualanamu International Airport in Indonesia's Medan.

जीएमआर एयरपोर्ट्स नीदरलैंड्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी ने इंडोनेशिया के मेदान में कुआलानामु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

10. Union home minister Amit Shah inaugurated the 'Bharat Darshan Park' in Delhi which showcases attractive replicas of several iconic monuments of India built with scrap and waste material.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 'भारत दर्शन पार्क' का उद्घाटन किया, जहां बेकार चीजों और अपशिष्ट सामग्री से भारत के कई प्रतिष्ठित स्मारकों की आकर्षक प्रतिकृतियां बनाई गई हैं।


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
╔═══════════════════╗
📚 दैनिक समसामयिकी | 30-12-2021 📚
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो के कितने किलोमीटर लंबे कंप्लीट हुए सेक्शन का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - 9 किलोमीटर

प्रश्न 2. अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने "साइके मिशन" को कब लांच करने की घोषणा की है ?
उत्तर - अगस्त 2022

प्रश्न 3. नीति आयोग ने अपना कौन-सा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है ?
उत्तर - चौथा

प्रश्न 4. किस विभाग ने 2022 में 5G सर्विसेज को सबसे पहले बड़े शहरों में लॉन्च करने की घोषणा की है ?
उत्तर - दूरसंचार विभाग

प्रश्न 5. इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन ने किसे पहले गैर-यूरोपीय अध्यक्ष के रूप में जीन टॉड को उत्तराधिकारी चुना है ?
उत्तर - मोहम्मद बेन सुलेयम

प्रश्न 6. किस बैंक के बोर्ड ने बैंक में कार्यकारी निदेशक राजीव आहूजा को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है ?
उत्तर - आरबीएल बैंक

प्रश्न 7. डॉकप्राइम टेक ने किस मिशन के साथ एकीकृत भारत का पहला ABDM एकीकृत हेल्थ लॉकर लॉन्च किया है ?
उत्तर - आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

प्रश्न 8. किस बैंक ने "मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस" 2021 के लिए सीआईआई डीएक्स अवार्ड जीता है ?
उत्तर - एचडीएफसी बैंक

प्रश्न 9. कौन-सा देश जनवरी 2022 में UNSC आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा ?
उत्तर - भारत

प्रश्न 10. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिसंबर 2021 में किस शहर में चार दिवसीय कृषि प्रदर्शनी 'एग्रोविज़न' का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - नागपुर (महाराष्ट्र)


✳️ Your Daily dose of 10 UPSC level questions to test your Knowledge.

✅ Start Free Daily Quiz for UPSC Prelims from Today by @crkIAS

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
👉 Today's Quiz (30-12-2021) for UPSC GS PRELIMS (Static and Current Affairs) is Live Now :

👉 Click here to Attempt: https://bit.ly/3xFADax
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Join Our Telegram Channel For Daily News & Quiz - http://t.me/crkIAS


Q. आप कौनसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.?


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
Important One liners Part -7


Q – दुधवा राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश में

Q – नैन्‍सी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है?
उत्‍तर – फ्रांस का

Q – भारत को कितने पिन कोड जोन या क्षेत्र में बॉंटा गया है?
उत्‍तर – आठ

Q – कोटोपैक्‍सी ज्‍वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है?
उत्‍तर – एण्‍डीज पर्वत श्रेणी (इक्‍वेडोर में)

Q – तस्‍मानिया द्वीप किस देश/महाद्वीप के पास है?
उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया के दक्षिण में

Q – तीसता नदी किस वृहत् नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत है?
उत्‍तर – ब्रह्मपुत्र

Q – बांग्‍लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – पद्मा नदी के नाम से

Q – कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – उत्‍तरांचल राज्‍य में

Q – कुपड़ा जल विद्यत परियोजना किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – तमिलनाडु में

Q – विश्‍व मौसम संगठन का मुख्‍यालय कहाँ है?
उत्‍तर – जेनेवा में

Q – शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ पूर्व में किन दो स्‍थानों को (आदि-अन्‍त में) जोड़ती है?
उत्‍तर – कलकत्‍ता और पेशावर

Q – ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है?
उत्‍तर – प्‍लूटोनिक चट्टानों में

Q – दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का कौनसा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
उत्‍तर – ब्राजील

Q – गुजरात में बड़ोदरा क्षेत्र की मोतीपुर खान से कौनसा पत्‍थर निकाला जाता है?
उत्‍तर – सफेद संगमरमर

Q – गंगा नदी कहाँ से कहाँ तक नौगम्‍य है?
उत्‍तर – इलाहाबाद से हल्दिया तक

Q – इन्‍द्रावती किस नदी की सहायक नदी है?
उत्‍तर – गोदावरी की

Q – भू-ताप ऊर्जा पर आधारित मनीकरण ऊर्जा संयंत्र किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – हिमाचल प्रदेश में

Q – भारत में मौसम चित्र बनाने का मुख्‍य कार्यालय कहाँ स्थित है?
उत्‍तर – पूणें में

Q – एशिया का ‘मृत सागर’ (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है?
उत्‍तर – रिफ्ट घाटी का

Q – विक्‍टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्‍य स्थित है?
उत्‍तर – तंजानिया, कीनिया और जायरे

Q – भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्‍या है?
उत्‍तर – जून से सितम्‍बर

Q – प्राकृतिक बाँध जो उच्‍च घाटी में पाए जाते है, उसे क्‍या कहते है?
उत्‍तर – तटबंध

Q – गंगा नदी के दो प्रमुख स्‍त्रोत बताए?
उत्‍तर – भागीरथी और अलकनन्‍दा

Q – लेंसडाउन हिल स्‍टेशन किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – उत्‍तरांचल


जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें⤵️

◆ करंट अफेयर्स 👉 TestUp.in
◆ English 👉 TestUp.in
◆ गणित 👉 TestUp.in
◆ रीजनिंग 👉 TestUp.in
◆ कम्प्यूटर 👉 TestUp.in
◆ अर्थव्यवस्था 👉 TestUp.in
◆ भूगोल 👉 TestUp.in
◆ हिन्दी 👉 TestUp.in
◆ इतिहास 👉 TestUp.in
◆ विज्ञान 👉 TestUp.in
◆ संस्कृत 👉 TestUp.in
◆ मनोविज्ञान 👉 TestUp.in
◆ संविधान/राजव्यवस्था 👉 TestUp.in
◆ राजस्थान GK 👉 TestUp.in
_________________________
Join WhatsApp Group
Join Telegram Channel


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
╭───────────────────╮
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 29 दिसंबर 2021 ⚡️
╰───────────────────╯

1. ग्लोब सॉकर अवार्ड में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर एवं ऑल टाइम टॉप स्कोरर के पुरस्कार से किसे नवाजा गया है?
उत्तर : काइलियान म्बापे (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (ऑल टाइम टॉप स्कोरर)।

2. ग्लोबल स्पांसर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर : अडानी ग्रीन

3. असम पुलिस की पहली महिला पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कौन बन गयी हैं?
उत्तर : वॉयलेट वरूआ

4. स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर : केरल

5. सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक विक्रम मिस्त्री को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
उत्तर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

6. महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित को किसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर : स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक

7. राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : अटल सम्मान

8. लगातार सात बार राज्यसभा सांसद रहे किस नेता का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : महेंद्र प्रसाद

9. सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद फरमाजी ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री को उनके पद से हटा दिया है उनका नाम क्या है?
उत्तर : मोहम्मद हुसैन रोबल

10. आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के किस प्रकृतिवादी का 92 साल की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर : ईओ विल्सन

11. किस देश ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?
उत्तर : श्रीलंका

12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 9,195 केस (162 मौतें)

13. आज के दिन (29 दिसंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : टिक टॉक डे और राष्ट्रीय काली मिर्च पॉट दिवस


👉 Download free monthly subject wise - topic wise current affairs (PDF) - https://bit.ly/3sIkWOT
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🆓 Also Attempt our free UPSC IAS TEST with solutions and explanations .
Attempt now - https://bit.ly/3xFADax
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

👉 Join Our Telegram Channel For Daily News & Quiz - t.me/crkIAS


Around 280 TOPIC TESTS will be conducted for UPSC Prelims 2022.

Every Chapter has a test with minimum 50 UPSC Level Questions.

App link
https://play.google.com/store/apps/details?id=co.jarvis.tpo

Sale ends at 8pm


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 29-12-2021 🎯
╰───────────────────╯

1. Narandran 'Jody' Kollapen, who is Indian origin, has been appointed to South Africa's highest judicial bench, the Constitutional Court.

भारतीय मूल के नारंद्रन ‘जोडी’ कोल्लापन को दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ- संवैधानिक अदालत में नियुक्त किया गया है।

2. Cameron MacKay has been appointed the High Commissioner to India, replacing the long-serving Nadir Patel.

कैम्रून मैके को भारत में कनाडा का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है, उन्होंने नादिर पटेल का स्थान लिया है।

3. Veteran India off-spinner Harbhajan Singh announced his retirement from all forms of cricket. The 41-year old represented India in 103 Tests, 236 ODIs and 28 T20Is.

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। 41 वर्षीय खिलाड़ी ने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले।

4. In a bid to cool down the domestic prices of Soya Meal, Government has notified an Order under the Essential Commodities Act to declare ‘Soya Meal’ as an Essential Commodities up to 30th June, 2022 by amending the Schedule of the Essential Commodities Act, 1955.

सोया मील की घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के लिए, सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की अनुसूची में संशोधन करके 30 जून, 2022 तक 'सोया मील' को आवश्यक वस्तु के रूप में घोषित करने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक आदेश अधिसूचित किया है।

5. Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) launched the ‘Azadi@75 Star Rating Protocol of Garbage Free Cities- Toolkit 2022', the most important governance tool of waste management – the Star Rating Protocol for Garbage Free Cities.

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) ने "आजादी@75 कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल टूलकिट 2022" को लॉन्च किया, कूड़ा प्रबंधन में यह शासन का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण, कचरा मुक्त शहरों के लिए यह स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल है।

6. The Director General of National Mission for Clean Ganga (NMCG) and the Director General of The Energy and Resources Institute (TERI) launched the NMCG-TERI’s Centre of Excellence (CoE) on Water Reuse at the TERI Headquarters in New Delhi.

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक और द एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (टेरी) के महानिदेशक ने नई दिल्‍ली स्थित टेरी के मुख्‍यालय में एनएमसीजी-टेरी के उत्‍कृष्‍टता केंद्र का शुभारंभ किया।

7. Union Minister for Ports, Shipping and Waterways and AYUSH Sarbananda Sonowal inaugurated the Marine Workshop of IMU-Chennai Campus and dedicated the new buildings of Visakhapatnam campuses to the nation through virtual mode from Chennai.

केंद्रीय केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आईएमयू-चेन्नई परिसर की समुद्री कार्यशाला का उद्घाटन किया और चेन्नई से वर्चुअल माध्यम से विशाखापत्तनम परिसर की नई इमारतों को देश के नाम समर्पित किया।

8. Sports Ministry approved Rs 8.16 Lakh for fencer Bhavani Devi to compete in four FIE World Cups.

खेल मंत्रालय ने चार एफआईई विश्व कपों में भाग लेने के लिए तलवारबाज़ भवानी देवी को 8.16 लाख रुपये स्वीकृत किए।

9. The 17-year-old Shaili Singh, World U20 Athletics Championships Long Jump silver medallist, has been selected among the Core Group of athletes for support under the Ministry of Youth Affairs and Sports’ Target Olympic Podium Scheme.

वर्ल्ड यू20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप्स में लंबी कूद में रजत पदक विजेता रहीं 17 वर्षी शैली सिंह का युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत समर्थन के लिए एथलीट्स के कोर ग्रुप में चयन किया गया है।

10. India's engineering goods shipments to China more than doubled in November this year to $434.6 million, the Engineering Export Promotion Council India said.

भारत से चीन के लिए इंजीनियरिंग सामान का निर्यात इस साल नवंबर में बढ़कर 43.46 करोड़ डॉलर हो गया है। यह जानकारी इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंडिया ने दी।


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
╔═══════════════════╗
📚 दैनिक समसामयिकी | 29-12-2021 📚
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीएमडी कमलेश गांधी को किस परिषद् का नया सह-अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
उत्तर - वित्त उद्योग विकास परिषद्

प्रश्न 2. किस पेमेंट बैंक ने वॉलेट में सीधे अंतर्राष्ट्रीय फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए मनीग्राम के साथ साझेदारी की है ?
उत्तर - पेटीएम पेमेंट्स बैंक

प्रश्न 3. अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत की आंचल ठाकुर ने कौन-सा मेडल जीता है ?
उत्तर - ब्रॉन्ज मेडल

प्रश्न 4. तमिलनाडु ने किस शहर में डैशबोर्ड निगरानी प्रणाली "सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360" को लांच किया है ?
उत्तर - चेन्नई

प्रश्न 5. रंगभेद के ख़िलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेसमंड टूटू का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - 90 वर्ष

प्रश्न 6. केंद्र सरकार ने किस राज्य से AFSPA को हटाने के लिए पैनल का गठन किया है ?
उत्तर - नागालैंड

प्रश्न 7. किस पॉलिटिकल पार्टी के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया है ?
उत्तर - जनता दल यूनाइटेड (JDU)

प्रश्न 8. स्विट्ज़रलैंड के किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मानव जबड़े की मांसपेशियों की एक नई परत की खोज की है ?
उत्तर - बेसल विश्वविद्यालय

प्रश्न 9. संयुक्त राष्ट्र ने कब विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया है ?
उत्तर - 27 दिसम्बर

प्रश्न 10. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को किस महीने तक बढ़ा दिया है ?
उत्तर - मार्च 2022


✳️ Your Daily dose of 10 UPSC level questions to test your Knowledge.

✅ Start Free Daily Quiz for UPSC Prelims from Today by @crkIAS

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
👉 Today's Quiz (29-12-2021) for UPSC GS PRELIMS (Static and Current Affairs) is Live Now :

👉 Click here to Attempt: https://bit.ly/3xFADax
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Join Our Telegram Channel For Daily News & Quiz - http://t.me/crkIAS


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
╭───────────────────╮
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 28 दिसंबर 2021 ⚡️
╰───────────────────╯

1. रंगभेद के ख़िलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता किस व्यक्ति का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू

2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सरोगेसी के वाणिज्यिक दुरुपयोग को रोकने के लिए किस कानून को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर : सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम 2021

3. ब्रम्होस मिसाइल की नयी मैनुफैक्चरिंग इकाई और डीआरडीओ के डिफेन्स टेक्नोलॉजी एन्ड टेस्ट सेंटर का शिलन्यास कहाँ किया गया है?
उत्तर : लखनऊ, उत्तर प्रदेश

4. किस भारतीय-तिब्बती व्यक्ति को अमेरिका के ओहायो प्रान्त में सिनसिनाटी शहर को मेयर चुना गया है, इस समुदाय से मेयर चुने जाने वाले वे पहले व्यक्ति बन गए हैं?
उत्तर : आफ़ताब पूरेवाल

5. किस टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब जीत लिया है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश

6. किस भारतीय सिंगर का गाना “वास्ते” यूट्यूब की ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो गया है?
उत्तर : ध्वनि भानुशाली

7. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के गुजराती संस्करण को लॉन्च किया है?
उत्तर : कू ऐप (Koo App)

8. पेटीएम पेमेंट बैंक ने किसके साथ साझेदारी करने की घोषणा की है?
उत्तर : मनीग्राम

9. शीतकालीन ओलम्पिक 2022 के लिए किसे भारतीय दल के सेफ डी मिशन के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : हरजिंदर सिंह

10. आरबीएल बैंक के नए सीईओ एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : राजीव आहुजा

11. दिल्ली सरकार कैबिनेट ने किस तरीके के पहले विश्वविद्यालय के स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर : शिक्षक विश्वविद्यालय

12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 6,358 केस (162 मौतें)

13. आज के दिन (28 दिसंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : पवित्र निर्दोष दिवस, निष्ठा दिवस की शपथ, नेशनल कार्ड प्लेइंग डे, राष्ट्रीय लघु फिल्म दिवस, राष्ट्रीय चॉकलेट कैंडी दिवस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस (28 दिसंबर 1949 के अनुसार)।


जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें⤵️

◆ करंट अफेयर्स 👉 TestUp.in
◆ English 👉 TestUp.in
◆ गणित 👉 TestUp.in
◆ रीजनिंग 👉 TestUp.in
◆ कम्प्यूटर 👉 TestUp.in
◆ अर्थव्यवस्था 👉 TestUp.in
◆ भूगोल 👉 TestUp.in
◆ हिन्दी 👉 TestUp.in
◆ इतिहास 👉 TestUp.in
◆ विज्ञान 👉 TestUp.in
◆ संस्कृत 👉 TestUp.in
◆ मनोविज्ञान 👉 TestUp.in
◆ संविधान/राजव्यवस्था 👉 TestUp.in
◆ राजस्थान GK 👉 TestUp.in
_________________________
Join WhatsApp Group
Join Telegram Channel


Репост из: Current Gk Gs Quiz UPSC SSC
🔴 "प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान" 🔴

प्रश्‍न 1- ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है-
उत्‍तर - साहित्‍य

प्रश्‍न 2- 'अर्जुन पुरस्‍कार' किससे संबंधित है-
उत्‍तर - खेलकूद

प्रश्‍न 3- किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार दिया जाता है-
उत्‍तर - विज्ञान

प्रश्‍न 4- ग्रैमी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-
उत्‍तर - संगीत

प्रश्‍न 5- 'नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है-
उत्‍तर - कृषि

प्रश्‍न 6- राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है-
उत्‍तर - नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार

प्रश्‍न 7- 'रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है-
उत्‍तर - फिलीपींस

प्रश्‍न 8- पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-
उत्‍तर - पत्रकारिता

प्रश्‍न 9- कलिंग पुरस्‍कार दिया जाता है-
उत्‍तर - विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

प्रश्‍न 10- किन उपलब्धियों के लिए 'ग्‍लोबल 500' पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं-
उत्‍तर - पर्यावरण प्रतिरक्षा

प्रश्‍न 11- धन्‍वन्‍तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-
उत्‍तर - चिकित्‍सा क्षेत्र

प्रश्‍न 12- 'सरस्‍वती सम्‍मान' किस क्षेत्र में दिया जाता है-
उत्‍तर - साहित्‍य

प्रश्‍न 13- नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी-
उत्‍तर - स्‍वीडन

प्रश्‍न 14- 'नोबेल पुरस्‍कार' किसकी स्‍मृति में दिये जाते हैं-
उत्‍तर - अल्‍फ्रेड नोबेल

प्रश्‍न 15- 'ज्ञानपीठ पुरस्‍कार' कब से प्रदान किया जा रहा है-
उत्‍तर - 1965 से

प्रश्‍न 16- खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्‍कार' किस वर्ष स्‍थापित किया गया-
उत्‍तर - 1985 ई.

प्रश्‍न 17- 'नोबेल पुरस्‍कार' कब आरंभ किए गए-
उत्‍तर - 1901 ई.

प्रश्‍न 18- भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब हुआ-
उत्‍तर - 1954 में

प्रश्‍न 19- सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार मिला था-
उत्‍तर - 1930 में

प्रश्‍न 20- मैन बुकर पुरस्‍कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है-
उत्‍तर - राष्‍ट्रमंडल और आयरलैंस से अंग्रेजी के लेखक

प्रश्‍न 21- अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था-
उत्‍तर - स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

प्रश्‍न 22- ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी-
उत्‍तर - आशापूर्णा देवी

प्रश्‍न 23- के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई-
उत्‍तर - सरस्‍वती सम्‍मान

प्रश्‍न 24- 'व्‍यास सम्‍मान' किस क्षेत्र में दिया जाता है-
उत्‍तर - साहित्‍य

प्रश्‍न 25- तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया है-
उत्‍तर - मध्‍य प्रदेश

प्रश्‍न 26- दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला-
उत्‍तर - श्रीमति देविका रानी

प्रश्‍न 27- 'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय है-
उत्‍तर - आचार्य विनोबा भावे

प्रश्‍न 28- रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया-
उत्‍तर - 1913 में

प्रश्‍न 29- सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया-
उत्‍तर - 1930 में

प्रश्‍न 30- प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया-
उत्‍तर - 1998 में

प्रश्‍न 31- सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला-
उत्‍तर - भौतिकी

प्रश्‍न 32- अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं-
उत्‍तर - 1969 से

प्रश्‍न 33- 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' के नाम से जाना जाता है-
उत्‍तर - रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार

प्रश्‍न 34- 'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' प्रदान किया जाता है-
उत्‍तर - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

प्रश्‍न 35- 'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' प्रदान किया जाता है-
उत्‍तर - नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा

प्रश्‍न 36- ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था-
उत्‍तर - सुमित्रानंदन पंथ

प्रश्‍न 37- सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता हैं-
उत्‍तर - हरिवंश राय बच्‍चन

प्रश्‍न 38- 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति है-
उत्‍तर - डॉ. एस. राधाकृष्‍णन

प्रश्‍न 39- मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था-
उत्‍तर - लाल बहादुर शास्‍त्री

प्रश्‍न 40- 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी है-
उत्‍तर - खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Share जरूर करें


✳️ 95% of aspirants start their preparation without knowing what to study and what not to, and end up reading unwanted content affecting their preparations.

⬇️ Download topic wise syllabus - https://bit.ly/37MS7Hu

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✅ Attempt free UPSC IAS TEST with solutions and explanations.

👉 Attempt now - https://bit.ly/3xFADax
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

👉 Join Our Telegram Channel For Daily News & Quiz - t.me/crkIAS

Показано 20 последних публикаций.

4 854

подписчиков
Статистика канала