हंसना 🤣 जरुरी 😇 है


Гео и язык канала: Индия, Хинди


😎𝐌𝐞𝐦𝐞𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐣𝐨𝐤𝐞𝐬 𝐚𝐝𝐝𝐚 😎
🤩 𝐌𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬 🤩
😊 𝐒𝐩𝐫𝐞𝐚𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐦𝐢𝐥𝐞𝐬😊
😂 𝐁𝐮𝐬 𝐡𝐚𝐬𝐭𝐞 𝐫𝐡𝐨 😂
♥️ 𝐓𝐡𝐚𝐧𝐤𝐬 𝟒 𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠 ♥️
Buy ads - https://telega.io/c/hasna_mana_hai_jokes
For Any Query / Ads 📞
@aayu112

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Гео и язык канала
Индия, Хинди
Статистика
Фильтр публикаций


पत्नी ने अपने पति से पूछा तुम
.
.
मुझसे कब तक प्यार करोगे
.
.
.
पति ने एक आंसू का बूंद समुद्र में गिरा दिया और बोला जब तक तुम इस बूंद को ढूंढ के न ला पाती तब तक तुमसे प्यार करूंगा
.
.
.
ये देख समुद्र की आंखों में आसूं आ गए और बोला कहां से सीखते हो तुम लोग पत्नी को चुना लगाना🤨🤨🤨😣😖😖😖


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

1.9k 0 18 2 105

महिला: मेरा वजन (weight) कैसे
.
.
कम होगा.....
.
.
डॉक्टर: अपने गर्दन को दाएं बाएं हिलायें.....
.
.
महिला: किस समय
.
.
डॉक्टर: जब कोई खाने को पूछे।😜

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

5.2k 0 23 16 144

😀🤗😁😃

दो आलसी कंबल ओढ़कर

सो रहे थे .. .... ‌

तभी एक चोर आया

और कंबल लेकर भाग गया.. 😝

पहला आलसी पड़े - पड़े बोला

पकडो - पकडो....

दूसरा आलसी. रहने दे बे

जब तकिया लेने आएगा तब

पकड़ लैगे......


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

6.2k 0 28 13 187

ये नहाना शब्द का मतलब भी अपनी समझ से बाहर है.....
.
.
.
आप ख़ुद सोचो जिस शब्द की शुरूआत न से हो और अंत भी ना पर हो रहा है......
.
.
.
तो बीच में दुनिया हाँ कराने पर क्यों तुली है..

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

6.9k 1 42 8 161

मन चाहा जीवनसाथी और जनरल डिब्बे

में सीट...😂

😂





😂





😂

सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है...

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

7.8k 0 23 21 152

तलाक के बाद पत्नी ने अपने पूर्व पति को कॉल किया
कार खरीद ली है मैंने
😡
पति ने बेरुखी से जवाब दिया तो मैं क्या करूं
😜😜😜
पत्नी ने पूरी शांति से बताया
😆😆😆
बस ज्यादा कुछ नहीं रोड क्रॉस करते समय ध्यान रखना
सफेद रंग की कार मेरी है
😂😂😂
पति ने शहर ही छोड़ दिया

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

8.6k 0 36 13 203

एक पत्नी अपने पति का मोबाइल चैक कर रही थी उसे उसमें कुछ भी ग़लत नही मिला..
.
.
.

तो ......
.
.
.
.

सिर पकड़ कर बैठ गई और बोली : - हे भगवान.. जिसे कोई घास तक नहीं डाल रहा था मैं ऐसे आदमी के साथ जीवन गुज़ार रही हूँ......!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

9.8k 0 51 14 226

पूछना ये था कि.....
.
.

ये जो इज़्ज़त का सवाल होता है......
.

.

.                ‌‌            
.

ये कितने नम्बर का होता है.......!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

11.1k 0 33 15 187

एक भौतिक विज्ञानी,
एक जीव विज्ञानी और
एक रसायन विज्ञानी

पहली बार समुद्र किनारे सैर के लिये गये

भौतिक विज्ञानी समुद्र की ऊंची उठती हुई लहरों से बहुत प्रभावित हुआ।
उसने अपने दोस्तों को कहा कि वह इन लहरों की गति का अध्ययन करना चाहता है और समुद्र में उतर गया। जैसा कि होना था, वह डूब गया और वापस नहीं आया।

जीवविज्ञानी ने कहा कि वह समुद्री जन्तुओं पर कुछ रिसर्च करना चाहता है
और वह भी पानी में उतर गया।
भौतिक विज्ञानी की तरह वह भी डूब गया और वापस नहीं आया।

रसायन शास्त्री ने काफी देर तक उन दोनों का इंतजार किया,
और अंत में अपनी डायरी में अपना निरीक्षण लिखा -

''भौतिकविज्ञानी और जीवविज्ञानी, दोनों ही समुद्र के पानी में घुलनशील हैं।''😅😅😅

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

11.3k 0 55 19 272

Alag alag songs sun kar alag alag ladkiyon ki yaad aati hai..😐😕

WhatsApp channel 😊

11k 0 15 12 186

😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

गांधी जी के तीन बंदर थे।
एक बुरा देख नही सकता था🙈
दूसरा बुरा सुन नहीं सकता था🙉
तीसरा बुरा बोल नही सकता था🙊

इसका मतलब...

तीन में से ...
दो बुरा देख सकते थे,
दो बुरा बोल सकते थे...
और
दो बुरा सुन सकते थे

यही वो सत्य है जो हम सबसे छुपाया गया....❤️

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

12.5k 0 60 15 262

एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर लड़का डेट पर गए…
.

लड़के ने कैंडिल लाइट डिनर की तैयारी कर रखी थी, और
सोच रखा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो उसे प्रपोज कर देगा…
डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद…
.
लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार क्या होता है….???
.
लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने का यही मौका है…
.
उसने जवाब दिया- प्यार
का रिश्तादो इंसानों में
वही होता है जो सीमेंट और रेत के बीच
पानी का होता है, फर्ज करो…
.
लड़का = सीमेंट
लड़की = रेत
प्यार = पानी
.
अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में मिला दिया जाए
तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे लेकिन अगर इसमें पानी मिक्स
कर दिया जाए तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता…

लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए बोली…
“कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है…
😂🤣

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

13.3k 0 34 39 239

😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

पप्पू – गुरुजी नमस्ते। पहचाना? मैं आपका शिष्य पप्पू
बोल रहा हूं…
गुरुजी – अरे तुम, इतने सालों बाद याद आई मेरी! मेरा
फोन नंबर कहां ले मिला वैसे??
पप्पू – गुरुजी, फोन नंबर ढूंढना कौन-सा मुश्किल
काम है! जब प्यासे को प्यास लगती है, तो दरिया
ढूंढ ही निकालता है।
दरअसल गुरु जी, मैंने एक नया रोजगार शुरू किया है।
आपने बचपन में कहा था कि जब भी कोई काम शुरू करो, मुझसे उद्घाटन जरूर कराना।
तो हम अपने काम का उद्घाटन आपसे ही कराना चाहते हैं।
गुरुजी – अति सुन्दर! बताओ, कहाँ आना है उद्घाटन
करने के लिए ?
पप्पू – आप अंधेर गली के पुराने खंडहर के पास दस
लाख रुपये लेकर पहुंच जाइए। आपका मुन्ना हमारे कब्जे
में है।
आज से ही किडनैपिंग का धंधा शुरू किया है, तो
सोचा कि उद्घाटन आपके शुभ हाथों से ही हो ।


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

13.4k 0 37 31 234

लड़की : - प्रेम से बड़ा इस दुनियां में क्या है..
.
.
.
.                ‌‌             
.

उत्तर देखने से पहले आप अपना उत्तर सोचो और उसको comment करे ....
.
.
.
.
लड़का : - प्रेम के पापा......!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

14.2k 0 18 39 157

एक लड़की साधु बाबा के पास गई और बोली : - महाराज आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना सबसे बड़ा पाप है.. 😐

पर जब भी मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं कि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है..
.
.

मैं क्या करूं....

.

.

.

साधु ने कहा : - बच्चा, यह अहंकार नहीं ग़लतफ़हमी है..
.
.

और ग़लतफ़हमी होना कोई पाप नहीं वो तो भोलापन है......!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

14.3k 1 31 19 209

ठंडी का रुझान आना शुरू हो गया.....🤣🥲🙂

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

13.8k 0 44 12 171

इस ठंड में पूछता है भारत ....

अगर चुल्लू भर पानी में डूब कर मरा जा

सकता है .....

😂

😂


😂


😂

तो पानी के छींटे डालकर स्नान नहीं

किया जा सकता है क्या.....!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

14.8k 0 37 12 219

कंजूस अपने बच्चों से जो रात में

खाना नही खाएगा उसे 5 रुपए

मिलेंगे....

सभी 5 रुपए लेकर सो गए!

कंजूस सुबह अपने बच्चों से जो

पांच रुपए देगा उसे ही नाश्ता

मिलेगा......😂
😁😅

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

16.2k 1 43 15 260

देदो अगर किसी के पास है तो...😜🥲🥹

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

16.9k 0 25 21 180

साला बचपन ही बहुत सही था न फैशन

का टेंसन और न ही पढ़ाई का।😂

😂





😂

पूरा दिन बस नंगा घूमो खाना खाओ और

रोते रहो
......!!!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

WhatsApp channel 😊

16.4k 0 31 12 213
Показано 20 последних публикаций.