Education Portal


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education


शिक्षा विभाग के समस्त विभागीय आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह से टेलीग्राम पर जुड़े
http://t.me/EducationPortal1

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


पेपर कटिंग 22 दिसम्बर.pdf
2.7Mb
शिक्षा विभागीय आदेश , पोस्टिंग आर्डर एवं शिक्षा जगत की समस्त लेटेस्ट खबरों को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल *Education Portal* से आप भी जुड़े औऱ अपने शिक्षक साथियो को भी जुड़वाये इस लिंक से
Telegram Channel
✅✅✅
https://t.me/EducationPortal1

Whatsapp Channel
✅✅✅
https://whatsapp.com/channel/0029Va4q0VdJJhzZf8KqR33J

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार
22 दिसम्बर 2024 रविवार
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े
✍️✍️✍️
https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


🍃🌾🌾

*22 DECEMBER 2024*

🦋 *आज की प्रेरणा* 🦋

आपको चाहे यह नहीं मालूम कि जब आप कोशिश करेंगे तो क्या होगा परन्तु यह निश्चित है कि बिना कोशिश के कुछ भी नहीं होगा।
https://t.me/EducationPortal1

*आज से हम* कोशिश करते रहें...

💧 *TODAY'S INSPIRATION* 💧

You may not know what will happen when you try. But this is definite that nothing will happen, if you do not try!

*TODAY ONWARDS LET'S* keep trying.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃


2️⃣2️⃣❗1️⃣2️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*!! राजा की चिंता !!*
~~~~~~

प्राचीन समय की बात है, एक राज्य में एक राजा राज करता था. उसका राज्य सुख वैभव से संपन्न था.
धन-धान्य की कोई कमी नहीं थी।राजा और प्रजा ख़ुशी-ख़ुशी अपना जीवन-यापन कर रहे थे.

एक वर्ष उस राज्य में भयंकर अकाल पड़ा. पानी की कमी से फ़सलें सूख गई. ऐसी स्थिति में किसान राजा को लगान नहीं दे पाए. लगान प्राप्त न होने के कारण राजस्व में कमी आ गई और राजकोष खाली होने लगा. यह देख राजा चिंता में पड़ गया. हर समय वह सोचता रहता कि राज्य का खर्च कैसे चलेगा?

अकाल का समय निकल गया. स्थिति सामान्य हो गई. किंतु राजा के मन में चिंता घर कर गई. हर समय उसके दिमाग में यही रहता कि राज्य में पुनः अकाल पड़ गया, तो क्या होगा? इसके अतिरिक्त भी अन्य चिंतायें उसे घेरने लगी. पड़ोसी राज्य का भय, मंत्रियों का षड़यंत्र जैसी कई चिंताओं ने उसकी भूख-प्यास और रातों की नींद छीन ली.

वह अपनी इस हालत से परेशान था किंतु जब भी वह राजमहल के माली को देखता, तो आश्चर्य में पड़ जाता. दिन भर मेहनत करने के बाद वह रूखी-सूखी रोटी भी छक्कर खाता और पेड़ के नीचे मज़े से सोता. कई बार राजा को उससे जलन होने लगती.

एक दिन उसके राजदरबार में एक सिद्ध साधु पधारे. राजा ने अपनी समस्या साधु को बताई और उसे दूर करने सुझाव मांगा.

साधु राजा की समस्या अच्छी तरह समझ गए थे. वे बोले, “राजन! तुम्हारी चिंता की जड़ राज-पाट है. अपना राज-पाट पुत्र को देकर चिंता मुक्त हो जाओ.”

इस पर राजा बोला, ”गुरुवर! मेरा पुत्र मात्र पांच वर्ष का है. वह अबोध बालक राज-पाट कैसे संभालेगा?”

“तो फिर ऐसा करो कि अपनी चिंता का भार तुम मुझे सौंप दो” साधु बोले.

राजा तैयार हो गया और उसने अपना राज-पाट साधु को सौंप दिया. इसके बाद साधु ने पूछा, “अब तुम क्या करोगे?”

राजा बोला, “सोचता हूँ कि अब कोई व्यवसाय कर लूं.”

“लेकिन उसके लिए धन की व्यवस्था कैसे करोगे? अब तो राज-पाट मेरा है। राजकोष के धन पर भी मेरा अधिकार है.”

“तो मैं कोई नौकरी कर लूंगा, राजा ने उत्तर दिया.

“ये ठीक है लेकिन यदि तुम्हें नौकरी ही करनी है, तो कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं. यहीं नौकरी कर लो. मैं तो साधु हूँ। मैं अपनी कुटिया में ही रहूंगा. राजमहल में ही रहकर मेरी ओर से तुम ये राज-पाट संभालना.”

राजा ने साधु की बात मान ली और साधु की नौकरी करते हुए राजपाट संभालने लगा. साधु अपनी कुटिया में चले गए.

कुछ दिन बाद साधु पुनः राजमहल आये और राजा से भेंट कर पूछा, “कहो राजन! अब तुम्हें भूख लगती है या नहीं और तुम्हारी नींद का क्या हाल है?”

“गुरुवर! अब तो मैं खूब खाता हूँ और गहरी नींद सोता हूँ. पहले भी मैं राजपाट का कार्य करता था, अब भी करता हूँ. फिर ये परिवर्तन कैसे? ये मेरी समझ के बाहर है.” राजा ने अपनी स्थिति बताते हुए प्रश्न भी पूछ लिया.

साधु मुस्कुराते हुए बोले, “राजन! पहले तुमने काम को बोझ बना लिया था और उस बोझ को हर समय अपने मानस-पटल पर ढोया करते थे. किंतु राजपाट मुझे सौंपने के उपरांत तुम समस्त कार्य अपना कर्तव्य समझकर करते हो. इसलिए चिंतामुक्त हो.”
https://t.me/EducationPortal1

*शिक्षा:-*
मित्रों, जीवन में जो भी कार्य करें, अपना कर्त्तव्य समझकर करें न कि बोझ समझकर. यही चिंता से दूर रहने का एकमात्र उपाय है.

*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️


2007 - फ़्रैंच गुआना के गौस अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किये गए यूरोप के एरियन रॉकेट ने अंतरिक्ष कक्षा में दो उपग्रह स्थापित किये।
2008- शसक्त बलों के वेतन में विसंगतियों के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
2010 - अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकता से जुड़े कानून पर दस्तखत कर सेना में समलैंगिकों के लिए रास्ता साफ कर दिया।
2019 - आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी साझा मुद्रा का नाम बदल कर इको करने का फैसला किया।
2020 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव (IISF 2020 ) का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के ज़रिए उद्घाटन किया।
2020 - पाकिस्तान में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हुई।
2021 - जयपुर में राजपूत समाज के लोग सबसे बड़े सगंठन श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 साल पूरे होने के जश्न पर एकत्रित हुए।
2021 - डीआरडीओ ने स्वदेश में ही विकसित नई पीढ़ी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल 'प्रलय' का पहला सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
2022 - नेपाल के नवनिर्वाचित सांसदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
2022 - दक्षिण भारत की कडू कुरुबा आदिवासियों को आरक्षण , संसद में ST में शामिल करने का विधेयक पास हुआ।
2023 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर गाजा के लिए अत्यंत आवश्यक सहायता की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए 13-0 से मतदान हुआ, जिसमें रूस और अमेरिका ने भाग नहीं लिया।
2023 - हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी में नौसेना प्रमुखों के सम्मेलन का आयोजन (19 - 22 दिसंबर 2023), थाईलैंड, बैंकॉक में हुआ।

*22 दिसंबर को जन्में व्यक्ति👉*

1666 - गुरु गोविंद सिंह - सिक्खों के दसवें व अंतिम गुरु (5 जनवरी 1666 का वर्णन अधिक मिलता है)।
1853 – रामकृष्ण परमहंस की पत्नी शारदा देवी का जन्म हुआ।
1866 - मौलाना मज़हरुल हक़ - स्वतंत्रता सेनानी थे।
1887 - श्रीनिवास अयंगर रामानुजन, प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ।
1948 - पंकज सिंह - समकालीन हिन्दी कविता के महत्त्वपूर्ण कवि।

*22 दिसंबर को हुए निधन👉*

1882 – रॉल्फ़ वाल्डो एमिरसन नामक अमरीकी दार्शनिक और लेखक का निधन हुआ।
1958 - तारकनाथ दास - भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक थे।
1975 - वसन्त देसाई - भारतीय सिनेमा जगत् के प्रसिद्ध संगीतकार थे।
2014 - माधवी सरदेसाई एक भारतीय अकादमिक थी, जो कोंकणी साहित्यिक जर्नल जाग के संपादक थी और लेखिका भी।
2021 - केरल में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधायक पी टी थॉमस (71) का निधन हुआ।
2022 - स्लोवाक साइकिल-सवार एंटोन टकाक (71) का निधन हुआ।
2023 - अमेरिकी ब्लूग्रास और कंट्री संगीतकार और गीतकार लॉरा लिंच (65) की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

*22 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री रणकपुर महोत्सव पूर्ण।
🔅 राष्ट्रीय गणित दिवस (श्रीनिवास अयंगर रामानुजन जयन्ती)।
🔅 सबसे छोटा दिन / शीत अयनांत या विंटर सोलेस्टाइस (21-22 दिसम्बर उत्तरी गोलार्द्ध)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻


⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜


🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

*📝आज दिनांक 👉*
*📜 22 दिसम्बर 2024*
*रविवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* पौष
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* सप्तमी - 14:34 तक
*🗒पश्चात्-* अष्टमी
*🌠नक्षत्र-* उत्तराफाल्गुनी पूर्णरात्रि
*💫करण-* बव. - 14:34 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* आयुष्मान - 18:59 तक
*✨पश्चात्-* सौभाग्य
*🌅सूर्योदय-* 07:10
*🌄सूर्यास्त-* 17:29
*🌙चन्द्रोदय-* 24:12
*🌛चन्द्रराशि-* सिंह - 12:56 तक
*🌛पश्चात्-* कन्या
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:59 से 12:40
*🤖राहुकाल-* 16:12 से 17:29
*🎑ऋतु-* शिशिर
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम

*✍विशेष👉*

*_🔅आज रविवार को 👉पौष बदी सप्तमी 14:34 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री भानुसप्तमी , श्री कालाष्टमी व्रत (पंचांगभेद से कल भी) , शक पौष माह आरम्भ , त्रिपुष्कर योग , 06:14 से 14:32 तक , अयन करिदिन , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग दिनरात , शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में 22:18 पर , ", श्री रणकपुर महोत्सव पूर्ण , राष्ट्रीय गणित दिवस (श्रीनिवास अयंगर रामानुजन जयन्ती) , सबसे छोटा दिन / शीत अयनांत या विंटर सोलेस्टाइस (21-22 दिसम्बर उत्तरी गोलार्द्ध )।_*
*_🔅कल सोमवार को 👉 पौष बदी अष्टमी 17:10 तक पश्चात् नवमी शुरू , श्री कालाष्टमी व्रत।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*विहारावसथोद्यान-*
*कूपारामसभाप्रपाः ।*
*वप्राणां चैव कर्तारस्-*
*ते नराः स्वर्गगामिनः॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व 23
*अर्थात् 👉*
_जो दूसरों के लिये आश्रम, गृह, उद्यान, कुआँ, बागीचा, धर्मशाला, पौंसला तथा चहारदीवारी बनवाते हैं, वे लोग स्वर्गलोक में जाते हैं।_
🌹

*22 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

146 ईसापूर्व – कार्टेज और रोम के मध्य होने वाला ऐतिहासिक युद्ध समाप्त हुआ, इसमें रोमियों की विजय हुई।
1241- मंगोल के प्रमुख लेफ्टीनेंट बहादुर तैर हुलागु खान ने लाहौर पर कब्जा किया।
1843 - रवीन्द्रनाथ टैगोर के पिता देवेंद्रनाथ टैगोर ब्रह्म समाज में शामिल हुए।
1851 - देश में पहली मालगाड़ी रुड़की से चलायी गयी।
1882 - थामस एडीसन द्वारा बनाए गए बल्बों से पहली बार क्रिसमस ट्री सजाया गया।
1885 – ईतो हीरोबूमि जापान के पहले प्रधानमंत्री बने।
1891 – '323 ब्रूसीय' फोटोग्राफी द्वारा खोजा जाने वाला पहला उल्कापिंड बना।
1910 - अमेरिका में पहली बार डाक बचत पत्र जारी।
1940 - मानवेंद्र नाथ राय ने रेडीकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना की घोषणा की।
https://t.me/EducationPortal1
1941 - यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो ने सेना की नई ब्रिगेड का गठन किया।
1947 - इटली की संसद ने नया संविधान अंगीकार किया।
1956 – ब्रिटेन और फ़्रांस ने मिस्र की बंदरगाह पोर्ट सईद पर 50 दिन तक अतिग्रहण जारी रखने के बाद इस बंदरगाह को छोड़ दिया और अपनी सेना को मिस्र से वापस बुला लिया।
1957 - ओहायो के कोलंबो चिड़िया घर में कोलो नामक गुरिल्ला के बच्चे का जन्म हुआ जो चिड़िया घर में पैदा होने वाला पहला गुरिल्ला था।
1962 – अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी और ब्रितानी प्रधानमंत्री हैरल्ड मैकमिलन ने बहामास में बातचीत के बाद एक बहुआयामी नैटो परमाणु बल बनाने का फैसला किया।
1966 - जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (जे.एन.यू.), नई दिल्ली की स्थापना 'जेएनयू अधिनियम के अन्तर्गत भारतीय संसद द्वारा की गई थी।
1971 - तत्कालीन सोवियत संघ ने जमीन के नीचे परमाणु परीक्षण किया।
1972 – निकारागुआ की राजधानी मानागुआ में आए 6.25 तीव्रता के भूकंप में 12 हजार से अधिक लोग मारे गए।
1978 - थाईलैंड ने संविधान अंगीकार किया।
1988 – स्कॉटलैंड की सीमा के नजदीक लॉकरबी शहर में एक पैन एम का जंबो जेट 258 यात्रियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
1989 - रोमानिया के राष्ट्रपति चाऊशेस्क्यू का तख्ता पलटा तथा वे देश छोड़कर भागते समय गिरफ्तार।
1989 – चाड ने संविधान अपनाया।
2002 - दवाओं के दुरुपयोग के मसले पर दक्षेस देशों के स्वयंसेवी संगठनों की तीन दिवसीय बैठक काठमांडू में शुरू।
2005 - अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 60/209 प्रस्ताव पारित किया । जो प्रतिवर्ष 20 दिसम्बर कोमनाया जाता है।
2005- ईरान ने ज़हरीली गैस से हज़ारों ईरानियों को मारने के आरोप पर सद्दाम हुसैन पर मुकदमा चलाने की मांग की।
2006 - भारत और पाकिस्तान ने स्थानीय निकाय के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए एक संयुक्त कार्यदल का गठन किया।




परिवेदना निस्तारण हनुमानगढ़
https://t.me/EducationPortal1


ADISHESH KARMIKO KI PARIVEDNA ORDER_1734777624744.pdf
93.0Kb
ADISHESH KARMIKO KI PARIVEDNA ORDER_1734777624744.pdf


ADISESH KARMIK VILOPIT ORDER_1734777629757.pdf
85.2Kb
ADISESH KARMIK VILOPIT ORDER_1734777629757.pdf

20 last posts shown.