✓®
Dear girls, 🦋👼
Take care of your man in his bad
days.They too deserve to be loved.
तुम बहुत भोली हो,"
वो हमेशा यही कहते है..
दुनिया की समझ नहीं तुममें,
जो दिल में है, कह देती हो,
बिना परखे, बिना सोचे,
हर किसी को अपना मान लेती हो..!
तुम सही हो, अपनी जगह,
पर ये दुनिया वैसी नहीं...
यहाँ चेहरे बदलते हैं,
अर्थ छुपे रहते हैं,
सच्चाई को नादानी समझ,
लोग फरेब रचते हैं..!!
तुम्हारी सादगी खूबसूरत है,
पर ये दुनिया इसे कमजोरी समझती है,
तुम जियो अपने ही रंग में,
पर थोड़ा सावधान भी रहो,
क्योंकि हर कोई वैसा नहीं,
जैसा तुम सोचती हो..!!"
❤️दिल की सच्चाई ही मेरी पहचान है,
पर अब नज़रों की परख भी ज़रूरी है..!!
~ अन्यति श्रीवास्तव ✍️