RNS Education Nursing


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Tibbiyot


राजस्थान नर्सिंग तथा पैरामेडिकल भर्ती 2023, आयुर्वेद, यूनानी, चिकित्सा अधिकारी भर्ती अपडेट़
तमाम जानकारी सबसे पहले सबसे सटीक....राजस्थान का सबसे विश्वसनीय एजुकेशन न्यूज ग्रुप

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri




30 जनवरी 2024 से RNS Education News की ऑफिसियल वेबसाइट किसी तकनीकी समस्या के कारण बंद थी लेकिन अब इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है । अब आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त हो सकेगी ।

👇
www.rnseducationnews.com


6 मार्च 2024 को बता दिया था हमने की सीएचओं भर्ती 2020 के फर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी रडार पर होंगे.... आज बात सत्य साबित हुई है..... आपको लगता है कि आपके आसपास किसी ने सीएचओं भर्ती 2020 का पेपर खरीदा था तो आप सीधे एसओजी को कॉल करके सूचना दें.... चोरों को बेनकाब करों....
एसओजी का नंबर उपलब्ध करवाते है आपको कुछ ही देर में....


*लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है* 👆😅


















सीकर @ पत्रिका. चिकित्सा विभाग की उलझी भर्तियों को अब थोड़ी रफ्तार मिलने की आस जगी है। राजस्थान पत्रिका में बेरोजगारों का दर्द सामने आने के बाद निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने गंभीरता दिखाते हुए अलग-अलग राज्यों के लिए बनाई गई टीमें अब गुरुवार से रवाना होना शुरू होगी। यह टीम मध्यप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, आन्धप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू व दिल्ली जाएंगी। टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों को संबंधित संस्थाओं में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
इन टीमों की ओर से 15 अप्रेल तक निदेशालय व सीफू को रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद सीफू की ओर से अंतिम परिणाम जारी किया जाएगी। दूसरे राज्य में जाने वाली टीमों को लैब टैक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व नसिंग ऑफिसर भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी। इस टीम की जांच के बाद ही अंतिम परिणाम जारी होगा। सूत्रों की माने तो चिकित्सा विभाग की ओर से अप्रेल महीने में ही सभी भर्तियों का परिणाम जारी करने के हिसाब से नए सिरे से काम शुरू किया है।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 22 व 23 फरवरी के अंक में स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किए थे। इसके बाद हरकत में आए चिकित्सा विभाग ने अब भर्तियों को रफ्तार देने की कवायद शुरू की है। जबकि फार्मासिस्ट भर्ती के लिए अलग से टीमें दस्तावेज सत्यापन के काम को पूरा करने में जुटी हुई है।

RNS Education News















20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.