Bhagavad Gita (श्रीमद्भगवद्गीता)


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Din


Hindu Devotional Channel

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
Din
Statistika
Postlar filtri


दुनिया के ३ सबसे महत्वपूर्ण departments को सलाम
Defence - माँ दुर्गा
Finance - महालक्षमी
Education - माँ सरस्वती

नारी शक्ति का आदर करो


बुढ़ापे में रोटी आपकी औलाद नही

आपके दिए गए संस्कार खिलाएंगे !


जो बंधन में है वह जीव है

जो मुक्त है वह शिव है...!!


With drive and a bit of talent, you can move mountains.

दृढ़ संकल्प और थोड़े से टैलेंट के साथ तुम पर्वत हिला सकते हो.


श्रीमद भगवदगीता

पहला अध्याय - श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद

(योद्धाओं की गणना और सामर्थ्य)

धृतराष्ट्र ने कहा - हे संजय! धर्म-भूमि और कर्म-भूमि में युद्ध की इच्छा से एकत्र हुए मेरे पुत्रों और पाण्डु के पुत्रों ने क्या किया?

संजय ने कहा - हे राजन्! इस समय राजा दुर्योधन पाण्डु पुत्रों की सेना की व्यूह-रचना को देखकर आचार्य द्रोणाचार्य के पास जाकर कह रहे हैं।

हे आचार्य! पाण्डु पुत्रों की इस विशाल सेना को देखिए, जिसे आपके बुद्धिमान्‌ शिष्य द्रुपद पुत्र धृष्टद्युम्न ने इतने कौशल से व्यूह के आकार में सजाया है।

इस युद्ध में भीम तथा अर्जुन के समान अनेकों महान शूरवीर और धनुर्धर है, युयुधान, विराट और द्रुपद जैसे भी महान योद्धा है।

धृष्टकेतु, चेकितान तथा काशीराज जैसे महान शक्तिशाली और पुरुजित्, कुन्तीभोज तथा शैब्य जैसे मनुष्यों मे श्रेष्ठ योद्धा भी है।

युधामन्यु जैसे महान पराक्रमी तथा उत्तमौजा जैसे अत्यन्त शक्तिशाली, सुभद्रा का पुत्र अभिमन्यु और द्रौपदी के पुत्रों सहित ये सभी महान योद्धा हैं।

हे ब्राह्मण श्रेष्ठ! हमारी तरफ़ के भी उन विशेष शक्तिशाली योद्धाओं को भी जान लीजिये और आपकी जानकारी के लिये मेरी सेना के उन योद्धाओं के बारे में बतलाता हूँ।

मेरी सेना में स्वयं आप-द्रोणाचार्य, पितामह भीष्म, कर्ण, कृपाचार्य, अश्वत्थामा, विकर्ण और सोमदत्त का पुत्र भूरिश्रवा जैसे योद्धा है, जो सदैव युद्ध में विजयी रहे हैं। 

ऎसे अन्य अनेक शूरवीर भी है जो मेरे लिये अपने जीवन का बलिदान देने के लिये अनेक प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित है और यह सभी युद्ध-विधा में निपुण है।

इस प्रकार भीष्म पितामह द्वारा अच्छी प्रकार से संरक्षित हमारी सेना की शक्ति असीमित है, किन्तु भीम द्वारा अच्छी प्रकार से संरक्षित होकर भी पांडवों की सेना की शक्ति सीमित है।

सभी मोर्चों पर अपनी-अपनी जगह स्थित रहकर आप सभी निश्चित रूप से भीष्म पितामह की सभी ओर से सहायता करें।

@bhagwat_geetakrishn

@Sudhir_Mishra0506

http://wa.me/+919768011645


मनुष्य के पास सबसे बडी "पूंजी"
""अच्छे विचार है""
क्योंकि "धन" और "बल"
किसी को गलत राह पर ले जा सकते है,,
किन्तु "अच्छे विचार" सदैव
अच्छे कार्यों के लिए "प्रेरित" करेंगे !!
राधेराधे


हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से है, किसीके नजरिये से नहीं!


"कोई व्यक्ति दूसरों के विषय में किस तरह की बाते करता है इसी से ही आप उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं..
बजाय इसके की अन्य लोग उसके बारे में क्या कहते हैं..!"


सीरत क्या सूरत है,
वो तो ममता की मूरत है..

पाँव छुए और काम हो गया,
माँ खुद में शुभ मुहूर्त है..


"There are some values that you should never COMPROMISE on to stay TRUE to yourself; you should be BRAVE to stand up for what you truly BELIEVE in even if you stand ALONE."


अपने सपनों को जिन्दा रखिए

अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई हे़ै तो

इसका मतलब यह है कि

आपने जीते जी
आत्महत्या कर ली है!


When life puts you in touchy situations, don’t say Why Me? Just say Try Me.

जब लाइफ आपको मुश्किल भरी सिचुएशंस में डाले तो ये मत कहिये वाये मी? बस इतना कहिये ट्राय मी


जो पसंद है वो करते रहो, हार और
जीत दोनो जिंदगी के पहलू है!


उन्हें नसीहत दीजिए, उन्हें दीजिये ज्ञान...

बातों पर जो आपकी,देते हों कुछ ध्यान


धरती पर रहता इंसान दौलत गिनता है,
कल कितनी थी और आज कितनी बढ़ गई।

ऊपर बैठा ईश्वर हंसता है
और इंसान कि सांसें गिनता है,
कल कितनी थी और आज
कितनी कम हो गई।


जीवन मे तुलना के खेल में मत उलझो, इस खेल का कहीं कोई अंत नहीं है, क्योंकि जहां तुलना की शुरूआत होती है, वहीं से आनंद और अपनापन ख़त्म होता है…!


जीवन में कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर Doubt करता है तो करने देना, क्योंकि Doubt सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है कोयले की कालिख पर नहीं…!


वाह आज की सोच तो देखो जरा गौर कीजिएगा - पैसों की तंगी से लोग पढ़ाई छोड़ते हैं, दारु, बीड़ी, सिगरेट तो कर्ज लेकर भी पीते हैं…!


आज मुझे एक नया अनुभव हुआ अपने मोबाइल से अपना ही नंबर लगाकर देखा, आवाज आयी The Number You Have Call Is Busy, फिर ध्यान आया किसी ने क्या खुब कहा है, औरों से मिलने में दुनिया मस्त है, पर खुद से मिलने की सारी लाइनें व्यस्त हैं, कोई नहीं देगा साथ तेरा यहॉं हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है, जिंदगी का बस एक ही वसुल है यहॉं तुझे गिरना भी खुद है और संभलना भी खुद है...!


घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ.. क्योंकि दुनियाँ एक ‘बाजार’ है ,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल ले जाओ क्योंकि वहाँ एक ‘परिवार’ है ..!!!

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.