Drishti IAS


Гео и язык канала: Индия, Хинди
Категория: не указана


Drishti IAS
Daily Current Analysis
News Editorials
NewsPapers

Связанные каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


🥙 आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं।


7th Pay Commission, 7th CPC Latest News 2020, Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट के लेकर मोदी सरकार ने हाल में कुछ बातों पर जारी असमंजस की स्थिति को साफ किया है। सरकार ने साफ किया है कि सरकार 50/55 साल की उम्र या फिर नौकरी में 30 वर्ष पूरा कर लेने वाले कर्मियों को रिटायर कर सकती है।

सरकार के पास जनहित में ऐसा करने का अधिकार है। सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकार चाहे तो कर्मचारियों को समय से पहले भी रिटायर कर सकती है। सरकार ने इस संदर्भ में पुराने ऑर्डर की व्याख्या में अस्पष्टता को खत्म कर नए नियमों का उल्लेख किया है।

हाल में टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक सरकार ने कहा है कि ‘परफॉर्मेंस रिव्यू’ के आधार पर ही इसपर फैसले लिए जाएंगे। सरकार ने एफआर 56(जे) और सीसीएस (पेंशन) रूल्‍स 1972 के रूल 48 का भी जिक्र किया है।

इस रूल के जरिए यह बताया गया है कि जिन कर्मचारियों को इस रूल के तहत सेवा में बने रहने की मंजूरी प्राप्त है वह भी ‘परफॉर्मेंस रिव्यू’ के आधार पर समय से पहले रिटायर किए जा सकते हैं। हालांकि यह नियुक्ति करने वाली संस्था पर निर्भर करता है।

@DrishtiIASHindi


✅ सुर्ख़ियों में- गरिमा योजना

➡️ हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा 'गरिमा' नामक एक नई योजना शुरू की गयी है।

➡️ गरिमा योजना का लक्ष्य राज्य में कोर स्वच्छता कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा को सुनिश्चित करना है।

➡️ इस योजना से लगभग 20,000 स्वच्छता कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा।

➡️ इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपये के कोष का आवंटन किया गया है।


✅ ओडिशा
👇
➡️ राजधानी - भुवनेश्वर
➡️ राज्यपाल - गणेशी लाल
➡️ मुख्यमंत्री - नवीन पटनायक
✅प्रमुख तथ्य
👇
➡️ राष्ट्रीय उद्यान
👇
✔️ भितरकनिका
✔️ सिमलीपाल

➡️ वन्यजीव अभयारण्य
👇
✔️ चिल्का
✔️ नंदनकानन
✔️ सतकोसिया गार्ज
✔️ गहिरमाथा

➡️ समुद्री संरक्षित क्षेत्र
👇
✔️ गहिरमाथा (ओलिव रिडले कछुआ)
✔️ बालुखंड कोर्णाक

➡️ पवित्र उपवन
👇
✔️ जाहेरा थाकुरामा
@DrishtiIASHindi


✅ सुर्ख़ियों में- योशिहिदे सुगा
👇
➡️ हाल ही में जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है।

➡️ योशिहिदे सुगा को सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए प्रमुख के रूप में भी चुना गया है।

➡️ सुगा 16 सितंबर 2020 से कार्यालय का प्रभार ग्रहण करेंगे।

➡️ हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दे दिया था|

➡️ पार्टी चुनाव में सुगा को 534 वोट में से 377 वोट मिले।

✅ जापान
👇
➡️ राजधानी- टोक्यो
➡️ सरकार- संसदीय प्रणाली एवं सांवैधानिक राजतंत्र
➡️ सम्राट- नारुहितो
➡️ क्षेत्रफल- 377,975 km2
➡️ मुद्रा- येन
@DrishtiIASHindi


PEDA द्वारा पराली का प्रबंधन

बायोमास बिजली संयंत्रों की स्थापना 

विगत तीन दशकों से नवीकरणीय ऊर्जा के संवर्द्धन और विकास की दिशा में राज्य नोडल एजेंसी के रूप में PEDA ने 11 बायोमास बिजली संयंत्र स्थापित किये हैं, जिनके माध्यम से  97.50 मेगावाट (MW) बिजली उत्पन्न की जा रही है।

इन संयंत्रों में 8.80 लाख मीट्रिक टन धान की पराली (पंजाब में उत्पन्न कुल 20 मिलियन टन धान की पराली का 5 प्रतिशत से भी कम) का उपयोग वार्षिक रूप से बिजली उत्पन्न करने में किया जाता है। इनमें से अधिकांश संयंत्र 4-18 मेगावाट के हैं, जो वार्षिक रूप से 36,000 से 1,62,000 मीट्रिक टन अपशिष्ट का उपयोग कर रहे हैं।

14 मेगावाट क्षमता वाली दो बायोमास विद्युत परियोजनाएँ जून 2021 से क्रियान्वित किये जाने की प्रक्रिया में है। इन्हें प्रतिवर्ष 1.26 लाख मीट्रिक टन धान की पराली की आवश्यकता होगी। 

अपेक्षाकृत कम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन और कोयले जैसे जीवाश्म ईंधन को प्रतिस्थापित करने के कारण ये परियोजनाएँ पर्यावरण के अनुकूल हैं।

बायोमास बिजली संयत्रों  के अलावा अन्य प्रयास

बायोमास परियोजनाओं के अलावा, जैव-सीएनजी (BIO-CNG) की आठ परियोजनाएँ राज्य में क्रियान्वित किये जाने की प्रक्रिया में हैं। इन परियोजनाओं में से अधिकांश वर्ष 2021-22 में शुरू की जाएंगी। इनको वार्षिक रूप से लगभग 3 लाख मीट्रिक टन धान की पराली की आवश्यकता होगी।

स्टार्ट-अप की अवधारणा के तहत पंजाब में धान की पराली का उपयोग करने की बहुत संभावनाएँ है। PEDA भारत की सबसे बड़ी सीएनजी परियोजना स्थापित करने जा रही है, जो प्रतिदिन 8,000 मीटर क्यूब बायोगैस (33.23 टन जैव-सीएनजी के बराबर) का उत्पादन करेगी। संगरूर ज़िले  की लेहरगागा तहसील में परियोजना का काम चल रहा है। मार्च 2021 तक इस परियोजना के शुरू होने के पश्चात् परियोजना के लिये प्रति वर्ष 1.10 लाख मीट्रिक टन धान की पराली की आवश्यकता होगी।

बठिंडा के तलवंडी साबो में स्थित 100 KL (किलो लीटर) की एक बायो-एथेनॉल परियोजना के लिये वार्षिक रूप से 2 लाख मीट्रिक टन धान की पराली की आवश्यकता होगी। वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई के साथ तकनीकी मुद्दों की वजह से HPCL द्वारा इसे रोका गया है।

इन सभी परियोजनाओं के शुरू होने के पश्चात् पंजाब 1.5 मिलियन टन पराली (कुल पराली उत्पादन का लगभग 7 प्रतिशत) का उपयोग करने में सक्षम होगा। डीज़ल और पेट्रोल के सम्मिश्रण के पश्चात् वाहनों में इथेनॉल का उपयोग किया जा सकता है।

प्लाई और पेंट उद्योग में भी पराली के उपयोग की बहुत संभावनाएँ है। पराली को जलाने की बजाय उद्योगों में बेचने से किसानों को बहुत लाभ हो सकता है। मृदा की उपजाऊ परत को संरक्षित करने और पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के लिये रोज़गार के अवसर सृजित करना आदि इसके अन्य लाभ हैं।

बायोमास ऊर्जा

बायोमास ऊर्जा जीवित या मृतजीवों/वनस्पतियों से उत्पन्न ऊर्जा है। ऊर्जा के लिये  उपयोग की जाने वाली सबसे आम बायोमास सामग्री पौधे हैं। 

बायोमास को जलाकर या बिजली में परिवर्तित कर ऊष्मा/ऊर्जा के रूप में उपयोग किया जा सकता है।



जैव-सीएनजी 

जैव-सीएनजी में लगभग 92-98% मीथेन और केवल 2-8% कार्बन डाइऑक्साइड होती है। जैव-सीएनजी का कैलोरी मान बायोगैस की तुलना में 167% अधिक है। 

कम उत्सर्जन के कारण अधिक पर्यावरण अनुकूल होने से ऑटोमोबाइल और बिजली उत्पादन के लिये सीएनजी एक आदर्श ईंधन है। 

देश में बायोमास की प्रचुरता को देखते हुए आगामी वर्षों में ऑटोमोटिव, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोगों में जैव-सीएनजी को बायोगैस से प्रतिस्थापित किया जा सकता  है। 

बायो-एथेनॉल

यह बायोमास से उत्पन्न इथेनॉल है जिसे सामान्यतः बायो-एथेनॉल के रूप में जाना जाता है। बायो-एथेनॉल रासायनिक रूप से व्युत्पन्न एथेनॉल के समान है।

बायो-एथेनॉल के सामान्य फीडस्टॉक्स में मक्का , स्विचग्रास, गन्ना, शैवाल और अन्य बायोमास शामिल हैं।

इसे नवीकरणीय और पर्यावरण अनुकूल ईंधन के  रूप में परिवहन में उपयोग किया जा सकता है।
@DrishtiIASHindi


✍️ सामान्य हिन्दी Quiz 02 🏆

‼️ 25 Questions - 50 Marks.

‼️ 1/4 Negative Marking.

♻️ Attempt Now


https://freetest.targetadda.com/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-general-hindi-quiz-02/

✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅

Attempt - Quiz - 01

☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️


भारत संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 2 + 2 वार्ता की मेजबानी करेगा


यह क्वाड या चतुर्पक्षीय सुरक्षा संवाद चार लोकतंत्रों - भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका का एक समूह है.


भारत जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 2 + 2 संवाद के लिए क्वाड मीट की मेजबानी करेगा. इस संदर्भ के लिए सभी जरुरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

इस 3 सितंबर, 2020 को विदेश मंत्रालय द्वारा नियमित साप्ताहिक ब्रीफिंग में राजनयिक क्रियाकलापों  के बारे में जानकारी साझा की गई थी.

क्वाड ग्रुपिंग

क्वाड या चतुर्पक्षीय सुरक्षा संवाद चार लोकतंत्रों - भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका का एक समूह है. इन क्वाड देशों में से दो देशों - ऑस्ट्रेलिया और जापान ने भारत की अवसंरचना प्रौद्योगिकी और आपूर्ति श्रृंखला में भारी निवेश का आश्वासन दिया है.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी भारत को भारत-प्रशांत क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति के रूप में मान्यता दी है और यह देश भारत के साथ एक अत्यंत करीबी संबंध साझा करता है.

यह बैठक इतनी अधिक महत्वपूर्ण क्यों है?

क्वाड बैठक और 2 + 2 वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन के बीच सीमा के गतिरोध के महीनों जारी रहने के बाद चीन के घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए मौजूदा तनाव बहुत अधिक है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, चीन इस चतुर्पक्षीय बैठक और 2 + 2 वार्ता को बहुत बारीकी से देख रहा होगा क्योंकि यह लोकतांत्रिक शक्तियों के इस समूह को खतरे के संकेत के तौर पर देखता है.

क्‍वाड चीन के लिए चिंता का विषय क्यों है?

जबकि चीन का भारत के साथ पहले से ही सीमा पर गतिरोध चल रहा है, उसे अपने विवादास्पद हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के कारण भी पूरी दुनिया से अपार आलोचना झेलनी पड़ रही है. इस कानून को लोकतंत्र की एक त्रासदी के रूप में देखा जा रहा है.

शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के खिलाफ अपने कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर भी चीन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. चीन पर भारत, अमेरिका और अन्य कई राष्ट्रों द्वारा कथित तौर पर इंटरनेट गोपनीयता भंग करने का भी आरोप लगाया गया है.

सभी द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर यथास्थिति को बदलने की चीन की कोशिश की भी दुनिया भर के कई देशों ने निंदा की है.

दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ी हुई सैन्य आक्रामकता ने इस क्षेत्र में स्थित देशों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है.

इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड -19 की उत्पत्ति पर यह आरोप लगाते हुए एक सवाल उठाया था कि, यह वायरस वुहान में एक चीनी प्रयोगशाला में उत्पन्न हुआ है. ट्रम्प ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस भी कहा है.

अमेरिका ने देश में चीनी राजनयिकों और अमेरिकी लोगों के साथ काम करने वाली चीनी कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका ने तब तक टिकटॉक पर लगभग प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है, जब तक यह अपनी चीनी मूल कंपनी बाइटडांस द्वारा एक अमेरिकी फर्म को बेचा नहीं जाता है.

भारत ने चीनी लिंक वाले कई प्रमुख ऐप पर प्रतिबंध लगाते हुए एक कड़ा कदम उठाया, जिसमें लोकप्रिय वीडियो-साझाकरण प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक और पबजी भी शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने अपने चीनी निवेश सौदे को भी रद्द कर दिया है.

पृष्ठभूमि

भारत चीन की जगह ले रहा है और दुनिया के नए उत्पादों और सेवाओं का केंद्र बन गया है. इस समय यह तथ्य बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकांश प्रमुख शक्तियां चीन और इसकी वास्तविक मंशाओं के बारे में संदेह कर रही हैं.

क्वाड: अब यहां पढ़ें सारी जरुरी जानकारी 

यह क्वाड या चतुर्पक्षीय सुरक्षा संवाद/ वार्ता एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ष 2007 में शुरू किया गया था. इस मंच की शुरुआत तत्कालीन अमेरिकी प्रधानमंत्री डिक चेंजे, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समर्थन से तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा बातचीत के तौर पर की गई थी.

इन राष्ट्रों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास द्वारा इस संवाद को और अधिक बढ़ावा दिया गया - जिसका शीर्षक एक्सरसाइज मालाबार था. चीन की बढ़ती आर्थिक और सैन्य शक्ति की प्रतिक्रिया के रूप में इस राजनयिक व्यवस्था को बड़े पैमाने पर देखा गया था. चीन ने इस मंच के सदस्य देशों को औपचारिक राजनयिक सुरक्षा जारी की थी.
@DrishtiIASHindi


अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस: 5 सितंबर
@DrishtiIASHindi
International Day of Charity: संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 05 सितंबर को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को स्वयंसेवी और लोक-हितैषी कार्यक्रमों के माध्यम से दूसरों की मदद करने के लिए दुनिया भर के लोगों, गैर सरकारी संगठनों और हितधारकों को संवेदनशील बनाने और जुटाने के लिए मनाया जाता है। साथ ही यह दिन मानवीय संकटों और राष्ट्रों के भीतर और मानवीय पीड़ा को कम करने में दान द्वारा निभाई जाने भूमिका को भी चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र ने 05 सितंबर को कलकत्ता में हुए मदर टेरेसा के निधन की वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस के रूप में घोषित किया था। मदर टेरेसा को 1979 में "गरीबी और संकट से उबरने के संघर्ष में किए गए काम के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था, जो शांति के लिए भी खतरा है।"
@DrishtiIASHindi


Репост из: English with Himanshu Sir
♻️👉 सामान्य हिन्दी Quiz :

🏆 25 Questions.
✅ Negative Marking
.

☑️ Attempt Now : Click Here

☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕


ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिये नई कर योजना – “ट्रान्सपेरेंट टैक्सैशन – हॉनरींग द होनेस्ट’

‘ACJ इंवेस्टिगेटीव जर्नलिजम अवार्ड 2020’ के विजेता - नितिन सेठी

सामाजिक प्रभाव पत्रकारिता के लिये ‘के. पी. नारायण कुमार स्मारक पुरस्कार’ के विजेता - शिव सहाय सिंह (द हिंदू)

नैशनल यूथ आइकन अवॉर्ड समिति (नई दिल्ली) द्वारा ‘प्रेरक और प्रेरेरीत युवा’ श्रेणी में दिये गये ‘वैश्विक युवा उपलब्धि पुरस्कार 2020’ के विजेता - डॉ रॉबिन राधाकृष्णन

ओडिशा ललित कला अकादमी द्वारा दिये गये ‘लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन टू आर्ट’ के सम्मान में धर्मपद पुरस्कार के विजेता - सुदर्शन साहू

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में इस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधुनिक करने का निर्णय लिया है - श्री राम विमानपत्तन

इस राज्य सरकार ने मुख्‍य मंत्री किसान सहायता योजना लागू की, जिसके तहत इस खरीफ (मानसून) के मौसम में फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा - गुजरात

पंजाब सरकार की 92 करोड़ रुपये की योजना, जिसका उद्देश्य नवंबर 2020 तक 1.74 लाख से अधिक बारहवीं कक्षा के छात्रों को स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराना है - पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना

उत्तराखंड सरकार इन शहरों में ठोस कचरे के लिये बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी - रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी, ऋषिकेश और कोटद्वार

इस संस्थान ने BEEG (बायो-कम्पोस्ट एनरिच्ड इको-फ्रेंडली ग्लोबुल) नाम से स्वदेशी ‘सीड बॉल’ विकसित किये है – भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, कानपुर

NASA की दूरबीन जिसने 66 नये बाहरी ग्रह खोजकर अपने प्राथमिक अभियान को समाप्त किया - ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS)

भारत के वास्तुकला परिषद (COA) का गठन – वर्ष 1972

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) – स्थापना: 10 नवंबर 2003; मुख्यालय: मुंबई

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मंडल (SEBI) – स्थापना: 12 अप्रैल 1988; मुख्यालय: मुंबई

कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) की स्थापना – वर्ष 1908
@DrishtiIASHindi


🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस पर प्रण करो कि अपनी तैयारी को मन और लगन से आगे बढ़ाएंगे। और अपने सपने को पूरा करके आजाद भारत को आगे बढ़ाएंगे।

🇮🇳 74वे स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

@DrishtiIASHindi


इस संस्थान के शोधकर्ताओं ने हाइड्रोजन के निर्माण के लिए टिकाऊ, कम लागत का 2D Pd(BTA) उत्प्रेरक विकसित किया – सेंटर फॉर नैनो एण्ड सॉफ्ट मैटर साइंसेज (CeNS), बैंगलोर

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुवात – वर्ष 2014

हाथी इस परिवार का स्तनपायी है - एलिफेंटिडा

भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (ICRIER) - स्थापना: अगस्त 1981; मुख्यालय: नई दिल्ली

BEML लिमिटेड – स्थापना: 11 मई 1964; मुख्यालय: बेंगलुरु

दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता
@DrishtiIASHindi


✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 07 अगस्त 2020

• HDFC बैंक के अगले सीईओ के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- शशिधर जगदीशन

• पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में जितने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है- तीन

• केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही में वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत जितने और राज्यों को विस्तारित किया है- चार

• महाराष्ट्र के जिस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 91 वर्ष की उम्र में 05 अगस्त 2020 को पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया- शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर

• जिस राज्य ने महिला सुरक्षा के लिए ‘ई-रक्षाबंधन’ कार्यक्रम शुरू किया है- आंध्र प्रदेश

• बिहार की जिस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा- जल निश्चय योजना

• हाल ही में जिस देश ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है- ब्रिटेन

• बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर जितने साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- दो साल

• वह देश जिसने दार्चुला जिले में भारत के साथ सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की एक बटालियन तैनात की है- नेपाल

• केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनधन बैंक खातों की संख्या जितनी हो गयी है-40 करोड़
●▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
@DrishtiIASHindi


‼️ नए CAG का ऐलान हो गया है. गिरीश चंद्र मुर्मू नए सीएजी होंगे. मौजूदा सीएजी राजीव महर्षि 8 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह मनोज सिन्हा को केंद्रशासित प्रदेश का उपराज्यपाल बनाया गया है.
🌺 Join करें 👉 @DrishtiIASHindi


मौद्रिक नीति की कुछ महत्वपूर्ण लिखत :

RBI की मौद्रिक नीति में मौद्रिक नीति के कार्यान्वयन में कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लिखतों का उपयोग किया जाता है। मौद्रिक नीति के कुछ महत्वपूर्ण लिखत इस प्रकार हैं:

रेपो दर: निर्धारित ब्याज दर जिस पर रिजर्व बैंक चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत बैंकों को सरकार के संपार्श्विक के विरुद्ध और अन्य अनुमोदित प्रतिभूतियों के विरुद्ध ओवरनाईट चलनिधि प्रदान करता है।

रिवर्स रेपो दर: निर्धारित ब्याज दर जिस पर रिजर्व बैंक चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत बैंकों से पात्र सरकारी प्रतिभूतियों के संपार्श्विक के विरुद्ध, ओवरनाइट आधार पर, चलनिधि को अवशोषित करता है।

चलनिधि समायोजन सुविधा (Liquidity Adjustment Facility): एलएएफ में ओवरनाईट और साथ ही आवधि रेपो नीलामियां शामिल हैं। आवधि रेपो का उद्देश्य अंतर-बैंक आवधि मुद्रा बाजार को विकसित करने में मदद करना है, जो बदले में ऋण और जमा की कीमत के लिए बाजार आधारित बैंचमार्क निर्धारित कर सकते हैं,और इस कारण से मौद्रिक नीति के प्रसारण में सुधार किया जा सकता हैं। रिज़र्व बैंक बाजार स्थितियों के तहत आवश्यक होने पर, भी परिवर्तनीय ब्याज दर रिवर्स रेपो नीलामियों का संचालन करता है।

सीमांत स्थायी सुविधा (Marginal Standing Facility): एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक रिज़र्व बैंक से ओवरनाईट मुद्रा की अतिरिक्त राशि को एक सीमा तक अपने सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) पोर्टफोलियो में गिरावट कर ब्याज की दंडात्मक दर ले सकते हैं। यह बैंकिंग प्रणाली को अप्रत्याशित चलनिधि झटकों के खिलाफ सुरक्षा वाल्व प्रदान करता है।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति वक्तव्य का स्थिर रुख:

विकास की गति धीमी होने पर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए समग्र मुद्रा आपूर्ति का विस्तार करने के लिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा समायोजनात्मक रुख अपनाया जाता है।
🌺 Join करें 👉 @DrishtiIASHindi


भारतीय रिजर्व बैंक ने 2020-21 की दूसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति का वक्तव्य किया जारी: LAF और MSF दर रहेगी अपरिवर्तित

भारतीय रिज़र्व बैंक की वित्त वर्ष 2020-21 की मौद्रिक नीति समिति की दूसरी बैठक 4, 5 और 6 अगस्त को की गई । दूसरी मौद्रिक नीति की बैठक के दौरान, एमपीसी ने वर्तमान और विकसित व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थितियों का विश्लेषण किया और विकास को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ COVID-19 के प्रभाव को कम करने के लिए समायोजन रुख के साथ जारी रखने का निर्णय लिया है। अपने निर्णयों के साथ, एमपीसी का लक्ष्य मुद्रास्फीति को लक्ष्य के भीतर रखना है और इस प्रकार वित्तीय स्थिरता को बनाए रखना है।

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 में पूरी वास्तविक जीडीपी विकास द्वारा नेगेटिव रहने की उम्मीद जताई गई है।
मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय हैं:

चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत रेपो दर को 4.00% पर अपरिवर्तित रखा गया है.

LAF के तहत रिवर्स रेपो दर को 3.35% पर अपरिवर्तित रखा गया है.

सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक दर को 4.25% पर अपरिवर्तित रखा गया है।

क्या होती है मौद्रिक नीति?

मौद्रिक नीति रिज़र्व बैंक की नीति है जो अधिनियम में वर्णित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रेपो दर, रिवर्स रेपो दर, लिक्विडिटी समायोजन सुविधा जैसे और कई अन्य मौद्रिक साधनों का उपयोग करती है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत अनिवार्य रूप से मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी सौपीं गई है।

मौद्रिक नीति के उद्देश्य?

देश में मौद्रिक नीति का मुख्य लक्ष्य विकास के साथ-साथ मूल्य स्थिरता को बनाए रखना है। सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मूल्य स्थिरता को एक आवश्यक पूर्व शर्त के रूप में देखा जाता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक को मई 2016 में किए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934 संशोधन के अनुसार भारत सरकार के साथ-साथ लचीली मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण का कार्य भी दिया गया हैं। यह प्रत्येक पाँच में एक बार किया जाता है। भारत सरकार ने आधिकारिक राजपत्र में 5 अगस्त, 2016 से 31 मार्च, 2021 की अवधि के लिए लक्ष्य के रूप में 4 प्रतिशत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति को अधिसूचित किया है। लक्ष्य को ऊपरी सहन सीमा 6 प्रतिशत और निचली सहन सीमा 2 प्रतिशत तय की गई है।

मौद्रिक नीति फ्रेमवर्क:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934 में संशोधित भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम स्पष्ट रूप से रिज़र्व बैंक के लिए देश के मौद्रिक नीति ढांचे को परिचालित करने के लिए विधायी अधिदेश का प्रावधान करता है। इस ढांचे का लक्ष्य वर्तमान और उभरती समष्टि-आर्थिक स्थिति और मुद्रा बाजार दरों को रेपो दर के आसपास संचालित करने के लिए चलनिधि स्थिति के उतार-चढ़ाव के आकलन के आधार पर नीति (रेपो) दर निर्धारित करना है।

मौद्रिक नीति समिति की संरचना?

केंद्र सरकार ने सितंबर 2016 में संशोधित RBI अधिनियम, 1934 की धारा 45ZB के तहत, छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) का गठन किया है।

मौद्रिक नीति समिति की संरचना इस प्रकार की गई है:

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर - अध्यक्ष, शक्तिकांत दास

भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर, मौद्रिक नीति के प्रभारी – सदस्य, डॉ. माइकल देवव्रत पात्रा

भारतीय रिजर्व बैंक के एक ओर अधिकारी को केंद्रीय बोर्ड द्वारा नामित किया जाना है - सदस्य, पदेन सदस्य: डॉ. मृदुल सागर.

चेतन घाटे, प्रोफेसर, भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) - सदस्य

प्रोफेसर पामी दुआ, निदेशक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स - सदस्य

डॉ. रवींद्र ढोलकिया, प्रोफेसर, भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद - सदस्य
🌺 Join करें 👉 @DrishtiIASHindi


"हाइड्रो-मौसम संबंधी खतरों के जोखिम को कम करने" पर वेबिनार श्रृंखला का हुआ आयोजन

भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा “Hydro-Meteorological Hazards Risk Reduction” यानि “जल-मौसम संबंधी खतरों के जोखिम को कम करने” के विषय पर एक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया गया। वेबिनार श्रृंखला में तूफ़ान और आकाशीय बिजली’, बादल का फटना और बाढ़’, चक्रवात और तूफ़ान का बढ़ना तथा जलवायु परिवर्तन और चरम मौसम घटनाएं से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित 4 वेबिनार शामिल थे।
🌺 Join करें 👉 @DrishtiIASHindi


मनोज सिन्हा को नियुक्त किया गया जम्मू और कश्मीर का नया उपराज्यपाल

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति इस पद से इस्तीफा देने वाले गिरीश चंद्र मुर्मू के स्थान पर की गई। मुर्मू का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार करने के बाद यह घोषणा की गई है।
🌺 Join करें 👉 @DrishtiIASHindi


जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू ने अपने पद से दिया इस्तीफा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुर्मू ने अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ पर इस्तीफा दिया जिससे तत्कालीन राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था। मुर्मू ने केंद्र सरकार को अपना त्याग पत्र सौंपा है। सूत्रों के अनुसार, मुर्मू को नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है। वह कैग प्रमुख के रूप में राजिव महर्षि का स्थान लेंगे।

मुर्मू ने आधिकारिक तौर पर जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत 31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था।
🌺 Join करें 👉 @DrishtiIASHindi


IAS/PCS :- मुस्लिम महिला अधिकार दिवस

Muslim Women Rights Day


केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (Union Minister for Minority Affairs) ने कहा कि 1 अगस्त, 2019 को मुस्लिम महिलाओं को ‘तीन तलाक’ नामक सामाजिक बुराई से मुक्ति मिली थी इसलिये 1 अगस्त को भारत के इतिहास में ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ (Muslim Women Rights Day) ​​के रूप में दर्ज किया गया है।

प्रमुख बिंदु:  

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने तीन तलाक नामक सामाजिक बुराई के खिलाफ कानून लाकर ‘लैंगिक समानता’ सुनिश्चित की है और मुस्लिम महिलाओं के संवैधानिक, मौलिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों को मज़बूत किया है।

भारतीय संविधान में समानता के अधिकार को अनुच्छेद 14 से 18 में निम्नलिखित प्रकार से वर्णित किया गया है-

अनुच्छेद-14: विधि के समक्ष समता

अनुच्छेद-15: धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध

अनुच्छेद-16: लोक नियोजन के विषयों में अवसर की समता

अनुच्छेद-17: अस्पृश्यता (छुआछूत) का अंत

अनुच्छेद-18: उपाधियों का अंत   

‘मिस्र’ पहला मुस्लिम राष्ट्र था जिसने वर्ष 1929 में तीन तलाक नामक सामाजिक बुराई को समाप्त किया था। जबकि पाकिस्तान ने वर्ष 1956 और बांग्लादेश ने वर्ष 1972 में इस सामाजिक बुराई को समाप्त कर दिया था। 
🌺 Join करें 👉 @DrishtiIASHindi

Показано 20 последних публикаций.

62 678

подписчиков
Статистика канала