Education Portal


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education


शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह से टेलीग्राम पर जुड़े
http://t.me/EducationPortal1

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


5 साल से बंद प्रदेश के 134 विवेकानंद प्राथमिक स्कूल, शिक्षा मंत्री बोले-इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होगी
टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


पेपर कटिंग 19 अप्रैल 2024.pdf
2.6Mb
शिक्षा विभागीय आदेश , पोस्टिंग आर्डर एवं शिक्षा जगत की समस्त लेटेस्ट खबरों को प्राप्त करने के बेहतरीन प्लेटफॉर्म टेलीग्राम चैनल *Education Portal* से आप भी जुड़े औऱ अपने शिक्षक साथियो को भी जुड़वाये इस लिंक से
Telegram Channel
✅✅✅
https://t.me/EducationPortal1

Whatsapp Channel
✅✅✅
https://whatsapp.com/channel/0029Va4q0VdJJhzZf8KqR33J


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉https://t.me/EducationPortal1
✅✅✅


1️⃣9️⃣❗0️⃣4️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*!! पेड़ों की समस्या !!*
~~~~~

एक राजा बहुत दिनों बाद अपने बगीचे में सैर करने गया, पर वहां पहुँच उसने देखा कि सारे पेड़-पौधे मुरझाए हुए हैं। राजा बहुत चिंतित हुआ, उसने इसकी वजह जानने के लिए सभी पेड़-पौधों से एक-एक करके सवाल पूछने लगा।

ओक वृक्ष ने कहा, वह मर रहा है क्योंकि वह देवदार जितना लंबा नहीं है। राजा ने देवदार की और देखा तो उसके भी कंधे झुके हुए थे क्योंकि वह अंगूर लता की भांति फल पैदा नहीं कर सकता था। अंगूर लता इसलिए मरी जा रही थी कि वह गुलाब की तरह खिल नहीं पाती थी।

राजा थोड़ा आगे गया तो उसे एक पेड़ नजर आया जो निश्चिंत था, खिला हुआ था और ताजगी में नहाया हुआ था।

राजा ने उससे पूछा, “बड़ी अजीब बात है, मैं पूरे बाग़ में घूम चुका लेकिन एक से बढ़कर एक ताकतवर और बड़े पेड़ दुखी हुई बैठे हैं लेकिन तुम इतने प्रसन्न नज़र आ रहे हो... ऐसा कैसे संभव है ?”

पेड़ बोला, “महाराज, बाकी पेड़ अपनी विशेषता देखने की बजाय स्वयं की दूसरों से तुलना कर दुखी हैं, जबकि मैंने यह मान लिया है कि जब आपने मुझे रोपित कराया होगा तो आप यही चाहते थे कि मैं अपने गुणों से इस बागीचे को सुन्दर बनाऊं, यदि आप इस स्थान पर ओक, अंगूर या गुलाब चाहते तो उन्हें लगवाते! इसीलिए मैं किसी और की तरह बनने की बजाय अपनी क्षमता के अनुसार श्रेष्ठतम बनने का प्रयास करता हूँ और प्रसन्न रहता हूँ।”
https://t.me/EducationPortal1
*शिक्षा:-*
हम अक्सर दूसरों से अपनी तुलना कर स्वयं को कम आंकने की गलती कर बैठते हैं। दूसरों की विशेषताओं से प्रेरित होने की बजाय हम अफ़सोस करने लगते हैं कि हम उन जैसे क्यों नहीं हैं।

हम सभी में कुछ ऐसी योग्यता है, जो अन्य लोगो में नहीं है। जरुरत है तो सिर्फ उसे पहचानने की और उस गुणवत्ता को और विकसित कर अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की। अगर हम यकीन कर ले की हम सफल हो सकते है, तो इससे दूसरे भी हम पर विश्वास करने लगते है। इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी खुद का मूल्यांकन कम करने की होती है। हमें अपनी कमिया पता होना अच्छी बात है। इनसे हमें यह पता चलता है की हमें किस क्षेत्र में सुधार करना है।

हमेशा अपने गुणों, अपनी योग्यताओं पर ध्यान केन्द्रित करें। यह जान लें, आप जितना समझते हैं, आप उससे कहीं बेहतर हैं। बड़ी सफलता उन्हीं लोगों का दरवाजा खटखटाती है जो लगातार खुद के सामने ऊंचे लक्ष्य रखते हैं, जो अपनी कार्यक्षमता सुधारना चाहते हैं।

*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*

*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️


🍃🌾🌾

*19 APRIL 2024*

🦋 *आज की प्रेरणा* 🦋

कमज़ोर बदला लेते हैं, शक्तिशाली माफ करते हैं और समझदार भुला देते हैं।
https://t.me/EducationPortal1
*आज से हम* शक्तिशाली और समझदार बन औरों की गलतियों को माफ करें और भुला दें।

💧 *TODAY'S INSPIRATION* 💧

Weak people take revenge, strong people forgive and sensible people forget.

*TODAY ONWARDS LET'S* become strong and sensible, and forgive and forget other's mistakes

🍃💫🍃🌾🍃💫🍃💫🍃🌾🍃


🔅 साधु महाराज पुण्य तिथि उमरखेड (पुसद)।
🔅 चैत्री यात्रा (पंढरपुर)।
🔅 भगवान श्री सुमतिनाथ जी जन्म - ज्ञान - मोक्ष कल्याणक ( जैन , चैत्र शुक्ल एकादशी )।
🔅 अमर शहीद श्री अनन्त लक्ष्मण कन्हेरे शहीदी दिवस।
🔅 भारत द्वारा उपग्रह क्षेत्र में प्रवेश दिवस (1975)।
🔅 विश्व लीवर / यकृत दिवस।
🔅 BICYCLE DAY.

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻


⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜


2008 - फ़्रेंच गुयाना स्थित यूरोप के अंतरिक्ष केन्द्र कौरू से एरियन-5 रॉकेट से ब्राजील व वियतनाम के दो दूर संचार उपग्रह एक साथ प्रक्षेपित किये गए।
2010 - ग्लोबल वॉर्मिंग के सबूत मिलने के बाद नेपाल के पर्वतारोहियों की एक टीम एवरेस्ट के 8 हज़ार मीटर के ऊपर के डेथ ज़ोन की सफाई करेगी. इसी हफ़्ते शुरू होने वाले इस अभूतपूर्व सफाई अभियान में 20 नेपाली पर्वतारोही हिस्सा लेंगे. 'एक्ट्रीम एवरेस्ट एक्स्पेडिशन 2010' नामके इस अभियान की अगुवाई एवरेस्ट विशेषज्ञ नामग्याल शेरपा करेंगे।
2011 – क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ क्यूबा की केन्द्रीय समिति में 45 वर्षों तक बने रहने के बाद पद से इस्तीफा दिया।
2019 - माली के प्रधानमंत्री ने अशांत मोपती क्षेत्र में हिंसा के कारण भारी दबाव को देखते हुए इस्‍तीफा दिया।
2019 - जम्मू-कश्मीरः सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर।
2019 - अमेरिकी पत्रकार पर्ल की हत्या में शामिल दो पाकिस्तानी तालिबान आतंकी गिरफ्तार।
2020 - गोवा कोरोना मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बना।
2021 - भारत और जर्मनी ने ‘समुद्री पर्यावरण में प्रवेश कर रहे प्लास्टिक कचरे की समस्‍या का सामना कर रहे शहरों’ के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2021 - अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के परसेवेरेंस रोवर के साथ मंगल ग्रह पर पहुंचे इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर ने पहली बार उड़ान भरकर इतिहास रचा।
2022 - अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में दो भीषण बम धमाकों में कम से कम 25 स्‍कूली बच्‍चों के मारे जाने की खबर आयी।
2022 - राजस्थान में झुंझुनूं - उदयपुरवाटी मार्ग पर लीलों की ढाणी के निकट दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हुई।
2022 - भारतीय वायु सेना ने पूर्वी समुद्र तट पर सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
2023 - NFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023’ की जारी रिपोर्ट के अनुसार 142.86 करोड़ की संख्या के साथ भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना।
2023 - भारत की अध्यक्षता में जी20 की 100वीं कृषि प्रमुख वैज्ञानिक (मैक्स) की बैठक का वाराणसी में समापन हुआ।
2023 - भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत स्वास्थ्य कार्यसमूह की दूसरी बैठक गोवा में सम्पन्न हुई।
2023 - इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने मुंबई में 'इंडिया स्टील 2023' का उद्घाटन किया।

*19 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति👉*

1707 – फ़्रांस के लेखक जॉर्ज लुई बोफेन का जन्म हुआ।
1864 - महात्मा हंसराज - पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और शिक्षाविद।
1945 - सुरेखा सीकरी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री थीं।
1950 - एच. एस. ब्रह्मा - भारत के भूतपूर्व 19वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।
1956 - मुकेश ऋषि हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता ।
1968 - अरशद वारसी - हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं।
1977 - अंजू बॉबी जॉर्ज, भारत की प्रसिद्ध एथलेटिक्स खिलाड़ी हैं।

*19 अप्रॅल को हुए निधन👉*

1728 - कीरत सिंह जू देव, घोषचन्द्र वंशीय नरेश थे।
1882 - चार्ल्स डार्विन - महान् प्रकृतिवादी वैज्ञानिक थे।
1895 – फ़्रांस के प्रसिद्ध रसायन शास्त्री लुई पास्चर (70) का देहांत हुआ।
1910 - अनंत लक्ष्मण कन्हेरे - देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले युवा क्रांतिकारियों में से एक।
1933 - सैयद हसन इमाम - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष।
1943 - सी. विजय राघवा चारियर - प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता थे।
1955 – प्रसिद्ध चिकित्सक और संरक्षणवादी जिम कार्बेट का निधन हुआ।
1970 – ऊर्दू के प्रतिष्ठित साहित्यकार सय्यद इम्तेयाज़ अली ताज का निधन हुआ।
2007 - द विजार्ड आफ़ आईडी सीरीज के कार्टूनिस्ट ब्रैंड पार्कर का निधन।
2014 - बशीर अहमद - लॉलीवुड में बांग्लादेशी पार्श्व गायक थे।
2021 - मराठी फिल्म निर्माता और राइटर सुमित्रा भावे (78) का लंबी बीमारियों के कारण पुणे में निधन हुआ।
2021 - अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर मोंडले (93) का निधन हुआ।
2022 - ऑस्ट्रेलियाई फील्ड हॉकी कप्तान सैंड्रा पिसानी (63) का कैंसर से निधन हुआ।
2022 - पूर्व विश्व डार्ट्स चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट माइक ग्रेगरी (65) का निधन हुआ।
2023 - अमेरिकी पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड विलकॉक्स (80) का निधन हुआ।

*19 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ।
🔅 श्री शम्भुमहादेव यात्रा (शिखर शिंगणापुर)।
🔅 श्री भाऊ महाराज सालपेकर पुण्य तिथि (नागपुर)।


🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की 19 अप्रैल 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

*📝आज दिनांक 👉*
*📜 19 अप्रैल 2024*
*शुक्रवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* चैत्र
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* एकादशी - 20:07 तक
*🗒पश्चात्-* द्वादशी
*🌠नक्षत्र-* मघा - 10:57 तक
*🌠पश्चात्-* पूर्वाफाल्गुनी
*💫करण-* वणिज - 06:49 तक
*💫पश्चात्-* विष्टि
*✨योग-* वृद्धि - 25:44 तक
*✨पश्चात्-* ध्रुव
*🌅सूर्योदय-* 05:51
*🌄सूर्यास्त-* 18:49
*🌙चन्द्रोदय-* 14:54
*🌛चन्द्रराशि-* सिंह - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:54 से 12:46
*🤖राहुकाल-* 10:43 से 12:20
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शुक्रवार को 👉 चैत्र सुदी एकादशी 20:07 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , कामदा एकादशी व्रत (सभी के लिए) , श्री विष्णु / लक्ष्मीकांत दोलोत्सव , सायं दोलारुढ़ पूजन , श्री श्यामबाबा जागरण , सूर्य सायन वृष राशि में 19:24 पर , विघ्नकारक भद्रा 06:48 से 20:05 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 10:57 तक , वक्री बुध पूर्व में उदय 19:02 पर , राजयोग 20:05 से सूर्योदय तक , कुमारयोग /सर्वदोषनाशक रवियोग 10:57 तक , " ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ , श्री शम्भुमहादेव यात्रा (शिखर शिंगणापुर) , श्री भाऊ महाराज सालपेकर पुण्य तिथि (नागपुर) , साधु महाराज पुण्य तिथि उमरखेड (पुसद) , चैत्री यात्रा (पंढरपुर) , भगवान श्री सुमतिनाथ जी जन्म - ज्ञान - मोक्ष कल्याणक ( जैन , चैत्र शुक्ल एकादशी ) , अमर शहीद श्री अनन्त लक्ष्मण कन्हेरे शहीदी दिवस , भारत द्वारा उपग्रह क्षेत्र में प्रवेश दिवस (1975) , विश्व लीवर / यकृत दिवस व BICYCLE DAY._*
*_🔅कल शनिवार को 👉 चैत्र सुदी द्वादशी 22:44 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरू, श्री श्यामबाबा द्वादशी , मदन द्वादशी।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*गुरुरात्मवतां शास्ता*
*राजा शास्ता दुरात्मनाम्।*
*इह प्रच्छन्नपापानां*
*शास्ता वैवस्वतो यमः।।*
*भावार्थ: 👉*
_आत्मज्ञानियों का शासक गुरू है, दुरात्माओं का शासक राजा है और गुप्तरूप से पाप करने वाले प्राणियों का शासक सूर्य -पुत्र यम है।_
🌹

*19 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1451 – बहलोल खान लोदी ने दिल्ली पर कब्जा किया।
1770 – कैप्टन जेम्स कुक आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले पश्चिमी व्यक्ति बने।
1775 – अमेरिकी क्रांति का वास्तविक युद्ध हुआ। "
1807 – मिस्र की सेना से भारी पराजय का सामना करने के पश्चात ब्रिटेन की अतिक्रमणकारी सेना इसकंदरिया बंदरगाह से पीछे हटने पर विवश हुई।
1852 – कैलिफोर्निया हिस्टोरिकल सोसायटी का गठन हुआ।
1910 – हैली पुच्छल तारा पहली बार खुली आंखों से देखा गया।
1919 – अमेरिका के लेस्ली इरविन ने पैराशूट से पहली छलांग लगाई।
1933 – अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने गोल्ड स्टैंटर्ड को छोड़ने की घोषणा की।
1936 – फिलिस्तीन में यहूदी विरोधी दंगे शुरू हुए।
1948 – च्यांग काई शेक चीन के राष्ट्रपति बने।

https://t.me/EducationPortal1

1950 – श्यामा प्रसाद मुखर्जी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले पहले मंत्री बने।
1972 – बांग्लादेश राष्ट्रमंडल का सदस्य बना।
1975 – तत्कालीन सोवियत रूस की मदद से पहला भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट प्रक्षेपित किया गया।
1977 - सेटेलाइट कम्यूनिकेशन का प्रारम्भ।
1982 – नासा ने सैली राइड को पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होने का नाम दिया।
1989 – अफ्रीकी देश सिएरा लियोन ने गणतंत्र की घोषणा की।
1993 – अमरीकी पुलिस एफबीआई द्वारा डेविडियन मत के अनुयाइयों के मुख्यालय पर किए गए आक्रमण में इस समुदाय के 80 लोग ज़िन्दा जल कर मर गये।
1999 - बी.बी.सी. द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रिका आरम्भ करने की योजना।
2001 - बी.एस.एफ़. ने मेघालय के गांव से बांग्लादेशी सेना को मार भगाया।
2003 - चीन की महिला भारोत्तोलक बांग मिंग च्यान ने विश्व रिकार्ड बनाया।
2005 - जर्मनी के कार्डिनल योसिफ़ रान्सिंगर रोमन कैथोलिक चर्च के नये पोप चुने गये।
2006 - प्रथम अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को उनके द्वारा लाया गया चांद टुकड़ा भेंट किया गया।
2008 - उत्तर प्रदेश सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण करने के लिए नई कमेटी बनाने की घोषणा की।
2008 - पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 2000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले प्रक्षेपास्त्र शहीन-2 का सफल परीक्षण किया।

20 last posts shown.