08 July 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 7th July 'World Chocolate Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 07 जुलाई को दुनियाभर में ‘विश्व चॉकलेट दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Iran's reformist leader 'Masoud Pezeshkian' will become the new president of the country.
ईरान के सुधारवादी नेता ‘मसूद पेजेशकियन’ देश के नए राष्ट्रपति बनेंगे।
➼ The world famous Rath Yatra of Lord Jagannath, Balabhadra, Goddess Subhadra and Lord Sudarshan has started on 07 July in Puri, Odisha.
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान सुदर्शन की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा 07 जुलाई को ओडिशा के पुरी में शुरू हो गई है।
➼ Indian wrestler 'Vinesh Phogat' has won the gold medal in the women's 50kg weight category at the Spain Grand Prix.
भारतीय पहलवान ‘विनेश फोगाट’ ने स्पेन ग्रां प्री में, महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग का स्वर्ण पदक जीता है।
➼ The 75th state level 'Forest Mahotsav' was celebrated in Lamdeng Makha Leikai area in Imphal West district of Manipur.
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में लामडेंग माखा लेकाई क्षेत्र में 75वां राज्य स्तरीय ‘वन महोत्सव’ मनाया गया है।
➼ Prime Minister ‘Narendra Modi’ will be on an official visit to Russia and Austria from 8 to 10 July 2024.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
➼ From the upcoming academic session in the medical colleges of Bihar, students will be able to study medicine through Hindi medium.
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में आगामी शैक्षणिक सत्र से छात्र हिंदी माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।
➼ Recently the Global Conference on Plastic Recycling and Sustainability has started in New Delhi.
हाल ही में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और स्थिरता पर वैश्विक सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ है ।
➼ Recently Bajaj has launched the world's first 'CNG bike'.
हाल ही में बजाज ने दुनियां की पहली ‘CNG बाइक’ लांच की है।
The Athletics Federation of India has announced that Neeraj Chopra will lead the 28-member Indian track and field contingent for the 2024 Paris Olympics.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने घोषणा की है कि 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए 28 सदस्यीय भारतीय ट्रैक और फील्ड दल का नेतृत्व नीरज चोपड़ा करेंगे।