हिंदी मंच - सकारात्मक भाव


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: Education


अगर आप रोजमर्रा की भागम भाग ज़िन्दगी से परेशान हो और आसान उपाय की खोज में हो,
तो हम आपकी दिमाग की थकान का एकदम सटीक इलाज करेंगे,
जी हां हमारे पोस्ट आपको कभी थकान महसूस नहीं होने देंगे, और जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होंगे।

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Category
Education
Statistics
Posts filter


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

पेन खो जाए तो नया ले सकते हैँ

लेकिन .....
.
.
.

उसका ढक्कन खो जाए तो

नया नही ले सकते है .....
.
.
.

इसलिए जीवन मेँ एक बात हमेशा याद रखना ...
.
.
.

पेन हमेशा टिचुक-टिचुक वाला ही लेना.....😁😁😁😁😁

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Good morning to all of you with an amazing thought

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌺 आज का सुविचार 🌺

छाता ओर दिमाग तभी
काम करते है जब वो
खुले हो बंद होने पर
दोनों बोझ लगते है

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏


─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

अनागत विधाता च प्रत्युत्पन्न्मतिस्तथा।
द्वावेतौ सुखमेवैते यद्धविष्यो विनश्यति।।
✍️ आचार्य चाणक्य..
.
इस श्लोक का अर्थ है कि जो लोग भविष्य में आने वाले संकटों के प्रति जागरूक रहता है, जिसकी बुद्धि तीक्ष्ण होती है, ऐसा व्यक्ति सुखी रहता है। इसके विपरीत जो भाग्य के भरोसे बैठे रहते हैं, उनका सबकुछ नष्ट हो जाता है।
.
इसका आशय है ये जो लोग पहले से ही तैयार रहते हैं और संकट आने पर उसका डटकर मुकाबला करते हैं, अपनी बुद्धि से सही निर्णय लेते हैं, ऐसे व्यक्ति बड़ी से बड़ी विपत्ति को भी चुटकियों में परास्त कर देते हैं।
.
Bhakti Kathayen भक्ति कथायें.
~~~~~
((((((( जय जय श्री राधे )))))))
~~~~~

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


Forward from: Ctet/PSTET2019
https://t.me/+-w18Ba-1iPJjNDk1
Share this link

4 pm full mock test with certificate daily


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

किसी ने बहुत ही सच्ची और सार्थक बात कही है.............✍️💯❤️ #किसी

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

मिट्टी के बने इंसान,
आज Filter की ख़ूबसूरती पर
गुरूर करते है..

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

दुनिया की सारी बीमारियां एक तरफ और.....

"अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा""

एक तरफ 😂😂


─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

(((( भाईदूज - यमद्वितीया ))))
.
सभी बहन भाईयों, मित्रों तथा देशवासियों को भाईदूज तथा यमद्वितीया के पावन पर्व पर मंगल बधाई 🌺 तथा हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
.
दिवाली के तीसरे दिन भाई दूज अर्थात यम द्वितीया का पर्व मनाया जाता है। सूर्यदेव की पत्नी छाया से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ।
.
यमुना अपने भाई यमराज से स्नेहवश निवेदन करती थी कि वे उसके घर आकर भोजन करें। लेकिन यमराज व्यस्त रहने के कारण यमुना की बात को टाल जाते थे।
.
कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना अपने द्वार पर अचानक यमराज को खड़ा देखकर हर्ष-विभोर हो गई। प्रसन्नचित्त हो भाई का स्वागत-सत्कार किया तथा भोजन करवाया।
.
इससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से वर मांगने को कहा।
.
तब बहन यमुना ने भाई से कहा कि आप प्रतिवर्ष इस दिन मेरे यहां भोजन करने आया करेंगे.. तथा इस दिन जो बहन अपने भाई को टीका करके भोजन खिलाए उसे आपका भय न रहे। यमराज 'तथास्तु' कहकर यमपुरी चले गए।
.
भाई दूज के दिन भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
.
इस दिन बहने अपने भाई को तिलक लगाकर और नारियल देकर सभी देवी-देवताओं से भाई की सुख-समृद्धि और दिर्घायु की कामना करती है. उसके बाद भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करते है
.
यह पर्व बहन भाई के स्नेह का पर्व है। इस दिन हर बहन रोली, अक्षत से अपने भाई का तिलक कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है व आशीष देती है एव भाई अपनी बहन को उपहार देता है।
.
किवदंती है कि यमदेवता ने अपनी बहन यमी (यमुना) को इसी दिन दर्शन दिए थे, जो बहुत समय से मिलने को आतुर थी।
.
यम के आगमन पर यमुना ने प्रफुल्लित मन से उसकी आवभगत की। यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन यदि भाई बहन दोनों एक साथ यमुना मे स्नान करेंगे, उनकी मुक्ति हो जाएगी।
.
इसी कारण इस दिन यमुना में स्नान का बड़ा महत्व है।
.
इसके अलावा यमुना ने अपने भाई से यह भी बचन लिया कि जिस प्रकार आज के दिन उसका भाई उसके घर आया है, उसी प्रकार हर भाई अपने बहन के घर जाए। तभी से भाईदूज मनाने की प्रथा चली आ रही है।
.
सभी गुरूजनों, अनुजो दोस्तों, रिश्तेदारों तथा देशवासियों को भाईदूज के पावन पर्व के अवसर पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं
.
Bhakti Kathayen भक्ति कथायें.
~~~~~
((((((( जय जय श्री राधे )))))))
~~~~~

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢



─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

भाई दूज, भाई-बहन के रिश्ते का पर्व, हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मनाया जाता है, जो दिवाली के बाद आता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशियों की कामना करती हैं। बहनें अपने भाइयों को तिलक कराती हैं, मिठाइयां और उपहार देती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों को आशीर्वाद देते हैं।

भाई दूज का महत्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने में है। यह दिन प्रेम, स्नेह और सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर परिवारों में मेलजोल और एकता बढ़ती है। भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं, जबकि बहनें भाइयों के लिए सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती हैं।

इस पर्व पर रिश्तों की अहमियत को समझना और उन्हें मजबूत बनाना जरूरी है। भाई दूज हमें सिखाता है कि भाई-बहन का रिश्ता केवल खून का नहीं, बल्कि प्रेम और विश्वास का अनमोल बंधन है।

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥






🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

▪️इंटेलिजेंट इंसान बन जाओ

1). उठो - जल्दी

2). बचाओ - लगातार

3). बोलो - आराम से

4). पहनो - अच्छा

5). खाओ - तमीज से

6). सांस लो - लंबी

7). सोंचो - क्रिएटिव

8). जियो - खुशी से

9). काम करो - शांति से

10). सोओ - जल्दी

11). कमाओ - इमानदारी से

12). खर्च करो - समझदारी से

जिद करना सीखो जो लिखा नहीं है मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो

╭─❀⊰╯🇲𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 🇹𝗵𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁𝘀
╨───────────────────━❥

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

जय श्री राम
शुभ दीपावली

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌺 आज का सुविचार 🌺

लोगो की बातों पे
गौर करना,
वो बातों से अच्छा
चाहते है
इरादों से नही

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏


─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌺 आज का सुविचार 🌺

इंसान की सबसे बड़ी
कमजोरी अपनी
तुलना दूसरो
से करना

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏


─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Good morning

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿🌷:::::पुरूषों ने
जीतने के लिए
ज्ञान रचा
तर्क रचे
ग्रंथ रचे
धर्म रचे
युद्ध रचे
उसने समंदर जीता
आसमान जीता
धरती जीती
स्त्री ने करुणा रची
और पुरुष को जीत लिया:::::🌷🌿🌷

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥


🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Good morning

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥

20 last posts shown.