Hindi Study


Kanal geosi va tili: Hindiston, Inglizcha
Toifa: Ta’lim



Kanal geosi va tili
Hindiston, Inglizcha
Statistika
Postlar filtri


🔲 अंतरराष्ट्रीय समाचार ✔️✔️

चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 6G एक्सपेरिमेंटल सॅटॅलाइट'


चीन ने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है।

✅ यह 6G उपग्रह उन तीन चीनी उपग्रहों में से एक था, जिसे अर्जेंटीना की कंपनी सैटलॉजिक द्वारा विकसित 10 वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग उपग्रह के साथ सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।

☑️ यह चीन की लॉन्ग मार्च श्रृंखला का 351 वां रॉकेट था।

✅ रिपोर्टों के अनुसार, यह तकनीक 5G की तुलना में 100 गुना तेज होने की उम्मीद है।

✅ 6G संचार परीक्षण उपग्रह को 12 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में लॉन्च किया गया था।

✅ उपग्रह में प्रौद्योगिकी भी है जो फसल आपदा निगरानी और जंगल की आग की रोकथाम के लिए उपयोग की जा सकेगी।

👇
➡ चीन की राजधानी✔ बीजिंग.
➡ चीन मुद्रा✔ रेनमिनबी.
➡ चीन के राष्ट्रपति✔ शी जिनपिंग


🟦 मेकांग नदी

🔻सरोत्: तिब्बत का पहाड़ी इलाक़ा

🔻विलय: दक्षिण चीन सागर

🔻लबाई (कि.मी): 4,023

▪️मकांग नदी विश्व की प्रमुख नदियों में से एक है। यह तिब्बत से शुरू होकर चीन के युनान प्रान्त, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस तथा कम्बोडिया से होकर बहती है। लंबाई के अनुसार यह विश्व की तेरहवीं लम्बी नदी है

▪️मकांग एक ऐसी नदी है, जो एशिया के छः देशों से बहकर जाती है और इस पर क़रीब 10 करोड़ लोग निर्भर हैं। हर साल इस नदी से 13 लाख टन मछलियाँ पकड़ी जाती हैं, यानी ब्रिटेन के उत्तर सागर में पकड़ी जाने वाली मछलियों से चार गुना ज़्यादा।

▪️यह नदी 4,350 किलोमीटर का सफर तय करती है, इसलिए इसे दक्षिण-पूर्वी एशिया की सबसे लंबी नदी कहा जाता है

🔺 ऊपर मैप में मेकाग् नदी की स्थिति को दर्शाया गया है


🌼 भारत की कुछ प्रमुख समितियाँ 🌼
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

1. के. संथानम समिति: सीबीआई की स्थापना

2. एस. पी. तलवार समिति: कमजोर
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का पुनर्गठन

3. सुरेश तेंदुलकर समिति: गरीबी रेखा को पुनर्परिभाषित करना और उसकी गणना सूत्र

4. सप्त ऋषि समिति (जुलाई 2002): घरेलू चाय उद्योग का विकास

5. शाह समिति: गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NFBCs) से संबंधित सुधार

6. शिवरामन समिति (1979): नाबार्ड की स्थापना

7. एस.एन. वर्मा समिति (1999): वाणिज्यिक बैंकों का पुनर्गठन

8. स्वामीनाथन आयोग (2004): किसानों के सामने आने वाली समस्याओं का पता लगाना

9. सुखमय चक्रवर्ती समिति (1982): भारतीय मौद्रिक प्रणाली के कामकाज का आकलन करने के लिए

10. टंडन समिति: बैंकों द्वारा कार्यशील पूंजी वित्तपोषण की प्रणाली


अगर आपको लगता है आपकी (GS) वीक है तो जॉइन करे हमारा GENERAL AWARENESS और CURRENT AFFAIRS का चैनल। ....

»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««

🌅 Link will be deleted Soon ✅


► कंकाल तंत्र (Skeleton System) : कंकाल तंत्र (Skeleton System) के अध्यन को - Osteology (ओस्टियोलॉजी) कहते है |

• Skeleton System हमारे शरीर के भीतरी अंगो जैसे हृदय, spinal cord, Liver की रक्षा करता है |

मानव शरीर का ढांचा हड्डियों (Bones) का बना होता है, हड्डियों के उपर मांसपेशिया (Muscles) होती है इसी के कारन हम हड्डियों को हिला डुला सकते है |

• हमारे शरीर मे कुल कितनी मांसपेशियाँ = 656

► V imp Points :

1) हड्डियों को मांसपेशियों से Connect करने वाला Tissue (ऊतक) - टेंडन

2) हड्डियों को हड्डियों से Connect करने वाला Tissue - लिगामेन्ट 

♦ Mammals मेमल्स - बकरी ,बन्दर , शेर, हाथी मनुष्य. ऐंफ़ीबिया |

♦ Endo-Skeleton System 2 भागो से मिलकर बना होता है - Bone (अस्थि), Cartilage (उपास्थि) |

► Bone : एक प्रकार का Connective Tissue (संयोजी ऊतक) होता है |

• शरीर को Protection और Movements प्रदान करती है |

• RBC और WBC के Formation करने का काम करती है |

• Bone अपने अंदर मिनरल्स को Store करके रखती है |

• इसमें उपस्थित Cells - ऑस्टियोसाइट कहलाती है जिसे Mature Bone Cells भी कहते है |

► Cartilage : एक प्रकार का Connective Tissue (संयोजी ऊतक) होता है |

• हड्डियों की तरह कठोर नहीं होता है थोड़ा soft होता है ,इसे आसानी से तोडा जा सकता है |

 Cartilage में उपस्थित जीवित Cells को Chondriocyte (क्रोन्ड्रियोसाइट) कहते है |

 Matrix के बीच बीच में खली जगह होती है जिस में छोटी छोटी थेलिया पाई जाती है जिन्हे कहते है लेकुनी ये जीवित Cells इन्ही में पाई जाती है |

• यह हड्डियों के Joints पर पाया जाता है जैसे elbows, knees .

► Note : मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी '' स्टेप्स '' कान में ही पायी जाती है |

► v.Imp Points -

♦ महारंध्र (Foramen Magnum) : मनुष्य की खोपड़ी के नीचे की और एक छिद्र होता है जिसे Spinal Cord Pass होती है उसे ही महारंध्र कहते है |

♦ मानव मस्तिष्क का औसत वजन होता है लगभग  = 1.36 kg

♦ ओडोंटोलोजी : दांतों की बीमारियों और संरचना के अध्यन को कहते है |


Noma’lum dan repost
Q. राफेल लड़ाकू विमान भारत ने किस देश से खरीदा हैं?


1. एकता क्रूज सेवा

• पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में श्रेष्ठ भारत भवन से स्टेचू ऑफ यूनिटी के लिए एकता क्रूज सेवा का शुभारंभ किया ।

• स्टेचू ऑफ यूनिटी और फेरी बोट सेवा के माध्यम से श्रेष्ठ भारत भवन और स्टैचू ऑफ यूनिटी के बीच की 6 किलोमीटर की दूरी को अनुभव किया जा सकता है ।

• एकता क्रूज सेवा नाव में 200 यात्रियों को महज 40 मिनट की राइड प्रदान



2. लद्दाख स्थापना दिवस

• अक्टूबर को भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने अपना पहला स्थापना दिवस मनाया ।

• वर्ष 2019 तक लद्दाख जम्मू कश्मीर राज्य का एक सामान्य क्षेत्र था पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को इसे भारत का केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था ।

• लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने विकास समृद्धि और अधिकारिता के 1 वर्ष के विषय के साथ क्षेत्र मे प्रथम वर्षगांठ समारोह की योजना बनाई है ।

3. 5 मिलियन फास्ट टैग

• पेटीएम पेमेंट बैंक देशभर में 211 टोल प्लाजा पर संचालित कैशलेस भुगतान प्रणाली एवं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहालय कार्यक्रम के तहत सबसे ज्यादा 5 मिलियन फास्ट टैग बेचने वाला पेमेंट बैंक बना है ।

• पेटीएम ने अगले 100 महीनों में फास्ट टैग की बिक्री में 100% वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है ।

• इसके लिए पेटीएम पेमेंट बैंक देशभर में टोल प्लाजा इंधन स्टेशनों और अन्य निजी क्षेत्रों में 20000 से अधिक शिविर स्थापित किए हैं ।


4. भारत का पहला टायर पार्क

• पश्चिम बंगाल राज्य के परिवहन विभाग ने देश के पहले टायर पार्क का निर्माण पश्चिम बंगाल में करने की घोषणा की ।

• पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (WBTC) के कर्मचारियों ने खराब पड़े टायरों और स्क्रैप की मदद से उन्हें लुभावने एवं रंगीन चित्रों की तर्ज पर बनाना शुरू कर दिया है जिसे जल्द ही पार्को में स्थापित कर दिया जाएगा ।




5. “रेनबो स्टेशन” (ट्रांसजेंडर को समर्पित पहला मेट्रो स्टेशन )

• नोएडा मेट्रो रेल निगम ने सेक्टरर50 में स्थित मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर “रेनबो स्टेशन” रखा ।

• रेलवे स्टेशन उत्तर भारत में ट्रांजेंडर समुदाय को समर्पित देश का पहला मेट्रो स्टेशन है । इन मेट्रो स्टेशनों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग कर्मचारी के रूप में कार्य करेंगे ।

• इससे पूर्व नोएडा के सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन सहित एक्वा लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों को महिलाओं को समर्पित करते हुए पिंक मेट्रो स्टेशन घोषित किया जा चुका है।


E BOOK UPSC SSC RAILWAY NCERT GK GS dan repost
🔴 विज्ञान की प्रमुख शाखाओं के जनक*

*जन्तु विज्ञान 👉🏻 अरस्तु* 

*आनुवांशिकी 👉🏻 जी. जे. मेण्डल *

*विकिरण आनुवांशिकी 👉🏻 एच जे मुलर* 

*आधुनिक आनुवांशिकी 👉🏻 बेटसन* 

*आधुनिक शारीरिकी 👉🏻 एंड्रियास विसैलियस* 

*रक्त परिसंचरण 👉🏻 विलियम हार्वे* 

*वर्गिकी 👉🏻 केरोलस लीनियस*
 
*चिकित्सा शास्त्र 👉🏻 हिप्पोक्रेट्स* 

*उत्परिवर्तनवाद 👉🏻 ह्यूगो डी ब्रीज* 

*माइक्रोस्कोपी 👉🏻 मारसेलो माल्पीजी* 

*जीवाणु विज्ञान 👉🏻 रॉबर्ट कोच* 

*प्रतिरक्षा विज्ञान 👉🏻 एडवर्ड जेनर* 

*जीवाश्म विज्ञान 👉🏻 लिओनार्डो दी विन्ची* 

*सूक्ष्म जैविकी 👉🏻 लुई पाश्चर*

*जिरोंटोलॉजी 👉🏻 ब्लादिमीर कोरनेचेवस्की*

*एंडोक्राइनोलॉजी 👉🏻 थॉमस एडिसन*

*आधुनिक भ्रूणिकी 👉🏻 कार्ल ई वॉन वेयर*
 
*वनस्पति शास्त्र 👉🏻 थियोफ्रेस्टस* 

*पादप रोग विज्ञान 👉🏻 ए. जे. बटलर* 

*पादप क्रिया विज्ञान 👉🏻 स्टीफन हेल्स*

*बैक्टिरियोफेज 👉🏻 टवार्टव दीहेरिल*

*सुजननिकी 👉🏻 फ्रांसिस गाल्टन*

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━




✔✔Daily bilingual current affairs

🔰 31 October 2020 Current Affairs

Q.1. Who has announced the launch of Digital Gold on its platform?
Ans. BharatPe

Q.2. Which country has offered India its F-18 naval jet?
Ans. America

Q.3. Lt. Governor Manoj Sinha has launched a market intervention scheme for farmers growing which product?
Ans. Apple Apple

Q.4. Who has announced the launch of Earth observation satellite EOS-01?
Ans. Isro

Q.5. Who has become the new Chief Information Commissioner of India?
Ans. Yashvardhan kumar sinha

Q.6. Which state assembly speaker 'Sukumar Hansda' has died?
Ans. West Bengal

Q.7. Who has been declared the safest bank in Asia?
Ans. DBS Bank

Q.8. Which state's Chief Minister has launched Dharni portal for land and property registration?
Ans. Telangana

Q.9. Who has won the UN Global Climate Action Award 2020?
Ans. Global Himalayan Expedition

Q.10. Who has represented India in the 8th Indo-Mexico Joint Commission Meeting?
Ans. S. Jaishankar

Hindi current affairs✔✔

Q.1. किसने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर डिजिटल गोल्ड लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. BharatPe

Q.2. किस देश ने भारत को अपने एफ-18 नौसैनिक जेट देने की पेशकश की है ?
Ans. अमेरिका

Q.3. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किस उत्पाद को उगाने वाले किसानों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना शुरू की है ?
Ans. Apple सेब

Q.4. किसने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-01 लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. ISRO

Q.5. भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त कौन बने हैं ?
Ans. यशवर्धन कुमार सिन्हा

Q.6. किस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष 'सुकुमार हांसदा' का निधन हुआ है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.7. एशिया का सबसे सुरक्षित बैंक किसे घोषित किया गया है ?
Ans. DBS बैंक

Q.8. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए धरणी पोर्टल लांच किया है ?
Ans. तेलंगाना

Q.9. किसने UN ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 जीता है ?
Ans. ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन

Q.10. 8वें भारत-मेक्सिको संयुक्त आयोग की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
Ans. एस जयशंकर




Noma’lum dan repost
⭐️ 100 Most Important Topics of Environment & Geography for Mains 2020

➥ Use Code - AJITLIVE for 10% Discount and Personal Mentoring

💁🏻‍♀ Watch Now ➛
https://unacademy.com/course/100-most-important-topics-of-environment-geography-1/6Q947JF2


Hindi Study dan repost
जो स्टूडेंट्स Daily Gk क्विज खेलना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन कर ले


»»JOIN NOW««


⚠️LINK WILL BE DELETED SOON⚠️


📚📚 E BOOK UPSC SSC RAILWAY 📚📚:
🔰🔰 स्वतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर 🔰🔰

1. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?
►-बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)

2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).

3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
►-लाला हरदयाल.

4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
►-सोहन सिंह भक्खाना

5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
►-सन् 1915 में ।.

6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई?
►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
►-लखनऊ अधिवेशन

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
►-जार्ज अरुण्डेल


11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।

14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
►-दक्षिण अफ्रिका

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
►-चंपारण (बिहार)

17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
►-सन् 1917 में ।

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
►-तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
►-कर नहीं आंदोलन


21. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
►-19 मार्च 1919 ई.

22. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.

25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर
*
27. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

28. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
►-हंसराज

30. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
►-शंकरन नायर

31. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
►-लॉर्ड हंटर.

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
►-तीन

33. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
►-मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।

34. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
►-जल्ली नाम के व्यक्ति ।

35. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
►-मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

36. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
►-टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।

37. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
►-19 अक्टूबर 1919 ई.

38. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
►-23 नवंबर 1919 ई.

39. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
►-1 अगस्त, 1920 ई.


Noma’lum dan repost
⭐️ 100 Most Important Topics of Environment & Geography for Mains 2020

➥ Use Code - AJITLIVE for 10% Discount and Personal Mentoring

💁🏻‍♀ Watch Now ➛
https://unacademy.com/course/100-most-important-topics-of-environment-geography-1/6Q947JF2


🔰🔰 स्वतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर 🔰🔰

1. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?
►-बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)

2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).

3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
►-लाला हरदयाल.

4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
►-सोहन सिंह भक्खाना

5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
►-सन् 1915 में ।.

6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई?
►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
►-लखनऊ अधिवेशन

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
►-जार्ज अरुण्डेल


11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।

14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
►-दक्षिण अफ्रिका

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
►-चंपारण (बिहार)

17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
►-सन् 1917 में ।

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
►-तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
►-कर नहीं आंदोलन


21. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
►-19 मार्च 1919 ई.

22. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.

25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर
*
27. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

28. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
►-हंसराज

30. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
►-शंकरन नायर

31. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
►-लॉर्ड हंटर.

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
►-तीन

33. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
►-मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।

34. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
►-जल्ली नाम के व्यक्ति ।

35. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
►-मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

36. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
►-टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।

37. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
►-19 अक्टूबर 1919 ई.

38. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
►-23 नवंबर 1919 ई.

39. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
►-1 अगस्त, 1920 ई.




✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति -Part 2

•    लगातार आईपीएल के दो मैचों में शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी जो बन गया है- शिखर धवन

•    केंद्र सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा को जितने प्रतिशत बढ़ा दिया है-10 प्रतिशत

•    रिलायंस जिओ ने हाल ही में जिस देश में क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है- अमेरिका

•    हाल ही में जिस देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी को अगले वर्ष 26 मार्च को देश की स्वपतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा  लेने के लिए आमंत्रित किया है- बांग्लादेश

•    हाल ही में जिसे 2020 वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- ऐश्वर्या श्रीधर

•    हाल ही में जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है- उमर गुल

•    हाल ही में जिस देश ने छह साल की मोरेटोरियम के बाद विवादित दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस की खोज फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है- फिलीपींस

•    अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. माइकल ईरानी

•    राजकिरण राय को हाल ही में जिस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- भारतीय बैंक संघ

•    हाल ही में जो खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया है- महेंद्र सिंह धोनी

•    हाल ही में जिस देश ने चाइनीज ऐप टिकटॉक पर लगे बैन को हटा लिया है- पाकिस्तान

•    विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 अक्टूबर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जितने रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया है-75 रुपये

•    वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत बलरामपुर से की है- उत्तर प्रदेश

•    अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) जिस दिन मनाया जाता है-17 अक्टूबर

•    केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल जब तक के लिए बढ़ा दिया-22 अगस्त 2021

•    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की कि भारत ने जिस साल तक ट्रांस-फैट फ्री होने का लक्ष्य रखा है-2022

•    ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेलारूस

•    ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार 107 देशों की लिस्ट में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-94

•    हाल ही में जिस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- भारत

•    वह देश जो फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है- सिंगापुर

•    भारत सरकार ने जिस देश को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- चीन

•    यूनेस्को में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- विशाल वी शर्मा




Hindi Study dan repost
अगर आपको लगता है आपकी (GS) वीक है तो जॉइन करे हमारा GENERAL AWARENESS और CURRENT AFFAIRS का चैनल। ....

»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««

🌅 Link will be deleted Soon ✅

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

46 942

obunachilar
Kanal statistikasi