Gulzar Talks ( Hindi Shayari )


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Quotes


घमंड ना करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
आइना वही रहता है तस्वीर बदलती रहती है! ❤️
Ads free channel 🤗
YouTube - https://youtu.be/cU5rlFL_BXA

Admin - @saini_dpk
#gulzar #loveshayari #shayri #sadshayari

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Quotes
Statistics
Posts filter


✓®




आ तो जायेंगी कलाई
तुम्हारी मेरी कलाई में मगर

अफ़सोस की लकीरें
सारा क़िस्सा बिगाड़ देंगीं...!!



💖💖


✓®




अखबार ने लिखा,
शहर पर छाया बंदरो का आतंक',

उस अखबार ने ये
कभी नहीं लिखा,

'जंगल पर छाया
इंसानों का आतंक...!!
🔇



#आदमी बना जानवर  ✊


✓®




बस इतनी सी उम्र चाहिए मुझे ना-

मरूँ तुझसे पहले, ना जियूँ तेरे बाद..!!♥️



♥️💌




✓®




चाँद को पता चल जाये ज़मीन पर

कैसी कैसी शक्लों को
चाँद कहा जाता है ...
वो आसमान से गिर
कर आत्महत्या करले...!! 🥲




Haaye Chand 🌚


✓®



तुम्हें.....

"मेरे से भी अच्छी मिलेगी"
जाती हुई प्रेमिकाओं के ये
शब्द प्रेम की धज्जियां उड़ा देते है..!!
💗



☹️💫


✓®



भले ही किताब का चुनाव,
हम अपनी मर्जी से कर ले!

मगर कहानी
वही होगी जो लिखी होगी...!!
🔖


लेख ✍️


✓®




ऐ हवा तू ही उसे
ईद-मुबारक कहियो

और कहियो कि कोई
याद किया करता है...!!🎑




Wishing you and your family
a joyful and blessed Eid-ul-Fitr!




✓®




आज जरुरत है, तो कोई नहीं

कल कोई भी हो, क्या जरुरत...!! 🤷‍♂

(भीड़ आएगी जब कुछ पालोगे)

☺️🔇


✓®




तुम रूठो तो मनाऊँ मैं
हर बात पर हक़ जताऊँ मैं,
तुम्हें उलझनों से सुलझा कर
फिर जुल्फ़ों को सुलझाऊँ मैं...

तुम्हें रोक सकूँ मैं खोने से
हक़ किसी और का होने से,
जो मेरा है वो बस है मेरा
अब इस पर मुहर लगाऊँ मैं...

तेरे ख्वाबों में मैं घर करूँ
या तुझको घर बनाऊँ मैं,
हाथ थामूँ उम्र भर को
आ तुझको गले लगाऊँ मैं....!!♥️



~poetpapers🤎🌸

3.4k 0 38 11 29

Video is unavailable for watching
Show in Telegram
✓®💗




हम फूल होते हुए भी
महक न सके तो क्या

हममें एक ज़िद थी,
दृश्य को सुंदर बनाने की

और हमारे हर बार
खिल आने का यही एक रहस्य था..!

(🌸💗


विहाग वैभव


Forward from: कलयुग 🌻
मन्दिर लगी हैं टाईलें
मस्ज़िद बिछा कालीन,

यशवन्त और यासीन
छप्पर नीचे पढ़ रहे....!!😔

- साहित्य दर्पण 🙌




👍   ➡️  ⬇️    💬


✓®



तुम्हारे बाद कोई
मनोकामना नहीं है मेरी

मेरी मनोकामनाओ
का पूर्ण विराम हो तुम...!!
🤌


🌻♥️


✓®💛



तुम कायनात बन गई हो इस दिल की...

मुझे क़यामत तक तेरी जुल्फ़े सवारनी हैं..!!🌸


~रिज़वान 💖


🍂🍂



उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ



🍂🍂


Forward from: 𝗚𝗼𝗼𝗱 𝘃𝗶𝗯𝗲𝘀 🎵🎶
Video is unavailable for watching
Show in Telegram
🤝🎧..... 🤎


✓®✨



जो पसंदीदा स्त्री
भाग्य में नहीं होती हैं....🤍

उन्हें पुरुषों ने

अपने मोबाईल फोन की
गैलरी में बहुत संभाल के रखा...!!✨


___
ुफ्तगू नहीं होगी तुझसे
तेरी तस्वीर से बाते हज़ार करेंगे...!!
💖


✓®




एक ज़माना लगा तुझसे रूबरू होने को

मुलाक़ात फ़िर भी
अधुरी रही एक ज़माने से..!!🌸



~रिज़वान 💖


✓®




खुश रहो अहल-ए-वतन
हम तो सफ़र करते हैं...!!

~भगत सिंह


(सेंट्रल जेल, लाहौर,
3 मार्च, 1931
)

20 last posts shown.