राम नाम का अर्थ रमन्ते सर्वभूतेषु स्थावरेषु चरेषु च।अंतराम स्वरूपेण यश्च रामेति कथ्यते।।जो सब जीवो में चल और अचल स्वरुप में बिराजते है उन्हें ही राम कहते है।
राम नाम का अर्थ ( रामायण अनुसार )बंदउ नाम राम रघुबर को । हेतु कृसानु भानु हिमकर को ।।बिधि हरि हरमय बेद प्राण सो ।अगुन अनूपम गुन निधन सो ।। में रघुनाथ जी का स्मरण करता हु जो नाम कृषा(अग्नि), भानु(सूर्य)का, और हिमदायक(चंद्र) बीजा मंत्र है।अर्थात “र” “आ” “म” = ” राम ” वो रामनाम ब्रह्मा-विष्णु-शिव स्वरुप है, जो वेदो के प्राण है जो निर्गुण और सर्वगुणो से युक्त है।।
📿@KrishnaDiversity