पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में बक्सर, बिहार की पुण्य भूमि पर निकली गई भव्य सनातन यात्रा
बक्सर में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पावन नेतृत्व में एक विशाल सनातन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सनातन चेतना की गर्जना बना जिसमें हजारों सनातनी एकजुट होकर सनातन धर्म के संरक्षण हेतु "सनातन बोर्ड" की स्थापना की मांग को बुलंद किया, साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुनर्निर्माण की पुकार को भी सशक्त स्वर प्रदान किया।
इस यात्रा में समाज के हर वर्ग, हर आयु और हर कोने से लोग जुड़े – यह दृश्य इस बात का प्रमाण रहा कि सनातन धर्म जीवन का वह आधार है जिसकी जड़ें आज भी जनमानस के अंतर्मन में गहराई तक व्याप्त हैं।
बक्सर में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पावन नेतृत्व में एक विशाल सनातन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सनातन चेतना की गर्जना बना जिसमें हजारों सनातनी एकजुट होकर सनातन धर्म के संरक्षण हेतु "सनातन बोर्ड" की स्थापना की मांग को बुलंद किया, साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुनर्निर्माण की पुकार को भी सशक्त स्वर प्रदान किया।
इस यात्रा में समाज के हर वर्ग, हर आयु और हर कोने से लोग जुड़े – यह दृश्य इस बात का प्रमाण रहा कि सनातन धर्म जीवन का वह आधार है जिसकी जड़ें आज भी जनमानस के अंतर्मन में गहराई तक व्याप्त हैं।